आज के इस Article में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि Instagram Photos कैसे save/download करे । Instagram एक social media site है, जिसके बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। इस social media site पर कभी कभी काफी सारी अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होती है, जिन्हें हम अक्सर अपने फोन में save करना चाहते हैं ।
लेकिन Instagram Photos कैसे save/download करने की जानकारी ना होने के कारण हम insta photos को save नहीं कर पाते हैं। और यहि वह है, कि आज का हमारा यह article आपको इसी समस्या से उभारने के लिए है।
तो यदि आप भी Instagram post या photos को अपने फोन में save करना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस article को अंत तक अवश्य पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं।
🔗 Contents
Instagram क्या है
Instagram एक काफी popular social media platform है, जिसने काफी कम समय में काफी ज्यादा तरक्की हासिल कर ली है। इसलिए आज यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले apps में से एक है।
यह Facebook का ही एक application है। जिसे आज दुनिया भर के कई सारे लोग का इस्तेमाल करते हैं। Instagram में आप अपने photos और videos लोगों के साथ share कर सकते हैं और साथ ही साथ message भी कर सकते हैं।
Instagram में कई सारे लोग कुछ बेहतरीन चीजें भी share करते रहते हैं, जो अधिकतर मारे काम की होती है। ऐसे में बहुत महत्वपूर्ण होता है, कि हम उन photos को save कर ले क्योंकि Instagram app use करने वाले लोग आसानी से अपने mobile phone की gallery में इन photo को save/download नहीं कर पाते।
कुछ लोग तो Photos को insta पर download या save करने के लिए किसी third party app की सहायता लेते है।
लेकिन आपको बता दें कि Instagram में एक ऐसा Feature मौजूद है, जिसके माध्यम से आप किसी भी post को bookmark करके save कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इससे वह photo या post आपके Instagram Account में save होगी ना कि आपकी gallery में।
वैसे तो playstore पर ऐसे कई सारे apps उपलब्ध है जो कि Instagram post या फिर photos को सीधा आपके मोबाइल gallery या फिर sd card में save कर सकते हैं।
इन्हीं में से एक app का नाम है InStore। जी हाँ bilkul और आज हम InStore के बारे में puri details जानेंगे। तो आइए ज्यादा समय ना लेते हुए is लेख को start करते है –
InStore क्या है?
InStore एक ऐसा app जो कि Instagram Multimedia को सीधे आपके mobile phone की gallery में download करता है। यह Instagram के videos और photos download करने के लिए काफी popular app है।
InStore app आपको आसानी से playstore पर मिल जाएगा। आप इसे वहां से आसानी से download कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं, कि InStore app का इस्तेमाल करके आप कैसे photos download कर सकते हैं।
InStore से photos कैसे download करें?
नीचे हमने आपको InStore से photos save/download करने के बारे में step by step बताया है। आप नीचे बताए गए steps को follow करते जाए।
Step 1
सबसे पहले आप playstore पर जाकर InStore type करें और फिर जो भी पहला app आए उसे download कर ले।
Step 2
Download हो जाने के बाद आप इस app को अपने फोन में install होने दें। Install होने के बाद आप इस app को open करें। open करते ही एक continue का button दिखेगा उस पर click करें और यह जितनी भी Permission मांगे इसे Allow कर दे।
Step 3
अब आप अपने Instagram को खोलें और आप जिस भी photo या video को save करना चाहते हैं उसे Screen पर open करें।
Step 4
अब आपको अपनी screen पर photo या video के ऊपर 3 dots मिलेंगे आप इन पर click करें। click करते ही यहां आपको कई सारे options नजर आएंगे। आपको इन options में से copy link वाले option पर click करना है।
Step no 5
अब आपको InStore app open करना है। Open करते ही homepage पर आपको paste और download का Option दिखेगा। यहां आपको paste link पर click करना है।
Paste link पर click करते ही वह photo automatic आपके mobile phone की gallery में save हो जाएगा। अब आप अपनी gallery में जाकर उस photo को या video को देख सकते हैं तथा अपने दोस्तों के साथ share कर सकते हैं या आप चाहे तो उसे अपने status इत्यादि में भी लगा सकते हैं।
Note – Instagram video या reels download करने के लिए भी आप Same process का इस्तेमाल करें। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से video, images तथा reels download कर सकते हैं।
Computer में Instagram की photo video कैसे download कर सकते हैं?
अभी हमने जिस तरीका के बारे में बात की उस तरीके से आप अपने mobile phone में Instagram के photo और video download कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप computer या laptop में download करना चाहे तो इसके लिए आप gramsaver website की सहायता ले सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित steps को Follow करना होगा –
Step 1
जिस प्रकार से अपने mobile phone में photo या videos save/download करने के लिए Instagram post के link को copy किया था, ठीक उसी प्रकार से यहां पर भी अपने Instagram में जाए और जिस post को download या save करना है उस post का link copy करें।
Step 2
Link copy करने के बाद आप अपने laptop या computer के किसी भी browser को open करे। वहां gramsaver type करके search करे। search करने के बाद आपक सामने कई options दिखेंगे आप सबसे पहले वाले option पर click करे।
Step 3
Click करते ही gramsaver का homepage open हो जाएगा। वहाँ screen पर आपको एक box दिखाई देगा यहां पर आप copy किए गए link को paste कर दें। और फिर download button पर click कर दें।
Step 4
download पर click करते ही screen पर आपके सामने कुछ options आ जाएंगे, जहां आपको उस photo को download करने के लिए quality और size दिखाई देगी।
आप जिस quality या quality में उस photo को download करना चाहते हैं, उसे select करें और बगल में दिए download button पर click कर दें।
इतना करते ही वह photo आपके computer या laptop में save/download हो जाएगी। अब आप जिसे चाहे उसे download किए गए photos या videos share कर सकते हैं। तो कुछ इस प्रकार से आप अपने computer या laptop में Instagram post यानी photos videos या reels आसानी से download कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो आज का हमारा यह article यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस article में हमने आपको Instagram Photos कैसे save/download करे के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।
उम्मीद करते हैं, कि आपको यह article काफी पसंद आया होगा और इसमें लिखी हुई सारी बातें आपको अच्छे से समझ में आ गए होंगी।
यदि आपको यह article पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share अवश्य करें और इस article से संबंधित अपनी review देना बिल्कुल भी ना भूले।
और भी पढ़ें :-