Google Blogger Par Free Me Blog Kaise Banaye?
Share this

Google Blogger Par Free Me Blog Kaise Banaye?

4.7/5 - (3 votes)

आज हम Google Blogger Par Free Me Blog Kaise Banaye के बारे में बात करने वाले है। दरअसल आज के समय में blogging काफी लोगों का passion बन चुका है। ऐसे में हर कोई चाहता है, कि वह blogging कर अच्छे ख़ासे पैसे कमा सके। 

लेकिन जो लोग इस फिल्ड में नए है उनके लिए domain और hosting लेना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि उसमे काफी पैसे invest करने पड़ते हैं। लेकिन अब आप Google blogger के माध्यम से free website बना सकते, इसके लिए आपको एक भी पैसे का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है।

यह platform खासतौर पर नए Blogger के लिए ही है, ताकि वह बिना investment किए blogging में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं Google Blogger par Free me Blog kaise banaye – 

गूगल ब्लॉगर क्या है (Google Blogger kya hai)

Google Blogger एक ऐसा platform है, जिसके माध्यम से कोई भी अपने द्वारा लिखी गई informational जानकारी, article, tutorials आदि को पूरी दुनिया के साथ share कर सकते हैं और इतना ही नहीं इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। 

यह blogger platform google के द्वारा ही हमें provide किया जाता है। यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है इसमें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होती है Google द्वारा provide किए जाने के कारण यह 100% trusted है। बहुत से ऐसे बड़े-बड़े और नामचीन blogger है जिन्होंने अपनी blogging करियर की शुरुआत Google blogger से ही की है।

वर्तमान में भी विशेष तौर पर जो blogging की दुनिया में नहीं आए हैं उनकी पहली पसंद Google blogger ही होती है क्योंकि यहां पर लोगों को free में अनेक सुविधाएं provide की जाती है, जो कि किसी भी नए bloggers के लिए यह काफी फायदेमंद रहता है। 

इतना ही नहीं आज भी कई बड़े-बड़े ऐसे blogger हैं जो, Google blogger के features के कारण आज भी Google blogger का ही इस्तेमाल अपने blog post के लिए करते हैं। Google blogger अपने सभी users को country specific domain name भी provide करता है। जो कि free में बहुत अच्छा feature है। 

कोई भी blogger जब Google blogger पर अपना blog डालता है तो, वह Google server पर hosted रहता है, और users को Google server का access तो नहीं, लेकिन उन्हें Google account से dashboard की अनुमति मिल जाती है। जिससे वह अपने blog को आसानी से manage कर सकते हैं। और इतना ही नहीं उसमें कोई changes करना हो तो वह भी आसानी से कर सकते हैं।

Google Blogger par Free me Blo kaise banaye

तो चलिए अब हम जानते है, कि Google Blogger par Free me Blog kaise banaye जा सकते हैं, और उसमें blog post publish करके कैसे पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो Google blogger पर अपना website या blog बनाना बहुत ही आसान काम है। 

इतना ही नहीं इसमें आप website create करने के साथ-साथ image, audio, video आदि भी आसानी से upload कर सकते हो। और इसके माध्यम से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है। यदि आपको Google blogger पर blog या website create करने की जानकारी नहीं है, तो नीचे बताए गए steps को follow अवश्य करें- 

1. Google blogger पर free में blog बनाने के लिए सबसे पहले अपने system के किसी भी browser को open करें। तथा google के search bar में Google Blogger type करके search करें। 

Google Blogger Par Free Me Blog Kaise Banaye

2. Search करते ही आपके सामने कई options दिखाई देंगे आपको उनमें से पहले option यानी Blogger.com पर click करना है। 

Google Blogger

3. जैसे ही आप 1st option पर click करते है आपके सामने कुछ इस तरह का option दिखाई देगा। जहां आपको Create you Blog पर करना है।

Publish your passsions

4. Create your Blog पर click करने के बाद आपके सामने sign-up करने के लिए Email id enter करने का option दिखाई देगा। आप जिस भी Email id से account बनाना चाहते हैं उस email id को वहां enter करें और फिर next के button पर click करें।

Sign in

5. Next के button पर click करते ही आपको अपने gmail account का password enter करना होगा। अपने gmail account का password enter करने के बाद Next button पर click करे। 

Welcome to google

6. Next के button पर click करने के बाद screen पर कुछ इस तरह का options दिखाई देगा।आपको उनमें से create blog के विकल्प पर click करना है तभी आप इस आप अपने articles को आप publish कर पाएंगे। 

Create blog on blogger

7. Create blog पर click करने के बाद आपको अपने blog के नाम चयन करने का विकल्प मिलेगा। आप अपने पसंद अनुसार अपने blog का नाम वहां लिखे और फिर next button पर click कर दें। 

Choose a nem for your blog

8. Blog का नाम यानी Title choose करने के बाद आपको आपने blog का URL choose करना होगा ताकि लोग आपके blog को google पर search कर सके। URL choose करने के बाद नीचे दिए गए save button पर click करे।

Choose a url for you blog

9. URL choose करने के बाद आपके सामने screen पर blog का main page open होगा जहां से आप अपने post create कर सकते है। अपने नए पोस्ट को create करने के लिए New Post पर click करे। यहां से आप अपन पोस्ट के front, colour, pictures आदि choose कर सकते हैं। 

New post

इतना करने के बाद आप यहां अपने articles या post को create करके आसानी से publish कर सकते हैं। और इस के माध्यम से आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं। 

लेकिन आपको blogging से पैसे कमाने के लिए Google adsense की जरूरत होगी क्योंकि बिना Google adsense के आप इससे पैसे नहीं कमा सकते। तो अगर आप अपने blog के लिए एक अच्छा theme और interface का चयन करते हैं, या फिर उसे अच्छे से digine करते हैं। तो इससे आपको थोड़ी मदद मिल सकती है। 

आप जितना हो सके अपने blog के लिए अच्छा theme और interface का इस्तेमाल करने की कोशिश करें, और साथ ही साथ अपनी website या blog का interface तथा navigation को आसान रखें ताकि users को इस्तेमाल करने में आसानी हो।

FAQ |Blog Kaise Banaye

क्या Google Blogger पर free में post publish होते है ?

जी हाँ बिल्कुल Google Blogger पर free में post publish होते है।

Google Blogger क्या है? 

Google Blogger एक ऐसा platform है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने द्वारा लिखी गई बातों को विश्व भर के लोगों के साथ share कर सकते हैं। 

कौन लोग Google Blogger पर अपना account बना सकते है?

कोई भी व्यक्ति Google Blogger पर बहुत ही आसानी से अपना account बना सकता है। 

Google Blogger पर अपना account बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है? 

Google Blogger पर अपना account बनाने के लिए केवल आपका Gmail account की आवश्यकता होती है। 

क्या Google Blogger अपने मर्जी अनुसार URL का चुनाव करना पड़ता है? 

जी हाँ बिल्कुल Google Blogger पर आप अपने मर्जी अनुसार URL का चुनाव कर सकते है।

अंतिम शब्द 

आज का यह लेख ‘Google Blogger par Free me Blog kaise banaye’ यही पर समाप्त होता है आज के इस लेख में हम Google Blogger क्या है तथा Google Blogger पर free में Website कैसे बनाते हैं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है। 

उम्मीद आपको आज के इस लेख से काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा। खास तौर पर उन लोगों को जो बिना पूंजी के blogging शुरू करना चाहते हैं। इसी के साथ यदि इस लेख से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए तो comment के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।

और भी पढ़ें 👇

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!