समय के साथ घर से पैसे कमाने का चलन तेजी से बढ़ गया है और इसी वजह से market में बहुत से ऐसे app, games और website launch हो चुके हैं, जिनकी मदद से लोग घर बैठकर पैसे कमा रहे हैं।
आज हम ऐसे ही एक application के बारे में बात कर रहे है, जिनकी मदद से आप घर बैठे online mobile के जरिए पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं Meesho App की जो एक online store है। जहाँ बहुत ही अच्छे दामों में और सबसे बेहतरीन products sell किए जाते है।
तो अगर आप भी Meesho App के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम इस लेख में Meesho App क्या है तथा Meesho App से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आइए देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं –
🔗 Contents
Meesho App क्या है?
Meesho App India का सबसे बड़ा और बेहतरीन reselling application है या यूँ कहे तो यह एक तरह का online store है, जहां भारत की सबसे बड़ी और नामी wholesale companies के product list किए गए हैं।
जहां आपको बहुत ही सस्ते दामों पर विभिन्न प्रकार के products मिल जाएंगे, जिन्हें social media के ज़रिए बेचकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
जैसा कि सब जानते हैं जब से online shopping का craze बढा है तब से बडी- बडी companies जैसे Amazon, flipkart इत्यादी अपने product को online sell करने और लोगों को पैसे कमाने का कई शानदार अवसर प्रदान कर रहा है।
लेकिन आपको बता दें कि flipkart, Amazon जैसी बड़ी companies से ज्यादा बेहतर अवसर Meesho देता है क्योंकि यहां आप किसी भी product को अपने मनचाहे मूल्यों के अनुसार बेच सकते हैं और profit भी कमा सकते हैं।
जैसे कि यदि आप कोई भी product ₹200 में खरीदते हैं, तो आप उसे ₹300, ₹450, ₹500 ₹650 या जितना चाहे उतने मूल्यों के साथ बेच सकते हैं यानी कि ₹200 और delivery charges के बाद जितने रुपए आपके पास बचते हैं, वह आपका profit रहेगा।
Meesho App download कैसे करें?
Meesho App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone पर Meesho App download करना होगा, तो आइए जानते हैं कि Meesho App download कैसे करें?
Meesho App download करने के लिए आपको इसके official website पर जाना होगा, जिसके लिए आप किसी भी internet site पर जाकर Meesho type करके search कर सकते हैं।
इसके अलावा Google Playstore पर भी Meesho App available है, आप चाहे तो google Playstore पर जाकर भी Meesho App download कर सकते हैं।
Meesho App पर account कैसे create करें ?
यदि आप भी जानना चाहते हैं, कि Meesho App पर account कैसे बनाए तो नीचे बताए गए तरीकों को step by step ज़रुर follow करें –
Step 1
Meesho App open करते ही आपके सामने 2 option दिखाई देंगे, जैसा कि नीचे image में दिखाई दे रहा है। आपको इन दोनों options ‘female या male’ में से किसी एक पर click करना है।
Step 2
Click करते ही Meesho App का homepage खुल जाएगा, जहां आपको नीचे दिए गए 5 options में से सबसे आखिरी वाले option यानी कि account पर click करना है।
Step 3
Account पर click करते ही आपके सामने एक नया page खुल जाएगा, जहां आपको सबसे ऊपर sign up का विकल्प दिखाई देगा, जैसा कि निचे image में दिखाई दे रहा है आपको वहां click करना है।
Step 4
Sign up पर click करते ही phone number enter करने का विकल्प आएगा। आपको वहां अपना सही – सही mobile number enter करना है और फिर send OTP पर click कर देना है।
Step 5
Send OTP पर click करते ही आपके mobile phone पर एक OTP आएगा, जिसे आपको यहाँ enter करके verify button पर click कर देना है।
Verify पर click करते ही आपका mobile number Meesho App पर Verify हो जाएगा और आपका account बनकर तैयार हो जाएगा।
Meesho App से पैसे कैसे कामाए ?
तो अब आपका Meesho App पर account बन कर तैयार हो गया है। तो चलिए अब हम जानते हैं कि Meesho App से पैसे कैसे कमाए ?
