5 Best Online Study Apps: ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?
Share this

5 Best Online Study Apps: ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?

2/5 - (6 votes)

हेलो दोस्तों कैसे हो आप, आज हम इस article के माध्यम से आपको बताने वाले है की आप घर बैठे online study कैसे कर सकते हैं। अगर आप यह जानना चाहते है तो बिल्कुल सही जगह पर आए है क्युकी आज हम आपको best online study apps की जानकारी देने वाले है।

दोस्तो आपको तो पता है की, दुनिया में आज corona के प्रभाव के कारण सभी schools और colleges बंद है। इसलिए आज कल online classes चालू है। सभी बच्चों को ऑनलाइन study करनी पड़ रही है।

ऑनलाइन स्टडी करने में आप सभी को दिक्कत आती होगी क्युकी हम सब offline करते आरहें है इसलिए ऑनलाइन study करते वक्त हमे बहुत सारी दिक्कत आती है।

साथ ही सही study applications के बारे में पता ना होने के कारण आप सही से स्टडी नहीं कर पाते होंगे। क्युकी आज के समय में online study बहुत ही महत्वपूर्ण हो गई है। गूगल द्वारा बनाया गया Google Play Store एसे कई Best Free Learning Apps को जगह देता है जो काफी शानदार होते है.

इसलिए हमने सोचा कि आपकी इस problem को solve करे और आपको best study apps के बारे में बताए जो आपकी study में काफी help करेंगे।

Online Study क्या है?

ऑनलाइन स्टडी एक ऐसा माध्यम है जो self-learning को बढ़ावा देता है और साथ ही आज के समय में इसकी बहुत ही value है। क्युकी इस corona काल में social distancing रखना बहुत ही जरूरी हो गया है। online study की मदत से हम social distancing रखते हुए स्टडी कर सकते है।

ऑनलाइन study के ज़रिये हमे किसी भी problem का हल आसानी से मिल जाता है। अगर आपकी किताब में से कोई सवाल आपको नहीं आता है तो आप Google पर या हम आपको नीचे जो apps बताने वाले है वहां पर search करते है तो उन problems का solution आपको तुरंत मिल जाएगा।

इस corona के काल में ऑनलाइन study की value सभी को पता चल गई है साथ ही इसका सभी को फायदा भी हो रहा है। पर आपको बता दे कि, जिस चीज़ के फायदे होते है उसके कुछ नुकसान भी होते है जो हम आपके साथ आगे share करने वाले है।

Online Study के फायदे क्या है?

  • Corona की वजह से school और colleges बंद हो गए है इसलिए आपको पढ़ाई जारी रखने के लिए यह एकदम सही तरीका है।
  • Corona के काल में social distancing रखना बहुत जरूरी है। इसलिए online classes से आप Social Distancing रख के मतलब की आप अपने घर बैठे पढ़ाई कर सकते है।
  • अगर आपको स्टडी करते वक्त कोई problem होती है तो उसका हल आप कुछ seconds में ऑनलाइन निकाल सकते है।
  • Online पढ़ाई के कारण आप अपना time management खुद कर सकते है और साथ ही अपना बचा हुआ टाइम किसी अन्य काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Online Study के नुकसान क्या है?

  • School और college एक ऐसी जगह है जहां पर सभी बच्चो के साथ पढ़ाई करने में मन लगता है पर अगर आप online study कर रहे है तो हो सकता है कि आपका उसमे मन ना लगे।
  • हमारे घर में बहुत सारा शोर शराबा होता रहता है। कभी कभी कोई volume को ज्यादा करके TV देखता है। इसलिए आपको पढ़ाई करते वक्त इन सब दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
  • पहले हम पढ़ाई करते वक्त किसी का फोन या मेसेज आजाता था तो हम distract हो जाते थे और अब तो हमे फोन पर ही पढ़ाई करनी है इसलिए आपके phone calls और messages तो आते रहेंगे। इसलिए हो सकता है कि, पढ़ाई में आपका मन ना लगे और आपका mind इन सब चीजों की वजह से disturb हो जाए।

Students के लिए 5 Best Online Study Apps/Platforms

दोस्तो हमने आपको नीचे 5 online study apps के बारे में बताया है जो कि आपके लिए बहुत helpful रहने वाले है। इन सभी platforms का इस्तेमाल शिक्षक और विद्यार्थी दोनों कर सकते है।

