दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है – Best Games in Hindi
Share this

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है – Best Games in Hindi

4.5/5 - (2 votes)

आज के समय लोगों को games खेलना बहुत पसंद है, चाहे वह बड़े हो या बच्चे और शायद यही वजह भी है, कि आज market में बहुत सारे बेहतरीन games उपलब्ध है।

समय के साथ आज mobile gaming का चलन बढ़ता ही जा रहा है और इसीलिए आज हर android users  के smartphones  में एक ना एक game जरूर रहता है।

यूँ कहे तो gaming की दुनिया में प्रत्येक दिन नए- नए games launch होते रहते हैं और हर company अपनी Games को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए एक से बढ़कर एक features add करते रहती है।

market में इतने सारे बेहतरीन games होने की वजह से लोग confuse हैं, कि उन्हें कौन सा game खेलना चाहिए। यानी की उन्हे ये नही समझ आता है की दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है जिसे हम खेल सकते हैं।

तो दोस्तों, यदि आपको भी games का शौक है और आप भी खेलना पसंद करते हैं। लेकिन अफसोस कि आपको कोई बेहतरीन games नहीं मिल पा रहा है और आप भी confuse है, तो फिक्र की कोई बात नही क्योंकि आज का यह लेख आपके लिए बिल्कुल सही है।

जी हाँ आज हम यहाँ कुछ ऐसे बेहतरीन games के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप free खेल सकते हैं और यकीन मानिए यह games इतने दिलचस्प है, कि आप इसे खेलने के बाद दूसरे किसी games को खेलने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचेंगे। तो चलिए देर किस बात की हम जानते हैं, दुनिया के सबसे अच्छे गेम के बारे में।

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है – Best Games in Hindi

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है - Best Games in Hindi

यहां हम कुछ ऐसे बेहतरीन games के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप बहुत ही आसानी से download कर सकते हैं और free में खेल सकते हैं। जी हां इन games को खेलने के लिए आपको बिल्कुल भी pay करने की जरूरत नहीं होगी।

दोस्तों सबसे अच्छी बात तो यह है, कि आज video games बनाने वाली companies भी इस तरह के बेहतरीन Mobile Games बनाने की भीड़ में शामिल होते जा रहे हैं। जो games को कभी XBOX, PSP आदि पर खेला जाता था। आज वे सभी games हमारे smartphones पर आसानी से मिल जाएंगे।

दोस्तों अगर आप वाकई में games के शौकीन है और आपको games खेलना पसंद है, तो हमारे द्वारा बताए गए इन games को जरूर try करें। 

Action Games :-

यदि आप Action Games के दीवाने हैं और आपको केवल Action Game  खेलना पसंद है, तो आप इन games को खेल कर जरूर try करें।

1. PUBG (BGMI)

Pubg BGMI - Pubg Mobile - Pubg Lite

Tencent Company द्वारा launch किया गया। PUBG सबसे बेहतरीन games की सूची में सबसे ऊपर आता है। इस game को साल 2018 में launch किया गया था और तब से लेकर आज तक यह सबसे best action games में से एक है।

इस game को original battle royal game भी कहा जाता है। और आपको बता दें PUBG का पूरा नाम Player Unknown Battle Game है।

हालांकि इस game को टक्कर देने के लिए और भी कई games को Launch किया गया, लेकिन उसके बावजूद कोई भी game अब तक PUBG को टक्कर नहीं दे सका।

PUBG game का size लगभग 1.5 GB से ज्यादा है इसी वजह से यदि आपके स्मार्टफोन में 3.5 GB Ram है, तभी आप इस game को अपने smartphones पर खेल पाएंगे।

यह एक Multiplayer Game  है, जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ जुड़कर खेल सकते हैं। इसके अलावा आप अपने दोस्तों के साथ इस game में voice और massage chats भी कर सकते हैं और तो और आप 4 लोगों का एक group बनाकर खेल सकते हैं या आप चाहे तो 2 लोगों का group बना कर भी खेल सकते हैं।

इस game में जीतने वाली टीम को Winner Winner Chicken Dinner मिलता है। इस game  में सबसे पहले आपको अपने लिए हथियार, गाड़ी इत्यादि चीजों का जुगाड़ करना होता है। इस game का graphics बेहद शानदार है यहाँ आपको ज़िंदा रहने के लिए कुछ भी करना पड़ सकता है।

यदि आपने अब तक इस game को नहीं खेला है, तो आप इसे जरूर try  करें क्योंकि यह अब तक का दुनिया का सबसे अच्छा गेम है।

2. Call of Duty® : Mobile

Call of Duty® : Mobile

जिन लोगों को Action Game खेलना पसंद है, उनके लिए Call of Duty® : Mobile नामक game एक अच्छा विकल्प है। यह game खासकर मोबाइल फोन के लिए ही design किया गया है। इस Game को आप कभी भी कहीं भी multiplayer maps और mode में खेल सकते हैं।

