Facebook ID कैसे Block और Unblock करें।
Share this

Facebook ID कैसे Block और Unblock करें।

1.5/5 - (2 votes)

क्या आप जानते हैं, Facebook ID कैसे Block और Unblock करें या प भी facebook पर अपने किसी भी दोस्त की id block करना चाहते है यदि ऐसा है तो यह पोस्ट बिल्कुल आप के लिए ही है क्योंकि हम यहा इसी विषय पर बात करने वाले है। 

दरसल आजकल फेसबुक पर block या unblock करना बहुत ही आम बात हो गई है और इसके कई कारण हो सकते हैं कोई गुस्से मे आकर अपने दोस्तों को id block कर देता है तो कोई fb पर परेशान करने वाले से बचने के लिए उनकी Id block करे देते है। इसलिए आज का यह लेख हमने उन लोगों को ध्यान में रखकर लिखा है, जो facebook के is बेहतरीन features से अवगत नहीं है। 

जी हाँ आज के इस लेख में आप जानेंगे कि आप अपने Facebook ID से किसी facebook friend की id को कैसे Block और Unblock कर सकते हैं? तो आइए बिना समय की बर्बादी किए इस लेख को शुरू करते हैं। 

Facebook ID कैसे Block और Unblock करें?

facebook block how to unblock people on facebook 1270821

Facebook के माध्यम से हम हज़ारो लाखों लोगों के साथ जुड़ सकते है। ऐसे में आपको facebook पर आए दिन कई लोग ऐसे भी मिलते हैं, जिन्हें आप नापसंद करते है और कभी कभी तो उन्हें block करने तक की नौबत आ जाती है। 

ये भी पढ़े :- Facebook Account कैसे बनाएं?

वैसे Facebook Account को दो कारणों से बनाया जाता है Personal Account तथा Business Account, आपको दोनों ही account पर ऐसे लोग मिल सकते हैं जिन्हें आप block करना चाहते हो, क्योंकि आज कल लोग अपना नाम बदल कर fake id बना लेते है और दुसरो को परेशान करना शुरू कर देते है। इसी कारण ऐसे लोगों को block करना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है।

यहाँ आपको id block करने के साथ-साथ unblock करने के भी तरीके बताएं गए है। जानने के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े। 

Facebook ID block करने के फायदे

यदि आप किसी व्यक्ति को Facebook पर block करते हैं, तो उससे आपको काफी फायदा पहुंच सकता है और साथ ही आपका Facebook account safe हो सकता है। 

तो आइए जानते हैं किसी की भी facebook id block करके आप अपने facebook account में क्या-क्या सुरक्षित रख सकते हैं।

  1. किसी की भी Facebook id को block करने पर वह आपकी profile नहीं देख सकते है कि आपकी profile पर क्या है।
  2. यदि आप किसी की Id block कर देते हैं, तो वह आपको अपने किसी भी publishe किए गए post में Tag नहीं कर सकता।
  3. वह व्यक्ति आपको किसी भी event के लिए invite नहीं कर सकता।
  4. वह व्यक्ति आपसे Facebook पर chatting भी नहीं कर सकता।
  5. Block किए गए व्यक्ति आपके किसी भी post पर किसी भी प्रकार का कोई comments या like नहीं कर सकते।
  6. वह व्यक्ति आपको अपनी friend list में शामिल नहीं कर सकता और अगर वह पहले से ही आपकी friend list में है, तो block करने से वह automatic unfriend हो जाएगा।

Block करने के फायदे तो अब आप जान ही गए है, तो आइए अब यह जानते हैं कि आप अपनी facebook id से किसी को block कैसे कर सकते हैं?

Facebook ID Block कैसे करें?

