Best Web Hosting Providers in India
Share this

Best Web Hosting Providers in India

Rate this post

आज हम यहाँ बात करने वाले है बेस्ट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स इन इंडिया (Best Web hosting providers in India) के बारे में। यह सवाल अक्सर internet पर वे लोग search करते हैं, जो अपना खुद का website बनाना चाहते हैं।

इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना इस लेख के माध्यम से हम उन्हें bloggers की मदद करें, जो अपना खुद का website बनाना चाहते हैं। 

इस लेख में हमने Web hosting क्या है और 5 बेस्ट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स इन इंडिया के बारे में बताया है। हमने यहां नीचे जिन companies के बारे में बताया है, वह काफी विश्वसनीय company है और सालों से वे Web hosting का business कर रहे हैं।

तो चलिए बिना देर किए हम इस लेख को शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं वेब होस्टिंग क्या है

Best Web Hosting Provider in India

वैसे तो internet पर आपको कई web hosting providers मिल जाएंगे लेकिन हम यहां जिन web hosting providers के बारे में बता रहे हैं वे सबसे भरोसेमंद और बेहतरीन hosting companies है।

कभी भी web hosting लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है जैसे कि आप जो web hosting ले रहे हैं वह affordable है या नहीं।

उसका customer care service कैसा है, उसमें money back policy की सुविधा है या नहीं तथा उसका data center location कहां है आदि।

एक website के लिए उसकी speed सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है और एक web hosting का चयन इस को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए क्योंकि आप की hosting जितनी fast और reliable होगी आपका website भी उतना ही speed और smooth रहेगा। 

हम नीचे जिन 5 web hosting providers के बारे में बता रहे हैं, वह इन मापदंडों के आधार पर ही रखे गए हैं। आइए जानते हैं वे बेस्ट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स इन इंडिया क्या है – 

1. Namecheap Hosting

Best Web Hosting Providers in India 2022 Namecheap Hosting
Namecheap

Namecheap company hosting provide करने के साथ साथ domain भी provide करती है। इसलिए इसे domain provider company के नाम से भी जाना जाता है।

Namecheap hosting company का सबसे basic plan 141 रुपए प्रति महीना के साथ सबसे बेहतरीन features provide किए जाते है। 

Namecheap hosting के सबसे छोटे यानी सबसे basic plan में आपको 3 website host करने की सुविधा दी जाती है और इसके साथ free CDN और free domain भी प्रदान करती है। आपको बता दें, कि फिलहाल इसका CDN beta version में उपलब्ध है। इसके अलावा यह 24/7 customer care service भी provide करती है, जो हर पल आपके साथ जुड़ी रहती है।

Namecheap hosting company अपने users को 99.0 uptime की सुविधा के साथ unmetered bandwidth, 3 website host करने की सुविधा, free SSL, free website migration, 20 GB SSD storage, free website builder तथा की 30 दिनों के अंदर money back guarantee जैसे features provide करती है। 

2. Bluehost Hosting 

Bluehost Hosting 
Bluehost

इस list में दूसरा नाम Bluehost hosting का आता है यह भारत में सबसे बेहतरीन web hosting provider करने वाली companies में से एक है। Bluehost hosting बजट में उपलब्ध होते हैं जी हाँ यह तीन अलग अलग plans के साथ मिलते हैं।

जिसका basic plan 1 महीने के लिए ₹179, दूसरा plus plan 1 महीने के लिए ₹279 और तीसरा pro plan एक महीने के लिए ₹849 का होता है। bluehost hosting के हर एक plan में आपको 1 साल के लिए एक domain name free में मिल जाता है।

इसके अलावा bluehost hosting में आपको 99.99 uptime दी जाती है। साथ ही unlimited bandwidth, free SSL certificate, 50 GB SSD storage space, free domain name 1 साल के लिए और 100 से भी अधिक free stock image library provide की जाती है।

इतना ही नहीं इसका data center भी भारत में मौजूद है और इसकी customer support system भी काफी अच्छी है। 

3. Hostinger Hosting

Hostinger Hosting
Hostinger

यह Hosting उन लोगों के लिए सबसे बेहतरीन है जिन्होंने अभी-अभी blogging शुरू की है, क्योंकि इसमे कई बेहतरीन features दी जाती है वह भी बिल्कुल सस्ती कीमत में। इसलिए यदि आपकी बजट ज्यादा नहीं है, तो आप Hostinger hosting ले सकते हैं। 

इसमें सबसे छोटा plan 1 महीने के लिए महल ₹79 का आता है, जिसमें free SSL certificate, एक website, cPanel, 100 GB bandwidth के अलावा और भी कई features शामिल है। hostinger hosting में आपको 99.50 average uptime दी जाती है।

इसके अलावा hosting India इस बात को सुनिश्चित करता है, कि आपकी website update के दौरान time out होने के बाद भी website down ना हो। 

Hostinger hosting के में आपको

  • 1 Email account, free SSL certificate
  • 3 GB SD storage
  • 1 website host करने की सुविधा
  • 100 GB bandwidth, 30 दिन का money back policy
  • 2 database, 1 free domain registration
  • 1× allocated resources, free backup
  • Single click wordpress install

आदि जैसे बेहतरीन features provided की जाती है।

4. YouStable

Youstable Web Hosting Company
YouStable

YouStable  एक बहुत ही Popular India Web Hosting Company है। जो अन्य Web Hosting Companies की तुलना में बहुत ही कम Price में होस्टिंग प्रोवाइड  करती है। 

YouStable की स्थापना 2015 में ग्राहकों को प्राथमिकता देने और सबसे किफायती वेब होस्टिंग सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी. YouStable इंडिया होस्टिंग कंपनी  अपनी अच्छी शुरुआत और उद्योगों में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक बन गई है.