इस game  में आपको 100 player Battle Royale battleground, sniper vs sniper battle, Fast 5v5 team death match इत्यादि  के अलावा इसमें 3D graphics और HD voice function और text chat इत्यादि जैसे बेहतरीन functions देखने को मिलेंगे।

इस game को Activation Publishing, Inc द्वारा 3 सितंबर 2019 को google play store पर launch किया गया था। इस game को अब तक 100 M से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं और इतना ही नहीं इस game की ratings google play store पर 4.5 है। इसे आप google play store से 2.3 GB में download कर सकते हैं।

3. Garena Free Fire

Garena-Free-Fire-action-game

Garena International I Private Limited द्वारा Garena Free Fire Game को google play store पर 20 नवंबर 2017 को Launch किया गया था। और अब तक इस game को google play store से 500M से भी अधिक लोग download कर चुके हैं।

इस game की Size लगभग 679 MB है,  इसी वजह से यदि आपके smartphones में 2GB Ram है तभी आप इस game को आसानी से खेल सकते हैं। इस game को आप google play store से आसानी से download कर सकते हैं।

यह एक online game है, जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते हैं। आपको बता दूं कि इस game को google play store पर 4.3 Ratings  मिली हुई है। यदि आपने अब तक इस game को नहीं खेला है, तो एक बार इस game को खेल कर जरूर try करें यह वाकई में काफी शानदार game है।

Racing Games :-

यदि आप Racing Game के शौकीन हैं और आपको Racing Game खेलना बहुत पसंद है, तो आपको एक बार इन Games को खेल कर जरूर Try करना चाहिए।

1. Need for Speed™ No Limits

Need for Speed™ No Limits

अब तक का सबसे famous और बेहतरीन racing games में से एक है, यदि आप car racing games खेलना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल सही विकल्प है। इस game को आप google plays tore पर जाकर free में download कर सकते हैं।

और आपको बता दूं कि इस game को अब तक लगभग 100M से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इतना ही नहीं इस बेहतरीन game की rating google plays tore पर 4.1 है।  इस game  को electronic arts नामक company ने google play store पर publish किया है।

‘Need for Speed™ No Limits’ नामक इस game के और भी कई नए और बेहतरीन version google plays tore पर उपलब्ध है। जिसे आप अपने smartphone पर download कर सकते हैं।

2. Asphalt 8 Racing Game

Asphalt 8 Racing Game

Gameloft SE Company द्वारा बनाया गया यह game काफी कमाल का है। सबसे अच्छी बात तो यह है, कि इस game को आप offline भी खेल सकते हैं। इस game को google play tore से 1.9GB में download कर सकते हैं।

इस Game  को अब तक लगभग 100M से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं और इस game की rating google play tore पर 4.3 है। इस game को सभी generation के लोग खेलना पसंद करते हैं, चाहे वह बच्चे हो या adult।

इस game में कमाल के graphics, maps और cars देखने को मिलते हैं। इसके अलावा आप अपनी मर्जी से इसके controls को बदल सकते हैं। इस game के और भी कई version plays tore पर उपलब्ध है, जैसे कि Asphalt 9: Legends Epic Arcade Car racing game, Asphalt Xtreme: Rally Racing इत्यादि। 

3. Hill Climb Racing

Hill Climb Racing 

इस game को अब तक google play store से 500 M से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और बता दूं कि इस game की google play store पर Ratings 4.3 है।

Hill Climb Racing Game को Fingersoft Company द्वारा बनाया गया है, जिसे google play store पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले games की सूची में शामिल किया गया है।

इस game को आप google play store से 55 MB में आसानी से download कर सकते हैं। इस game का एक और Version Fingersoft Company ने google play store पर launch किया है।

जिसका नाम Hill Climb Racing 2 है। यह version भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है, इसे भी अब तक 100M से ज्यादा लोग download कर चुके हैं।

Board Games :-

वैसे लोग जिन्हें Board Games में दिलचस्पी है, उनके लिए आज हम यहां दुनिया की सबसे बेहतरीन Board Games लेकर आए हैं। 

Ludo King™

Ludo King™ नामक  इस game को Indian Studio Gametion Technologies Pvt Ltd द्वारा बनाया गया है। जिसे 17 दिसंबर 2016 को google Play store मे launch किया गया था।

54.78 MB के इस game को अब तक 500M से भी ज्यादा लोग google play store से download कर चुके हैं और इतना ही नहीं google play store पर इस game की ratings 4.3 है।

इस game की सबसे ज्यादा खास बात यह है, कि इस game को एक mobile phone में एक साथ 4 Player आसानी से खेल सकते हैं और इतना ही नहीं यदि इस game को online खेला जाए, तो एक ही समय पर आप अपने चार दोस्तों के साथ इस game का आनंद उठा सकते हैं।

