Internet से Aadhar card कैसे डाउनलोड करते हैं 
Share this

Internet से Aadhar card कैसे डाउनलोड करते हैं 

4.3/5 - (3 votes)

आज हम यहां Internet से Aadhar card कैसे डाउनलोड करते हैं के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं। दरअसल कई बार अचानक आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है और हमारे पास आधार कार्ड नहीं होता है, ऐसे समय में आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा आधार कार्ड चोरी हो जाना या खो जाना जैसी समस्या में भी ऑनलाइन कभी भी कहीं पर भी आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। तो यदि आप भी नहीं जानते हैं, कि Internet से Aadhar card कैसे डाउनलोड करते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें – 

Aadhar card download 2023

वैसे तो लोग offline ही अपना आधार कार्ड बनवाते हैं। और जैसा कि आपको पता ही होगा की offline आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में तकरीबन 15 दिनों का समय लग जाता है।

इसके अंतर्गत सभी documents तथा अन्य चीजों को verification करने के बाद UIDAI यानी कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (unique Identification authority of India) आपके इस आवेदन को स्वीकृति प्रदान करता है। 

जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए mobile number पर स्वीकृति प्राप्त होने का notification प्राप्त हो जाता है। आधार कार्ड बनने के बाद पोस्ट के द्वारा आधार कार्ड आपके द्वारा दिए गए पते पर पहुंच जाता है। 

हालाकि घर तक आधार कार्ड पहुँचने में काफी समय लगता है, इसलिए आप चाहे तो इसे online download भी कर सकते हैं। वैसे तो कुछ मुश्किल हालातों जैसे आधार कार्ड चोरी हो जाना या खो जाना तथा कोई अन्य कारण के वजह से आप Internet के माध्यम से ऑनलाइन आधार कार्ड download कर सकते हैं। 

Internet से Aadhar card कैसे डाउनलोड करते हैं

नीचे हम Internet से Aadhar card कैसे डाउनलोड करते हैं, के बारें में तीन सबसे शानदार और विश्वसनीय तरीकों के बारे में बताया है। यहाँ बताएं गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप पल भर में Internet से आधार कार्ड download कर सकते हैं। 

1. Enrollment Number के ज़रिए 

इसमें सबसे पहला तरीका है, Enrollment Number के ज़रिए आधार कार्ड download करना। Enrollment Number के जरिये अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के official website पर जाना होगा। 

1. Official website पर जाने के लिए सबसे पहले किसी भी browser को open करें और वहां google के search bar में Aadhar card download type करके search करें।

2. अब सबसे ऊपर दिए गए option पर click करे। 

Click on e aadhar card download - Internet से Aadhar card कैसे डाउनलोड करते हैं 

3. Click करते हैं आपको यहाँ सबसे पहले भाषा Select करनी है। आप जिस भाषा में इस वेबसाइट को Use करना चाहते हैं, इस भाषा को Select करें हम यहां English language choose कर रहे हैं।

Choose language

4. भाषा का चुनाव करने के बाद UIDAI का homepage open हो जाएगा जहां स्क्रॉल करते हुए अप नीचे की ओर जाएं वहां आपको Download Aadhar का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आप को select करना है। 

Click downloads Aadhar

5. अब आपके सामने एक नया भेज open होगा जहां आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे क्योंकि आपको इनरोलमेंट आईडी के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करना है, इसलिए Enrollment Id पर select करें और फिर 28 अंको की EID enter करें और फिर सही-सही captcha भरे तथा send OTP पर send करें। 

Enrollment ID

6. जैसे ही आप send OTP के option पर click करते हैं, आपका जो भी mobile number आधार कार्ड से लिंक होगा, उसी mobile number पर आपको एक OTP सेंड की जाएगी। आपको उस OTP को enter a OTP के option को click करके वेरीफाई करना होगा।

7. जैसे ही आप OTP डाल कर वेरीफाई कर लेते हैं। आपके सामने आपके आधार कार्ड का एक pdf देखने को मिल जाएगा। जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Virtual id के माध्यम से

