आप सभी ने Cryptocurrency के बारे में जरुर सुना होगा और यदि नहीं सुना है, तो आज की इस post में हम आपको Cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी) क्या है? इसमें invest कैसे करें, के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगे।
Cryptocurrency ने बहुत ही कम समय में financial market में अपना वर्चस्व बड़ा किया है I आज कई लोग (क्रिप्टोकरेंसी) Cryptocurrency में निवेश कर रहे और उससे काफी बेहतर पैसे भी कमा रहे है।
तो आइये फिर बिना देर किए जानते हैं Cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी) क्या है? इसमें invest कैसे करें साथ ही साथ हम यह भी बताएँगे की Cryptocurrency investment के क्या फ़ायदे और नुकसान है।
🔗 Contents
Cryptocurrency क्या है?
Cryptocurrency एक digital money है, जिसका उपयोग अन्य पैसो की तरह ही किया जाता है, लेकिन यह सिर्फ online ही कार्य करती हैI
Cryptocurrency का उपयोग आप अपने physically लेन देन के लिए नही कर सकते है। जिस तरह से सभी देश अपने अपने currencies का उपयोग करते है, जो की अलग अलग होती है।
उसी तरह से Cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी) पूरी दनिया में उपयोग की जान वाली एक currencie है, जिसका उपयोग सभी जगह पर किया जाता है।
लेकिन आपको बता दे की Cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी) पर किसी तरह से कोई भी Government का हाथ नहीं होता हैI यह एक Decentrallized Currency होती हैं।
साथ ही इसके मूल्य में उतार चड़ाव पर किसी का कोई नियंत्रण नही रहता है। Cryptocurrency का उपयोग एक Peer to Peer Electronic System द्वारा होता है I
Cryptocurrency का उपयोग आप online Goods और Services को खरीदने और बेचने के लिए कर सकते है आज इसको कई जगह पर स्वीकार किया जाता है।
आपको बता दे की कुछ लोग इस Cryptocurrency का उपयोग अपने गलत तरीके से किये गये लेनदेन के लिए भी करते है।
Cryptocurrencies (क्रिप्टोकरेंसी) में invest कैसे करें?
वर्तमान समय में Cryptocurrencies में निवेश करने वालो की संख्या काफी बढ़ गयी है। लेकिन आपको बता दे, की इसमे निवेश करने के लिए आपको सही platform का चुनाव करना होगा।
इसमे निवेश करने के लिए आपको अलग अलग जगह पर अलग अलग रूप से fees देनी होती है I आपको Cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी) में investment करने के लिए कई trending platform मिल जायेगे, जिसमे WazirX, CoinDCX और CoinSwitch Kuber जैसे कई platform हैI
यदि आपने सही crypto exchange से इसमें निवेश किया है, तो यह बेहतर साबित होता है। इन सभी crypto exchange की मदद से आप इसमे आसानी से निवेश कर सकते है।
इसके लिए आपको किसी एक में अपना account बनाना होता है, जिसके माध्यम से आप Cryptocurrencies में trading कर सकते है।
Cryptocurrencies (क्रिप्टोकरेंसी) के प्रकार
Cryptocurrencies एक प्रकार की नही होती है, Cryptocurrencies के कई प्रकार होते है जो इस समय आपको online देखने को मिलते है I हम आपको कुछ खास Cryptocurrencies के बारे में बता रहे है , जो market में ज्यादा प्रचलित है, जैसे –
1. Bitcoin (BTC)
Bitcoin आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली Cryptocurrency है। Bitcoin दुनिया का सबसे पहला Cryptocurrency है, जिसे Satoshi Nakamoto ने साल 2009 में बनाया था। इसका उपयोग आप सिर्फ online ही कर सकते है। इसका मूल्य इस समय काफी बढ़ गया है, जो लगभग 13 Lacks के करीब है I
2. Ethereum (ETH)
