Gmail Account Ko Delete Kaise Kare – How to Delete Gmail Account
Share this

Gmail Account Ko Delete Kaise Kare – How to Delete Gmail Account

5/5 - (2 votes)

आज के इस लेख में हम Gmail Account Ko Delete Kaise Kare (How to Delete Gmail Account) के बारे में बात करने वाले है। साथ ही हम यहां google account delete kaise kare (How to delete gmail account in android phone) के बारे में भी बतायेंगे।

यदि आप भी किसी कारणवश अपना Gmail account permanently delete करना चाहते हैं या अपने system से अपना account remove करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं – 

Gmail Account Ko Delete Kaise Kare – How to Delete Gmail Account

आज के समय में internet का उपयोग करने के लिए Gmail id बहुत ही महत्वपूर्ण हो गई है। Gmail account आपकी personal और private information safe करके रखता है। 

इसलिए महत्वपूर्ण है, कि आप अपना Gmail account सतर्कता के साथ use करें। जब भी आप किसी दूसरे के system या phone में अपना Gmail account खोलते हैं, तो आपको याद से इसे remove करना चाहिए। 

कई बार तो ऐसा भी होता है, कि लोग अपना Gmail account personal reasons की वजह से permanently delete करना चाहते है। लेकिन जानकारी के अभाव के कारण वह ऐसा कर नहीं पाते हैं।

इन्हीं कारणों की वजह से हम यहां नीचे मोबाइल तथा कंप्यूटर के माध्यम से जीमेल अकाउंट को प्रॉमिनेंटली डिलीट करने की बारे में स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं

लेकिन ध्यान रहे परमानेंटली डिलीट की गई जीमेल आईडी का उपयोग आप भविष्य में कभी भी नहीं कर पाएंगे और ना ही यह ईमेल एड्रेस किसी और के इस्तेमाल के लिए भविष्य में उपलब्ध कराया जाएगा। तो आइए जानते हैं Gmail account delete kaise kare – 

Gmail account permanently delete कैसे करे?

सबसे पहले आपको बता दें, कि किसी भी device से Gmail id remove करने तथा अपनी id को permanently delete करने में बहुत फर्क होता है। 

यदि आप किसी device से Gmail id को remove करते हैं, तो इसका मतलब है कि आप दोबारा उस डिवाइस में लॉगिन किए बिना अपनी आईडी का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

लेकिन यदि आप permanently अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करते हैं, तो इसका मतलब है कि आप दोबारा भविष्य में कभी भी उस id का उपयोग नहीं कर पाएंगे। यहां हम आपको permanently gmail account delete करने के बारे में बता रहे हैं –

1. Permanently gmail account delete करने के लिए सबसे पहले आप अपने mobile phone में Gmail app को open करें।

2. Gmail app open करने के बाद वहां सबसे ऊपर right side corner पर दिए गए profile के icon पर click करें। 

Gmail Account Ko Delete Kaise Kare – How to Delete Gmail Account

3. Icon पर click करने के बाद यहां पर आपको manage Google account का option नजर आ रहा होगा आपको इस option पर click करना है।

Manage your google account

4. अब इसके बाद आपको screen पर दिए गए data and privacy वाले option पर click करना है। 

Data and privacy

5. अब यहां आपको scroll down करते हुए सबसे नीचे जाना है। वहां आपको सबसे अंत में delete your Google account का option नजर आएगा। आपको इस option पर click करना है। 

delete your google account

6. इस option पर click करने के बाद आपसे आपके Gmail account का password मांगा जाएगा। आप अपने password की पुष्टि करें और सारी terms and conditions पर tick लगाकर delete के button पर click कर दें।

इतना करने के बाद आपको कुछ निर्धारित समय सीमा बताई जाएगी, जिसके अंतर्गत आपका gmail account permanently delete हो जाएगा और आपके gmail account द्वारा बनाई गई तमाम id और data पूरी तरह से delete हो जाएंगी।

हालांकि दिए गए निर्धारित समय के भीतर आप चाहे तो अपना account recover भी कर सकते है। लेकिन यदि समय सीमा समाप्त हो जाती है, तो आप अपना अकाउंट कभी भी recover नहीं कर सकते। अर्थात आपका gmail account हमेशा के लिए delete हो जाएगा। 