1. Unacademy

unacademy study app

यह हमारे भारत की बहुत ही बड़ी company है जो शिक्षा प्रदान करती है। इसका मुख्य office बैंगलोर में स्तिथ है। Unacademy app को 2010 में गौरव मुंजाल के द्वारा बनाया गया था।

यह app आपकी स्टडी में बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है। क्युकी इस app में आपको free और paid classes सीखने को मिलते है जो सबसे अच्छे सिक्षको के द्वारा सिखाए जाते है। यहां पर आपको सभी standard की education मिलती है।

2. Udemy

Udemy learning app

यह एक बहुत ही बढ़िया ऐप है और मेरा सबसे favorite भी। इसमें आपको हर तरह कि education और courses सीखने को मिलते है। यहां पर आपको Unacademy की तरह ही paid और free में सीखने को मिलता है।

अगर आपको Digital Marketing, Search Engine Optimization, Web Design या फिर दूसरा कोई कोर्स करना है तो आप इस प्लेटफॉर्म से फ्री में सीख सकते है।

साथ ही आप चाहे कोई भी language क्यों ना बोलते हो आपको यहाँ पर आपकी खुद की language में भी बहुत सरे courses मिल जाते हैं। इस ऐप से स्टडी स्टार्ट करने के लिए आपके पास एक एंड्रॉयड मोबाइल, लैपटॉप, या टैबलेट इन में से कोई एक होना चाहिए।

अगर आप Udemy का app इस्तेमाल करना चाहते है तो वह आपको Google Play Store पर मिल जाएगा। या फिर आप चाहे तो Udemy.com पर जाकर भी सीख सकते है।

3. YouTube

Youtube

इस ऐप को सब जानते है। YouTube दुनिया का सबसे best free learning platform है। यह शुरुआत में entertainment platform था पर अब learning platform ज्यादा हो गया है।

यहां पर आपको आपकी study से related या फिर किसी course से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिलती है। आप अगर इस का इस्तेमाल entertainment के लिए न करके study के लिए करेंगे तो इसका benefit सबसे ज्यादा आपको ही होने वाला है। आपको बतादु की, में खुद daily YouTube का इस्तेमाल study करने के लिए और extra general knowledge लेने के लिए करता हूं।

4. BYJU’S

BYJUS study platform

यह ऐप चौथी कक्षा से लेकर जो बारहवीं कक्षा में है उनके लिए सबसे बेस्ट है। इस BYJU’S app में आपको free education दी जाती है। साथ ही अगर आपको higher education चाहिए तो उसके लिए आपको कुछ पैसे देने होते है।

यह ऐप आपको Google Play Store पर मिल जाएगा। आपको बता दे की, इस ऐप से तकरीबन 40 लाख से भी ज्यादा students जुड़े हुए है। इसी को देख के आप सोच सकते है कि यह ऐप कितना अच्छा होगा।

साथ ही आपको बता दे की, इस app के 3D technology इस्तेमाल करने की वजह से सभी classes सीखने और समझने में आसानी होती है।

5. Vedantu

Vedantu learning app

यह app भी बाकी ऐप्स की तरह e-learning platform है। इसमें आपको पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा की पढ़ाई करने के लिए मिलती है। साथ ही अगर आप ICSE, CBSE IIT, JEE NEET इन सब की पढ़ाई कर रहे है या फिर करना चाहते है तो आपके लिए यह ऐप बिल्कुल सही है।

क्युकी इसमें आपको ICSE, CBSE IIT, JEE NEET से जुड़ी सभी Education Provide की जाती है।

Conclusion

दोस्तो आपको 5 online study apps के बारे में जानकर कैसा लगा, हमे comment करके जरूर बताए साथ ही इस article से जुड़ी कोई extra जानकारी या फिर कोई question हो तो आप हमसे पूछ सकते है। हम आपकी मदत करने के लिए हमेशा तैयार है।

यह आर्टिकल आपको सच मे useful लगा हो तो इसे अपने दोस्तो और family के साथ शेयर करना ना भूले। आपके एक शेयर से उन्हे एक अच्छी knowledge प्राप्त हो सकती है।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!