CrickPe App क्या हैं, इससे पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी
Share this

CrickPe App क्या हैं, इससे पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी

4.7/5 - (4 votes)

क्या आप जानते हैं, CrickPe App क्या हैं, इससे पैसे कैसे कमाए? यदि नहीं तो इस लेख में अंत तक बने रहे, क्योंकि आज हम यहां एक बेहतरीन fantasy game app, CrickPe App के बारे में विस्तार पूर्वक बात करने वाले हैं। 

यह एक बेहतरीन fantasy game app है, जिस पर आप टीम बनाकर mega contest में participate कर सकते हैं और real money जीत सकते हैं तथा उन्हें direct अपने bank account में transfer भी कर सकते हैं। 

इस application में world cup, Asia cup, IPL जैसे अनगिनत cricket matches के दौरान कई mega contest का आयोजन किया जाता है, जिसमें कोई भी अपनी team बनाकर participate कर सकता है।

आप भी उनमें से हैं, जिन्हें क्रिकेट देखना और खेलना दोनों ही पसंद है और क्रिकेट के बारे में अच्छा खासा ज्ञान भी है, तो पैसे कमाने के लिए यह ऐप आपके लिए बिल्कुल perfect है। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं क्रीकपे एप से जुड़ी पूरी जानकारी –

CrickPe App क्या हैं (What is CrickEt App)

CrickPe App क्या हैं

CrickPe App, 23 मार्च 2023 को भारत के नामी-ग्रामी Entrepreneur Ashneer Grover द्वारा launch किया गया एक online fantasy game application है। 

इस application के माध्यम से आप अपनी क्रिकेट टीम बनाकर विभिन्न mega contest में participate करके real money जीत सकते हैं। इस application को Third Unicorn Private Limited के द्वारा संचालन किया जाता है। 

भारतीय entrepreneur, Ashneer Grover ने इस application के अलावा भी दो अन्य यूनिकॉर्न कंपनियां बनाई हैं, जिनमें BharatPe और Grofers शामिल हैं। 

CrickPe App Overview 

App Name CrickPe App
Company NameThird Unicorn Private Limited 
Category Fantasy App
FounderAshneer Grover
Headquarter New Delhi 
Launch dateMarch 2023
Size33 Mb
Available Google Play Store, App Store 
Rating3.3 Star 

CrickPe App Download कैसे करें 

CrickPe App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने system में CrickPe App download व install करना होगा। 

इस application को download करने के लिए आप इसके official website पर जाकर CrickPe App download कर सकते हैं। 

इसके अलावा CrickPe App, android users के लिए google play store पर उपलब्ध है और iOS या iPhone इस्तेमाल करने वाले users के लिए यह application, App store पर उपलब्ध है। जहां से आप इसे आसानी से अपने system में download कर सकते हैं। 

CrickPe App account कैसे बनाए 

CrickPe App के माध्यम से game खेल कर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस app पर अपना account बनाना होगा। यदि आप CrickPe App पर account बनाना नहीं जानते हैं, तो नीचे बताए गए steps को ध्यान पूर्वक फॉलो करें – 

  • CrickPe App पर account बनाने के लिए सबसे पहले इसे open करें। अब आपके सामने दो option दिखाई देगा Get started और Next आप get started पर click करें।
  • Get started पर click करने के बाद आप यहां अपना number enter करें और फिर next button पर click कर दें। 
  • Next पर click करते ही आपके mobile phone number पर एक OTP आएगा जिसे app में enter करके verify कर लेना है।
  • Verify करने के बाद आपके सामने एक नया page open होगा, जहां आपको अपना profile photo select करने का option आएगा। आप ऊपर दिए गए प्लस साइन (+) पर click करके अपनी profile photo यहां डाल सकते हैं। लेकिन यदि आप अपनी प्रोफाइल photo नहीं डालना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए options में से किसी भी stickers को choose कर लें। नीचे अपना नाम enter करें ध्यान रहे यहां वहीं Name enter करें जिससे आपका bank account बना हो और फिर नीचे referral code enter करें यदि आपके पास referral code है तो। और फिर continue पर click कर दें।
  • continue पर click करते हैं, CrickPe App आपके mobile phone तथा contacts का access मांगेगा जिसके लिए आप allow पर click करके access दे सकते हैं।

