Email Marketing और Email Outreaching से पैसे कैसे कमाएं
Share this

Email Marketing और Email Outreaching से पैसे कैसे कमाएं

Rate this post

क्या आप जानते है Email Marketing और Email Outreaching क्या है तथा Email Marketing और Email Outreaching से पैसे कैसे कमाएं? यदि आप इसके बारे में नहीं जानते है, तो इस लेख में अंत तक बने रहे क्यूंकि हम यहाँ इस लेख में Email Marketing कैसे काम करता है और Marketing करने के क्या फायदे हैं आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे। 

हालांकि Email Marketing और Email Outreaching दोनों ही एक दूसरे से बहुत अलग है। लेकिन दोनों ही digital marketing के लिए बहुत ही useful तरीके हैं। इन दोनों का इस्तेमाल business बढ़ाने और लोगों के साथ जुड़कर पैसे कमाने के लिए किया जाता है। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं। 

Email Marketing क्या है 

Email marketing, digital marketing का एक हिस्सा है जिसके माध्यम से आप अपने products और services के brand को promote कर सकते हैं। दरअसल इस technique के अंतर्गत अलग-अलग लोगों को emails भेजे जाते हैं, जिसके जरिए products और services को promote किया जाता है।

यह आमतौर पर उन लोगों को target करता है, जो पहले से ही आपके products और services या brand के साथ जुड़े होते हैं। जैसे कि मान ले कोई आपकी website पर अपनी email id के माध्यम से signup करता है, तो वह आपकी mailing list में शामिल हो जाता है और फिर इसी mail के माध्यम से आप अपने product को या अपनी website को promote कर सकते है।

इसका main motive है, लोगों को अपने product की जानकारी देना, उनसे जुड़े रहना और उन्हें खरीदारी के लिए प्रेरित करना या उन्हें अपने product को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना।

Email Marketing की विशेषता 

Email marketing के कुछ खास विशेषताएं भी है जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे जैसे की – 

  • Email marketing के लिए आपके पास सबसे पहले तो लोगों की email list होनी जरूरी है। यदि आपके पास email list नहीं होगी तो आप अपने product और brand को promote नहीं कर पाएंगे। 
  • Email marketing के लिए जो mails लोगों को किए जाते हैं, उसमें अपने नए products के offers, discount आदि से संबंधित पूरी detail information दी जाती है। 
  • इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है, कि यहां long term relations, company और customers के साथ बनाए रखा जाता है। आप बार-बार अपने customer को अपने products की जानकारी और discount तथा offers की जानकारी दे सकते हैं।
  • उदाहरण के तौर पर: आपने देखा होगा amazon से newsletters जिसमें नए products की जानकारी दी जाती है या Jio mart या flipkart जैसी company के emails आते हैं, जिसमें 50% discount या दूसरे offars की जानकारी दी जाती है।

Email Outreaching क्या है 

Email outreaching, email marketing से बहुत अलग होता है। दरअसल email outreaching का मतलब होता है कि आप उन लोगों को email send करते हैं यानी भेजते हैं, जिनका आपसे पहले कभी भी कोई संपर्क नहीं होता है। 

सरल शब्दों में कहें, तो इसमें ऐसे unknown लोगों को mail send किया जाता है जिसका आपसे पहले कभी कोई संबंध नहीं होता है। आमतौर पर कहें तो यह नए रिश्ते बनाने, leads generate करने या अपने content को promote करने के लिए किया जाता है। 

Email outreach को cold emailing के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिन्हें आप mail करते वे लोग आपको पहले से नहीं जानते हैं।

Email Address क्या होता है फोन से Email Address कैसे बनाएं?

