आज हम जानेंगे Facebook Account कैसे बनाएं Facebook दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल कि जानें वाली website है। वर्तमान समय में लगभग सभी android users facebook का इस्तेमाल करते है।
यदि आप भी facebook user बनना चाहते है यानी की Facebook पर अपना account बनाना चाहते है। लेकिन facebook पर अपना account नहीं बना पा रहें है तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े।
आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आप बहुत ही आसानी से और बिना किसी झंझट के अपना facebook account कैसे बना सकते है और साथ ही हम यह भी जानेंगे कि facebook पर कुछ जरूरी settings कैसे कर सकते हैं ?
🔗 Contents
Facebook Account क्या है ?
Facebook एक social media platform है, जिसके माध्यम से लाखो करोड़ों लोग एक दूसरे से जुड़े हुए है। वर्तमान में Facebook का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है यानी कि इसे 15 साल तक के छोटे बच्चों से लेकर सभी उम्र के लोग इस्तेमाल करते है।
आप Facebook के माध्यम से अपने नए दोस्त भी खोज सकते है तथा अन्य सभी प्रकार की जानकारी भी लें सकते है। Facebook के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग है, जो समय समय पर facebook के लिए नई नीति और नियम बनाते रहते है ।
हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने अपने twitter account से twit करके यह जानकारी दी कि facebook के नाम को बदला जाएगा। जिसे facebook से बदल कर Meta कर दिया गया है और इसके लिए एक लोगो भी बनाया गया है।
Facebook में होने वाले नए बदलाव से अब इसके और भी अधिक user बढ़ने की संभावना है। नए facebook में आप 3D के माध्यम से नई दुनिया में कदम रख सकेंगे जँहा आप को नए दोस्तों के साथ एक अलग दुनिया में मनोरंजन करने का मौका मिलेगा।
Facebook पर आप सिर्फ chat ही नहीं कर सकते बल्कि आप facebook पर अपना business भी कर सकते है । Facebook पर आप अपनी company को promote करने के साथ-साथ अपने Brand को बेच भी सकते है ।
Facebook पर आप अपने business से सम्बंधित facebook page और facebook group भी बना सकते है । जिसमें आप अपने product को बेच सकते है साथ ही आप अपनी website के link को भी इस पर share कर सकते है ।
Facebook Account कैसे बनाएं?
Facebook क्या है यह जानने के बाद आइए जानते है कि facebook account बनाने के लिए आपको क्या करना है?
Facebook Account बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको internet और एक andriod mobile, laptop या computer की आवश्यकता है।
Step 1
अब सबसे पहले आपको अपने Google Search bar में Facebook की official website www.facebook.com type करके search करें।
Search होते ही सबसे ऊपर आपको facebook की official website नज़र आएगी आपको उस पर click करना है।
Step 2
Website Open होते ही आपको Create Account का विकल्प नज़र आएगा उस पर आपको click करना है।
Step 3
अब यहाँ आपको अपना first name तथा surname enter करना है। enter करने के बाद Next button पर click कर दें।
Step 4
Next button पर click करने के बाद यहाँ आपको अपनी जन्म की तारीख डालनी है और फिर Next के button पर click करना है।
Step 5
अब आपके सामने एक नया page open हो जाएगा जहां पर आपको अपनी email id or mobile number डालना है। यदि आप email id से signup करना चाहते है, तो signup with email id के button पर click करें।
यदि आप mobile no. से signup करना चाहते है, तो आप mobile no. दर्ज करें। और फिर next button पर click कर दें।
Step 6
इतना करते ही आप के mobile numer पर एक OTP आएगा और यदि आपने email id दर्ज़ की है, तो आपकी email id पर OTP आएगा। जिसे दिए गए box में दर्ज करना है और फिर next के button पर click कर देना है।
Step 7
अब आपको gender select करना है और फिर Next पर click कर देना है। इसके बाद अब आपको अपने facebook account के लिए अपना password बनाना है जिससे आप अपना account login करेंगे।
Step 8
Password set करने के बाद आपको signup पर click करना है। जैसे ही आप signup के button पर click करेंगे वैसे ही आपका account create हो जाएगा।
Facebook Account बनाने के बाद ज़रूरी Setting
अब यदि आप Facebook Account कैसे बनाएं जान गए है, तो आपको इससे जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें भी जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है।
यदि आप facebook account बना रहें है, तो आप यह भी जानते होंगे कि आप facebook पर दुनिया के किसी भी कोने से अपने दोस्त बना सकते है तथा उनसे बातें कर सकते है। साथ ही आप facebook पर अपनी picture, अपने विचार तथा कोई भी video share कर सकते है ।
और आपको यह भी पता ही होगा, कि आज कल Ciber Crime जैसी समस्या से लोगो को काफी सामना करना पड़ रहा है ऐसे में आप को अपने facebook account में कुछ ज़रूरी setting करना अनिवार्य है।
1 . आप अपने Account का password बनाते समय किसी storng password का इस्तेमाल करें जिसे आसानी से hack ना किया जा सके।
2. यदि आप Facebook Account पर अपनी profile picture अपने friends को Show करने के अलावा अन्य लोगो से छुपाना चाहते है, तो यह setting भी facebook पर उपलब्ध है।
3. अपने post, photos तथा videos आदि को सुरक्षित रखने के लिए सिर्फ अपने दोस्तों के साथ ही share करें यह setting भी आपको facebook पर मिलती है।
4. आप facebook पर अपना last seen भी hide कर सकते है । जिससे कि कोई आपका last seen check नहीं कर सकता।
5. ध्यान रहें कि अपने facebook account का password किसी अजनबी व्यक्ति के साथ share ना करें।
6. Facebook पर अपने दोस्त बनाते समय एक बार अच्छे से उसके profile की जाँच पड़ताल ज़रूर करें।
7. अपने किसी भी facebook दोस्त के साथ अपनी video और photos को share करने से पहले एक बार विचार अवश्य करें।
निष्कर्ष:-
“Facebook Account कैसे बनाएं” आज के इस लेख में Facebook Account से सम्बंधित आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। जिसे जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक था।
उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारी जानकरी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
आप facebook account से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। यँहा आप इस लेख से संबंधित अपने सुझाव भी दे सकते हैं।
और भी पढ़ें :-