Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए 
Share this

Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए 

5/5 - (2 votes)

आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, online earning platform की जो वर्तमान समय में विश्व भर में सबसे अधिक popular है। जी हां हम बात कर रहे हैं, Fiverr की। इस वेबसाइट या app के माध्यम से आप आसानी से online घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

आज हम यहां जानेंगे कि Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए तथा Fiverr पर account कैसे बनाते हैं और साथ-साथ Fiverr के फायदे और नुकसान पर भी चर्चा करेंगे। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं, How to make money on Fiverr in Hindi

Fiverr क्या है?

Fiverr एक online earning platform है, जिसके द्वारा घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं। इसे साल 2010 में Shai Wininger और Micha Kaufman द्वारा launch किया गया था। Fiverr पर ऐसे कई सारे लोग मौजूद हैं, जो online freelancing का कार्य कर रहे हैं। 

यदि आप के अंदर हुनर है web designing का, photo, video तथा logo बनाने या edit करने का, लेखन का तथा apps आदि का review देने का तो यह platform आपके लिए बिल्कुल सही है। यहां पर आप आसानी से freelancing job ढूंढ सकते हैं।

Fiverr एक बहुत ही reliable Website तथा app है, जो अपने users को सबसे best features provide करता है। इस website या app के माध्यम से आप घर बैठे online महज कुछ घंटे काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इस Website पर अधिक संख्या में national और International clients देखने को मिलेंगे। इसलिए कह सकते हैं, कि यह आज के समय में online job provide करने का सबसे बड़ा platform है। यह platform विशेष तौर पर employer और employee को मिलवाने का कार्य करता है। 

Fiverr के प्रकार (Types of Fiverr)

Fiverr की website या app पर ही आपको Fiverr के दो अलग-अलग प्रकार दिखाई देंगे,जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करने वाले हैं जैसे कि – 

1. Fiverr Business

Fiverr website open करते ही सबसे ऊपर आपको Fiverr business का एक option दिखाई देगा। यदि आपका business नया है और आप freelancers की पूरी team की तलाश कर रहे हैं, तो Fiverr business आपकी सहायता कर सकता है। 

यहां पर Fiverr द्वारा आपके लिए personal success manager भी appoint किया जाता है। इसके अलावा आपको Website पर ही project और इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी एक ही dashboard में मिल जाएगी। 

हालांकि Fiverr business की सुविधाएं प्राप्त करने के लिए आपको $149 प्रति वर्ष का payment करना होगा। लेकिन यदि आप नए user हैं, तो प्रथम वर्ष के लिए आपको यह सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी।

2. Fiverr pro

दूसरा है Fiverr pro, यदि आप अपने business में world class high professional लोगों को hire करना चाहते हैं, तो Fiverr pro आपके लिए उत्तम विकल्प है। इसमें Fiverr द्वारा आपके व्यवसाय के लिए लोगों का चुनाव किया जाता है, जो कि अपने कार्य में अव्वल तथा माहिर होते है। 

Fiverr से पैसे कैसे कमाए (Fiverr se paise kaise kamaye)

Fiverr एक ऐसा platform है, जहां तकरीबन 3 मिलियन से भी ज्यादा सबसे अलग-अलग category अनुसार online job उपलब्ध है। लेकिन यहां कुछ ऐसे महत्वपूर्ण categories भी हैं, जिनका demand सबसे ज्यादा है और इससे अच्छे खासे पैसे भी कमाए जा सकते हैं। 

लेकिन ध्यान रहे आप जिस भी काम में सबसे ज्यादा माहिर है उसी काम का चुनाव करें ताकि आप कम समय में इस प्लेटफार्म पर अच्छी रेटिंग प्राप्त कर सकें। आइए जानते हैं वे महत्वपूर्ण categories कौन-कौन से हैं – 

  • Website development 
  • Graphic Designing  
  • Digital Marketing 
  • Translation  
  • Logo Designer
  • copyrighting 
  • Social Media Marketing  
  • Video & Animation 
  • App Developer 

Fiverr पर account कैसे बनाए

Fiverr से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अन्य Website की तरह इसमें भी अपना account बनाना आवश्यक है। यदि आपको Fiverr पर account create करने नहीं आता है, तो नीचे बताए गए steps को ध्यान पूर्वक follow करें – 