Email Outreaching की विशेषता

Email outreach, digital marketing का एक ऐसा technique है, जिसके कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं भी हैं, जिनके बारे में हम यहां बात करेंगे – 

  • जैसा कि हमने बताया इसमें cold contact बनाने होते हैं यानी कि आपको unknown persons को email भेजने होते हैं, जिसको आप पहले से बिल्कुल भी नहीं जानते हैं। 
  • इसका mein motive नए लोगों के साथ relationship build up करना होता है। जैसे उनके साथ business partnership करना, backlinking करना आदि।
  • इसमें प्रत्येक mails को personalize किया जाता है यानी कि हर एक email को खास तौर पर उस व्यक्ति के लिए लिखा जाता है, जिसके साथ आप अपना relationship build up करना चाहते हैं। 
  • उदाहरण के तौर पर: मान लें की आप एक blogger है या youtuber है, तो ऐसे में आपको जब किसी अन्य website owner को email भेजना होता है कि वह आपके blog post को अपनी site पर link करें तो उसे ही cold contact बनाना कहते हैं।

Email Marketing और Email Outreaching से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी points 

Email Marketing से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी 

Email marketing से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी पॉइंट्स को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है, जिनके बारे में हम  नीचे बात कर रहे हैं – 

  • इसके लिए आपको अपने blog website या social media website इत्यादि पर signup form लगाना होगा ताकि लोगों द्वारा form भरने पर आपके पास email id की list तैयार हो सके।
  • आप ebook download करने या कोई course या discount जैसे offers के forms बना सकते हैं ताकि लोग email id के जरिए signup करें उदाहरण के लिए आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जैसे हमारा newsletter join करें और पाएं 10% discount । 
  • हम यहां email marketing के लिए कुछ सही tools का चुनाव कर सकते हैं जो आपको automation और tracking की सुविधा देता है। हम यहां कुछ tools के नाम बता रहे हैं जैसे की Mailchimp, ConvertKit, या AWeber आदि।
  • Email marketing से पैसे कमाने के लिए आप एक drip campen बना सकते हैं, जिसमें नए subscribers को automatically emails प्राप्त हो जाएगी। ऐसा करने से आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी और कमाई भी ज़्यादा होगी।

Email Outreaching से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी 

आइए जानते हैं, email outreach से पैसे कमाने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। 

  • Email outreaching के लिए आपको अपने business से जुड़े लोगों को ढूंढना होगा जैसे business owners, influencers, bloggers आदि। उदाहरण के लिए यदि आप एक fitness couch है तो आपको health blogs या youtubers को target करना होगा। 
  • अब दूसरा महत्वपूर्ण काम है blogers या youtubers जिसे आप संपर्क करना चाहते हैं उनकी email id पता करना इसके लिए आप linkedin या hunter.io जैसे platforms का help ले सकते हैं।
  • तीसरा काम है email personalized करना यानी कि जिन्हें आप email करना चाहते हैं, जिनसे आप संपर्क करना चाहते हैं, उनका नाम उनके website का और उनके काम का जिक्र करना होगा। 
  • उदाहरण के लिए: “Hello Hindjosh, मैं आपका blog post पढ़ा हूँ और मुझे ऐसा लगता है, कि मेरे products या services आपके audiance के लिए useful हो सकते हैं। इसी वजह से क्या हम partnership के लिए बात कर सकते हैं?”
  • Mail करने के बाद यदि जवाब ना आए तो आप 5 से 7 दिन के बाद फिर से एक बार friendship reminder send कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे बार-बार mail करके परेशान ना करें। 

Email Marketing और Email Outreaching से पैसे कैसे कमाएं

यहां हम नीचे कुछ महत्वपूर्ण ideas के बारे में बात कर रहे हैं जिनके जरिए आप email marketing और email outreach से अच्छी खासी earning कर सकते हैं।

1. Email Marketing से पैसे कैसे कमाएं

Email marketing से पैसे कमाना तो आसान है, लेकिन सही strategy के साथ अगर email marketing कि जाए तो ही आप इसके माध्यम से अच्छे खासी profit earn कर सकते हैं। 

2. Affiliate marketing के जरिए 

इसके लिए आपको सबसे पहले किसी affiliate program को join करना होगा और फिर अपनी mail list के माध्यम से लोगों को affiliate link share करके अपने products की informations, offers तथा discounts की जानकारी देनी होगी। 

