आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं, की Copy किए content को google से कैसे remove करवाएँ जाते हैं। दरअसल गूगल पर बहुत से blog ऐसे मिलते हैं जिनके post काफी आकर्षक होते हैं, उसमें information काफी details में लिखी होती है।
ऐसे ही बेहतरीन content को कुछ bloggers copy करके अपने blog पर post कर देते हैं ताकि उनका blog कम समय में ज्यादा rank कर सके।
यदि आप एक blogger हैं, तो आपके साथ भी इस तरह की समस्या कभी ना कभी जरूर हुई होगी और अगर नहीं हुई है तो भविष्य में इस तरह की समस्या कभी भी हो सकती है। इसलिए इस बात की जानकारी होना जरूरी है की copy किए गए content को आप किस तरह से google से remove कर सकते हैं।
वैसे तो google automatic ही copy content को remove कर देता है लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं भी होता है।
तो यदि आपको पता चले कि आपका content किसी ने copy करके अपने blog पर publish किया है, तो आप उसके खिलाफ गूगल को complain कर सकते हैं और उसके blog को google से delete करवा सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए आपको इस post को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा, क्योंकि हम यहां इससे संबंधित जानकारी विस्तार से बता रहे हैं।
🔗 Contents
Copy किए content को google से कैसे remove करवाएँ
अक्सर देखने को मिलता है, जब हम कोई content लिखकर अपने blog पर publish करते हैं, तो कुछ ही समय बाद कोई अन्य blogger भी उसी content को copy करके अपने blog पर post कर देता है और सारा credit खुद ले लेता है। वैसे copy किए गए content को search करना कोई बहुत मुश्किल कार्य नहीं होता।
दरसल जब भी आप अपना content google में search करते हैं तो उसके साथ साथ कई अन्य blogs भी result में दिखाई देते है। जिसमें आपका copy किया गया content भी शामिल होता है, जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं, कि किसी ने आपका content copy किया है।
वैसे तो google, copy किए गए content को खुद ही remove कर देता है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि copy किए गए content show हो जाते हैं। और वो original content से भी ज़्यादा rank कर रहे होते है।
ऐसी situation में यदि आप चाहे तो उस content के खिलाफ report करके उसे google से remove करवा सकते हैं।
यदि आप का blog, blogger या blogspot पर है तो google उसे खुद ही remove कर देता है, क्योंकि यह google का ही एक platform है।लेकिन यदि कोई आपके content को copy करके किसी अन्य platform जैसे wordpress या self hosted पर post कर देता है, तो google उसको delete नहीं कर पाता है।
लेकिन यदि आप उसे remove करना चाहते हैं, तो google में report करके remove करा सकते हैं।
Copy की गई Post का पता कैसे लगाएं
दरसल ऐसी गलती अक्सर new blogger करते है। जी हाँ वे किसी के भी लिखे गए content को copy करके अपने blog पर post कर देते हैं ताकि उन्हें ज्यादा मेहनत ना करना पड़े और कम समय में उनका blog rank करने लगे।
इसलिए यदि आप यह जानना चाहते हैं, कि आपकी पोस्ट को किसी ने copy किया है या नहीं तो इसके लिए सिर्फ आपको एक simple तरीका अपनाना है।
आपको अपने content में से किन्ही 2 या 3 lines को copy करके google में search करना है। अब आप यह देखेंगे कि जितनी भी Website पर उस line को copy किया गया है वह सब आपके सामने आ जाएगा। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि किस ने आप के blog को copy किया है। अब आप उसे google पर report करके remove करवा सकते हैं।
- वैसे तो internet पर ऐसी कई websites मौजूद है, जिन के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं, कि आपका content किसने copy किया है। जैसे Grammarly website इस website के माध्यम से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपकी content को किसी ने copy किया है या नहीं।
- इसके अलावा Copyscape Service का इस्तेमाल करके भी आप copy किए गए content का पता लगा सकते हैं।
- इतना ही नहीं आप google के search bar में किसी भी content के 2 या 3 line को Double Quotes (” “) के बीच लिखकर search कर सकते हैं। ऐसा करने से यदि आप के content को किसी ने copy किया होगा, तो वे screen पर दिखाई दे देंगे।
तो जैसा कि अब आप यह जान चुके हैं, कि यदि कोई हमारे content को copy करता है तो हम उसका कैसे पता लगा सकते हैं। आइए आप जानते हैं कि Copy किए गए Content को Google में कैसे report कर सकते है।
Google में Report कैसे करें
सबसे पहले आपको उन सभी वेबसाइट की एक list बनानी है, जिन पर आप के content को copy किया गया है। उसके बाद आपको Google DMCA Page पर जा कर उसकी report करवानी है। तो आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको क्या क्या करना है?
- Google DMCA page पर जाने के लिए आपको Google Page पर Google DMCA complaint type करके search करना है, अब आपके सामने एक page open हो जाएगा।
- Page Open होते ही आपके सामने एक button मिलेगा जिस पर Create a Request लिखा होगा उस पर आपको click करना है।
- अब एक नया page खुल कर सामने आएगा जिसमें आपको यह select करना है, कि आप किस platform से उस post को remove करवाना चाहते है। जिस website के खिलाफ आप report कर रहे हैं वह website blogger यदि blogspot पर है तो Blogspot के विकल्प पर click करें।
- उसके बाद आपको कुछ options select करने है जैसे कि आप content को क्यों remove करना चाहते है, वह content किस type का है आदि।
- आपको इन सभी सवालों के जवाब देकर create request के button पर click करना है। ध्यान रहे कि आपको सभी विकल्प बहुत ही सोच समझकर select करना है। यदि आपका कोई भी option गलत हुआ तो google आपके report पर कोई भी action नहीं लेगा।
- यह सभी चीजें submit करने के बाद आपके सामने एक new form open होगा, जिसमें आपको अपने original content और copy किए गए content के link के साथ अपनी सारी details enter करके submit करना है।
Google पर report करने के बाद आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि गूगल अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही कोई एक्शन लेगा जिसका नोटिफिकेशन आपको आपके email Id पर प्राप्त हो जाएगा।
ध्यान रहे आप एक बार में एक से ज्यादा copy किए गए content के बारे में भी report कर सकते हैं। बस आपको सभी copy किए गए content को अलग-अलग line में add करना है। तो इस तरह से आप अपने copy किए गए content को google search से remove करवा सकते हैं।
अंतिम शब्द
तो जैसा कि आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Copy किए content को google से कैसे remove करवाएँ जा सकते हैं। इसके साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि आप किस तरह से यह पता लगा सकते हैं कि आप के content को किसी ने copy किया है या नहीं।
उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी और आपको अच्छी तरह से समझ भी आ गई होगी। लेकिन उसके बावजूद यदि इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न आप पूछना चाहते हैं तो comment के माध्यम से पूछ सकते हैं।
इसके साथ ही यदि यह post आपको पसंद आई हो तो इसे share करना बिल्कुल भी ना भूले।
और भी पढ़ें 👇