Google से पैसे कैसे कमाएं
Share this

Google से पैसे कैसे कमाएं

Rate this post

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप Google से पैसे कैसे कमाएं? वैसे यह तो आप जानते ही हैं कि Google दुनिया की सबसे बड़ी company है। 

हालांकि आज के दौर में internet के माध्यम से ही अधिकतर काम किए जाते हैं और इतना ही नहीं internet के माध्यम से आप Google द्वारा पैसा भी कमा सकते हैं। 

लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करने की आवश्यकता है। और साथ ही थोड़ी patience रखने की भी ज़रूरत हैं। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप Google से पैसे कमा सकते हैं। 

वर्तमान समय में हजारों लोग Google की मदद से लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं। तो अगर आप भी Google से पैसे कामना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि आप Google से किन-किन तरीकों के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

Google से पैसे कैसे कमाएं

हम यहां 5 सबसे शानदार और विश्वसनीय तरीके बताने वाले हैं जिन्हें follow करके आप Google के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं Google दुनिया का सबसे बड़ा search engine है। 

लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है, कि इसके जरिए लोग घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं। तो यदि आप भी उनमें से हैं, जिन्हें Google से पैसे कमाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है और आप भी जानना चाहते हैं कि Google से पैसे कैसे कमाएं ?

तो नीचे बताए गए तरीकों को जरूर follow करे। आइए फिर नजर डालते हैं, उन 5 बेहतरीन ideas पर जिन की मदद से पैसे कमाए जा सकते हैं – 

1. Blog के माध्यम से पैसा कमाएं

Google से पैसे कैसे कमाएं
Blog

यदि आप Google AdSense के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको Google पर अपना blog या फिर youtube channel बनाने की आवश्यकता होगी। 

यदि आप Google पर अपना blog बनाते हैं तो आप उस पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं। Blog बनाने के लिए आप Google के free blogger platform का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

जिसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। Blog बनाने से पहले आपको कोई Niche select करना है, जिस topic पर आप अपना blog बनाना चाहते हैं। 

उसे चुनने के बाद आपको अपने blog पर 2-3 दिन के अंतराल पर article लिखने है। आपको अपने blog पर कम से कम 25-30 article लिखने हैं।

इसके बाद आप Google के approval के लिए apply कर सकते हैं। Google से approval मिलने के बाद आप अपने blog पर Ads लगा सकते हैं। 

अब जिस हिसाब से आपका blog rank करेगा उस हिसाब से आप Ads के माध्यम से पैसा earn कर सकते हैं।

2. Youtube के माध्यम से पैसा कमाएं

Youtube se paise kamaye
YouTube

Youtube के माध्यम से भी आप Google Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक youtube channel का होना आवश्यक है। 

Youtube channel बनाने के लिए भी आपको एक Niche select करना है ताकि आप उस topic पर ही अपना youtube channel बना सकें। अब आपको अपने youtube channel में video डालनी हैँ।

Youtube channel पर आपको लगातार छह महीने काम करने की आवश्यकता है। उसके बाद Google आप के channel को rank करने लगेगा। 

फिर आप Google AdSense के लिए apply कर सकते हैं Google AdSense approval मिलने के बाद आप अपने निजी channel पर Ads लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

3. Google Admob के माध्यम से पैसा कमाएं

Google Admob se paise kamaye
Google Admob

आप Google admob के माध्यम से भी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको एक android app बनाने की आवश्यकता है। 

आपने Google play store पर देखा होगा जहां पर कई Apps मौजूद होते हैं, जिन्हें आप अपने mobile में download करके इस्तेमाल करते हैं। 

इसी प्रकार से आप भी किसी एक topic पर अपना एक App बना सकते हैं। App बनाने के लिए आपको technical knowledge होने की आवश्यकता नहीं है आप इसे किसी developer को पैसे देकर भी बनवा सकते हैं। 

उसके बाद आपको अपने उस App को Google play store पर upload करना है। जब अधिक से अधिक लोग इस App को download करेंगे तो उसके बाद आप Google admob approval के लिए apply कर सकते हैं। 

Approval मिलने के बाद आप इस App पर अपने Ads लगा सकते हैं। जिसके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

4. Google play store के माध्यम से पैसा कमाएं

 Google play store se paise kamaye

Google Play Store से आपने कभी ना कभी कोई App तो download किया ही होगा। आप Google play store के माध्यम से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको Google play store पर जाकर कुछ ऐसे App को तलाशना है जिनके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं। 

आज के समय में Google play store पर ऐसे कई App उपलब्ध है, जो पैसा कमाने के लिए अलग अलग task देते हैँ। 

जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं और आप उन सभी App के link अपने दोस्तों के साथ refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Google play store में कई ऐसे online money transfer App है जिनके refral link share करके 

पैसा कमाए जा सकते हैं। जैसे Google pay , paytm, phone pay और इसके अलावा भी ऐसे कई App है जो आपको referral link share करने पर पैसा देते हैं।

5. Google Opinion Reward के माध्यम से पैसा कमाएं

Google Opinion Reward
Google Opinion Reward

Google Opinion Reward से भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको Google play store से Google opinion rewards को अपने mobile में install करना है। 

इस पर Google हर रोज कुछ survey करने को देता है जिसे आप 10-15 मिनट में पूरा कर सकते है। और उन survey को पूरा करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैँ।

Google एक survey को पूरा करने पर ₹3 देता है। अधिक पैसा कमाने के लिए आपको ज़्यादा से ज़्यादा survey पूरा करना होगा।

आज कल हजारों की संख्या में लोग Google opinion rewards से survey पूरा करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।

अंतिम शब्द 

आज के इस लेख में हमने जाना कि Google से पैसे कैसे कमाएं आशा करते है, कि आज का यह लेख आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। 

लेकिन आपको पैसा कमाने के लिए थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता होगी और साथ ही साथ आपको लगातार मेहनत करने की आवश्यकता भी है तभी जाकर आप अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। 

यदि आप इस लेख से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप कमेंट कर सकते हैँ। इसी के साथ यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना न भूलें।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment