PC के लिए Free Voice Changer Software 
Share this

PC के लिए Free Voice Changer Software 

Rate this post

हम आज यहां बात करने वाले है ‘PC के लिए Free Voice Changer Software’ के बारे में। दरअसल वर्तमान समय में इस तरह की software का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है, विशेष तौर पर इस तरह के software का इस्तेमाल youtuber करते हैं ताकि वे अपनी आवाज बदल कर video को और भी ज्यादा मनोरंजक बना सके। 

यदि आप भी एक youtuber हैं खास तौर पर यदि आप youtube gamer है, तो आपको इस तरह के software की जरूरत अवश्य पड़ती होगी क्योंकि जब एक gamer non-human character का role play करता है

तो उसे अपने video को और भी ज्यादा interesting बनाने के लिए इस तरह के software का उपयोग करना पड़ता हैं ताकि voiceover के जरिए वह अपनी आवाज को character के अनुरूप ढाल सके।

इसलिए आज हम यहां top 5 PC के लिए Free Voice Changer Software के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इन के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से voice record कर सकते हैं edit कर सकते हैं और लोगों के साथ share भी कर सकते हैं तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं –

PC के लिए Free Voice Changer Software

हम यहां जिन voice changer software के बारे में बात करने वाले हैं, उसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इन software के माध्यम से आप voice की pitch या tone को आसानी से change कर सकते हैं तथा अपनी voice को edit कर सकते हैं। 

साथ ही आप किसी भी आवाज को robot की आवाज, animation की आवाज़, पुरुष या महिला की आवाज में बदल सकते हैं और record की गई voice को Discord, Skype तथा दूसरे social media website पर आसानी से share भी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वे बेहतरीन software कौन-कौन से हैं। 

Voxal voice changer

PC के लिए Free Voice Changer Software

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Voxal voice changer का, यह सबसे बेहतरीन voice changer software है जिसके माध्यम से आप बहुत ही जल्दी और आसानी से किसी की भी आवाज को बदल सकते हैं। यह software काफी बेहतरीन है, जिसे खासतौर पर computer , laptop या Mac के लिए ही बनाया गया है। 

यहां आपको अलग-अलग तरह के voice sample दिखाई देंगे आप जिस तरह के voice में अपनी audio को change करना चाहते हैं, उसे select कर सकते हैं। इसके अलावा इस software में आपको voice editing का भी option मिलेगा। साथ ही game और chat के लिए real time voice changing की facility थी जिसमें दी जाती है।

यह software free और paid दोनों ही तरह से available है आप चाहे तो इस software को free में भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यदि आप ज्यादा features का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा जिसकी कीमत $13 या $15 के करीब है।

AV voice changer 

Windows के लिए Voxal voice changer भी एक best software है। यहां instant messaging app और online gaming platform पर real time voice changing facility provide की जाती है। इसके अलावा इस software में किसी भी audio file को modified या edit कर सकते हैं। 

साथ ही साथ इस software के जरिए आप अपनी आवाज different effect के साथ record कर सकते हैं। इसके अलावा AV voice changer में nickvoice feature भी दी गई है, जो कि present voice को customize करने का options देता हैं या फिर आप किसी भी voice recording को इसके जरिए edit कर सकते हैं वो भी बिना किसी effects के। 

इस software का मुख्य उद्देश्य आपके voice को neutrally change करना है ताकि आप की आवाज में चाहे कितनी भी editing की जाए लेकिन सुनने में वह बिल्कुल neutral लगे।आप इस software को इस की online website voicechamgerdiamond.com के माध्यम से अपने system में download कर सकते हैं। 

MorphVox

computer या laptop आदि जैसे system में इस्तेमाल किया जाने वाला यह software भी अपने आप में काफी बेहतरीन है। यहां आपको 5 अलग-अलग तरह के voice choose करने का option मिलेंगे जिनमें female, male, furry voice, sci-fi celebrity और fantasy characters आदि जैसे voice शामिल है। साथ ही यहां आपको अपने background sound भी change करने जा edit करने के option मिलेंगे।

MorphVox voice changing software VoIP और instant messaging app जैसे MSN messenger, Yahoo messenger, Skype, Ventrilo आदि में ना केवल यह voice बदलने का काम करता है बल्कि यह आपके voice में विभिन्न तरह के effect जैसे pitch, shift timber आदि set करने का कार्य भी करता है।

Voicemod real time voice changer 

Voicemod real time voice changer 

यह एक बेस्ट voice changer और download software है जो कि किसी भी Windows में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है यहां पर आपको अपने voice को change करने के लिए कई अलग-अलग options मिलेंगे जैसे कि आप अपनी आवाज को spaceman, robot, children आदि में बदल सकते हैं। 

साथ ही यहां पर आपको किसी भी online chatting APp जैसे Skype, Discord, VRchat या किसी भी game play जैसे Minecraft, Apex legends आदि के दौरान real time voice change करने के features मिलेंगे। यह software विशेष तौर पर gaming youtuber के लिए काफी बेहतरीन है।

इसके अलावा यहां पर आपको तकरीबन 42 different type के voice effects के option मिलेंगे लेकिन यदि आप इस software की free version का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप केवल 7 free voice effect को ही इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा इस software के जरिए आप funny meme और creative memes आदि बना सकते हैं। 

Audacity 

Windows या mac के लिए यह काफी बेहतरीन software है। दरसल Audacity specifically केवल voice changer software नहीं है बल्कि यह उसके साथ-साथ best audio editing प्रोग्राम भी provide करता है।

इस software में आपको किसी भी तरह की pre-set voice की facility नहीं मिलेगी। लेकिन आप अपनी voice में pitch और tempo आदि जैसी चीजों को edit कर सकते हैं व change कर सकते हैं। साथ ही साथ आप इसमें audio record कर सकते हैं। 

Audacity में आपको audio edit करने के बहुत सारे विकल्प मिलेंगे बहुत सारे अलग-अलग features और effects मिलेंगे जिनसे आप किसी भी sounds को edit कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप केवल false voice का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Audacity software को इस्तेमाल करना थोड़ा complicated हो सकता है क्योंकि यहां आपको अपने voice में किसी भी तरह की changing manually करनी होगी।

अंतिम शब्द 

आज का यह post ‘PC के लिए Free Voice Changer Software’ यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं, कि आज के इस post में बताई गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी।

लेकिन फिर भी यदि इस विषय से संबंधित आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट करके आप अपना प्रश्न पूछ सकते हैं और साथ ही आप हमें अपनी राय बता सकते हैं की आपको यह जानकारी कैसी लगी।

और भी पढ़ें 👇

FAQ

Best Free Voice Changer Software कौन से है ?

Voxal voice changer, MorphVox तथा AV voice changer best software है। 

Voxal voice changer में क्या क्या features है? 

Real time voice changing के अलावा यहां पर voice editing तथा different types के voice samples मिलेंगे।

किसी भी sounds या audio recording को edit करने के लिए बेस्ट software कौन सी है?

Audacity किसी भी sound या audio recording को edit करने के लिए best software है। 

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!