Facebook क्या है इसका आविष्कार किसने किया इसके बारे मे तो शायद आपको पता ही होगा और अगर नहीं पता है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, क्योंकि हम यहां Facebook से संबंधित सब तरह की जानकारी प्रदान करने वाले है।
जैसा कि आप जानते हैं Facebook एक ऐसा application है, जिसके माध्यम से आप दुनिया भर के किसी भी व्यक्ति के साथ आसानी से contact कर सकते हैं और अपनी photos, documents, videos आदि उनके साथ share कर सकते हैं।
तो चलिए फिर बिना देर किए इसके बारे में और details में जानते हैं। हम यहां Facebook क्या है और इसका आविष्कार किसने किया के साथ-साथ फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में भी जानेंगे।
🔗 Contents
Facebook क्या है?
Facebook एक अमेरिकी based online social media और social networking platform है। facebook एक बड़े स्तर पर काम करने वाला social media platform और messaging app है।
जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों से online जुड़ सकते हैं और बात कर सकते हैं। facebook इतना लोकप्रिय है, कि हर महीने 2 बिलियन users इससे जुड़ते हैं।
Facebook आपको बहुत सारे features प्रदान करता है जैसे अपनी photo post करना, अपने द्वारा लिखी गई कोई शायरी या कविता post करना, किसी के लिए बर्थडे संदेश post करना और साथ में उसे tag करना, video calling या voice calling करना, group chat करना आदि शामिल है।
Facebook को आप google पर facebook की website यानी facebook.com के माध्यम से भी प्रयोग कर सकते हैं तथा computer, laptop, tablet आदि पर भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।
हालांकि facebook का खुद का app भी है जिसे आप अपने mobile में install कर सकते और आसानी से इसे app का लाभ उठा सकते हैं।
Facebook पर account कैसे बनाएं?
Facebook एक बहुत अच्छी app है अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से conect होने के लिए। आइए जानते हैं कि कैसे आप facebook पर अपना account बना सकते हैं-:
1. सबसे पहले आपको अपने mobile के Google Play store में जाना है और facebook नाम search करना है। अब आपके सामने सूची आ जाएगी जिसमें सबसे पहले वाले options को चुनना है और facebook को अपने mobile में install कर लेना है।
2. अब facebook app open करें। जहां आपको create new account पर click करना है।
3. इसके बाद आपको अपना नाम और अपना सरनेम enter करके next button पर click करना है।
4. अब आपको अपना date of birth choose करके next button पर click करें।
5. अब आपको अपना gender choose करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
6. यहां आपसे Sign up के लिए Google, Gmail या mobile number की मांग करेगा अतः आप किसी भी options को चुन सकते हैं और उससे संबंधित जानकारी भर सकते हैं।
7. यदि आप mobile number द्वारा sign-up करते हैं, तो आपके mobile पर एक OTP आएगा। जिसे दर्ज करके आप अपना mobile number verify कराएंगे।
8. इसके बाद facebook आपको आपका facebook password बनाने के लिए कहेगा और यह password आप अपनी मर्जी की सहायता से facebook पर log in करने के लिए कोई भी बना सकते हैं। password बनाना बेहद जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप facebook app का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
9. इस प्रकार आप facebook पर आसानी से sign-up कर पाएंगे। इसके बाद आपको अपनी एक profile pic और व्यक्तिगत जानकारी profile में डालनी है।
10. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपने दोस्तों को Friend Request का options द्वारा request भेज सकते हैं और उन से connect हो सकते हैं।
Facebook का आविष्कार किसने किया?
Facebook का आविष्कार मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने साल 2004 में social networking site के रूप में किया था। मार्क जुकरबर्ग जब हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई कर रहे थे, तो उन्होंने उस वक्त facebook का आविष्कार किया था। facebook का मुख्यालय Menlo park, California में स्थित है।
वर्तमान में facebook को दो अन्य मुख्य social media platform Whatsapp और Instagram से जोड़ दिया गया है। जी हां Whatsapp और Instagram की authority अब facebook के मार्क जुकरबर्ग के पास है।
इसीलिए जब भी आप WhatsApp पर status लगाते होंगे तो आपको एक options नजर आता होगा कि इस status को आप facebook पर भी direct share कर सकते हैं और ऐसे ही बिल्कुल Instagram पर भी होता होगा।
जी हाँ Instagram भी आपको यह options दिखाता होगा कि आप इस photo को facebook पर भी share कर सकते हैं।
Facebook की features क्या है?
वर्तमान में facebook app न केवल बातचीत के लिए प्रयोग में लाई जाती है बल्कि अब facebook द्वारा काम भी ढूंढा जा सकता है और अपने व्यापार की जानकारी भी facebook के माध्यम से सभी लोगों तक पहुंचाई जा सकती है। जी हां Facebook ke Features अब बढ़ गए हैं और यह इस प्रकार है-:
- यदि आप facebook का इस्तेमाल करते हैं तो आप facebook पर groups (Facebook Groups) को जानते ही होंगे। facebook पर ऐसे कई group उपलब्ध है जो रोजगार या jobs से संबंधित है, इस group में आप आसानी से join हो सकते हैं और group में कई सारे ऐसे post आई होती है जिनकी मदद से आप नौकरी को ढूंढने में सक्षम हो सकते हैं।
- Facebook के marketplace फीचर (Marketplace) द्वारा आप अपने products का photo और जानकारी marketplace options में डाल सकते हैं। इससे आपको अपने product के बारे में जानकारी देने में आसानी होगी और ग्राहक आपसे message के द्वारा बातचीत करके आपके product को आसानी से खरीद पाएगा।
- facebook पर आप अपना खुद का group भी बना सकते हैं और उस पर आप अपने बिजनेस या blog से संबंधित जानकारी डाल सकते हैं इस group को आप अपने अन्य दोस्तों रिश्तेदारों को share कर सकते हैं जिससे लोग उसे join करेंगे और आपके business और blog की following बढ़ेगी।
- कई वर्षों से Content Writing का नाम हमें सुनने को मिला है क्योंकि बहुत से लोग अब खुद की website और blog बनाने लगे हैं जिसके लिए उन्हें article की जरूरत होती है और article लिखने के लिए एक content writer की जरूरत भी होती है। facebook पर ऐसे कई content writing group बने हुए हैं जिसमें writer और blog का मालिक direct एक दूसरे से बात कर सकते हैं यदि उन्होंने एक ही group ज्वाइन किया हुआ है तो और इससे writer को भी काम मिलने में आसानी हो जाती है।
अंतिम शब्द
जैसा कि आज केस पोस्ट में हमने आपको Facebook क्या है और इसका आविष्कार किसने किया के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते हैं की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको यह जानकारी ध्यान पूर्वक समझ आ गई होगी इसी के साथ हम आपसे एक निवेदन करते हैं कि यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करें और अधिक जानकारी के लिए हमें कमेंट करें।
और आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हो।
और भी पढ़ें :-