InternShala Se Part Time Job Kaise Paye: आज के समय में आपने InternShala का नाम तो जरुर सुना होगा। एक ऐसा Online Platform जो छात्राओं और युवाओं को Internship, Part time या Full time Job Search करने में मदद करता है।
InternShala पर आप विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की Internship या Job पा सकते हैं, जिनमें से कई Jobs तो ऐसे हैं, जिन्हें आप घर बैठे भी कर सकते हैं लेकिन समस्या यह है कि क्या आप जानते है की InternShala Se Part Time Job Kaise Paye या Internshala internship apply कैसे करें?
यदि आपको इसकी जानकारी नही है, तो इस लेख को शुरू से अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़े।
🔗 Contents
InternShala क्या है – InternShala kya hai
Internshala एक ऐसा Online Platform है, जो लोगों को India के leading companies और Organisations में Part Time Job या Internships तलाश करने में मदद करता है।
यहाँ पर आप किसी भी Stream या Field में Internships या Part Time Job Search कर सकते हैं और घर बैठे काम कर सकते हैं। Internshala जैसे Platform पर आप Paid तथा Unpaid दोनों ही तरह के Internships या Job Search कर सकते हैं।
यह Platform भारत का सबसे लोकप्रिय Internship Platform में से एक है। इसके लगभग 20 मिलियन से भी अधिक Users है और यह Platform हर साल तकरीबन 100,000 से भी अधिक Internship Provide करता है।
InternShala का उपयोग क्या है (InternShala ka use kya hai)
InternShala का इस्तेमाल विशेष तौर पर Students या Freshers अपने Career Growth के लिए करते हैं। यहां पर आपको Internship की एक Wide Range देखने को मिलती हैं। इसका मतलब है, कि आप यहाँ अपने Interest और Skills के अनुसार एक Perfect Internship Search कर सकते हैं।
इसके अलावा InternShala का एक Campus Ambassador Program भी है, जिसके अंतर्गत Students अपने College या University में InternShala के बारे में Awareness Create कर सकते हैं। Campus Ambassador बनने के लिए आपको InternShala के App या Website पर Login करना होगा।
InternShala विभिन्न प्रकार के Online Courses भी Provide करता है ताकि इस Platform से Student अपनी Skills को और ज़्यादा Improve कर सके। यह Courses बहुत ही Affordable होते हैं, इनमें Industry Experts की Training दी जाती है। और InternShala की Placement Guarantee Courses में आपको Internship के साथ Placement की Guarantee भी दी जाती है।
InternShala Se Part Time Job Kaise Paye
InternShala से घर बैठे Part time Job या Internship पाने के लिए आपको सबसे पहले InternShala पर अपना Account बनाना होगा। Account बनाने के बाद ही आप इस पर अपना Category, Location, Work from home, Part time और Full time जैसे Filters का Use करके Job Search कर सकते हैं।
Internshala internship या InternShala part-time jobs work from home पाने के लिए नीचे बताएं गए कुछ महत्वपूर्ण बातों को अवश्य ध्यान में रखे, जैसे कि –
Internshala Par Account Banaye
InternShala पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आप InternShala के Official Website या App पर जाएं वहां homepage में ऊपर की तरफ दिए हुए Register Button पर Click करें।
अब आप Google Account के माध्यम से sign-up करें या फिर नीचे पूछे गए Details Enter करके sign-up कर ले।
Profile Banaye
Register करने के बाद इस पर अपना Profile बनाएं। इसके लिए यहाँ पूछे गए सभी Details लिख कर Next करें और फिर अपना Preference Choose करें। और पूछी गई सारी Details जैसे Education, Skills, Interest, Enter करते हुए Next करते जाएं और फिर Final Submit करें।
Job Search Karen
Internshala पर अपना Profile बनाने के बाद अपने Qualification , Location, Categories और अन्य Preference के According Job या Internship Search करें।
Job Apply Karen
अब जो भी Job आपके Preference के According आपको अच्छी लगे उस पर Select करें। उसकी पूरी Details Read करें और Scroll करते हुए नीचे की ओर जाएं तथा Apply Now Button पर Click करें और फिर अपना Resume, Cover Letter और पूछी गई महत्वपूर्ण Details Upload करें।
Interview Dain
अब अगर आपकी Application Accept हो जाती है, तो आपको Interview देने के लिए बुलाया जाएगा या तो फिर Online माध्यम से आपका Interview लिया जाएगा। Interview में आपको अपने Qualification, Skills और Experience के बारे में पूरी Details बतानी होगी।
