Free Fire से पैसे कैसे कमाए
Share this

Free Fire से पैसे कैसे कमाए

4.8/5 - (9 votes)

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Free Fire से पैसे कैसे कमाए जैसा कि आप जानते हैं, आज बहुत से ऐसे लोग हमारे बीच हैं जो game को केवल मनोरंजन के रूप में नहीं खेलते बल्कि उसे आज अपना career भी बना चुके हैं।

आजकल बड़े पैमाने पर हमारे युवा Online games खेलते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि, वे ऑनलाइन गेम्स खेलकर भी पैसा कमा सकते है

समय के साथ Game industry बहुत से ऐसे Online games launch कर रही है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। और यह Games उनको मनोरंजन ही नहीं बल्कि उनकी Tension और Depression को भी दूर करने का काम कर रही है।

इन्हीं में से एक सबसे बेहतरीन Game है Free Fire game. जी हाँ Free Fire game के बारे में तो आपने सुना ही होगा, इसे साल 2017 में Launch किया गया था। और देखते ही देखते आज यह लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। 

बहुत से लोग हैं जो इसे मनोरंजन के लिए या Timepass के लिए खेल रहे हैं, तो बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो आज Free Fire game को अपना Career बना चुके है और इससे अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।

तो अगर आप भी Free Fire game खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, क्योंकि इस लेख में हम आपको Free Fire से पैसे कैसे कमाए के 2 सबसे शानदार तरीके बताने वाले हैं। 

Free fire क्या है 

Free Fire से पैसे कैसे कमाए यह जानने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है, कि Free Fire क्या है? आपको बता दें कि Free Fire अब तक का सबसे Famous online multiplayer battle royal game है, जिसे Android और iOS system में आसानी से खेला जा सकता है।

हालांकि Online multiplayer battle royal game के तरह कई और Games इससे पहले भी Market में Launch हो चुके हैं। जो Computer, laptop या Gaming consoles में खेले जा सकते थे। लेकिन Android और iOS system में खेलने के लिए इस तरह के Games market में Available नहीं थे। 

Free Fire game को Garena international private limited नामक Company ने 23 August 2017 में Launch किया था। Free Fire game साल 2019 में विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा Download किया जाने वाला Mobile games में से एक था। इस Game को साल 2019 में Google play store द्वारा “Best popular vote game” के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। 

इस Game ने नवंबर 2019 में पूरी दुनिया में 1 बिलियन से भी अधिक की कमाई की और इतना ही नहीं मई 2020 तक Globally 80 मिलियन से भी अधिक Daily active users के साथ Free Fire एक बेहतरीन Record बनाने में कामयाब रहा। 

आपको बता दें कि Garena international private limited company के founder का नाम Forrest Li है, जो एक ऐसा Game launch करना चाहते थे, जो सभी तरह के Low devices में भी Support कर सके और उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया।

बता दें Garena international private limited company का Headquarter सिंगापुर में स्थित है और इस Game को Google play store पर 20 नवंबर साल 2017 में Launch किया गया था और अब तक इसे लगभग 1 बिलियन से भी अधिक लोग Download कर चुके हैं। 

Free Fire कहा से download करे

जैसा कि आप सब जानते हैं, Free Fire आजकल के युवाओं का सबसे पसंदीदा game बन चुका है। खासकर भारत में Pubg के ban होने के बाद जो लोग Free Fire game नहीं खेलते थे, वह लोग भी Free Fire game खेलने के शौकीन बन गए।

तो अगर आप भी Free Fire game के शौकीन हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है, कि Free Fire game कहा से download करें ? तो हम आपको बता दें कि यहां नीचे दिए गए link की मदद आप Free Fire game आसानी से download कर सकते हैं।

सबसे पहले तो आपको बता दें, कि Free Fire game एक ऐसा Game App है, जो Android और iOS दोनों ही System में Support करता है। इसलिए यदि आप iOS इस्तेमाल करते हैं, तो आप App store पर जाकर Garena Free Fire – 4th Anniversary game App download कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप Android smartphone इस्तेमाल करते हैं, तो आप Google play store से जाकर Garena Free Fire – 4th Anniversary game App download कर सकते हैं। 

Free Fire से पैसे कैसे कमाए

यदि आप भी Free Fire game खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए दोनों तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि इन दोनों तरीकों की मदद से आप बहुत ही आसानी से Free Fire game से पैसे कमा सकते हैं। 

और भी पढ़ें :- PUBG से पैसे कैसे कमाए

यकीन मानिए नीचे बताए गए दोनों तरीके आज के समय में सबसे ज्यादा Popular हैं और बहुत से लोग हैं जो इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके Free Fire से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। 

