Mobile से Delete हुई Photo वापस कैसे लाए
Share this

Mobile से Delete हुई Photo वापस कैसे लाए

3.7/5 - (4 votes)

क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है, कि अचानक किसी कारण के वजह से या गलती से आपके phone से कोई Important photos delete हो गई हो और आप उसे वापस लाना चाहते हैं, यदि हां तो यह लेख बिल्कुल आपके लिए ही है। 

आज के समय में photos बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं हर किसी के लिए, ऐसे में जब वह photo अचानक से mobile की gallery से delete हो जाती है लोग परेशान हो जाते हैं उन्हें समझ नहीं आता कि वह क्या करें।

लेकिन अब परेशान होने की तो बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां इस लेख में Mobile से delete हुई photo वापस कैसे लाए (delete photo wapas kaise laye) के बारे में बात करने वाले हैं। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं mobile से डिलीट फोटो कैसे लाएं – 

Mobile से delete हुई photo वापस कैसे लाए 

Photos हर किसी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है और लोग उन्हें हमेशा अपने पास संजोग के रखना चाहते हैं। लेकिन वही photos जब जाने अनजाने में delete हो जाए तो बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है। 

लेकिन हम यहां कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने mobile phone से delete हुई photos को बहुत ही आसानी से recover कर सकते हैं। उसके लिए आपको ना तो कोई अलग system की जरूरत पड़ने वाली है और ना ही किसी तरह का भुगतान करने की जरूरत पड़ेगी। 

जी हां हम यहां 2 ऐसे तरीके आपको बताने वाले हैं जो विश्वसनीय है और बिल्कुल सही तरीका है। इसलिए आप बिना सोचे इन तरीकों को follow कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं, mobile से delete photos वापस लाने की सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में – 

App के माध्यम से delete हुई photo वापस कैसे लाएं

हम यहां 2 ऐसे mobile App के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने mobile phone से delete भी photos को बहुत ही आसानी से recover कर सकते हैं जैसे कि – 

1. DiskDigger Photo Recovery App के माध्यम से 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है DiskDigger Photo Recovery App का है। इस app के माध्यम से delete हुए photo को recovery करना बहुत ही आसान है। यह अब तक का सबसे best photo recovery app है। यदि आपको इस app के माध्यम से फोटो recover करना नहीं आता है, तो नीचे बताए गए steps को ध्यानपूर्वक follow करें – 

1. इस app से photo recover करने के लिए आपको सबसे पहले google play store के माध्यम से अपने smartphone में DiskDigger Photo Recovery App को download व install करना होगा।

Mobile से delete हुई photo वापस कैसे लाए - DiskDigger photo recovery

2. इस app को install करने के बाद अपने smartphone में इसे open करें। open करते ही screen पर आपको दो option दिखाई देंगे, यदि आप delete हुई photos को recover करना चाहते हैं तो पहले option पर click करें। लेकिन यदि आप delete हुई videos को recover करना चाहते हैं, तो 2nd option पर click करें।

Search for loast photo

3. Search for lost photos पर click करते ही, app आपसे पूरे system को scan करने के लिए permission मांगेगा जिसके लिए आप settings में जाकर file access की permission grant कर दें। 

allow access

4. Permission grant करते ही यह app आपके पूरे system को scan करना शुरू कर देगा जितने भी photos आपके system से delete हुए होंगे, वे सभी धीरे धीरे आपके screen पर दिखाई देने शुरू हो जाएंगे।

आप उनमें से जिन photos को recover करना चाहते हैं, उन photos को select करें और नीचे दिए गए recover button पर click करें।

recover

5. Recover button पर click करते ही आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें यह पूछा जाएगा कि आप इस photos को किस तरह से और कहां पर recover करना चाहते हैं।

आप जिस तरह से अपने photos को restore करना चाहते हैं, उस option पर click करें हम यहां दूसरे विकल्प पर click कर रहे हैं।

save files

6. 2nd option पर click करते ही automatic phone का file manager open हो जाएगा, जहां आपको बहुत से folder दिखाई देंगे।

आप जिस folder में photos कोई restore करना चाहते हैं, उस folder को select करें और फिर use this folder पर click कर दें। इतना करते हैं, उस folder में इमेज save से हो जाएगी।

click on folder

2. Restore Image App के माध्यम से 

दूसरे number पर आता है Restore Image App का इस app के माध्यम से images recover करना बहुत ही आसान और सुरक्षित हैं। यदि आपको इस आप के माध्यम से photos recover करना नहीं आता है तो नीचे बताये गये steps को follow अवश्य करे। 