Job Offer Lein
यदि आपका Interview पास हो जाता है और आप Select हो जाते हैं, तो आपको Job Offer दिया जाएगा। Job Offer Accept करने के बाद ही आप Part time या Full time Job या Internship कर सकते है।
Internshala से Career को क्या फ़ायदा होता है
InternShala, Graduate Students को उनके Career Growth के लिए बेहतरीन Opportunity Provide करता है। जी हँ यह Platform कई कारणों से Students या Freshers के लिए बेहद लाभदायक होता है, जिनके बारे में हम नीचे बात करेंगे। जैसे की –
Work Experience
इस Platform पर Job के कई विकल्प देखने को मिलते हैं। Students या Freshers अपने Preference के According यहां पर Job Apply कर सकते हैं
InternShala के माध्यम से किसी भी Student या Freshers को एक Relevant Work Experience मिलता है। यह Experience उन्हें उनके Career में आगे बढ़ने में काफी मदद करता है।
Skill Development
InternShala पर कई Online Courses होते हैं जैसे Web Development, Digital Marketing, Machine Learning, Data Science आदि।
यह Courses बहुत ही Relevant होते हैं, जिन्हें करने के बाद Students के अंदर एक नई Skills Develop होती है। जो उनके Career में Successful होने में मदद करता है।
Networking
InternShala के माध्यम से Student या Freshers को Industry में Network Buildup करने में काफी मदद मिलती है। जी हां दरअसल InternShala से Students को Industry Professionals से Connect करने का एक बेहतरीन मौका मिलता है।
InternShala के माध्यम से Students न केवल Industry के बेहतरीन Company में Apply कर सकते हैं बल्कि उनके साथ Connect कर सकते हैं, एक नया Network बना सकते हैं, जो कि उनके Career Growth के लिए काफी मददगार साबित होता है।
Job Opportunity
InternShala पर आपको Industry की कई बेहतरीन Companies देखने को मिलेगी, जहां पर आप अपने Preference के According Job के लिए Apply कर सकते हैं। InternShala की सबसे अच्छी बात यह है, कि यह एक Online Platform है और यहां पर Job Search करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपने System पर अपना मनपसंद Job Search कर सकते हैं और Apply कर सकते हैं।
इसके अलावा यह Students को Internship की एक बेहतरीन Opportunities provide करता है। जी हँ InternShala जैसे Platform पर Internship के लिए कई विकल्प देखने को मिलते है। इस Platform के माध्यम से की गई Internship या Part time Jobs की काफी Value होती है, जो की Student या Freshers को अपने Career में आगे बढ़ने में काफी मदद करती है।
अंतिम शब्द – InternShala Se Part Time Job Kaise Paye
आज के इस लेख में हमने InternShala Se Part Time Job Kaise Paye के बारे में हर एक महत्वपूर्ण points पर चर्चा की है। उम्मीद करते है, इस लेख के माध्यम से आपको InternShala Se Ghar Baithe Internship करने का सही तरीका ज्ञात हो गया होगा।
लेकिन इसके बावजूद यदि आप InternShala जैसे Famous Platform के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं या इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट के माध्यम से आप अपनी बात हम तक पहुंच सकते हैं।
इंटर्नशाला से पार्ट टाइम जॉब कैसे पाए से संबंधित सवाल – FAQ
इंटर्नशाला असली है या नकली?
इंटर्नशाला एक Genuine और Trustable Platform है, जहां से Internship या Full time और Part time Job Search कर सकते हैं।
इंटर्नशिप के दौरान सैलरी कितनी होती है?
दरअसल सैलरी डिपेंड करता है, कि आप किस फील्ड से संबंधित हैं या किस तरह का Internship कर रहे हैं।
क्या InternShala free internship with certificate provide करता है?
जी हँ बिल्कुल InternShala पर बिना किसी Charges के ही Internship प्रोवाइड की जाती है और साथ ही साथ सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।
इंटर्नशाला या अपग्रेड कौन सा बेहतर है?
दोनों ही App या Website Student या Freshers को Internship प्रोवाइड करती है और दोनों ही Platform अपनी-अपने स्थान पर काफी बेहतर है।
इंटर्नशाला पर पार्ट टाइम जॉब के फायदे क्या है?
InternShala के माध्यम से Student को Career Growth में मदद मिलती है, और एक अच्छी company में उन्हें एक अच्छा work experience भी मिल पाता है।