Bitcoin के जैसे ही Ethereum भी है, जिसका उपयोग काफी किया जाता है। यह एक open-source, decentralized blockchain-based platform है। इसको Vitalik Buterin द्वारा बनाया गया था। इसमे user को digital token बनाने में मदद करता हैI
3. Litecoin (LTC)
Litecoin भी Cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी) का एक प्रकार है, जिसको October, 2011 में Charles Lee के द्वारा जारी किया गया थाI इसके कई features Bitcoin के समान है और यह उसके जैसे ही कार्य करती हैI
4. Dogecoin (Doge)
Dogecoin को जब market में उतारा गया तब इसका काफी मजाक बना, लेकिन आज यह एक Cryptocurrency का रूप ले चूका हैI इसके Founder का नाम Billy Markus हैI यह Litecoin की तरह ही Scrypt Algorithm का इस्तमाल होता हैI वर्तमान में इसकी Market Value है $197 million से भी ज्यादा हो चुकी हैI
5. Tether (USDT)
Tether की बात करे तो Bitcoin की blockchain technology का इस्तमाल करता हैI यह भी एक प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी के रूप में जाना जाता है। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के इच्छुक लोगों द्वारा इस पर बड़ी मात्रा में निवेश किया जाता है।
6. Ripple (XRP)
Ripple currency को साल 2012 में release किया गया था, यह distributed open source protocol के ऊपर based हैI आपको बता दे, की यह एक प्रकार का real-time gross settlement system (RTGS) होता हैI जो की Cryptocurrency पर चलता हैI इसका उपयोग user “secure, instant and nearly free global financial transactions के लिए उपयोग करता हैI
7. Solana (SOL)
Cryptocurrency में Solana (SOL) को भी मान्यता दी गयी हैI इसको बाजार में सबसे तेजी से बढ़ने वाली crypto में से एक बताया गया हैI लेकिन इसमे कई उतार चड़ाव दिखने को मिले हैI Solana एथेरियम Cryptocurrency के लिए सबसे बड़ा प्रतियोगी है। इन दोनों में ही निवेशक काफी निवेश करते हैI
CryptoCurrency (क्रिप्टोकरेंसी) में निवेश के फायदे
- Cryptocurrency में धोखाधड़ी कम होती है।
- यह दूसरी सामान्य digital payment से ज्यादा सुरक्षित होती है।
- यह दुनियाभर में प्रचलित Currency होती है।
- इसमे लेनदेन के लिए transaction fees काफी कम होती है।
- इसमे उपयोग किये जाने वाले account में Cryptography Algorithm का उपयोग किया जाता है, जो सुरक्षित होता है।
- इसे आप किसी भी देश में उपयोग में ले सकते हैI
CryptoCurrency (क्रिप्टोकरेंसी) में निवेश के नुकसान –
- Cryptocurrency में काफी उतार चड़ाव संभव होता है।
- Cryptocurrency पर सरकार का किसी तरह से कोई नियंत्रण नही होता है।
- यह सिर्फ online कार्य करती है, इसमे किसी तरह का बहरी लेनदेन नही किया जा सकता है।
- Cryptocurrency transaction को reverse नही किया जा सकता है I
अंतिम शब्द –
तो जैसा कि हमने Cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी) क्या है? इसमें invest कैसे करें के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको प्रदान की है। अब आप अपने अनुसार किसी भी प्रकार की Cryptocurrency में Invest कर सकते है।
लेकिन आपको बता दे, की किसी भी Cryptocurrency में निवेश करने से पहले उसके जोखिम को जरुर ध्यान में रखे। क्योंकि आपको बता दे की वर्तमान में पूरी दुनिया में 5000 से भी ज्यादा digital currency मौजूद है।
इसलिए किसी में भी निवेश करने से पहले उसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करे और उसके बाद ही निवेश करेI इससे संबधित अन्य किसी जानकारी के लिए आप हम कमेंट जरुर करे।
और भी पढ़ें :-