Google का Bard AI Chatbot क्या है? 
Share this

Google का Bard AI Chatbot क्या है? 

5/5 - (2 votes)

क्या आप जानते है Google का Bard AI Chatbot क्या है? या Google का Bard AI Chatbot कैसे इस्तेमाल किया जाता है (How to use Google Bard AI chatbot) यदि नहीं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े, क्यूंकि हम यहां Bard AI Chatbot के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। 

दरअसल हाल ही में है OpenAI ने ChatGPT नाम का एक artificial intelligence tool launch किया था जिसकी चर्चा अभी हो ही रही थी, कि कुछ समय पहले google ने भी एक Artificial intelligence tool यानी Bard, launch कर दिया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि ChatGPT को टक्कर देने के लिए google ने भी अब अपना AI tool यानी Google Bard AI Chatbot launch किया है। जिसका घोषणा google के CEO सुंदर पिचाई ने एक blog post के जरिए की। इसलिए आज हम यहां Google का Bard AI Chatbot के बारे में चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं – 

Google का Bard AI Chatbot क्या है

Google-ka-Bard-AI-Chatbot-kya-h

Google का Bard AI Chatbot एक ‘language model for dialogue application’ यानी LaMDA पर आधारित, एक artificial intelligence chatbot है। जो कि users के साथ बातचीत करने में मदद करता है। जिस तरह वर्तमान समय में ChatGPT अपने users को सटीक और संपूर्ण उत्तर provide करता है, ठीक उसी तरह यह भी अपने users को विभिन्न विषयों में जानकारी provide करेगा। 

हालांकि कंपनी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि यह वर्तमान समय में LaMDA का light version है, जिस वजह से इसका इस्तेमाल करने में काफी कम data की आवश्यकता होती है। इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके users की संख्या बढ़ेगी, क्योंकि इसे ऐसा designe किया गया है कि इसका इस्तेमाल हर वर्ग के लोग आसानी से कर सकें।

यह एक deep learning algorithm है, जो users के text के साथ interaction करता है ताकि यह उन के सवालों के मायने को समझ सके और उन्हें संबोधित करने के लिए यानी उनका जवाब विस्तार से समझा सके। खबरों की माने तो Google के CEO ने इसे experimental conversational AI service कहां है। 

Google का Bard AI Chatbot कैसे काम करता है 

Google का Bard AI Chatbot, text और code के एक massive dataset पर trained है, जिसके माध्यम से ही वह अलग-अलग तरह के creative content और text generate कर सकता है। 

Bard AI Chatbot सबसे पहले आपके द्वारा दिए गए request को समझता है और फिर उसे अलग-अलग parts में divide करता है तब जाकर वह आपके द्वारा पूछे गए सवाल का सबसे सर्वोत्तम और संभव उत्तर search करके आपके सामने provide करता है।

Google का Bard AI Chatbot आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब किसी भी format में provide कर सकता है। चाहे वह text हो, code हो या फिर images भी हो सकती है।

Google का Bard AI Chatbot के जरिए आप किसी भी विषय से संबंधित poem, ग़ज़ल, शायरी या किसी short film की script, fact video से संबंधित जानकारी आदि generate करने के लिए कह सकते हैं। इसके अलावा देश दुनिया से संबंधित जानकारी, रेसिपी या फिर अपने blog post के लिए keywords या ideas तैयार करने के लिए कह सकते है।

Google का Bard AI Chatbot से ChatGPT कैसे अलग है 

हालांकि Google का Bard AI Chatbot और ChatGPT दोनों ही एक AI Chatbot है लेकिन यह दोनों अलग-अलग algorithm और विशेषताओं का इस्तेमाल करते हैं, जिस वजह से दोनों आपस में एक दूसरे से काफी भिन्न है। जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे जैसे कि – 