Mobile se gmail account kaise remove kare (मोबाइल से Gmail id कैसे हटाए)

मोबाइल से जीमेल अकाउंट हटाने के लिए नीचे बताए गए steps को follow करें। ध्यान रहे यहां बताए गए तरीकों को के माध्यम से आप किसी डिवाइस से अपना जीमेल अकाउंट रिमूव कर सकते हैं, ना कि उसे प्रॉमिनेंटली डिलीट।

1. किसी भी मोबाइल फोन से जीमेल अकाउंट हटाने के लिए सबसे पहले आप अपने mobile phone के settings को open करें।

2. यहां पर आपको accounts and backup का option नजर आएगा। आपको इस option पर click करना है।

accounts and backup

3. Click करते ही स्क्रीन पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। जहां आप को सबसे ऊपर दिए गए विकल्प यानी कि Manage accounts पर क्लिक करना है। 

manage accounts

4. अब screen पर आपके सामने जितने भी जीमेल अकाउंट आपके स्मार्टफोन पर लॉगिन होगा, उन सब की लिस्ट दिखाई देगी। आपको उन में से जिस Gmail account को remove करना है, उस पर click करें।

select gmail account

5. Gmail account पर क्लिक करते ही आपके सामने रिमूव अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आपके डिवाइस से जीमेल अकाउंट फौरन ही रिमूव हो जाएगा।

remove gmail account

Laptop/computer से gmail account कैसे remove करें?

यदि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से जीमेल अकाउंट रिमूव करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें –

1. इसके लिए सबसे पहले अपने सिस्टम की browser को open करें और ऊपर की ओर दाएं तरफ दिए गए icon पर क्लिक करें।

Click on gmail icon

2. Icon पर click करते ही आपके सामने sign-out का विकल्प दिखाई देगा, आप उस विकल्प पर क्लिक करें।

sing out

3. Sign-out करने के बाद वापस से स्क्रीन पर दिए गए सबसे ऊपर दाईं तरफ जीमेल के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Gmail

4. अब आपके सामने remove account का option दिखाई देगा,उस ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके सिस्टम से जीमेल अकाउंट रिमूव हो जाएगा। हालांकि आप दोबारा इस सिस्टम में अपना gmail account login करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Remove an account

FAQ 

1. क्या delete किए गए gmail account को पुनः recover किया जा सकता है?

Ans – Gmail account delete करने के तुरंत बाद दिए गए निर्धारित समय के अंतर्गत यदि आप Google account recovery पर जाते हैं और निर्देशों का पालन करते हैं, तब आप पुनः gmail account recover कर सकते हैं। 

2. Gmail account delete करने के लिए क्या पासवर्ड की आवश्यकता होती है?

Ans – जी हां यदि आप पर permanently gmail account delete कर रहे हैं, तब आपको पासवर्ड की जरूरत होगी।

3. क्या Gmail account remove करने के बाद दोबारा login किया जा सकता है?

Ans – जी हां किसी भी device से gmail account remove करने के बाद दोबारा login किया जा सकता है। 

4. क्या फोन के माध्यम से जीमेल अकाउंट डिलीट किया जा सकता है?

Ans – जी हां आप किसी भी फोन एंड्राइड तथा आईफोन के माध्यम से आसानी से जीमेल अकाउंट डिलीट व रिमूव कर सकते हैं।

5. क्या gmail account permanently delete करने से सारा data समाप्त हो जाएगा?

Ans – जी हां यदि आप gmail account permanently delete करते हैं, तो उससे संबंधित सभी डाटा नष्ट हो जाएंगे, इसलिए बैकअप लेना ना भूलें।

अंतिम शब्द 

आज का यह लेख यहीं पर समाप्त होता है, उम्मीद करते हैं कि आज के इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। 

इसी के साथ अंत में आपसे यही निवेदन है, कि यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों और सगे संबंधियों के साथ शेयर करें। ताकि अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी हो।

और भी पढ़ें 👇

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!