OLX से पुराना सामान बेच कर पैसे कैसे कमाएं?
Share this

OLX से पुराना सामान बेच कर पैसे कैसे कमाएं?

Rate this post

OLX से पुराना सामान बेच कर पैसे कैसे कमाएं यदि आप भी internet के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके पास बहुत सारे ऐसे विकल्प है जिसके माध्यम से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

लेकिन OLX के माध्यम से पैसा कमाना बहुत ही आसान है। आपने OLX का नाम तो सुना ही होगा जिस पर आप अपने Product को बेचने के साथ-साथ अन्य Product खरीद भी सकते हैं। 

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि OLX से पुराना सामान बेच कर पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं तथा हम यह भी जानेंगे कि OLX के माध्यम से अपने पुराने products को बेचकर पैसा कमाने के लिए क्या करने की आवश्यकता है।

इसके अलावा हम आपको OLX पर अपना account बनाने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। तो आइए सबसे पहले जानते है कि OLX क्या है?

OLX क्या है?

OLX एक ऐसा website और application है जिसकी मदद से आप अपने पुराने सामान को बेच सकते हैं साथ ही आप OLX के माध्यम से पुराने सामान को खरीद भी सकते हैं। 

यदि आप अपने किसी पुराने सामान को बेचना चाहते हैं या फिर आप किसी भी पुराने सामान को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको OLX के app को download करने की आवश्यकता होगी।

इस app की सबसे अच्छी और खास बात यह है कि जब आप इस app के माध्यम से अपना कोई Product बेचते है या फिर कोई Product खरीदते है, तो इसके लिए company आपसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेती यानि यह app बिल्कुल free है।

अगर आप अपने पुराने सामान को बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं तो OLX आपके लिए सबसे अच्छा platform है। इसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने पुराने सामान को बेच कर पैसा कमा सकते हैं

OLX कैसे download करे 

आप Google Play Store से OLX application को बड़ी ही आसानी से download कर सकते हैं। यह 20 Mb का app है और Google Play Store पर इस app की rating 4.2 है। 

अब तक इस application को 100 million से भी ज्यादा जा चुका है। अब आप इससे ही यह अंदाज़ा लगा सकते है, कि OLX app से आप कितना फायदा उठा सकते है।

इसके अलावा आप इसके official website पर जाकर भी अपना account बना सकते हैं और अपने products को बेच व खरीद सकते हैं।

OLX पर अपना account कैसे बनाए 

अब आइए जानते है, कि OLX से पुराना सामान बेच कर पैसे कमाने के लिए आप को क्या-क्या करना है। लेकिन उससे  पहले आपको OLX पर अपना account बनाना ज़रूरी है।

Step# 1

Account बनाने के लिए अपने smartphone पर download किए गए OLX  application को open करें। यदि आप चाहें तो OLX  की official website भी open कर सकते हैं। 

OLX  open करते ही आपके सामने तीन options दिखाई देंगे जैसा कि आप नीचे के image में देख सकते हैं।  अब आप जिसके माध्यम से OLX  पर अपना account बनाना चाहते हैं उसे select करें।

OLX से पुराना सामान बेच कर पैसे कैसे कमाएं

हम यहां अपने phone number के through OLX  पर account बना रहे हैं इसलिए हम continue with phone के विकल्प को select करेंगे।

Step# 2

continue with phone के विकल्प को select करते ही आपके सामने एक नया page आ जाएगा जहां आपको अपना mobile number दर्ज करके नीचे दिए गए next  button पर click करना है। 

Enter your mobile number Olx

Step# 3

Next  पर click करते ही OLX  आपके number को verify  करेगा जिसके लिए आपके number पर एक OTP  send होगा और फिर automatic  OLX  आपके number को verify  कर लेगा।

Enter OTP

Step# 4

Number verify  होने के बाद एक नया page open होगा जहां आपको अपना नाम दर्ज करके next  button पर click करना है।

Enter Your Name


Next  button पर click करते ही आपका account बन कर तैयार हो जाएगा। अब आप इसके माध्यम से किसी भी product को आसानी से बेच व खरीद सकते हैं।

OLX से पैसे कैसे कमाना शुरू करें

Account ban जाने के बाद अब आप OLX पर अपना product advertise कर सकते है। आप अपने घर में उपलब्ध किसी भी पुराने सामान जैसे TV, freeze, bed, sofa, electronic वस्तुएँ, mobile, bicycle, car आदि कुछ भी बेच सकते है। जिसके लिए आपको अच्छे पैसे भी मिलते है।

आप अपने पुराने सामान को बेचने के लिए उसका एक मूल्य निर्धारित करके उस Product को Advertise कर सकते है। जैसे ही किसी ग्राहक को आपका सामान पसंद आएगा वह आपसे दिए गए no. पर contact करेगा इस तरह से आप अपने सामान को बड़ी ही आसानी से बेच सकते है।

Product sell and buy 

यदि आप OLX के माध्यम से अधिक पैसा कमाना चाहते है। तो आप किसी वस्तु को सस्ते में खरीद कर उसे फिर से बेचना चाहें तो बेच सकते है यह आपके लिए profit कमाने का सबसे बेहतर option है

यदि कोई अपने घर की पुरानी वस्तु को बेचना चाहता है, तो आप उससे बात करके उस वस्तु को खरीद सकते हैं और आप उसे OLX के माध्यम से अपने ही द्वारा तय किए गए दाम पर दोबारा बेच भी सकते हैं। इसके अलावा आप OLX के माध्यम से flat भी खरीद और बेच सकते है।

Product Service

आप OLX के माध्यम से सेवाएं भी प्रदान कर सकते है मान लीजिये कि आप cycle repair, mobile repair, book store या computer repairing का कार्य करते हैं। 

जिसके लिए आप अपनी सेवाओं को और भी ज्यादा मशहूर करना चाहते हैं या अपनी सेवाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो इसके लिए आप OLX के platform पर जा कर अपनी सेवाओं के बारे में लोगो को बता सकते है। 

लोग आपके द्वारा दिए गए पते और contact no. के माध्यम से आपसे contact कर सकते है। और इसी तरह से आप अपने पुराने product को भी अधिकतर लोगो तक पंहुचा सकते है। जिसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती।

किसी और के पुराने product को कैसे बेचें?

किसी भी product को OLX पर बेचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको वस्तु को पहचानने की गुणवत्ता होनी चाहिए। और आपको product को बेचने और खरीदने के लिए ग्राहक से बात करने का कौशल होना चाहिए।

तभी आप OLX पर एक अच्छी deal कर सकते है। किसी अन्य व्यक्ति के product को OLX पर बेचने के लिए आपको पहले उस वस्तु को सस्ते दाम में खरीदना होगा उसके बाद ही आप OLX पर उसे अपनी तय की गई कीमत पर बेच सकते है।

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख OLX से पुराना सामान बेच कर पैसे कैसे कमाएं में आपने जाना कि आप किस तरह अपने product को बहुत ही आसानी से OLX पर बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आप इस लेख से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

1 thought on “OLX से पुराना सामान बेच कर पैसे कैसे कमाएं?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!!