Delhi Me Ghumne Ki Jagah: Top Famous aur Hidden Places
Share this

Delhi Me Ghumne Ki Jagah: Top Famous aur Hidden Places

5/5 - (2 votes)

Delhi Me Ghumne Ki Jagah:  दिल्ली भारत की राजधानी है, जो विविध संस्कृति और इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है। यह सिर्फ ऐतिहासिक किलों और व्यस्त बाजारों की नगरी नहीं है — यह उन अनदेखी, अनजानी और रहस्यमयी जगहों का भी घर है, जो हर एक घुमक्कड़ के मन को excitement से भर देते हैं।

अगर आप उन लोगों में से है जो hidden places in Delhi या Delhi me ghumne ki alag jagah तलाश कर रहे है, तो यह लेख खास तौर पर आपके लिए ही है जहाँ आप भीड़भाड़ से दूर, शांति और संस्कृति का अनुभव कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस रोमांचक सफर को और चलते है दिल्ली के उन कोनों तक जहाँ बहुत कम लोग पहुँचते हैं, लेकिन जहाँ जाकर आप बार-बार लौटना चाहेंगे।

तो आइए Delhi me ghumne ki alag jagah पर विस्तार से चर्चा करते है – 

Top Famous aur Hidden Places in Delhi 

जब भी दिल्ली की सैर की बात आती है, लोग अक्सर लाल क़िला, क़ुतुब मीनार, इंडिया गेट जैसी जगहों की बात करते हैं। लेकिन आपको बता दें की इसके अलावा भी दिल्ली में कई दिलचस्प और photogenic places हैं। अगर आप travel के शौकीन हैं और कुछ offbeat, अनदेखी या Delhi Me Ghumne Ki Jagah की तलाश में हैं, तो इसे अंत तक ज़रूर पढ़े – 

अग्रसेन की बावली (Agrasen Ki Baoli) – PK मूवी की शूटिंग वाली जगह

Delhi Me Ghumne Ki Jagah - Agrasen Ki Baoli

14वीं सदी की यह बावली अपने रहस्यमयी माहौल और वास्तुशिल्प (Architectur) के लिए जानी जाती है। यहाँ 108 सीढ़ियाँ हैं, जो तीन स्तरों तक जाती हैं। यह प्राचीन बावली राजस्थानी architecture का अद्भुत उदाहरण है।

यहाँ आमिर खान की फिल्म PK की शूटिंग भी की गयी थी। यह जगह फोटोशूट और शांति की तलाश में आए लोगों के लिए बिलकुल perfect है। यदि आप Delhi Me Ghumne Ki Jagah खोज रहे हैं, तो यह स्थान आपके List में ज़रूर होना चाहिए।

Name अग्रसेन की बावली
Place Hailey Road, Connaught Place, New Delhi – 110001
Time सुबह 9:00 से शाम 5:30 तक
Entry Fee निःशुल्क (Free)
Nearest Metro station Barakhamba Road (Blue Line)
Google Map Link 

म्यूज़ियम ऑफ इल्यूज़न (Museum of Illusions) – दिमाग को घुमा देने वाली जगह

Museum of Illusions

यह भारत का पहला illusion-based म्यूज़ियम है जहाँ पर Ames Room, Vortex Tunnel, Anti-gravity Room जैसे sections जो आपके सोचने के तरीके को बदल देगा। या places बच्चों और युवाओं दोनों ही के लिए perfect Instagram spot है। यदि आप hidden places या Delhi Me Ghumne Ki Jagah की तलाश में हैं, तो Museum of Illusions आपका इंतज़ार कर रहा है।

Name म्यूज़ियम ऑफ इल्यूज़न
Place Regal Building, M-29, Connaught Place, New Delhi – 110001
Time बह 11:00 से रात 8:00 (Weekends: 9:00 PM)
Entry Fee ₹650 (वयस्क), ₹520 (बच्चे)
Nearest Metro station Rajiv Chowk (Blue/Yellow Line)
Google Map Link 

डीएलएफ साइबर हब (DLF Cyber Hub) – शानदार फूड और एंटरटेनमेंट हब 

dlf cyberhub gurgaon

यदि आप दिल्ली में घूमने की जगह तलाश कर रहे हैं, तो DLF Cyber City आपके लिए सबसे best option है, क्योंकि यह आज के time का सबसे popular और premium food and entertainment destination है। खासतौर पर यह families और youngsters के बीच ज्यादा famous है। 

