आज के इस Digital युग में Internet के माध्यम से पैसे कमाने के कई नए और रोमांचक तरीके मौजूद है, इन्ही में से एक सबसे बेहतरीन और सरल तरीका है Link Short करके पैसे कमाने का। जी हाँ Link Sharing के माध्यम से आप हर महीने घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
यह Post खासतौर पर उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, जो अक्सर internet पर Online पैसे कमाने के आसान और प्रभावी तरीकों की तलाश में रहते है। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते है और जानते है Link share karke paise kaise kamaye (लिंक से पैसे कमाए) लेकिन उससे पहले जानेंगे कि Link Share kya hai —
🔗 Contents
किसी भी Website या Online Resources तक पहुंचाने के लिए Web Address यानी की URL को शेयर करने की क्रिया को Link Sharing कहा जाता है। सरल शब्दों में कहें तो जब हमें किसी Website या Application के बारे में किसी को बताना होता है, तो उसका Link उसके साथ share किया जाता है, उन्हें ही Link Share कहते हैं।
अलग-अलग Categories के Link आप अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ Share कर सकते हैं जैसे की किसी Website या Social Media पर मौजूद कोई Intresting Content या Video की Link आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।
कोई Document, Audio, Web Page, PDF, Ebook, images या कोई Application और Website की Link भी आप अपने दोस्तों या अन्य लोगों के साथ Share कर सकते हैं। कई ऐसे Social Media Platforms मौजूद है, जिसके माध्यम से आप लोगों के साथ Link Share कर सकते हैं जैसे Instagram, Facebook, Twitter आदि।
Link Share करके पैसे कमाए जा सकते हैं, वह भी बिलकुल सरल तरीकों से इसके लिए हम यहां कुछ ऐसे Ideas के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें Follow करके आप भी Online Link Share करके पैसे Earn कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं, वह तरीका क्या है –
Refer & Earn के माध्यम से
Link Share करके पैसे कमाने के लिए Refer & Earn Program एक Best Option है। इसके लिए आपको Internet पर कई ऐसी Websites और Applications देखने को मिल जाएंगे जिसमें Refer & Earn का Options दिया गया होता है।
Refer & Earn Program से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी App को Download करके उसमें अपना account create करना होगा। और फिर App के Refer & Earn Options में जाकर उसे अपने विभिन्न Social Media Account के माध्यम से लोगों के साथ शेयर करना है।
जब कोई आपके द्वारा Share किए गए लिंक से उस App को Download करता है और फिर उस पर अपना नया Account Create करेगा तभी आप पैसे Earn कर सकते है।
यदि आप जानना चाहते है की किन App को Refer करके आप ज़्यादा पैसे कमा सकते है तो आपको यह Post ‘Refer Karke Paise Kamane Wala Best App’ को ज़रूर पढ़ना चाहिए।
Website Promotion के द्वारा
यह काम खास तौर पर वे लोग कर सकते हैं, जिनके Social Media Account पर अच्छे खासे Followers है और उनके द्वारा Upload किए गए Photos और Videos पर अच्छे खासे Like और Views आ जाते हैं, वे Website Promotion बहुत आसानी से कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बस आपने Social Media Platforms पर उस Website की लिंक शेयर करना है। अब जितने ज्यादा लोग उस Link पर Click करके उस Website पर जाएंगे उतनी ही ज्यादा Income इस Website के माध्यम से Generated होगी तो यदि आपका खुद का Website है, तो आप इससे Extra Income Earn कर सकते हैं।
Affiliate Marketing के through
Affiliate Marketing आज के समय में पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। Online कई ऐसे Platforms मिल जाएंगे जहां से आप Affiliate Program Join कर सकते हैं जैसे Amazon, eBay, Rakuten Advertising, CJ Affiliate आदि।
इन Programs को Join करने के बाद आपको उनके Product को Promote करना होगा, जिसके लिए आपको Product की Link अपने Social Media Account पर Share करना होगा और यदि उस Link के माध्यम से कोई उस product को खरीदता है, तो आपको Company की तरफ से अच्छा खासा Commission मिलेगा।
यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं, तो मेरा मानना है की आपको ‘Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए’ पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए
Sponsor Post के माध्यम से
Sponsor Post के माध्यम से पैसे कमाना एक अच्छा विकल्प है, खासतौर पर उनके लिए जो कि Social Media Creator है या फिर Social Media इस्तेमाल करते हैं और उनके Social Media Account पर अच्छा खासा Fan Following है।
आपको बता दें कि ऐसे कई बड़े-बड़े Social Media Creator है, जो कि बड़ी-बड़ी Company के Products को Promote करते हैं और उसके बदले वह अच्छा खासा पैसे कमा रहे हैं। Internet पर आपको कई ऐसे बड़ी और छोटी Company देखने को मिल जाएगी जहां पर आप Sponsor Post के लिए उन्हें Approach कर सकते है।
कई बार तो Company Direct Sponsor Post के लिए Creator से खुद ही Contact कर लेती है। इस तरह आप अपने Social Media Account पर Sponsor Post करने के लिए अपनी मर्जी अनुसार Company से Amount की Demand कर सकते है। लेकिन ध्यान रहें यह Amount Depend करता है, कि आपके कितने Followers है।
Link Shortener के जरिए
Link Shortener एक बहुत ही लोकप्रिय तरीका है, पैसे कमाने का इसमें आपको किसी भी Link को छोटा करके share करना होता है। Internet पर आपको बहुत से ऐसे Trusted Link Shortener Websites देखने को मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आप Link Short कर सकते हैं।
आप एक दिन में इन Website के जरिए Unlimited Link Short करके अपने Social Media Account पर Share कर सकते हैं। आपके द्वारा Share किए गए Link पर जितने ज्यादा लोग Click करेंगे उतने ही ज्यादा आप Income Earn सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके Social Media Accounts पर अच्छे खासे Followers होने जरूरी है।
Trusted Link Shortener Website – – Adfly, Linkvertise, Shorte.st आदि।
Ebook बनाकर
आज के समय में लोगों को हर एक काम Online करना पसंद है। यहां तक की लोगों को किताबें पढ़ना भी Online अच्छा लगता है। ऐसे में यदि आपको Ebook लिखने का शौक है, तो आप एक Ebook लिख सकते हैं और Social Media के माध्यम से अपने Ebook को Promote कर सकते हैं।
अब अगर आपकी Ebook लोगों को पसंद आती है,,तो आपके द्वारा Share किए गए Link से Set किए गए Particular Amount को pay करके वह उस Ebook को खरीद सकते है। इसके अलावा आप विभिन्न Online Shopping Platforms जैसे की Amazon, Meesho, Myntra आदि पर भी आप अपने Ebook को Promote कर सकते हैं, जहां से लोग आपके Ebook को खरीदेंगे जिससे आपको अच्छा खासा Profit प्राप्त हो सकता है।
आज का यह लेख यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने जाना की Link share karke paise kaise kamaye (लिंक शेयर करके पैसे कैसे कमाए) साथ ही साथ हमने लिंक शेयर क्या है के बारे में भी जाना। उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।
लेकिन इसके बावजूद यदि इस लेख से संबंधित आपको और अधिक जानकारी चाहिए या आपके मन में इससे संबंधित कोई और प्रश्न है, तो आप निचे कमेंट के माध्यम से अपनी बात या अपने प्रश्न हम तक पहुंचा सकते हैं. आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर हम जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा।
क्या यह सच है कि लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ बिलकुल! Internet पर बहुत से ऐसे Platforms Available है, जिन पर लिंक शेयर करके पैसे कमाए जा सकते है।
क्या लिंक शेयर करने के लिए पैसे लगते हैं?
जी नहीं! लिंक शेयर करने के बिल्कुल भी पैसे नहीं लगते हैं, आप बिल्कुल फ्री में लिंक शेयर कर सकते हैं।
क्या यूट्यूब वीडियो शेयर करके पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ! Internet पर कई ऐसे Platforms मौजूद है, जहाँ पर यूट्यूब वीडियो शेयर करके पैसे कमाये जाते है।
लिंक शेयर करके कितना पैसा कमा सकते हैं?
वैसे तो यह निर्भर करता है कि आप कहां लिंक शेयर कर रहे हैं लेकिन फिर भी लिंक Sharing के माध्यम से आप महीने में तकरीबन 7000 से 25000 आराम से कमा सकते है।
क्या Social Media एप्स के माध्यम से लिंक शेयर कर सकते हैं?
जी हाँ बिलकुल! वर्तमान में Social Media के माध्यम से लिंक शेयर करके पैसे कमाना एक अच्छा विकल्प है Internet पर कई ऐसे Social Media Apps available है, जहाँ पर आप link share कर सकते है।