GB WhatsApp Download कैसे करें? APK Latest Version 2024
Share this

GB WhatsApp Download कैसे करें? APK Latest Version 2024

5/5 - (2 votes)

आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने मोबाइल में GBWhatsapp कैसे download (GB WhatsApp Download कैसे करें? APK Latest Version) कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि GBWhatsapp आज के समय में एक नई update के साथ मौजूद है और आप इस लेख को पढ़कर latest updated version download करना सीख जाएंगे।

GBWhatsapp एक normal WhatsApp कि ही तरह है, क्योंकि इसमे भी आपको normal WhatsApp कि तरह messaging करने तथा photos और videos share करने की सुविधा मिलती है। 

लेकिन इन सब सुविधाओं के अलावा GBWhatsapp में कई अन्य features भी दिए जाते हैं जैसे कि auto reply, DND, Text message broadcast, various effects और अनगिनत themes और emojis.

साथ ही साथ इसमें विभिन्न तरह के front और status download करने की सुविधा भी दी जाती है। तो यदि आप भी GBWhatsApp के बेहतरीन features का आनंद उठाना चाहते है और इसे अपने smartphone में download करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े । 

GBWhatsapp क्या है?

GB WhatsApp Download कैसे करें? APK Latest Version

GBWhatsapp , WhatsApp का ही apk mod है। आसान भाषा में हम कह सकते हैं कि यह official WhatsApp का एक unofficial App है।

लेकिन यह official app से कई मायनों में अलग है, क्योंकि उपभोक्ताओं के लिए इसमें कई प्रकार की बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसमें original WhatsApp की तरह तो सभी features मिल ही जाते हैं लेकिन साथ ही साथ इसमे और कई अन्य features भी मिलते हैं। 

लेकिन यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है, कि आपको GBWhatsapp play store पर नहीं मिलेगा। हालांकि play store पर GBWhatsApp search करने से result में आपको कई GBWhatsApp के app दिखाई देंगे लेकिन वे सारे app fack है इसलिए यदि आप इस App को download करना चाहते हैं, तो आपको browser की सहायता से इस app को download करना होगा। 

GBWhatsApp के Latest Version की जानकारी

App NameGBWhatsApp
Version NameLatest version
App Size51.5 MB
Requires AndroidAndroid 4.3 +
Root RequiredNot Root Required
Main Taskइसमें आप Hidden Features का लुफ्त उठा सकते हैं।

Download GBWhatsApp

नीचे हम GBWhatsapp के अलग अलग Version के download link provide कर रहे है, आप जिस Version के App को download करना चाहते है उस link पर click करके अपने phone मे असानी से GBWhatsapp को download और install कर सकते है। 

GBWhatsapp APK कैसे Download करे?

GBWhatsapp apk mod download करने के लिए आप नीचे बताए गए steps को follow करें। इस प्रक्रिया को step by step follow करने के बाद आपके phone में GBWhatsapp successfully install हो जाएगा। आइए शुरू करते हैं –

#Step 1  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की Settings को बदलना होगा। Settings बदलने के लिए आप अपने फोन की Settings पर जाएं और settings > security > unknown sources पर जा कर Unknown sources को enable कर दे। यदि आप Unknown sources enable नहीं करते हैं, तो आपके फोन में GBWhatsapp install नहीं हो पाएगा। 

#Step 2 – अब आप अपने phone में chrome browser या फिर दूसरे किसी भी Browser को open करें। 

#Step 3 – अब आप अपने browser में GBWhatsapp लिखकर search button पर click कर दे।

#Step 4 – अब आपके सामने कई सारे results खुलकर तैयार हो जाएंगे। आपको सबसे ऊपर वाली website पर click करना है।

#Step 5 – जैसे ही आप website को open करेंगे तो यहां पर आपको download का button दिखाई देगा। आप download के button पर click कर दे।

#Step 6 – Download button पर click करते ही whatsapp आपके phone में download होने लगेगा। कुछ समय पश्चात whatsapp आपके phone में download हो जाएगा। जिसके बाद Permission grant करें और इसे अपने phone में install कर लें। 

GBWhatsApp पर Register करे 

#Step 1 – Phone पर GBWhatsApp Successfully installed हो जाने के बाद इसे open करें। 

#Step 2 – अगले step में आपको अपना phone number दर्ज करना होगा।

#Step 3 – Phone number दर्ज करने के बाद आप confirm के button पर click करे। Click करने के बाद आपके मोबाइल फोन में OTP आएगा। आप उस OTP को सही-सही भर दे। 

#Step 4 – Phone number successfully verify करने के बाद आप GBWhatsapp का इस्तेमाल करना शुरु कर सकते हैं। 

GBWhatsapp Use कैसे करते हैं

GBWhatsapp इस्तेमाल करने में बिल्कुल भी कठिन नहीं है। यह normal WhatsApp App की तरह ही कार्य करता है। GBWhatsapp चलाने के दौरान आप उन सुविधाओं का इस्तेमाल करना भी सीख जाएंगे जो कि आधिकारिक WhatsApp पर मौजूद नहीं है। 

GBWhatsapp अधिकतर लोगों द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है और इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें अपनी ओर से कुछ भी किए बिना अपने status, messages और voice messages को customized करने की अनुमति users को दी जाती है।

GBWhatsapp मे ना केवल सूचनाओं को एकत्र करके customized करने बल्कि, font आकार बदलने, chat theme बदलने तथा और भी बहुत कुछ करने की अनुमति users को दी जाती है। 

क्या GBWhatsapp का इस्तमाल करना सुरक्षित है

GBWhatsapp का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है यह कहना गलत होगा। दरसल यह app एक Speculative apps है और यही कारण है कि GBWhatsapp आपको play store पर नहीं मिलता। इस App के इस्तेमाल से आपका data खतरे में रहता है क्योंकि यह एक third party App है।

यह बात सच है, कि इसमें आपको Official WhatsApp के मुकाबले कई सारे Interesting features मिल जाते हैं। लेकिन यह App data security के नजरिए से सुरक्षित नहीं है। 

यदि आप GBWhatsapp का इस्तेमाल करते हैं, तो यह संभावना भी कहीं ना कहीं रहती हैं कि WhatsApp द्वारा आपके number को ban कर दिया जाए। हमारी सलाह यह रहेगी कि यदि आप GBWhatsapp का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अपने अधिकारिक या permanent number से GBWhatsapp का इस्तेमाल ना करें।

इसके अलावा आप लंबे समय के लिए GBWhatsapp का इस्तेमाल ना करें तथा अपने temporary number से GBWhatsapp का इस्तेमाल करें। 

निष्कर्ष 

आज का हमारा यह लेख ‘GB WhatsApp Download कैसे करें? APK Latest Version’ यही पर समाप्त होता है। तो जैसा कि आज के इस लेख में हमने आपको GBWhatsapp के बारे में जानकारी दी और बताया कि आप किस प्रकार से GBWhatsapp अपने phone में download कर सकते हैं।

और साथ ही साथ हमने यहां GBWhatsapp के अलग-अलग latest Version के download link भी प्रोवाइड की है ताकि आप असानी से download कर सके। तो यदि आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया है तो share अवश्य करें।

और यदि आपके मन में GBWhatsapp से संबंधित कोई प्रश्न है या फिर इस App को download करने में कुछ तकलीफ आ रही है, तो हमें comment section द्वारा अवश्य बताएं। हम आप की दुविधा को हल करने का प्रयास करेंगे।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!