Ludo Game खेल कर पैसे कैसे कमाए
Share this

Ludo Game खेल कर पैसे कैसे कमाए

3.1/5 - (7 votes)

साल 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण हुए lockdown की वजह से Ludo games खेलने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी आई है। 

इसका सबसे बडा कारण यह था, की लोग अपने अपने घरो से ही online Ludo app पर 4 लोगों की team बनकर games खेल सकते थे। 

इसी वजह से यह धीरे धीरे लोगों के time pass का सबसे अच्छा तरीका बन गया और देखते ही देखते यह लोगों के बीच काफी popular भी हो गया। 

लेकिन क्या आप जानते हैं, कि Ludo game खेल कर पैसे कमाए जा सकते हैं? यदि नहीं तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Ludo Game खेल कर पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो आइए देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं, की –

Ludo Game खेल कर पैसे कैसे कमाए

यदि आप Ludo Game के शौकीन है और आपके पास Ludo Game खेलने का talent और skill है। तो आप बहुत ही आसानी से online Ludo Game खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

इतना ही नहीं game खेल कर जीते गए पैसे सीधे आपके bank account या UPI जैसे कि Google pay, Phonepe, Paytm आदि में transfer हो जाएंगे। 

लेकिन Ludo game खेल कर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको online ludo game app को अपने smartphone पर download करना होगा और फिर उसमें registration करना होगा तभी आप Ludo game का आनंद उठा पाएंगे।

पैसे कमाने के लिए best Ludo games कौन से है

वैसे तो internet पर बहुत से application मौजूद है, जहां से आप online ludo game खेल सकते हैं। लेकिन सभी app authentic और trustable नहीं होते है।

इसलिए हम यहां कुछ short listed application के बारे में बताने वाले है, जिसका performance सबसे best है और इन application में आपको ludo game खेलने में कोई समस्या भी नहीं आएगी।

तो आइए जानते हैं कि वे best ludo game application कौन-कौन से हैं, जिनकी मदद से हम game खेल कर पैसे कमा सकते है। 

1. Ludo Lounge खेल कर पैसे कैसे कमाए

Ludo Game खेल कर पैसे कैसे कमाए

Ludo Lounge एक बेहतरीन application है। जहां आप ludo game खेलकर real cash प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको ludo lounge में होने वाले अलग-अलग tournament और challenges में participant करना होगा। 

लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले ludo lounge application को download करना होगा। ludo lounge application को download करने के लिए आप इसकी official website पर जाकर download कर सकते हैं या अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए download button पर click करके भी इस application को download कर सकते हैं।

इस app को download करने के बाद इसमें आपको अपना email Id या phone number डालकर sign-up करना होगा। sign-up करते ही आपको ₹25 तक का bonus प्राप्त होगा।

इतना ही नहीं इस app में referral link भी दी गई होती है, तो यदि आप इस referral link को अपने दोस्तों के साथ share करते हैं और वह आपके दिए गए link से app download कर ले, तो आपको commission के रुप में उसका bonus भी मिलेगा। 

2. Khiladi Adda में Ludo game खेल कर पैसे कैसे कमाए

Khiladi Adda - Ludo game khel ker pais kaise kamaye

Khiladi Adda एक fantasy gaming application है, जिस पर आप multiple games जैसे Ludo King, Fan battle, Quizz, Free Fire इत्यादी games खेल सकते है। 

यह एक trustable gaming application है। इस app पर ludo खेलने के लिए player को live challenges accept करना होता है। 

Live challenges accept करने के बाद आपको फौरन ही Ludo king का एक room code मिलेगा, जिसे Ludo king में जाकर paste करना होगा और फिर room code join करना होगा।

Game खत्म होने के बाद आपको wining page का screenshot लेकर Ludo adda के challenge section में जाकर upload करना होगा। इतना करने के बाद ही आपको points मिलेंगे। जिसे बाद में पैसो के रुप में convert करके अपने account में transfer सकते है।

3. Winmts पर Ludo game खेल कर पैसे कैसे कमाए

Winmts - Ludo game khel ker pais kaise kamaye

Winmts एक gaming company है, जो अलग-अलग platform जैसे android और iOS के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के game application बनाने का काम करती है। 

इस application पर आप ludo game खेल कर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको winmts पर अपना account बनाना होगा और उसके लिए winmts को download करना जरूरी है। 

Winmts application को आप इसके official website पर जाकर download कर सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहे, तो नीचे दिए गए download button पर click करके भी आप इसे download कर सकते हैं।

Winmts पर ludo game खेलने के लिए सबसे पहले आपको download किए गए app में अपना नाम और email Id डालकर sign-up करना जरूरी है। sign-up करने के बाद आप इस app में ‘ludo khelo paisa jeeto’ जैसे contest में participant करके game खेल सकते है।

4. Ludo fantasy खेल कर पैसे कैसे कमाए

Ludo fantasy - Ludo game khel ker pais kaise kamaye

यह भारत का 100% safe और trustable online ludo game है। लेकिन यहां आप और भी दूसरे सामान्य games खेल सकते हैं। 

इसके अलावा ludo game खेल कर पैसे कमाने के लिए आप यहाँ real money league खेल सकते हैं, तो अगर आपको ऐसा लगता है कि आप ludo खेलने में माहिर है तो यह aap आपके लिए बेहतर है।

Real money league दिन के 24 घंटे यानी कि सुबह के 6:00 am से 3:00 am के बीच होता है यानी कि आप 24 घंटे इस game को खेल सकते हैं और इतना ही नही इस league में 3 घंटे का break भी दिया जाता है। 

Ludo fantasy सबसे अच्छा real money ludo game में से एक है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है, कि इसका lag बिल्कुल free है। 

यानी कि यहां आपको game खेलने के लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं है। साथ ही इस game को आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ private room join करके भी खेल सकते हैं।

Ludo fantasy जैसे बेहतरीन game application में game खेलने के लिए आपको सबसे पहले इस app को download करना जरूरी है। तो अगर आप भी इस game को download करना चाहते हैं, तो आप इसके Official website पर जाकर इसे download कर सकते हैं।

अन्तिम शब्द

तो आज का यह लेख Ludo Game खेल कर पैसे कैसे कमाए यहीं पर समाप्त होता है। मुझे उम्मीद है, कि आज का यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुआ होगा। 

यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछने हैं या अपनी कोई राय प्रस्तुत करनी है, तो आप नीचे comment section में comment करके अपनी राय हमारे साथ share कर सकते हैं। 

इसी के साथ यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ social media पर जरूर share करें। ताकि वैसे लोग जो Ludo Game खेल कर अपना वक्त बर्बाद करते हैं, उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

2 thoughts on “Ludo Game खेल कर पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment

error: Content is protected !!!