आज के इस लेख में हम जानेंगे, कि Best Free Android Video Editing Apps कौन से हैं, क्योंकि आज के समय में video editing का चलन तेजी से बढ़ गया है।
वह भी तब जब किसी social media पर videos upload करना हो। खासकर youtube पर अपने videos को upload करने से पहले youtubers अपनी videos को edit जरूर करते हैं, ताकि उनकी videos ज्यादा attractive लगे।
Video editing के craze को देखते हुए आज कई बड़ी-बड़ी companies video editing software को app में convert कर रही है या तो कई बेहतरीन video editing application, android के लिए launch किए जा रहे है। ताकि लोग अपने smartphones में ही आसानी से video editing कर सके।
तो अगर आप भी videos edit करना चाहते हैं लेकिन आप confuse है कि कौन सा video editing app सबसे अच्छा है। तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि आज हम यहां Best Free Android Video Editing App के बारे में बताने वाले है, तो आइए देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की-
🔗 Contents
Best Free Android Video Editing Apps कौन से है
वैसे तो market में बहुत से Video Editing Apps मौजूद है, लेकिन हम यहां कुछ ऐसे बेहतरीन और Free Android Video Editing Apps के बारे में बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी Videos को खूबसूरती के साथ edit कर सकते हैं।
1. FilmoraGo Video Editing App
FilmoraGo अब तक का सबसे बेहतरीन Video Editing App है। यहां आपको कई बेहतरीन features देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं इस application में आप Video Editing के साथ साथ photo videos भी बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।
FilmoraGo video editing app Google Play Store पर available है। वैसे आपको बता दें, कि 76 MB की FilmoraGo app को Google Play Store से अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं और play store पर इस app की rating 4.6 है।
इस application की मदद से आप अपनी videos को rotate कर सकते हैं, trim कर सकते हैं और यहां तक कि crop करके text भी add कर सकते हैं।
आप चाहे तो Google Play Store से application को download कर सकते हैं।
2. PowerDirector Video Editing App
PowerDirector video editing app दूसरा और सबसे बेहतरीन video editing app है। इस app में आपको बाकी app की तुलना में काफी बेहतरीन features देखने को मिलेंगे।
इस app की मदद से आप अपने videos के speed को control कर सकते हैं और साथ ही अपने video में photo, text और music भी add कर सकते हैं।
इतना ही नहीं इस app में आप videos को crop, trim तथा rotate भी आसानी से कर सकते हैं। वैसे तो PowerDirector video editing app free है, लेकिन अगर आप चाहे तो इस app में premium भी ले सकते हैं।
जी हाँ यदि आप इस app में premium लेते हैं, तो आपको इसमें कई advance features भी देखने को मिलेंगे और साथ ही इससे आप full Hd video editing भी कर सकेंगे।
PowerDirector video editing app Google Play Store पर काफी popular है। जी हां इस app को अब तक Google Play Store से लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं और यदि इसकी rating की बात करें, तो इसे Play Store पर 4.5 rating प्राप्त है।
3. InShot Video Editing App
InShot video editing app खासकर Instagram videos edit करने के लिए है। जी हाँ InShot app की मदद से आप Instagram पर upload करने वाले हर तरह के videos को edit कर सकते हैं।
InShot video editing app में आपको बाकी editing apps की तुलना में काफी different और लाजवाब features मिलेंगे। इस app में आपको किसी भी video में text, effects और filter effects डालने के बेहतरीन options प्रदान किए जाते हैं।
इसके अलावा Inshot video editing app में आपको कई तरह के emojis मिल जाएंगे। जिससे आप अपने videos को काफी खूबसूरत बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास कोई photo या music है, जिसे आप videos में डालना चाहते हैं, तो आप उसे भी add करके अपनी videos को अच्छे से creat कर सकते हैं।
Inshot video editing app से edit किए गए videos खासकर Facebook page या Instagram account पर डालने के लिए perfect होते हैं। इस aap से आप funny type की videos इत्यादि भी edit कर सकते हैं।
अब बात करते हैं InShot video editing app के popularity कि, तो हम आपको बता दें, कि इस app को अब तक Google Play Store से लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं।
यदि आप इस app को download करना चाहते हैं, तो आप Google Play Store से 46 Mb में इसे download कर सकते हैं। यदि बात करें इस aap के rating की तो इस app को Google Play Store पर 4.8 rating प्राप्त है।
4. KineMaster Video Editing App