1. Fiverr पर account बनाने के लिए किसी भी browser द्वारा Fiverr की website open करें या google play store के माध्यम से app download करें तथा open करें। 

2. Fiverr का website open करते ही आपको screen पर सबसे ऊपर right side corner में join का option दिखाई देगा, आपको उस पर click करना है।

Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए 

3. Join पर click करते ही आपके सामने कुछ इस तरह के विकल्प दिखाई देगा। अब इनमें से कोई भी विकल्प का चयन कर सकते हैं, लेकिन हम यहां Email id enter करके continue के button पर select कर रहे हैं।

Enter your email

4. अब आपके सामने 8 characters का एक password create करने का विकल्प दिखाई देगा। यहां आप अपनी मर्जी अनुसार password create करें और फिर Join के बटन पर क्लिक करें।

join fiverr

5. Join पर क्लिक करते ही आपके द्वारा दिए गए email id पर एक verification code आएगा। आपको इसके लिए अपने Gmail में जाकर उस mail को open करना है तथा वहां दिए गए Active your account के बटन पर क्लिक करना है। 

Active your account

Activate your account पर click करने के फौरन बाद ही आपका account Activate हो जाएगा। जिसके बाद आप वापस Fiverr की website पर redirect हो जाएंगे। account confirmation मिलने के बाद आप अपना seller account create कर सकते हैं

Seller account create करें 

Seller account create करने के लिए आपको Fiverr की profile में जाना है और वहां अपने काम का experience, skills और expertise के बारे में विस्तार से जानकारी देनी है।

ध्यान रहे जितनी अच्छी तरह से आप अपने expertise और experience की information देंगे, उतनी ही जल्दी आपको काम मिलने के chances होंगे, क्योंकि client प्राय: लोगों की profile को देखकर ही उन्हें job provide करते हैं। 

Gig बनाएं

Seller profile set up हो जाने के बाद अगला कार्य है कि आप एक Gig बनाएं। Gig का मतलब होता है कि आपको अपने काम से संबंधित विस्तार से सरल शब्दों में जानकारी देनी है। आपको यहां अपने स्किल्स को अच्छी तरह से सजा कर दिखाना है।

Gig में आपको अपने काम से संबंधित portfolio upload करनी है। basic information देनी है, जैसे कि description requirements, overview pricing, time limits और कुछ work-related samples आदि। ऐसा करने से आप clients का ध्यान अपनी ओर खींचने में सक्षम होंगे। 

Fiverr के फायदे और नुकसान

अन्य online earning platform की तरह ही Fiverr के भी कई फायदे और नुकसान है,जो कुछ इस तरह है –

Fiverr के फायदे

  • यदि employer आपको भुगतान नहीं करता है तो आपका payment Fiverr द्वारा किया जाएगा
  • आपको international employees तथा employers के संपर्क में आने का मौका मिलता है।
  • अपनी skills को utilise करने और use करने का बेहतरीन platform है।

Fiverr के नुकसान 

  • High competition level
  • कई बार buyers को recognise कर पाना मुश्किल होता है। 
  • Fiverr द्वारा कमाई clear करने में लगभग 14 दिन लग जाते हैं 
  • Fiverr द्वारा आपकी कमाई का बड़ा हिस्सा (20% तक) काट लिया जाता है। 

FAQ 

Fiverr की शुरुआत कब हुई थी ?

Fiverr की शुरुआत साल 2010 में की गई थी। 

वर्तमान समय में Fiverr के CEO कौन है ?

वर्तमान समय में Fiverr के CEO Micha Kaufman है 

Fiverr की स्थापना किसने की थी ?

Fiverr की स्थापना Shai Wininger और Micha Kaufman ने मिलकर की थी। 

Fiverr पर सबसे popular category कौन सी है ?

Fiverr पर सबसे ज्यादा web designing, logo designing, WordPress developer, app developer, video editor, content writer तथा translation आदि popular categories है। 

क्या Fiverr एक reliable website है ?

जी हाँ Fiverr एक reliable website/App है।

निष्कर्ष 

आज का यह पोस्ट यही पर समाप्त होता है। आज के इस पोस्ट में हमने आपको Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए  जा सकते हैं केसंदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी है। 

उम्मीद करते हैं, कि आपको यह post अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। इसी के साथ यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव आपके मन में है, तो हमें comment section के द्वारा जरूर बताएं।

और भी पढ़ें 👇

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!