दोस्तों यदि आप वाकई में Instagram से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि आज हम यहां Instagram से पैसे कमाने के बारे में तमाम जानकारी बताने वाले हैं।
वैसे यदि बात करें online पैसे कमाने की तो internet पर आपको पैसे कमाने के कई अलग-अलग तरीके मिल जाएंगे जैसे freelancing, YouTube इत्यादि। लेकिन आज के समय में Instagram के जरिए पैसे कमाना बहुत ही आम हो गया है।
जी हां बिल्कुल जब से Instagram market में आया है, तब से social media platform पर सबसे ज्यादा growth करने वाला application कोई है, तो वह Instagram ही है। हालांकि इसे 6 अक्टूबर 2010 को launch किया गया था।
लेकिन साल 2021 आते-आते इस application पर लगभग हर महीने 1 बिलियन से भी ज्यादा monthly active users होते हैं। और तो और यह 26% से ज्यादा की growth से लगातार आगे बढ़ता जा रहा है और इतना ही नहीं यह rate हर साल लगातार बढ़ता जा रहा है।
लेकिन दोस्तों Instagram से पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं, क्योंकि इसके लिए भी आपको अपना दिमाग खर्च करना ही होगा। हालांकि हम आज यहां Instagram से पैसे कैसे कमाए के बेहतरीन तरीके जरूर बताएंगे।
लेकिन उससे पहले आपको यह जान लेना बेहद जरूरी है कि Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए। तो आइए देर किस बात की चलिए जानते हैं Instagram क्या है और Instagram से पैसे कैसे कमाए के लाजवाब तरीकों के बारे में।
🔗 Contents
Instagram क्या है ?
Instagram अब तक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला social media platform है, जिसे साल 2010 में launch किया गया था।
यह एक ऐसा application है जिसे android, windows, iOS सभी में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां आप अपनी photos तथा videos लोगों के साथ share कर सकते हैं। दोस्तों आपको बता दूं, कि यह बिल्कुल facebook की तरह है।
लेकिन इसके features बेहद लाजवाब है और इसी वजह से लोग इसे facebook से भी ज्यादा पसंद करते हैं। यह एक ऐसा platform है, जिसके माध्यम से आप facebook के भी followers बढ़ा सकते हैं।
Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करे ?
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना बेहद जरूरी है, उसके बारे में हम यहां कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे।
जिसे अपनाने के बाद Instagram से पैसे कमाना आपके लिए और भी आसान हो जाएगा।
1. अच्छे Field का चुनाव करे :-
दोस्तों Instagram पर account बनाने से पहले यह जरूर तय कर ले कि आप की hobby या passion क्या है, यानी आप किस specific field पर अपना account बनाना चाहते हैं।
इस बात का ध्यान रखें, कि आप कोई ऐसा field चुने जहां promote करने के लिए ज्यादा से ज्यादा brand और उनका product मिल सके।
इतना तय करने के बाद जरूरी है account का नाम इसलिए अपने account का नाम बहुत ही सोच समझ कर रखें और उसी के अनुसार pictures भी upload करें तथा Bio में बिल्कुल सही और proper information डाले की अखिर आपके channel का purpose क्या है।
2. Followers बढाए :-
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Instagram account के followers पर भी ध्यान देना जरूरी है।
जी हां अगर आपके पास एक बेहतर Niche account है, तो आपको उस पर केवल 25K followers की जरूरत है।
दोस्तों followers को लगातार बढ़ाने के लिए जरूरी है, हमेशा Instagram पर active रहना और रोजाना उस पर photos और videos share करते रहना।
Photos और videos भी कुछ ऐसी होनी चाहिए कि लोगों को influence करें तभी लोग आपके account को follow करेंगे।
3. Stories डाले :-
दोस्तों followers बढ़ाने के लिए जरूरी है, अपने Instagram account पर रोजाना कुछ ना कुछ stories update करते रहना।
आपको बता दूं की रोजाना लगभग 5 stories तो update करना ही चाहिए, तभी आपका account growth करना शुरू करेगा।
हालांकि बाद में आप stories डालना कम कर सकते हैं लेकिन शुरू में ज्यादा डालना चाहिए बहुत ज्यादा भी नहीं क्योंकि stories followers increase करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
4. Hashtag का इस्तेमाल करे :-
Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे अखरी काम है Instagram stories या Photos पर hashtag डालना।
जी हाँ बहुत लोग हैं जो Photos कुछ डालते हैं और hashtag कुछ और डाल देते हैं। लेकिन दोस्तों आपको बता दूं, कि बिल्कुल सही hashtag का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है।
यह बात हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी एक ही hashtag को बार – बार repeat ना करें। हर पोस्ट में अलग-अलग hashtag का इस्तेमाल करें।
और hashtag भी वही होना चाहिए, जो आपके post से relevant हो यानी कि हमेशा अपने पोस्ट से संबंधित ही hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए, तभी आपके account पर followers increase होंगे।