  • वर्तमान समय में ChatGPT एक बेहतरीन AI Chatbot है, जो विभिन्न विषयों से संबंधित जटिल से जटिल प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी समस्या है, कि यह वर्तमान समय से संबंधित latest information provide नहीं कर पाता है। जबकि Google का Bard AI Chatbot लोगों को वर्तमान समय की up to date जानकारियां provide करने में पूर्ण रूप से सक्षम है। 
  • Google का Bard AI Chatbot प्रश्नों के प्राय: अलग-अलग उत्तर को दर्शाता है, जिसकी वजह से स्पष्ट और सही जानकारी नहीं मिल पाती है। जैसे कि यदि कोई प्रश्न करता है कि, क्या गिटार सीखना आसान है? तो इसके जवाब में कभी उत्तर आएगा कि गिटार सीखना बहुत सरल है, क्योंकि उसमें हाथ और उंगली की गति पर ध्यान देना होता है। लेकिन अन्य जवाब कुछ इस तरह आएंगे कि गिटार पर काॅर्ड सीखना अधिक आसान है।
  • ChatGPT एक बहुत बड़ा language model है, जिसके data base को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है की वहां से आपको विश्व भर की जानकारी प्राप्त हो सकते है, वह भी अलग-अलग भाषाओं में। हालांकि उस पर केवल साल 2021 तक की ही इंफॉर्मेशन प्राप्त हो सकती है परंतु Google का Bard AI Chatbot अभी इतना अधिक एडवांस नहीं हुआ है।
  • Google का Bard AI Chatbot, search engine के माध्यम से वर्तमान समय की latest information provide करके नई और संशोधित जवाब दे सकता है। लेकिन ChatGPT ऐसा करने के लिए सक्षम नहीं है, क्योंकि ChatGPT केवल उन्हीं प्रश्नों के उत्तर या वही information केवल प्रोवाइड कर सकता है, जिनकी जानकारी उनकी डेटाबेस में पहले से मौजूद है।

Google का Bard AI Chatbot को कब और किसने launch किया 

Google ने 21 मार्च 2023 को Bard AI Chatbot launch किया है। जो कि एक large language model के LaMDA family पर आधारित है। इस Chatbot को कुछ इस तरह से design किया गया है कि यह काफी ज्यादा informative और comprehensive लगे। 

Google का Bard AI Chatbot विभिन्न भाषाओं में translate कर सकता है, text generate कर सकता है तथा विभिन्न प्रकार की creative content और आपके सवालों के जवाब informative way में provide कर सकता है। फिलहाल Google का Bard AI Chatbot under development है लेकिन फिर भी यह कई प्रकार के कार्यों को सीख लिया है जैसे कि – 

  • Instructions का पालन करना और request को सोच समझकर पूरा करना। 
  • व्यापक और सूचनात्मक तरीके से सवालों के जवाब देने के लिए अपने नॉलेज का इस्तेमाल करना भले ही वे open ended, challenging और strange हो।
  • Poem, code,musical pieces, email, latter’s आदि जैसे text content के लिए विभिन्न creative text format generate करना।

Google का Bard AI Chatbot कितने भाषाओ में उपलब्ध है 

Google का Bard AI Chatbot एक test period के लिए launch किया गया है, इसी कारण फिलहाल यह अधिक भाषाओं में जानकारी provide करने में सक्षम नहीं है। वर्तमान समय में Google का Bard AI Chatbot केवल अंग्रेजी, जापानी और कोरियाई भाषा में उपलब्ध है।

इसे google search website या google search app के माध्यम से access किया जा सकता है। कंपनी का दावा है, कि test period खत्म होने के बाद Google का Bard AI Chatbot भी ChatGPT के ही तरह विभिन्न भाषाओं में जानकारी प्रोवाइड कर पाएगा। 

लेकिन फिलहाल गूगल ने कहा है कि bard एक experiment है और यह इन inaccurate और inappropriate response दे सकता है। कंपनी ने फ़िलहाल Google का Bard AI Chatbot बेहतर बनाने में मदद करने के लिए users को feedback देने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

FAQs On Google Bard AI

Google का Bard AI Chatbot क्या है?

यह एक Artificial intelligence Chatbot है, जो कि users के साथ text के माध्यम से बातचीत करने में मदद करता है। 

Google का Bard AI Chatbot, ChatGPT से कैसे अलग है?

Bard AI Chatbot वर्तमान समय से संबंधित information provide करने में सक्षम है परंतु ChatGPT केवल साल 2021 तक की ही जानकारी provide कर सकता है।

Bard AI Chatbot का मालिक कौन है?

Bard AI Chatbot का मालिक Google है।

Google का Bard AI Chatbot कब launch हुआ?

Google का Bard AI Chatbot 10 मई साल 2023 में launch हुआ था।

Google का Bard AI Chatbot का उपयोग कैसे किया जा सकता है?

Google का Bard AI Chatbot का उपयोग इसकी आधिकारिक website पर जाकर किया जा सकता है।

निष्कर्ष 

आज के इस लेख में हमने जाना कि Google का Bard AI Chatbot क्या है? और इसे किसने और कब लॉन्च किया है? इसके अलावा हमने यह भी जाना कि Google का Bard AI Chatbot ChatGPT से कैसे अलग है तथा Bard AI Chatbot के features क्या है? उम्मीद है यहाँ दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। 

लेकिन इसके बावजूद यदि इस लेख से संबंधित आप को और अधिक जानकारी चाहिए तो आपने नीचे Comment के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो कृपया इसे Share जरूर करें क्योंकि यह जानकारी आज की जनरेशन के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment