आज के इस article में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि Fastag (Fastag) क्या है और यह किस प्रकार से काम करता है। भारत में FasTag लागू हुए करीब 6 महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी भी इससे संबंधित सवाल लोगों के मन में उजागर हो रहे हैं।
यदि आपके मन में भी FasTag को लेकर कई सारे सवाल है, तो हमारा आज का यह article आपके लिए ही है। क्योंकि हम यहां Fastag (Fastag) के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इसलिए आप हमारे आज के article को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।
🔗 Contents
Fastag (Fastag) क्या है ?
FasTag एक प्रकार का card होता है, जिसका इस्तेमाल National Highway पर गाड़ियों के संचालन के दौरान toll शुल्क देने के लिए किया जाता है। भारत सरकार ने हाल ही में FasTag को अनिवार्य कर दिया है।
Fastag का इस्तेमाल करने से लोगों का पैसा और समय दोनों ही बचते हैं। FasTag का इस्तेमाल करने से लोगों को कोई सारे फायदे भी होते हैं। यदि आपके कार में FasTag लगा हो, तो आप toll plaza में अपनी कार को बिना रुके ही toll शुल्क अदा कर सकते हैं जिससे आपका समय बचता है।
आज के समय में अधिकतम toll plaza electronic हो गए हैं। FasTag के इस्तेमाल से लोगों को काफी लाभ पहुंचा है। इससे लोगों का समय बहुत बचता है, क्योंकि उन्हें घंटों तक toll plaza में line लगाने की जरूरत नहीं होती।
इतना ही नहीं FasTag की सहायता से आपको cash रखने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि FasTag की सहायता से आप अपने bank account या wallet में से पैसे transfer करवा सकते हैं।
Fastag कार्य कैसे करता है
Fastag, National Highway authority of India द्वारा विकसित किया गया एक electronic toll system है। यह एक प्रकार का card होता है, जिसमें chip लगी हुई होती है।
इस chip को RFID कहा जाता है। RFID का full from होता है radio frequency identification. इस chip में आपकी गाड़ी से संबंधित सभी information रहती है। यह एक ऐसा card है, जिसमें आपको समय-समय पर रिचार्ज करवाना होता है।
इस card को car की window पर लगाई जाती हैं। इसके बाद जब भी आपकी गाड़ी किसी national highway के toll plaza पर पहुंचती है, तो आपके card में लगी हुई chip से आपके गाड़ी की information के बारे में पता लगाया जाता है और आपके खाते से पैसे अपने आप काट लिए जाते हैं।
इस प्रकार से toll plaza का कार्य आसान हो जाता है और काफी कम समय में toll fee pay हो जाती है।
FasTag के लिए online apply कैसे करें
जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत सरकार ने FasTag को अनिवार्य कर दिया है इसलिए FasTag बनवाना भी अनिवार्य है। आप काफी आसान प्रक्रिया अपनाकर अपना FasTag बनवा सकते हैं।
आपको बता दें, कि आप अपने bank की सहायता से भी FasTag बनवा सकते हैं। भारत के सभी bank Fastag बनवाने की सुविधा देता है, जिसके लिए आप online apply कर सकते हैं और आपका FasTag बन कर तैयार हो जाएगा है। online FasTag apply करने के लिए आप निम्न steps follow करना आवश्यक है-
Step 1
Online Fastag card बनवाने के लिए सबसे पहले आप Google पर जाएं और Fastag लिखकर search करें। Search करते ही कई options दिखेंगे लेकिन आप को सबसे पहले वाले option को select करना है।
Step 2
Select करते ही Fastag का official website open होगा, जहां आपको left side में दिए गए सभी विकल्पों में से ‘Request for NETC FASTag’ के option को select करना है।
Step 3
यहां select करते ही आपके सामने ‘select your bank’ का option दिखेगा। अब आप जिस bank के माध्यम से Fastag card बनाना चाहते हैं, उसे choose करें।
Choose करते ही वहां आपको उस bank का official URL link दिखेगा आपको उस URL link पर click करना है।