यह Company कई प्रकार की hosting सेवाओं के अतिरिक्त डोमेन पंजीकरण (Domain Registration), 1-click script installs, Top notch security, Easy to use control panel, Daily Backup, Unmetered Bandwidth, Free SSL Certificate, 24/7 Support Hindi Support इसी तरह अन्य आवश्यक फीचर्स  प्रदान करती है.

YouStable के सबसे छोटे Plan DaStart [₹49/mo] में आपको एक वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा दी जाती है और इसके साथ 50 GB NVMe SSD, Unmetered Bandwidth, 512MB RAM, 5 Sub-Domains, and NVMe SSD Storage भी प्रदान करते है. 

5. HostGator Hosting 

HostGator Hosting
HostGator

HostGator Hosting सबसे popular hosting provider company है। जहां हर तरह के client के लिए सबसे बेहतरीन और best hosting plans मौजूद होते है। यहां आपको कम कीमत से लेकर अधिक कीमत तक के hosting plans देखने को मिलेंगे, वह भी सबसे best features के साथ।

इसके सबसे basic shared hosting plan में 1 महीने का ₹99 लगता है। इसके basic plan में वे सभी features मौजूद होते हैं, जो कि एक normal website बनाने में आवश्यक होते हैं। लेकिन यदि आप कोई extra features इसमें add करते हैं जैसे data backup, site lock monitoring, SEO tools आदि तो आपको उसके लिए extra charges pay करने होंगे। 

HostGator Hosting में आपको 99.9 uptime की सुविधा दी जाती है वह भी 1 महीने की free credit grantee के साथ। इसके अलावा यहां आपको 24/7 customer support की सुविधा दी जाती है। इसमे basic share hosting plan के साथ एक single free domain दी जाती है।

45 दिन की money back policy, 100 GB data transfer, 10 GB disk space, free SSL certificate, unlimited database और 5 free email accounts आदि की facility provide की जाती है। 

6. MilesWeb Hosting

MilesWeb hosting
MilesWeb

यह एक भारतीय Web hosting company है, जोकि बेहद सस्ते दामों में hosting provide करती है। कम बजट वालों के लिए यह hosting काफी बेहतरीन है, क्योंकि यहां पर कम कीमत में कई बेहतरीन features दी जाती है। इसका customer support system भी काफी अच्छा है। यदि कभी आपकी website में कोई समस्या आती है, तो आप इसके customer care से संपर्क कर सकते हैं। 

MilesWeb hosting का सबसे छोटा और सस्ता pack ₹40 का आता है, जो कि 1 महीने के लिए provide की जाती है। इतने बजट में आपको इसमें कई बेहतरीन features देखने को मिलेंगे।

हालांकि इसकी सबसे सस्ते और basic plan में free domain की सुविधा नहीं दी जाती है लेकिन इसके अलावा MilesWeb hosting के दूसरे अन्य plan में आपको 1 साल के लिए free domain की सुविधा दी जाती है।

MilesWeb hosting में आपको

  • Unlimited bandwidth.
  • 10 email account.
  • Free WordPress migrate.
  • 1 GB SSD storage.
  • Free SSL certificate
  • एक 1 website host करने की सुविधा provide करते हैं।

MilesWeb hosting wordpress और shared hosting के अलावा reseller, VPS, cloud और dedicated hosting भी provide करते हैं।

अंतिम शब्द 

आज का यह लेख यहीं पर समाप्त होता है। आज की इस लेख में हमने आपको बेस्ट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स इन इंडिया (Best Web hosting providers in India) के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी। 

लेकिन फिर भी यदि इस विषय से संबंधित आप को और अधिक जानकारी चाहिए या आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे comment box में कमेंट करके post सकते हैं आपके प्रश्न का उत्तर देना हमारा कर्तव्य है। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इसे share करें ताकि नए bloggers को बेस्ट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

और भी पढ़ें 👇

Web Hosting सम्बंधित FAQ

Hostinger hosting का सबसे छोटा pack कितने का आता है? 

सबसे छोटा pack यानी 1 महीने के लिए महज ₹79 का आता है

वेब होस्टिंग क्या होता है?

यह एक तरह का web server होता है जो कि किसी भी website को internet पर जगह देने का कार्य करता है।

बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनीज किन मापदंडों के आधार पर तय की जाती है?

Affordable price, Data center location, Customer support, WordPress hosting, Money back policy. 

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!