Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये
Share this

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

1.5/5 - (2 votes)

आज हम इस post के जरिए हम लोगों को Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं, आज Instagram विश्व भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला social networking site है और सभी Instagram users यही चाहते हैं कि उनके insta account पर ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा followers हो। 

Instagram users अपने Insta account पर followers बढ़ाने के लिए आए दिन internet पर tricks search करते रहते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि internet पर कुछ ऐसे तरीके भी रहते हैं

जिसे follow करने के बाद आपके insta पर followers increase तो हो जाते हैं लेकिन वे कुछ ही समय बाद घटकर वापस पहले जितने ही हो जाते हैं।

लेकिन हम यहां वह तरीके बताने वाले हैं जो विश्वसनीय हैं और यकीन मानिए हमारे द्वारा बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप lifetime अपने followers increase कर सकते है। तो यदि आप भी उनमें से हैं जो Google पर Instagram followers बढ़ाने की अलग-अलग तरीके search करते हैं।

इस post को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि यहां हम कुछ ऐसे tricks बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप बहुत जल्द अपने Instagram account पर followers increase कर सकते हैं। 

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

हम यहां Instagram पर followers बढ़ाने के कुछ amazing तरीके बता रहे हैं। i यदि आप वाकई में अपने Instagram account पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल अवश्य करें – 

1. Username का चयन ध्यान पूर्वक करें

आज विश्व भर के अरबों लोगों का account Instagram पर है और इसी वजह से आपको आपका मनपसंद username मिल पाना बहुत मुश्किल होता है।

ऐसे में कई लोग बिना सोचे समझे कोई भी random सा username रख लेते हैं, जो कि याद करने में काफी मुश्किल होता है और ना ही search करने पर आसानी से मिल पाता है। 

जिसके वजह से वैसे लोगों की Instagram Id search कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने नाम से काफी मिलता-जुलता username रखें। ध्यान रहे Instagram username में केवल number, underscore और letters का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए ध्यान रखें अपने नाम का छोटा और सबसे अच्छा username choose करें।

यदि आप underscore या पूर्ण विराम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको आपके नाम का username आसानी से मिल सकता है। लेकिन यदि तब भी आपको आपके नाम का username ना मिले तो आप number का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

2. Spam followers बढ़ाने से बचें

यहां spam followers का अर्थ है, website या tools की मदद से अपने Instagram account पर fake like और fake followers बढ़ाना। ऐसा करने से आपके account पर likes और followers तो बढ़ जाएंगे लेकिन आपकी profile कभी भी लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी और अच्छे से grow नहीं कर पाएगी और ना ही आप उस पर किसी भी brand का Promotion करके पैसे कमा पाएंगे 

कुछ लोग अपने Instagram account से लोगों की profile में जाकर उन्हें follow करते हैं और जब वह उन्हें follow back करते हैं, तो वे उसे बाद में unfollow कर देते हैं। जो कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है, क्योंकि ऐसा करने से आप की image खराब हो जाती है। इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो dm या comments में लोगों को follow करने के लिए कहते हैं। जो कि ऐसा करना भी गलत है। 

3. Instagram bio को optimize करें

अधिकतर लोग Instagram bio पर ध्यान नहीं देते हैं अपने Instagram bio में बिना सोचे समझे कुछ भी लिख देते हैं। शायद आपको ना पता हो, लेकिन ऐसा करने से Instagram के followers increase होने में काफी समस्या होती है। इसलिए ध्यान रहे अपने Instagram account पर professional और साफ-सुथरी bio लिखे। 

 यदि आप चाहे तो अपने Instagram के bio section में अपना profession लिख सकते हैं, अपना बिजनेस या email id लिख सकते हैं और अगर आप चाहे तो वहां अपने बारे में एक short info भी दे सकते हैं। यदि आपके पास खुद का website है, तो आप अपने bio में उस website का link दे सकते हैं या फिर किसी और social media profile का भी link भी डाल सकते हैं 

ध्यान रहे अपना खुद का एक hashtag जरूर बनाएं जो आपके brand या आपके नाम से हो जिसे आप अपने bio में लिख सकें और अपने सभी insta post में उस Hashtag तक का इस्तेमाल कर सके।

4. High quality post upload करें

वैसे तो आप Instagram पर किसी भी तरह का post publish कर सकते हैं जैसे insta reels, story, images, videos इत्यादि। लेकिन ध्यान रहे आपके द्वारा की गई post की quality बेहतर होनी चाहिए।

Quality से मेरा मतलब है, कि आप के post में use होने वाली video pictures और images की quality अच्छी होनी चाहिए। इसलिए insta पर photos और videos publish करने के लिए अच्छे smartphone या DSLR camera का इस्तेमाल करें। इसके अलावा यदि आपका insta account informational है, तो आप इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आप के द्वारा publish किए गए post में information बिल्कुल सही है या नहीं।

यदि आपके post में information गलत होती है, तो लोगों को आपके account पर से भरोसा खत्म हो जाएगा और लोग आपको follow नहीं करेंगे।

4. Instagram पर active रहना जरूरी 

यदि आप अपने Instagram account पर अधिक followers चाहते हैं और चाहते हैं कि, आपका profile grow करें तो आपको रोजाना active होना बहुत जरूरी है। ध्यान रहे active users के post अधिकतर लोगों तक पहुंचती है। आपको बता दें, कि Instagram पर active रहने का अर्थ है, कि आपको समय-समय पर post करते रहना होगा। 

यदि आप अपने account पर post करना बंद कर देंगे तो आपका insta account grow नहीं कर पाएगा, क्योंकि आपका account या आप द्वारा किए गए post नए लोगों तक नहीं पहुंच सकेगा। इसके अलावा आप दूसरे लोगों के post को like करें, comment करें और अपने post के comments का रिप्लाई जरूर करें और यदि हो सके तो आप अपने insta पर कभी कभी live भी आ जाए।

निष्कर्ष

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी ‘Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये’ आपको अच्छी लगी हो। जैसा कि आज हमने आपको अपने Instagram account को grow करने और followers बढ़ाने के कई बेहतरीन tricks बताएं हैं। 

तो ऊपर बताए गए उनमें से किसी भी trick का इस्तेमाल करके आप अपने insta account पर followers आसानी से increase कर सकते हैं। इसी के साथ यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करें और कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!