Video edit करने के लिए KineMaster video editing app सबसे best editing app में से एक है। जिसकी मदद से आप अपने smartphone या computer/ laptop में भी आसानी से video edit कर सकते हैं।
KineMaster video editing app में कई बेहतरीन features दिए गए हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी videos में और भी कई effects डाल सकते हैं और अपनी video को खूबसूरत बना सकते हैं।
लेकिन इसमें सबसे खास बात यह है, कि आप इस app की मदद से अपने video में कई layers add कर सकते है यानी कि आप अपने किसी भी video में एक साथ multiple चीजें यानी image, text, stickers, emojis और effects add कर सकते हैं।
इतना ही नहीं आप KineMaster video editing app की मदद से video की sound mute कर सकते हैं और अपने मर्जी के अनुसार किसी भी तरह के audio effects डाल सकते है।
KineMaster video editing app Google Play Store पर available है। जहां से आप केवल 65 MB में इस app को download कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस app को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं और यदि इस aap की rating की बात की जाए तो Google Play Store पर इस app को 6.8 rating प्राप्त है।
5. Quik free Video Editing App
Quik free video editing app पर videos edit करना बहुत आसान है। यह भी एक instant video editing app है। इस app की मदद से आप video edit करने के साथ-साथ photo video भी बना सकते हैं।
इस app में आपको कई बेहतरीन effects मिलेंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने videos में चार चांद लगा सकते हैं। इतना ही नहीं यहां आप अपने videos को crop, trim और cut भी कर सकते हैं और साथ ही अपने videos के speed को भी control कर सकते हैं।
Quik free video editing app Google Play Store पर available है आप चाहे तो इसे Google Play Store से 100 MB में download कर सकते हैं।
यदि इसकी popularity की बात की जाए, तो यह Google Play Store पर काफी famous है। इसे अब तक लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं और इस app की rating की बात की जाए तो इसे Google Play Store पर 4.7 rating प्राप्त है।
6. Funimate Video Editing App
यदि आप एक fun video editing app की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए funimate video editing app बिल्कुल सही रहेगा। इसकी मदद से आप अपने videos को एक नया और attractive रुप दे सकते हैं।
funimate video editing app में आपको कई कमाल के features जैसे lip-sync, music, text, emoji इत्यादि देखने को मिलेंगे।
इतना ही नहीं बल्कि आप इस aap की मदद से अपने videos में शानदार effects डाल सकते हैं और video की speed slow या fast भी कर सकते हैं।
वैसे आपको बता दें कि 137 MB का यह app Google Play Store पर काफी लोकप्रिय है और इसे अब तक लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं। यदि इसकी rating की बात करें तो इसे Google Play Store पर 4.3 rating प्राप्त है।
तो अगर आप इस app को download करना चाहते हैं, तो आप इसे Google Play Store पर जाकर download कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो नीचे download button पर click करके भी आप इस app को अपने smartphone पर install कर सकते हैं।
7. Viva video Editing App
Viva video editing app खासकर ऐसे लोगों के लिए है, जिन्हे video edit करना नहीं आता। जी हाँ यह एक instant video editing app है, जहाँ आपको basic video editing के अनगिनत features देखने को मिलेंगे।
इस app में आपको कई अलग-अलग effects, transaction और filters मिलेंगे। साथ ही आप इस application में square और cinema दोनों ही तरह की videos आसानी से create कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस app को Google Play Store पर अब तक 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं और इस app की rating Google Play Store पर 4.4 है।
77 MB का यह app आप Google Play Store पर जाकर download कर सकते हैं और यदि आप चाहें, तो नीचे download button पर click करके भी इस app को अपने phone में install कर सकते हैं।
अन्तिम शब्द
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Best Free Android Video Editing Apps कौन से हैं? और मुझे उम्मीद है, कि आज के इस लेख से आपको काफी सहायता मिली होगी।
लेकिन अगर फिर भी आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछने हैं या आपको अपनी कोई राय देनी है, तो आप नीचे comment section में comment करके अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं।
इसी के साथ यदि यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और social media पर ज्यादा से ज्यादा share करें। ताकि जिन लोगों को Best Free Android Video Editing Apps के बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।
और भी पढ़ें :-