यह game  आज के समय में इतना ज्यादा common हो गया है, की bus, train, collages इत्यादि जैसी जगहों पर भी लोग इस game को खेलते रहते हैं। 

8 Ball Pool

Miniclip.com द्वारा launch किया गया यह game लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस game  को अब तक google play store से 500M से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं।

यदि बात करें इस game की ratings की तो google play store में अब तक इस game को 4.4 ratings मिल चुका है। आज दुनियाभर के लाखों लोग इस game से जुड़े हुए हैं।

इस game में आपको कई बेहतरीन function देखने को मिलेंगे जैसे कि इस game में आप अपने किसी भी दोस्त को challenge कर सकते हैं, poll tournament में entry ले सकते हैं और world pool 1v1 tournament championship में भी participate कर सकते हैं और साथ ही कई बेहतरीन award भी जीत सकते हैं।

अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए यह सबसे अच्छा online multiplayer game है। इस game को आप google play store से 60MB में आसानी से download कर सकते हैं।

Carrom King™

Carrom King™ को gametion technology pvt. ltd. ने 12 अप्रैल 2017 को google play store में launch किया था। जिन्हें board game खेलना पसंद है और साथ ही carrom में दिलचस्पी है, उनके लिए यह काफी अच्छा विकल्प है।

इस game को अब तक google play store से 10M से ज्यादा लोग download कर चुके हैं और अगर बात करें इस game की ratings की तो इसे google play store पर 4.2 ratings  प्राप्त है। इस game को आप offline या online दोनों ही तरीकों से खेल सकते हैं।

इसके अलावा इस game में आप एक साथ चार लोगों के साथ team बनाकर या single player खेल सकते हैं। यह काफी दिलचस्प game है। इसे आप google play store से 41 MB में download कर सकते हैं।

Sports Games 

जिन लोगों को sports में दिलचस्पी है और उन्हें अपने smartphones पर sports games खेलना पसंद है,  उनके लिए हम यहां तीन सबसे बेहतरीन sports games लेकर आए हैं। 

EA SPORTS UFC ®

ELECTRONIC ARTS ने 20 अप्रैल 2015 को EA SPORTS UFC ® नामक game को google play store में launch किया था। इस game की ratings google play store में 4.4 है और इसे अब तक लगभग 500M से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं।

यह game खासकर उनके लिए है, जिन्हें boxing  देखना व खेलना पसंद है। इस game में दो बेहतरीन boxer को आपस में boxing करनी होती है। जिसमे आप आसानी से player को control कर सकते हैं।

इस game की graphics काफी शानदार है, जिसके कारण आपको इस game में खेलते समय ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि आप इसे computer या smartphones पर खेल रहे हैं। इस game को आप google play store से 1.0GB में download कर सकते हैं। 

Score! Hero 

इस game को First touch games ltd. company ने 19 नवंबर 2015 को google play store पर launch किया था और अब तक इस game को लगभग 100M से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं।

यदि बात करें इस game की ratings की तो इसे google play store  पर 4.2 ratings प्राप्त है। यह game खासकर उन लोगों के लिए design किया गया है, जिन्हें football में दिलचस्पी है। इस game को 3D graphics के साथ शानदार तरीके से design किया गया है।

इस game को खेलते समय आपको बिल्कुल ऐसा महसूस होगा जैसे आप real football game खेल रहे हैं। यह काफी दिलचस्प game है। इसे आप google play store से 91MB में download कर सकते हैं।

World Cricket Championship 2

Nextwave multimedia द्वारा launch किया गया World Cricket Championship 2 नामक इस game को अब तक का सबसे बेहतरीन sport games में से एक मना गया है। इस game को google play store में 28 जुलाई 2015 को launch किया गया था और अब तक इसे लगभग 50M से ज्यादा लोग download कर चुके हैं।

और यदि बात करूं इस game की ratings  की तो google play store पर इसे 4.3 rating  प्राप्त है। company ने खासकर इस game  को उन game lovers के लिए design किया है जिन्हें cricket में बेहद दिलचस्पी है।

इसमें आपको अपनी मर्जी के अनुसार कोई भी team का चुनाव करना होता है और उसके बाद आपको सामने वाली team के साथ match खेलना होता है। इसमें आप अपनी team को खुद control कर सकते हैं।

इस game के graphics बेहद लाजवाब है इसलिए यदि आपको cricket में दिलचस्पी है, तो यह game आपके लिए बिल्कुल सही है। इस game को आप google play store से 425MB में download कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं, कि दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। लेकिन फिर भी यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल पूछने हैं, तो नीचे comment section में comment करके पूछ सकते हैं।

इसके साथ ही यदि आपको यह लेख काफी useful लगा है, तो इसे अपने दोस्तों और social media के साथ जरूर share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन बेहतरीन games के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

2 thoughts on “दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है – Best Games in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!!