यहाँ पर आपको 50+ premium restaurants और cafes देखने को मिलेंगे साथ ही यहाँ open air live music और events का आनंद भी आप ले सकते हैं। इसके अलावा यहाँ आप baar और मिक्शोलॉजी का भी अनुभव ले सकते है। और अगर आप photos lover है, तो यहाँ आपको insta friendly art और light decor देखने को मिलेगा जो आपके photos को चार चांद लगा देंगे। 

Name डीएलएफ साइबर हब
Place DLF Cyber City, Phase 2, NH-8, Gurugram, Haryana – 122002
Time सोमवार से रविवार: 10:00 AM – 12:00 Midnight
Entry Fee निःशुल्क (Free)
Nearest Metro station Sikanderpur Metro Station (Yellow Line)
Google Map Link 

भूली भटियारी का महल (Bhuli Bhatiyari Ka Mahal) – दिल्ली का भूतिया रहस्य

Bhuli Bhatiyari Ka Mahal

अगर आप Delhi Me Ghumne Ki Jagah ढूंढ रहे हैं और थोड़े adventure के मूड में हैं, तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल perfect है। भूली भटियारी का महल कभी तुगलक वंश का शिकारगाह था, लेकिन अब यह एक वीरान खंडहर है जहां जाने से लोग डरते हैं। 

यहाँ सूर्यास्त के बाद आना मना है। ऐसी कहानियाँ प्रचलित हैं कि जो व्यक्ति रात में यहाँ रुकता है, उसकी या तो मानसिक स्थिति बिगड़ जाती है या उसकी मृत्यु हो जाती है। यह स्थान खासकर युवाओं और साहसी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है जो इन डरावनी कहानियों को परखने यहाँ आते हैं।

Name भूली भटियारी का महल
Place Central Ridge Reserve Forest, Near Karol Bagh, New Delhi – 110005
Time सुबह 6:00 से शाम 5:00 तक
Entry Fee निःशुल्क (Free)
Nearest Metro station Jhandewalan (Blue Line)
Google Map Link 

सुल्तान ग़री का मकबरा (Sultan Ghari Tomb) – दिल्ली का पहला इस्लामी मकबरा

Sultan Ghari Tomb

1231 में बनवाया गया यह मकबरा दिल्ली की इस्लामी विरासत का सबसे पुराना उदाहरण है। इल्तुतमिश ने इसे अपने बेटे नसरुद्दीन महमूद की याद में बनवाया था। यह मकबरा सुनसान लेकिन बेहद शांति प्रदान करने वाला स्थल है और निश्चित रूप से unexplored Delhi के इतिहास में गिना जाता है। यह place खासतौर पर Photographers और इतिहास प्रेमियों के लिए hidden gem है। अगर अब भी आप Delhi Me Ghumne Ki Jagah तलाश कर रहे है तो अब रुक जाएँ और एक बार यहाँ ज़रूर घूमने जाएँ।

Name सुल्तान ग़री का मकबरा 
Place Aruna Asaf Ali Marg, Vasant Kunj, New Delhi – 110070
Time सुबह 6:00 से शाम 6:00 तक
Entry Fee निःशुल्क (Free)
Nearest Metro station Chhattarpur (Yellow Line)
Google Map Link 

मजनूं का टीला (Majnu Ka Tila) – दिल्ली का छोटा तिब्बत

Majnu Ka Tila

अगर आप unexplored Delhi की सैर पर हैं, तो मजनूं का टीला आपकी list में जरूर होना चाहिए। यहाँ की गलियों में तिब्बती संस्कृति, मोनास्ट्री, थुपका और मोमोज़ का स्वाद आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगा। इतना ही नहीं इसके पास में ही एक शांत, अनदेखा झील भी है जहां प्रकृति और सुकून साथ मिलते हैं।

Name मजनूं का टीला 
Place GT Road, Civil Lines, New Delhi – 110054
Time पूरे सप्ताह खुला रहता है
Entry Fee निःशुल्क (Free)
Nearest Metro station Vidhan Sabha (Yellow Line)
Google Map Link 

मिर्ज़ा ग़ालिब की हवेली (Mirza Ghalib Ki Haveli): उर्दू शायरी की विरासत

Mirza Ghalib Ki Haveli

पुरानी दिल्ली की संकरी गलियों में छिपी मिर्ज़ा ग़ालिब की हवेली एक ऐतिहासिक स्थान है, जहां उर्दू के महान शायर और कवि कई मिर्ज़ा ग़ालिब ने अपने जीवन के आखिरी लम्हे गुजारे है। 