Step 4
Bank का official website open होते ही यहां आपको second option ‘New customer Fastag registration’ पर click करना है।
Step 5
यहां first name और last name enter करके proceed button पर click करना है।
Step 6
अब आप अपना Email id enter करके proceed पर click करें।
Step no 7
Email id enter करने के बाद आपको अपना mobile number enter करके proceed पर click करना है।
Step no 8
Mobile number enter करने के बाद आपके सामने कुछ terms and conditions होगा जिसे read करने के बाद ‘I Agree’ पर select करें।
Step no 9
I Agree पर select करते ही आपके number पर OTP send होगा, जिसे आपको इस box में enter करके verify पर click करना है।
Verify पर click करने के बाद आपको कुछ documents submit करने हैं जैसे adhar card, PAN card, address proof इत्यादि।
अब सबसे अंत में आपको यहां कुछ धनराशि जमा करनी होगी। धनराशि जमा करते ही आपका FasTag card बनकर ready हो जाएगा।
Aapko bata दें यह card बनवाने के लिए आपको payment करनी पड़ती है। Payment की राशि 500 से ₹1000 तक हो सकती है।
इसके साथ-साथ आपको अपने card में कुछ additional amount भी जमा करनी होती है, ताकी जब भी आप toll plaza पर toll शुक्ल दे तो आपके card से पैसे काट लिया जाए।
Fastag की वैधता (Fastag validity)
इस card की वैधता अधिकतम 5 वर्ष तक कि होती है। यदि आपका card validity period के पहले किसी तरह से खराब हो जाता है, तो आप इसे replace करके नया card issue करवा सकते हैं।
यदि आपका card सही सलामत रहता है, मगर आपकी गाड़ी को कुछ हो जाता है या आप गाड़ी बेच देते हैं, तो आपको तुरन्त Fastag card deactivate करवाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया जाए तो आपके card का दुरुपियोग हो सकता है और आपके account से पैसे काटे जा सकते हैं।
Fastag Card के फायदे (Benefits of FasTag Card)
यदि आप अब तक Fastag card के फायदे से अवगत नहीं है तो इसे जरूर पढ़ें क्योंकि इसे पढ़ने और benefits जानने के बाद आप फौरन ही Fastag बनवाना चाहेंगे।
- FasTag Card होने पर आपको अपनी गाड़ी को toll plaza पर रोकना नहीं पड़ेगा।
- आप भुगतान सीधे अपने bank account से कर सकते हैं और आपको अपने साथ ज्यादा cash रखने की जरूरत नहीं पड़ती।
- यदि आपके पास fastag Card नहीं है, तो आप को दोगुना toll देना पड़ सकता है। FasTag Card होने पर आपको लगभग आधा ही भुगतान करना पड़ेगा
- Fastag card होने पर आपको घंटो तक toll plaza पर line लगाकर इंतजार करने की जरूरत नहीं होती। इससे आपका समय और इंधन दोनों बचेगा और इस तरह से आप पर्यावरण संरक्षण भी करते हैं।
- 24 घंटे के भीतर वापसी करने पर आपको toll में छूट भी दी जाती है।
FasTag recharge कैसे करें?
FasTag card खरीद लेने के बाद आप toll शुक्ल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। ऐसे में आपके fast card से पैसे कटते रहेंगे। और जब आपके FasTag card से पैसे खत्म हो जाएंगे तब इसे Recharge करवाना पड़ेगा। आप आसानी से इसका recharge भी करवा सकते हैं।
आपने जिस भी bank से fastag card खरीदा है, उसी की website से आप इस card का recharge करवा सकते हैं। recharge के भुगतान के लिए आप Paytm, phone pay, Google pay और अन्य digital payment methods का इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो आज का हमारा यह article यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं, कि आपको यह article ‘Fastag (Fastag) क्या है /और कैसे काम करता है’ काफी पसंद आया होगा और इसमें लिखी हुई सारी बातें आपको अच्छे से समझ में आ गए होंगी।
यदि आपको यह article पसंद आया है, तो इसे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ Share अवश्य करें और comment के जरिए अपनी राय देना बिल्कुल भी ना भूलें।
और भी पढ़ें :-