Best Text to Speech Video Editor in Hindi
Share this

Best Text to Speech Video Editor in Hindi

5/5 - (1 vote)

आज हम यहां Best Text to Speech Video Editor in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले है। इस तरह के software के बारे में वैसे लोग ही अधिकतर search करते हैं, जो youtube या किसी दूसरे platform पर videos create या upload करने का कार्य करते हैं। वे लोग video स तो बनाते हैं, लेकिन अपनी आवाज video में नहीं देना चाहते हैं। 

इसलिए आज हम ऐसे ही कुछ software के बारे में information देने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी आवाज बिना दिए video में automatic voice डाल सकते हैं और उन्हें edit भी कर सकते हैं। तो चलिए फिर इस शानदार information को जानने के लिए इस लेख को शुरू करते हैं। 

Best Text to Speech Video Editor in Hindi

हम यहाँ 5 Best Text to Speech Video Editor के बारे मे बता रहे है, जो बिल्कुल free मे available है। जी हाँ इन software का इस्तेमाल आप बिना किसी भुगतान के आसानी से कर सकते हैं।

बस इसके लिए आपको यहां Text to Speech features का इस्तेमाल करते हुए अपने text file को submit करना है और फिर देखते ही देखते आपकी speech automatic audio में convert हो जाएगी। तो आइए जानते हैं वह best app कौन-कौन से हैं

1. Clipchamp

Best Text to Speech Video Editor in Hindi

इस list मे सबसे पहला नाम आता है, Clipchamp software का, यह एक बेहतरीन software है जो Windows और MAC मे easily support करता है। इस software के माध्यम से आप फ्री Text to Speech video editor का लाभ उठा सकते हैं। 

यह किसी भी animated text video में genuine speech create करने के लिए अलग अलग प्रकार के Gender, Age, accents में AI voice इस्तेमाल करने का विकल्प देता है। इस software में आपको stock images और audio files का बहुत बड़ा collection देखने को मिलेगा जो कि आपके video को और भी ज्यादा शानदार बनाने में मदद करेगा। 

यह online user friendly video editor है जहां पर आपको अलग-अलग तरह के transition और filters add करने के option भी मिलेंगे ताकि आप video को और भी बेहतर बना सके। साथ ही यहाँ आपको अपने animated text video को export करने का सबसे आसान तरीका भी देखने को मिलेगा। 

2. Wideo 

Wideo
Wideo

Wideo के माध्यम से बिना experience के professional animated text video create कर सकते हैं, क्योंकि यह बहुत ही user friendly software है जिसे कोई भी बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। 

इस software का text to speech गूगल के text to speech API के साथ integrated है ताकि आप अपने text को बहुत ही आसानी से और बिना समस्या के voice में बदल सके तथा MP3 format में download भी कर सके। 

अपने video को और भी ज्यादा सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए आप कोई भी Mp3 file को software में upload कर सकते हैं और उन्हें edit करके video में डाल सकते हैं। यह video editor खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया है जिन्हें video edit करने का कोई खास अनुभव नहीं होता है और वह इस मामले मे बिल्कुल fresher होते हैं। 

ऐसे लोग इस software के माध्यम से बहुत ही आसानी से video create कर सकते हैं। यहां पर कई अलग-अलग templates देखने को मिलेंगे जिन्हे use कर सकते हैं और अपनों vedio को शानदार बना सकते हैं। 

3. Mango Animate™

Mango Animate™
Mango Animate™

Mango Animate™ एक top text to speech video maker है जो text to speech करने के लिए नवीनतम technology और features provide करता है। यही वजह है कि इस software से edit किए गए videos best quality के होते हैं। इस software में आपको अनगिनत भाषा और sounds को choose करने का विकल्प मिलेगा। 

जहां पर आप video की sounds पर पूरी तरह से control कर सकते हैं इसके अलावा यहां आपके animated text video में automatic accurate caption generate हो जाते हैं। यह software आपके article या blog को तुरंत animated text video में बदल देता है। इसके लिए बस आपको अपना text इस software में import करना है और आगे का process text to speech video maker अपने आप ही कर लेता है।

यहां पर आपको अलग-अलग तरह के effects और transition देखने को मिलेंगे आप अपनी audions के अनुसार इन चीजों का चयन कर सकते हैं। अपने video के size में बदलाव ला सकते हैं तथा यहां से edit किए गए video को अपने system में export करने या download करने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है। 

4. InVideo 

InVideo 
InVideo 

InVideo भी सबसे शानदार online Text to Speech video maker है, जो आपको video बनाने के लिए हजारों templates चयन करने का option देता है जिन्हें आप choose करके अपने पसंद के अनुसार customize कर सकते हैं उन्हें edit कर सकते हैं और उनमें effects डाल सकते हैं। 

यहाँ आपको बहुत सारे अलग-अलग साइज में templates मिलेंगे आप अपनी audience के हिसाब से अपने templates का size भी use कर सकते हैं। इन सबके अलावा इसमें सबसे अच्छा feature यह है कि आप इस software में अपने text को copy paste कर सकते हैं या अपने लेख में URL add सकते हैं। 

एक बार जब आप यहां अपने text को copy paste करके उन्हें edit कर लेते हैं तब आपको images और दूसरे अन्य media file add करने का option मिलेंगे ताकि आप अपने video को अच्छे से create कर सके। create किए गए अपने animated text video को आप केवल 15 मिनट के अंदर export कर सकते हैं यानी कि अपने system में download कर सकते हैं। 

5. Narakeet

Narakeet
Narakeet

Narakeet एक सबसे शानदार text-to-speech video editor है, जो script को voice over में बदलने का सबसे बेहतरीन features provide करता है। इसके अलावा आप इसमें images और audio file के जरिए भी video स create कर सकते हैं। 

इस software में आपको 30 से भी ज्यादा अलग-अलग भाषाओं में करीबन 170 अलग-अलग आवाज choose करने के options मिलेंगे यानी कि आप अपने video को जिस तरह की आवाज में create करना चाहते हैं, उसे select कर सकते हैं। 

इस software को इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है, क्योंकि इसके माध्यम से कोई भी text बहुत ही जल्दी speech में convert हो जाती है। यहां पर आप अपने text file को copy paste करके या upload करके फौरन convert कर सकते हैं। 

यहां आपको presentation की तरह video बनाने का भी option मिलेगा यानी कि आप slide show के जरिए voice over दे सकते हैं और अपना video अलग-अलग Templates, effects और transitions के साथ create कर सकते हैं। 

अंतिम शब्द 

आज का यह लेख Best Text to Speech Video Editor in Hindi यही पर समाप्त होता है और हम यही आशा करते हैं, कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को अच्छी तरह से समझ आ गई होगी। हमने यहां आपको 5 अलग-अलग Text to Speech video editor के बारे में विस्तार से बताया है। 

यदि आप एक video creator है, लेकिन अपनी video में आप अपना आवाज नहीं देना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए इन software का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह software विंडोज में आसानी से use किए जा सकते है। 

यदि आप लोगों को इस विषय से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए या आप इस विषय से संबंधित हमें अपनी राय देना चाहते हैं, तो अपने कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।

और भी पढ़ें 👇

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!