यह हवेली अब एक लाइब्रेरी में तब्दील हो चुकी है, जो मिर्ज़ा गालिब के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों को समर्पित करती है। अगर आप Delhi Me Ghumne Ki Jagah ढूंढ रहे हैं, तो आपके यहां एक दफा जरूर जाना चाहिए।

Name मिर्ज़ा ग़ालिब की हवेली
Place गली कासिम जान, बल्लीमारान, पुरानी दिल्ली, दिल्ली 110006
Time सुबह 10:00 से शाम 6:00 (सोमवार बंद)
Entry Fee ₹20 (भारतीय), ₹100 (विदेशी)
Nearest Metro station Chawri Bazar (Yellow Line)
Google Map Link 

हौज खास गांव (Hauz Khas Village): एक बोहेमियन हब

Hauz Khas Village

यदि आप Delhi Me Ghumne Ki Jagah ढूंढ रहे है, तो आपको एक बार यहाँ  ज़रूर जाना चाहिए। दिल्ली के south side में हौज खास गांव, एक समय में एक ऐतिहासिक बस्ती था। लेकिन आज के समय में यहां इतिहास, कला, संस्कृति और नाइटलाइफ का संगम देखने को मिलता है।

यहां आपको अलाउद्दीन खिलजी के मदरसा, एक मस्जिद और एक शाही तालाब के अवशेष मिलेंगे, जो हरे-भरे पेड़ों से घिरे हैं। इसके अलावा यहाँ अनोखे बुटीक, आर्ट गैलरीज़, किताबों की दुकानें और थीम कैफे के भरमार यहाँ देखने को मिलेंगे जो खासतौर पर युवाओ और कला प्रेमियों को अपनी और attract करता है। 

Name हौज खास गांव
Place Hauz Khas, South Delhi – 110016
Time अधिकतर कैफे और गैलरी दोपहर 12:00 से रात 11:00 तक खुले रहते हैं
Entry Fee शुल्क (कुछ कैफे या प्रदर्शनियों में शुल्क हो सकता है)
Nearest Metro station Green Park (Yellow Line)
Google Map Link 

क्या आप जानते है दुनिया का सबसे आमिर क्रिकेटर कौन है यदि नहीं तो आपको ये post ज़रूर पढ़ना चाहिए। 

अंतिम शब्द 

इस लेख में आज हमने Top Famous aur Hidden Places यानी की Delhi Me Ghumne Ki Jagah के बारे में विस्तार से बताया है। जहाँ हमने कुछ ऐतिहासिक और कम ज्ञात स्थानों के बारे चर्चा की है, जो भारतीय इतिहास की गहराई, कला की बारीकियां और प्रकृति का सुकून प्रदान करते हैं। अगर आप भीड़ से दूर, कुछ नया और खास देखना चाहते हैं तो ये दिल्ली की छिपी हुई जगहें आपके लिए बिल्कुल perfect हैं।

अगली बार जब आप दिल्ली जाएं, तो सिर्फ इंडिया गेट या क़ुतुब मीनार तक ही सीमित न रहें — इन hidden places को explore करें और अपने travel experience को next level पर ले जाएं। और इसी तरह की अद्भुत जानकारी के लिए हमारे blog पर रोज़ाना visit करें।

FAQ

दिल्ली में सुबह घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कहां है?

सुबह के समय दिल्ली में अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क, लोधी गार्डन, इस्कॉन मंदिर, संजय वन, जमाली कमाली जैसी जगहों पर जाना सबसे रोमांचक होता है।

दिल्ली में कौन सा बाजार प्रसिद्ध है?

सदर बाज़ार, सरोजनी मार्केट, चांदनी चौक और जनपथ मार्केट दिल्ली का सबसे फेमस मार्केट है।

दिल्ली का फेमस खाना कौन सा है?

कहां जाता है कि छोले भटूरे, butter chicken दिल्ली का सबसे फेमस खाना है।

दिल्ली में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह कौन सी है?

चांदनी चौक दिल्ली का सबसे मशहूर जगह और सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला जगह है।

दिल्ली में रहने के लिए सबसे सस्ती जगह कौन सी है?

मधु विहार, न्यू अशोक नगर, सेक्टर 24, द्वारका दिल्ली के सबसे किफायती जगह में से है।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional Website Developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!