Instagram से पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तों अब तक आपने जाना कि Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करें। लेकिन अब हम आपको यह बताने वाले हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाए तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं।
1. Instagram account बेच कर :-
Instagram account बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं। जी हां दोस्तों आज यह तरीका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि आपको एक Instagram account बेचने से कितने पैसे मिलेंगे वह depend करता है, आपके Instagram account के followers पर।
जी हाँ बिल्कुल जितने ज्यादा followers आपके Instagram account पर होंगे, उसे उतना ज्यादा cost में बेचा जाएगा।
इसलिए यदि वाकई में आपके Instagram account पर बहुत ही ज्यादा संख्या में followers है, तो आप उसे बेचकर अच्छा खासा profit कमा सकते हैं।
2. Product sell करके :-
यदि आप खुद किसी business या company के मालिक हैं, तो आप Instagram के जरिए अपने product का promotion कर सकते हैं।
जिसके लिए आपको अपने product का videos या photos अपने account पर share करना होगा और साथ ही इस product की पूरी details caption में लिखनी होगी, ताकि जो भी आपका product खरीदने में interested हो वह आपसे direct संपर्क करेl।
लेकिन इसके लिए आपको अपने Instagram account के Bio में अपना contact number, Id इत्यादि डालनी होगी। लेकिन दोस्तों इसके लिए जरूरी है, की आपके Instagram account पर काफी ज्यादा followers हो।
3. Affiliate marketing के द्वारा :-
Instagram से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका affiliate marketing. जिसमें आप किसी E-commerce company के product को promote कर सकते हैं।
इसके अंतर्गत आपको एक link प्राप्त होता है, जिसे आपको अपने social media account पर upload करना होगा। जब भी कोई आपके द्वारा upload किए गए link के जरिए product खरीदता है, तो आपको उसका Commission प्राप्त होता है।
आप किसी भी company के affiliate program के साथ बहुत ही आसानी से जुड़ सकते हैं। बस आपको किसी भी product को select करना है, जो आपको लगता है कि market में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
उसके बाद आपको उन products को अपने Instagram account के जरिए promote करना होता है।
4. दुसरे Instagram account promote करके :-
यदि आपके Instagram account पर followers की संख्या बहुत ज्यादा है, तो आप दूसरों के Instagram account को promote कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
दरअसल आए दिन Instagram account पर नए – नए users आते रहते हैं और उन्हें ऐसे लोगों की जरूरत होती है, जो उनके account को promote कर सकें।
ऐसे में आप उन लोगों के account को promote करके पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों उसके लिए आपको अपने Instagram Id के Bio में अपनी contact details डालनी होगी ताकि वे आपके साथ इस विषय पर contact कर सके।
साथ ही अपने page के highlight section में भी इस बात का जिक्र करना चाहिए कि आप दूसरों के account को promote करते हैं, ताकि लोग इस कार्य के लिए आपसे संपर्क बना सकें।
5. Sponsorship से कमाए :-
Instagram से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों में से एक है, sponsorship के जरिए पैसे कमाना। जी हां आज market में बहुत सारे नामी और बडे brand मौजूद है।
यह brand अपने product को advertise करने के लिए social media platform का सहारा लेते हैं। जहाँ आज के समय में सबसे अच्छा platform Instagram को माना जाता है।
यदि आपके Instagram account पर लगभग 1 या 2 लाख followers है, तो आप company के brand को advertise कर सकते हैं।
जिसके बदले company आपको अच्छा खासा ammount देने के लिए तैयार रहती है। हम यहां कुछ ऐसे website के बारे में भी बता रहे हैं, जो आपको sponsorship के लिए बड़ी branded company से contact करने में मदद करेगी।
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने जाना कि Instagram से पैसे कैसे कमाए और Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करें और मुझे उम्मीद है, कि आज का यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद रहा होगा।
लेकिन इसके बावजूद यदि आप को इस लेख से संबंधित कोई राय देनी है या सवाल पूछने हैं, तो नीचे comment section में comment करके पूछ सकते हैं।
इसके साथ ही हम दिल से आप सब का आभार प्रकट करते हैं, की आपने अपना इतना कीमती समय इस लेख को पढ़ने में दिया। लेकिन यदि पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और social media पर जरूर share करें।