आज के इस Article में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि Instagram Repost क्या है Instagram पर repost कैसे करें? यदि आप भी यह जानना चाहते हैं, तो हमारा आज का यह Article आपके लिए ही है। इसे अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
तो चलिए शुरू करते हैं। Instagram के बारे में तो हम सभी जानते हैं। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Instagram के बारे में नहीं जानता है।
Instagram तो एक ऐसा social media platform है, जिसने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। खासतौर पर जब से Instagram ने अपना reels का feature introduce किया है तब से Instagram पर reels बनाने कि होड़ लगी है और देखते ही देखते आज insta reels काफी तेजी से viral होते जा रहे हैं।
कुछ reels तो ऐसे भी हैं जो trending पर चल रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है। क्योंकि आज Insta post को लगातार repost किया जा रहा है। दरअसल repost करने से Instagram पर डाली गई reels या post जल्दी viral होते है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बहुत ही जल्द पहुंच पाती है। परंतु समस्या यह है, कि Insta पर repost जैसा कोई option नहीं है।
इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना आज जिन लोगों को repost के बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें भी आज इस लेख के जरिए Instagram Repost क्या है Instagram पर repost कैसे करें की संपूर्ण जानकारी प्रदान करें।
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये
🔗 Contents
Instagram Repost क्या है Instagram पर repost कैसे करें
दरअसल किसी भी चीज के viral होने की Power को तो हम सभी जान चुके हैं। यदि कोई video या फिर कोई post viral हो जाए तो वह काफी बदलाव ला सकती है और काफी बड़े बड़े कारनामे भी कर सकती है।
Facebook और Twitter पर जो भी चीजें viral या trending होती है उसके पीछे का बड़ा कारण यह होता है कि उस post को कितनी बार share किया गया है या कितनी बार Re post किया गया है। उस post को जितनी बार Repost किया गया होगा वह उतनी ही viral होगी।
Facebook or Twitter में तो हम आसानी से Facebook post या फिर किसी tweet को Retweet कर सकते हैं लेकिन शायद आप लोग यह नहीं जानते होंगे कि Instagram के लिए भी ठीक इसी प्रकार का फीचर उपलब्ध है।
जी हाँ इस फीचर का इस्तेमाल करके आप भी किसी भी व्यक्ति की Instagram post को re – post कर सकते हैं। यदि आपको नहीं मालूम है, कि Instagram कैसे किया जाता है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज के इस Article में हम आपको यही बताने जा रहे हैं।
Instagram Repost क्या है
Instagram पर हम अपने साथियों के साथ कोई भी photo या video share करते हैं या अपने Instagram पर कोई photos डालते हैं तो इसे post कहा जाता है। लेकिन यदि same post को दूसरे व्यक्ति द्वारा दोबारा post किया जाए तो इससे re post कहा जाता है।
यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है, कि Facebook और Twitter की तरह Instagram पर आपको सीधे-सीधे repost का option देखने को नहीं मिलता है इसी कारण से Instagram post को re post करना थोड़ा कठिन है।
लेकिन यह कार्य इतना भी मुश्किल नहीं है। जी हाँ हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आप आसानी से किसी के भी Instagram post को Repost कर सकते हैं।
दरसल repost के माध्यम से ही social media की पहुंच को बड़ा किया जाता है और यह चीजों को viral करने में और Trending बनाने में काफी महत्वपूर्ण होती है। Facebook पर इस प्रक्रिया को Share के नाम से जाना जाता है तो वही Twitter पर इससे retweet कहा जाता है।
Instagram पर Repost कैसे करे
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि Instagram पर repost करने का कोई भी विकल्प मौजूद नहीं रहता है। लेकिन तब भी अगर आप Re post करना चाहे, तो इस कार्य के लिए आपको किसी third party app की आवश्यकता लेनी पड़ेगी।
Repost करने के लिए सबसे चर्चित app है repost For Instagram है। आप इस app को play store से आसानी से download कर सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप किसी भी व्यक्ति की post को share करने या फिर repost करने से पहले उसकी अनुमति अवश्य ले लें और इसके बाद ही third party app का इस्तेमाल करके repost करें।
तो आइए step by step जानते हैं, कि आप third party app से repost कैसे कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आप play store पर जाए और Repost For Instagram type करें। search हो जाने के बाद दूसरे number वाली app पर click करें और इसे download व install कर ले।
2. इसके बाद आप Instagram के original app पर जाएं और अब आप जिस भी post को repost करना चाहते हैं उस पर click करें। Click करने के बाद आपको वहां सबसे ऊपर दाएं ओर 3 dots दिखेंगे आपको उस पर click करना है।
3. Click करते ही वहाँ 4 option दिखेंगे आपको वहाँ copy link पर click करके उस post की link को copy कर लेना है।
अब आप Instagram Repost app पर जाएं और यहां पर copy किए गए link को paste कर दें। link paste करते ही वह post आपके download हो जाएगी।
5. अब आप download किए गए post को open करे। open करते ही आपको सबसे ऊपर कुछ icon दिखाई देंगे। आपको उनमें से right side में बने arrow type के icon (⇄) पर click करना है।
6. Click करते ही वहाँ आपको 3 विकल्प नजर आएंगे Instagram direct, Instagram stories या फिर Instagram feed post करने का। आप तीनों में से किसी भी एक विकल्प को चुन सकते हैं, जिसके बाद आपका Instagram post, Repost हो जाएगा।
तो इस प्रकार से ऊपर दिखाए गए steps को follow करके आप आसानी से Instagram Re post कर पाएंगे। तो आइए अब हम जानते हैं कि आखिर Instagram Repost के फायदे क्या क्या है.
Instagram repost के फायदे क्या क्या है
Instagram repost के बहुत सारे फायदे हैं, यह किसी भी प्रकार के समाचार, विचार या फिर photos को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में काफी सहायता करते हैं। इसके मुख्य फायदे निम्नलिखित है –
- किसी भी social media profile या फिर post को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है अर्थात उसकी reach increase की जा सकती है।
- Post Engagement को increase करने में काफी सहायक होता है।
- यह social media marketing का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी के माध्यम से brand awareness को बढ़ाया जाता है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज का हमारा यह article यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस Article में हमने आपको Instagram Repost क्या है Instagram पर repost कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह article काफी पसंद आया होगा और इसमें लिखी हुई सारी बातें आपको अच्छे से समझ में आ गए होंगी। तो यदि आपको यह article पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share अवश्य करें और niche comment section में comment करना ना भूलें।
और भी पढ़ें :-