Live streaming के ज़रिए

Free Fire Live Streaming
Free Fire Live Streaming

आपको अक्सर Youtube पर बहुत से ऐसे Channel मिलेंगे जिस पर Live streaming की जाती है। दरसल बहुत से ऐसे लोग है, जो Game खेलने से ज्यादा उन्हें देखना पसंद करते हैं। और यही कारण है कि Youtube पर game की Live streaming videos काफी ज्यादा Viral होती है और Trending पर भी रहती है। 

अगर आपको भी Free Fire game खेलने में महारत हासिल है, तो आप Youtube पर Live streaming के जरिए पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है, आपके पास एक Youtube channel होना। जी हाँ यदि Youtube channel नहीं है तो आप जल्द से जल्द सबसे पहले एक Youtube channel बनाएं और फिर चलिए जाते हैं कि Free Fire live stream कैसे करते हैं।

Free Fire live stream कैसे करते हैं

Free Fire live stream करने के लिए आपको सबसे पहले एक Application download करना होगा, जिसका नाम है Youtube gaming App.

youtube gaming App को download व install करने के बाद इसे open करें। open करते ही यहां आपसे कई सवाल पूछे जाएंगे। आपको सभी सवालों के सही सही जवाब भरने हैं और फिर जिस youtube channel से आप live streaming करना चाहते हैं उस से sign up करें। 

Sign up करने के बाद एक icon ‘ ^ ‘ दिखाई देगा जिस पर click करते ही आपके सामने दो और विकल्प दिखाई देंगे सबसे पहला record और दूसरा live. तो ध्यान रहे आपको live पर click करना है।

Live पर click करते ही आपके सामने कुछ rules दिखाई देंगे, आपको उसे पढ़कर next button पर click करना है और फिर आपके सामने कई games के options दिखाई देंगे। लेकिन आप जिस game को खेलना चाहते हैं, उस पर select करें। फिर अपना title और description add करके next button पर click कर दें। इतना करते ही live streaming शुरू हो जाएगी।

और भी पढ़ें :- Free Fire में Free में Diamond कैसे ले

Free Fire Tournament खेलकर

Free Fire Tournament खेलकर
Free Fire Tournament

यदि आपको Free Fire game खेलने में महारत हासिल है, तो आप Free Fire tournament खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ बिल्कुल आप game खेलकर मनोरंजन करने के साथ-साथ अच्छे खासे पैसे भी earn कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं, कि Free Fire tournament game कहां और कैसे खेल सकते हैं ? 

Free Fire tournament कहां और कैसे खेले

Free Fire tournament
Star War

Free Fire tournament खेलने के लिए आपको सबसे पहले एक App download करना होगा, जिसके लिए आप Star War नमक website पर जाकर App download कर सकते हैं।

App download व install करने के बाद इसे open करें। open करते ही आपके सामने 3 विकल्प दिखाई देंगे। rupees, game, profile आपको games पर click करना है। 

Click करते ही आपके सामने 4 और options दिखाई देंगे All, Duo, Squad,Solo अब आप जिस तरह के game खेलना चाहते हैं, उसे select करें। select करते ही आपके सामने entry fees और prize के साथ सभी match के details आ जाएंगे।

अब आप किसी भी match पर select करके join कर सकते हैं और match खेल सकते हैं। fees भरने के लिए आप अपने paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं और match जीतने के बाद आप पैसे भी अपने paytm account में transfer कर सकते। 

अंतिम शब्द । Free Fire se paise kaise kamayen?

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Free Fire से पैसे कैसे कमाए जैसा कि आपको पता है आजकल के युवा खुद को entertain करने के लिए इस तरह के games खेलना बहुत पसंद करते हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए game companies आए दिन कुछ ना कुछ ऐसे Online games बना रही है जो ना केवल लोगों को entertain कर रही है बल्कि लोगों को tension और depression जैसी बीमारियों से दूर रख रही है और Free Fire game उन्हीं में से एक है जिसे खेल कर लोगों को बहुत ही आनंद पहुंचता है और लोग खुद को तनावमुक्त महसूस करते हैं।

लेकिन उससे भी अच्छी बात यह है, कि आप Free Fire game खेल कर पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ हम यहां Free Fire game से पैसे कैसे कमाए के कुछ बेहतरीन तरीके बताए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप वाकई में Free Fire game के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

तो यदि आपको इस विषय से संबंधित कोई नई जानकारी चाहिए तो आप नीचे comment box में comment करके पूछ सकते हैं और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे social media पर जरूर share करें ताकि जो लोग Free Fire game के शौकीन है, उन्हें भी इसके बारे में पता लगे और वह भी इस game की मदद से पैसे कमा सकें।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

4 thoughts on “Free Fire से पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment

error: Content is protected !!!