यदि आप अपनी Facebook Id में से किसी भी व्यक्ति को block करना चाहते हैं, तो आप सीधा उसकी Id को open करके block कर सकते हैं या फिर आप अपने अकाउंट की Setting में जाकर भी उस Id को block कर सकते हैं।

यहां नीचे हम आपको किसी की भी Id block करने के लिए दोनों ही तरीके बता रहे हैं। बस आप नीचे बताए गए सभी steps को बड़े ही ध्यान से follow करें – 

Direct Id block करे 

किसी की भी फेसबुक आईडी ब्लॉक करने का यह सबसे सीधा और सरल तरीका है – 

1. सबसे पहले अपनी Facebook Id को open करें।

2. उसके बाद जिस व्यक्ति को आप block करना चाहते हैं, उसकी Id को open करें।

3. फिर ऊपर की तरफ Right side में आपको 3 dots नज़र आएंगे उस पर click करना है।

Facebook ID कैसे Block और Unblock करें।

4. Click करने पर आप को सबसे नीचे block का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर click करके उस Id को आप आसानी से block कर सकते हैं।

facebook block or unblock

इतना करते ही उस व्यक्ति की Facebook id block हो जाएगी तथा अब वह चाह कर भी आपको messages इत्यादि send नहीं कर पाएगा।

Setting के माध्यम से id block करें 

यदि आप setting में जा कर ID block करना चाहते है तो, नीचे दिए गए steps को follow करें।

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी facebook id को open करनी है।
  2. अब आपको account की setting में जाना है, जिसके लिए आपको down arrow पर click करके setting पर click करना है।
  3. अब आपको blocking के section पर जा कर click करना है और फिर Blocking के विकल्प पर click करें।
  4. अब आप जिस व्यक्ति की Id को block करना चाहते हैं उस व्यक्ति की email id या फिर नाम डालें।
  5. अब आपको block के button पर click करना है इतना करते ही उस व्यक्ती की id block हो जाएगी।

अब आपको id block करने तो आ गई है तो आइए अब यह जानते हैं, कि किसी भी व्यक्ति की facebook id को unblock कैसे करें?

Facebook ID unblock कैसे करें?

कभी-कभी आप अपने ही किसी दोस्त को गलती से block कर देते हैं, तो ऐसे में सवाल यह आता है कि अब आप उसे unblock कैसे करे?

तो आइए जानते है, कि किसी की भी facebook id को unblock कैसे कर सकते है।

1 . सबसे पहले आपको अपनी Facebook Id पर login करना है।

2 . अब आपको account की setting में जाना है, जिसके लिए आपको down arrow पर click करना है और फिर setting पर click करना है।

3 . अब blocking के section पर जाकर Blocking के विकल्प पर click करें।

4 . यहाँ आपको सभी block किए हुए लोगों की list नज़र आएगी। उस list में से आपको उस friend के name पर click करना है, जिसे आपको unblock करना है। और फिर नीचे दिए गए unblock के विकल्प पर click करना है।

5 . अब जैसे ही id unblock होगी वैसे ही वह व्यक्ति फिर से आपकी friend list में शामिल हो जाएगा। 

तो अब आप यह अच्छी तरह से जान चुके होंगे, कि Facebook पर किसी भी व्यक्ति को block करना या फिर unblock करना कितना आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ ही आसान से steps को follow करने की आवश्यकता होती है। 

यदि आप भी अपने किसी friend को block करना चाहते हैं या फिर unblock करना चाहते हैं, तो बहुत ही आसानी से बिना किसी समस्या के कर सकते है।

निष्कर्ष:-

Facebook ID Block और Unblock कैसे करें के is post में आपने जाना कि किस प्रकार आप किसी भी व्यक्ति को अपनी Facebook Id से block और unblock कर सकते है। 

तो यदि आप को आज का यह post काफी informative लागा हो, तो इसे जितना हो सके उतना अपने रिश्तेदारों और social media पर share करे और साथ ही साथ हमे comment के माध्यम से इस post से संबंधित आपनी राय देना बिल्कुल ना भूले।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!