Meesho App से पैसे कमाना बहुत आसान है, क्योंकि यहाँ आपको मौजूद सभी products को बेचने होते हैं। दरअसल Meesho पर यह सारे products सस्ते दामों पर उपलब्ध होते हैं, इसी वजह से यहां आप अपना margin रखकर products को आसानी से बेच सकते हैं।
जैसे कि आप उस product को select करें, जिसे आप आसानी से लोगों के बीच बेच सकते हैं या फिर कोई ऐसा product जिसकी आपकी family या दोस्तों में से किसी को खरीदने की जरूरत हो।
वैसे product को select करते ही, उसकी सारी details screen पर आ जाएगी। वहाँ screen पर आपको एक margin button भी दिखाई देगा जहां आप product के अनुसार margin select कर सकते हैं।
यानी कि यदि product की कीमत ₹300 है, तो आप ₹200 अपना margin रखकर ₹500 में उस product को आसानी से बेच सकते हैं। Product को बेचने के लिए आपको screen पर उपस्थित share now button पर click करके उस product की link किसी भी social sites या जिसे इस product की जरूरत है उसे share करना होगा।
ऐसे में अगर वह व्यक्ति आपके दिए हुए link से उस product को खरीदता है, तो आपके set किए हुए margin यानी कि उस product का profit ₹200 आपके bank account में direct transfer हो जाएगा।
Meesho में आपको वह तमाम product आसानी से मिल जाएंगे, जो कि बड़े-बड़े online shopping sites यानी कि snapdeal, Amazon, flipkart इत्यादि पर मिलते हैं।
लेकिन सबसे अच्छी बात तो यह है, कि यहां केवल link transfer करके आपको product sell करना है और बाकी delivery तथा payment इत्यादि का काम system अपने आप करेगा और profit के पैसे, direct आपके account में transfer हो जाएंगे।
Meesho product को कहाँ और कैसे sell करे ?
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि Meesho App India का सबसे विश्वसनीय और सबसे बड़ा reselling app है। यहां लगभग 2.5 लाख से भी ज्यादा products मौजूद जिसे आप बेचकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है, कि आखिर इन products को कहाँ और कैसे बेचे?
1. Facebook
Facebook सबसे बड़ा social sites है, जिस पर दुनिया के कोने-कोने से लोग मौजूद है। इतना ही नही facebook आज के समय में online product बेचने का सबसे बड़ा जरिया है।
साथ ही facebook product selling और buying का सबसे बड़ा platform भी है। इसके इस्तेमाल से आप meesho के products को promote कर सकते हैं और लोगों को सामान खरीदने के लिए उत्साहित भी कर सकते हैं।
2. Instagram
आप Meesho App के products को Instagram के जरिए भी promote कर सकते हैं और बेच सकते हैं, क्योंकि Facebook की तरह ही Instagram भी बहुत लोकप्रिय है। यहां भी आपको product sell करने के कई options मिल जाएंगे, जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से कोई भी product को sell कर सकते हो।
3. Telegram
Telegram में भी आपको कई अलग-अलग तरह की features देखने को मिलेंगे जिसके जरिए भी आप Meesho के product को sell कर सकते हैं। यहां आपको telegram channel या group join करने होंगे, उनका इस्तेमाल करना होगा तभी आप अपने products को ज्यादा से ज्यादा share कर पाएंगे।
4. WhatsApp
Meesho App पर मौजूद उन तमाम products को बेचने के लिए आप Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हाँ यहां आप अपने दोस्तों का एक group बना सकते हैं।
खासकर उनका जिन्हें online shopping करना बहुत ज्यादा पसंद हो और उन लोगों के पसंद के अनुसार यहां आप उन product की link share कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप Whatsapp status में भी उन के products की link डाल सकते हैं।
Meesho App से कितना earn किया जा सकता है ?
एक report के अनुसार Meesho ने यह दावा किया है, कि users घर बैठे Meesho App की मदद से हर महीने लगभग ₹20,000 से ₹25,000 तक कमा सकते हैं। जहां सबसे अच्छी बात तो यह है, कि यहाँ आप 0 investment के साथ profit कमा सकते हैं।
यानी कि इस काम की शुरुआत के लिए आपको किसी भी तरह की investment करने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह काम केवल आपके selling पर निर्भर करता है यानी कि आप जितना ज्यादा product बेचते हैं, उतना ज्यादा profit आपको मिलेगा।
एक magazine में छपी article के अनुसार Meesho पर भारत के 500 शहरों से लगभग 80 लाख sellers मौजूद है, जिन्होंने कभी अपने business की शुरुआत zero investment से किया था। इतना ही नहीं इसपर लगभग 4 मिलियन से ज्यादा consumers भी मौजूद है।
अन्तिम शब्द
उम्मीद करते हैं, कि आज का यह लेख Meesho App से पैसे कैसे कमाए आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुआ होगा और अच्छी तरह से समझ भी आ गया होगा।
लेकिन इसके बावजूद यदि आप लोगों को Meesho App से संबंधित कोई सवाल पूछने हैं या अपनी कोई राय हम तक पहुंचानी है, तो आप नीचे comment section में comment करके अपनी बात रख सकते हैं।
इसी के साथ यदि आज का यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और social media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp इत्यादि पर ज्यादा से ज्यादा share करें।
जिससे लोगों को Meesho App के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और वह भी घर बैठे अपने mobile phone की मदद से ढेर सारे पैसे कमा सकें।
और भी पढ़ें :-