इतना करते ही आपका account successfully बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप इस पर अपनी खुद की टीम बनाकर contest में participate कर सकते हैं और real money जीत सकते हैं।

CrickPe App से पैसे कैसे कमाएं

CrickPe App से पैसे कमाने के विभिन्न तरीके हैं, जिनके बारे में हम नीचे आपको विस्तार से बता रहे हैं। जैसे कि – 

1. Referral & Earn के माध्यम से 

CrickPe App से पैसे कमाने का सबसे आसान और पहला तरीका है, वह Refer & Earn के माध्यम से। जी हां इस एप्लीकेशन को रेफर करने पर ₹75 कैश बोनस प्राप्त होता है। 

इसलिए आपको सबसे पहले किसी भी referral code के जरिए इस application पर Sign-up करना होगा। Sign-up करते ही 50 +25 यानी ₹75 बोनस के रूप में मिल जाएगा। 

अब आप अपने एप्लीकेशन के referral code को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। यदि कोई आपके द्वारा शेयर किए गए referral link से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है, तो आपको उसके बदले बोनस प्राप्त होगा। 

2. खुद की team बनाकर

यहां खुद की टीम बनाकर पैसे कमाने का मतलब है, कि इस application पर आप अपने कौशल और ज्ञान के माध्यम से fantasy cricket team बना सकते हैं और आने वाले mega contest में participate कर सकते हैं। 

ध्यान रहे CrickPe App, world cup, IPL जैसे क्रिकेट मैच के दौरान अनगिनत कांटेस्ट का आयोजन करता है। इन सभी कांटेक्ट में आप अपनी बेहतरीन टीम बनाकर पार्टिसिपेट कर सकते हैं और यदि मैच में आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप real money कमा सकते हैं। 

यदि आप की टीम contest में winner होती है यह बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको लाखों रुपए कमाने का मौका मिल सकता है।

CrickPe App क्या हैं, इससे पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो

FAQs On CrickPe App kya hai

CrickPe App क्या है?

CrickPe App एक online fantasy game application है। 

CrickPe App kya hai real or fake?

CrickPe App एक रियाल फेंटेसी गेम एप्लीकेशन है जिस पर गेम खेल कर पैसे कमाए जाते हैं।

CrickPe App के owner कौन है?

CrickPe App के founder का नाम Ashneer Grover है।

CrickPe App का मुख्यालय कहाँ है?

CrickPe App का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

CrickPe App मे game कैसे खेले?

CrickPe App पर Sign-up करें और फिर अपना profile बनाकर KYC complete करें और फिर आने वाले matches को चुने और अपनी टीम बनाकर mega contest में participate करें।

अंतिम शब्द 

आज का यह लेख यही पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने जाना कि CrickPe App क्या हैं, इससे पैसे कैसे कमाए। इसके साथ ही साथ हमने यह भी जाना कि CrickPe App account कैसे बनाए तथा क्रीकपे एप डाउनलोड कैसे करें। उम्मीद है, इस लेख के माध्यम से आपको CrickPe App kya hai अच्छी तरह से समझ आ गया होगा।

लेकिन इसके बावजूद यदि इस लेख से संबंधित आपको कोई और अधिक जानकारी चाहिए या इस विषय से सबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो निचे कमेन्ट के माध्यम से आप अपनी बात हम तक बिना किसी समस्या के पहुंचा सकते हैं। और यह लेख पर आपको पसंद आया हो तो इसे जितना हो सके उतना अधिक शेयर करें बलिराम

About Author
मेरा नाम Nausheen Ejaz है। मैं Hind Josh पर Content Writer हूँ इस Blog पर मैं Technology, Education और Gaming से Related articles पोस्ट करने वाली हूँ आशा करती हूं आपको पसंद आएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!