1. सबसे पहले तो इस app का इस्तेमाल करने के आपको अपने smartphone में इस app को download करना होगा। Restore Image App google play store पर मौजूद है, आप इसे वहां से download कर सकते है। 

Restore Image App

2. Download करने के बाद इस App को अपने phone में open करें। open करते ही आपके सामने कुछ इस तरह के option दिखाई देंगे जैसे कि नीचे की image में आप देख सकते हैं। आपको उन में से सबसे पहले विकल्प पर click करना है।

Click on Scan

3. Scan पर click करते ही आपके phone से डिलीट हुई तमाम photos को यह application scan करना शुरू कर देगा और चंद सेकंड में आपके scree पर वे तमाम photos दिखाई देंगे, जो आपके phone से already delete हो चुके हैं।

आप उनमें से जिन photos को recover करना है, उन photos को select करें तथा सबसे ऊपर दाएं और दिए गए icon पर click करें।

items select

इतना करते ही आपके द्वारा select किए गए सभी photos आपकी gallery में एक बार फिर restore हो जाएंगे।

बिना App के delete हुए photo वापस कैसे लाएं

यदि आप ऊपर बताए गए mobile app का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तब भी आप अपने mobile phone से delete हुई फोटो को restore कर सकते हैं। जी हां हम यहां आपको बिना किसी app के मदद लिए delete हुई photos वापस कैसे लाते हैं, उसके बारे में विस्तार से बताएंगे तो चलिए जानते हैं – 

1. अपने mobile phone से delete हुई photos को वापस लाने के लिए सबसे पहले आप अपने mobile phone की गैलरी को open करें। 

Open Gallery

2. गैलरी open करते ही आपको सबसे नीचे नई तरफ तीन डैश दिखाई देंगे, आपको उस पर click करना है। हालांकि अलग-अलग companies के अलग अलग brand के smartphones में ये features थोड़े different होते है।

Click on Pictures

3. वहाँ click करने के बाद आपके सामने काफी विकल्प दिखाई देंगे, आपको इनमें से recycle binबिन के option को select करना है। 

Find Recycle bin

4. Recycle bin के icon पर click करते ही आपके सामने recycle bin का पूरा folder open हो जाएगा। जहां आपके mobile phone द्वारा delete की गई सभी photos और videos उपलब्ध होंगी आपको उनमें से जिन photos व videos को restore करना है, उस पर click करें।

Select photo

5. click करते ही आपके सामने कुछ इस तरह के sign दिखाई देंगे जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं, आपको उस पर click करना है। उस sign पर click करते ही आपके द्वारा select की गई photos direct आपके phone Gallery में restore हो जाएगी।

Click on restore icon

FAQ OnRestore Deleted photo

बिना App के delete photo कैसे वापस लाएं? 

Mobile phone के recycle bin के माध्यम से photos वापस restore कर सकते हैं।

Delete photo वापस लाने के लिए best app कौन से हैं? 

Delete photo वापस लाने के लिए सबसे बेस्ट app restore Image app है।

क्या google photo से delete हुई photo restore कर सकते हैं?

जी हां बिल्कुल google photo से delete हुई photo आप आसानी से restore कर सकते हैं।

Format mobile से पुरानी photo कैसे वापस लाए?

DiskDigger नामक mobile app की मदद से format mobile से पुरानी photo recover की जा सकती है।

क्या DiskDigger App delete हुई text messages भी recover कर सकता है? 

जी नहीं अगर आपकी मदद से आप केवल delete हुई photos ही restore कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

आज का यह लेख Mobile से delete हुई photo वापस कैसे लाए यही पर समाप्त करते हैं। उम्मीद करते हैं, आज का यह लेख आपके लिए काफी helpful रहा होगा और साथ ही साथ इस लेख की मदद से आपको कुछ नया सीखने को भी मिला होगा।

इसी के साथ यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे जितना हो सके इतना share करें ताकि अन्य लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके।

इसके अलावा यदि इस विषय से संबंधित आपको और अधिक जानकारी चाहिए या इससे संबंधित आप हमें अपनी कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!