अगर आप Virtual id के जरिए अपना आधार कार्ड download करना चाहते हैं। तो उसकी भी प्रक्रिया enrollment number के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने के जैसे ही है। तो चलिए हम आपको उसके बारे में भी बताते हैं।

1: virtual Id के जरिए अपना आधार कार्ड download करने के लिए सबसे पहले आपको फिर से UIDAI के official website पर जाना होगा।

website aadhaar card

2: Website के homepage पर आने के बाद आपको फिर से download आधार कार्ड के option पर click करना है। 

downlaod aadhaar

3: लेकिन इस बार आपको enrollment Id के स्थान पर virtual id के option को select करना है।

myaadhaar

4: अब आपको वहां 16 अंको की वर्चुअल आईडी number enter करनी है तथा नीचे captcha enter कर करके send OTP के button पर click करें।

send otp

5: इतना करने के बाद आपके mobile number पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे आपको वहाँ enter करके verify करवा लेना है। 

6: जैसे ही आप verify कर लेते हैं, आपसे एक छोटा सा सर्वे लिया जाएगा। जिसे complete करते ही आपके सामने आधार कार्ड का pdf show होने लगेगा, और आप आसानी से उसे download कर सकते हैं।

3. Aadhar card number के माध्यम से 

1: आधार कार्ड के number से अगर आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आपको UIDAI के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।

Aadhar card number

2: वहाँ आपको डाउनलोड आधार कार्ड के option पर click करना है। जिसके बाद आप फिर से उसी page पर पहुंच जाएंगे, जहां आप ऊपर बताए गए दोनों तरीकों में गए थे।

downlaod aadhaar card

3: जब आप उस page पर आ जाते हैं, तब आपको आधार कार्ड number का एक option देखने को मिल जाएगा। आपको उस option को click कर देना है, जिसके बाद आपके सामने एक नया page open होगा।

fill aadhaar card number

4: उस page में आपको अपने 12 digit का आधार कार्ड number डालने को कहा जाएगा। वहा आपको अपने 12 digit का आधार कार्ड number fill कर देना है, और उसके बाद फिर से screen में show हो रहे captcha code को enter करना है।

Sent OTP

5: Send OTP पर click करते हैं आधार कार्ड से link mobile number पर OTP प्राप्त होगा जिसे आपको यहां screen पर enter करना है।

Enter OTP

6: OTP enter करने के बाद एक pdf show होगा। जिसे open करते ही आपसे password मांगेगा। आपको बता दें कि इस file का password आधार कार्ड में लिखे गए नाम की first 4 word और date of birth को मिलाकर होता है। जैसे कि यदि आपका नाम Bipasha है और Birth year 1996 है तो इसका password होगा BIPA1996

fill Password

Password enter करने के बाद file open हो जाएगा अब आप इससे download करके print निकाल सकते हैं। 

FAQ | Aadhar Card Download

ऑनलाइन आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होता है? 

आधार कार्ड के नाम का first 4 word capital letter में, तथा Birth year को मिलाकर 8 अंकों का आधार कार्ड का पासवर्ड होता है।

Online Aadhar card कैसे डाउनलोड करें?

Online आप Enrollment Number, Aadhar card number तथा virtual id के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

क्या online PVC Aadhar card order कर सकते है?

जी हाँ enrollment number या Aadhar card number के माध्यम से online PVC Aadhar card order किया जा सकता है। 

PVC Aadhar card order करने में कितना खर्चा आता है? 

PVC Aadhar card order करने के लिए तकरीबन ₹50 का भुगतान करना होता है। 

ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने की सबसे आसान प्रक्रिया क्या है?

आधार कार्ड नंबर के माध्यम से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। 

निष्कर्ष 

आज का यह लेख Internet से Aadhar card कैसे डाउनलोड करते हैं यही पर समाप्त होता है। आज के इस लिख में हमने 3 तरीके से online Aadhar card download kaise karte hai के बारे में विस्तार से बताया है। 

उम्मीद करते है आपको यह लेख अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई और अधिक जानकारी चाहिए तो comment के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!