3. Program sell करके 

आप अपनी programs या skills को sell कर सकते हैं जैसे कि यदि आप कोई course सीखते हैं video editing, graphic designing, content writing, coding आदि तो आप इससे संबंधित notes, information या course की जानकारी दें सकते है। 

4. E-book sell करके 

यदि आप book के लेखक हैं, author हैं और अपनी किताब खुद publish करते हैं तथा आप उन books को बेचना चाहते हैं, लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तब भी आप email marketing का सहारा ले सकते हैं। ebook पर offers, discount लगाकर books को sell कर सकते हैं और अपने book का promotion कर सकते हैं।

5. Product बेच कर 

यदि आपका खुद का business है और आप लोगों तक अपने products को पहुंचाना चाहते हैं, promot करना चाहते हैं तो आप email marketing कर सकते हैं। अपने products पर discount और offers लगाकर आप लोगों को अपने products ओर अपने store से खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

6. Email Outreaching से पैसे कैसे कमाएं 

Email outreach से कमाई indirect रूप से होती है। लेकिन इसमें सबसे अच्छी बात यह है, कि यह काफी लंबे समय तक profit देती रहती है। तो आईए जानते हैं Email outreach से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं – 

7. Backlink करके 

Email outreach का use backlink के लिए किया जा सकता है। backlink का मतलब होता है की दूसरी website से अपनी website को link करना ताकि आपके website पर traffic बढ़े और SEO बेहतर हो।

8. Geust post के जरिए 

website पर traffic बढ़ाने के लिए geust posting की जाती है ताकि site की कमाई अच्छी हो सके। इसके लिए दूसरे website पर जाकर अपने नाम से artical लिखना होता है जिसमें आप अपनी site का link डाल सकते हैं। ऐसा करने के लिए email outreaching की मदद ली जाती है।

9. Influencer collaboration 

Influencer के साथ मिलकर अपने brand या product को promot करना होता है ताकि आपके product की sells बढ़े इसके इसके लिए influencer को comission देनी होती है और उनके audiance से कमाई की जाती है। influencer के साथ collabration करने के लिए email outreaching की मदद ली जाती है ताकि mail करके partnership के लिए बात की जा सके।

अंतिम शब्द 

आज का यह लेख Email Marketing और Email Outreaching से पैसे कैसे कमाएं यहीं पर समाप्त होता है। साथ ही हमने यहां यह भी जाना की Email Marketing क्या है और Email Outreaching क्या है। वैसे तो दोनों ही टेक्निक अच्छी है। लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए सही और smart strategy की जरूरत है।

उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दिए गए जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इस विषय से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए तो आप निचे comment के जरिए आपने प्रश्न पूछ सकते है। 

FAQ

Email marketing से आप कितना पैसा कमा सकते हैं? 

Reports के according कम experience वाले email marketer इसके जरिए $55,425 कमा सकते हैं। लेकिन 15 साल या उससे अधिक experience वाले email marketer इसके जरिए $80,671 तक कमा सकते हैं।

Marketing करने के क्या फायदे है?

Marketing करने से आप अपने product या brand को promot कर सकते हैं लोगों को अपने store से product खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

Email Marketing और Email Outreaching में क्या अंतर है?

Email marketing में आपके पास पहले से ही लोगों की email id होती है, जिन्हें आप mail कर सकते हैं अपने products और brand को promot करने के लिए। लेकिन email outreach में आपको नए लोगों के साथ contact करना पड़ता है, नए रिश्ते बनाने होते हैं, lead genrate करना होता है।

Email marketing के लिए email id कैसे collect करें?

Email id collect करने के लिए आप अपने blog post या website पर form डाल सकते हैं ताकि offers और discount के कारण लोग signup करें और email id आपको प्राप्त हो सके।

आउटरीच के लिए ई-मेल की सीमा क्या है?

एक व्यक्ति एक सप्ताह में केवल 5,000 आउटरीच मेल ही send कर सकता है। इससे ज्यादा mail करने की क्षमता आउटरीच के पास नहीं होती है।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional Website Developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment