Online pan card kaise banaye
Share this

Online pan card kaise banaye

Rate this post

एक और नए article में आप सभी का स्वागत है। , आज का यह Article काफी Informative होने जा रहा है क्योंकि आज के इस article में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Online pan card kaise banaye जा सकते हैं। 

तो यदि आप भी यह जानना चाहते हैं, कि Online pan card kaise banaye तो हमारे इस article को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं। भारत में PAN Card एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। 

चाहे bank account खुलवाना हो या पैसे Transfer करवाने हो, सभी कार्य के लिए PAN Card की आवश्यकता अवश्य पड़ती है। खास तौर पर ₹50000 से ऊपर का Transaction करने के लिए PAN Card होना आवश्यक है। 

साल 2021 में सरकार ने PAN Card बनवाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है और इतना ही नहीं PAN Card सेवा आसान करने के लिए सरकार ने नया portal भी launch किया है। 

Online pan card kaise banaye

आज PAN Card बनवाने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। PAN Card से संबंधित सभी identity proof और सभी Documents अब आप online जमा कर सकते हैं। 

अब आपको PAN Card बनवाने के लिए इससे संबंधित office जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने ही mobile से या फिर internet connectivity वाले computer system से भी online apply कर सकते हैं। और Apply करने के कुछ दिनों के भीतर ही आपका PAN Card बनकर आ जाएगा। 

इसके लिए सबसे पहले आपको NSDL की website पर जाकर PAN Card का आवेदन करना होगा। आपको NSDL की website पर ही इससे संबंधित आवेदन form मिल जाएगा। आप इस form में सभी जानकारी भरें और फिर इसे online ही जमा कर दें। 

लेकिन केवल online आवेदन जमा कर देने से ही आपका काम नहीं हो जाएगा। आपको अपने दस्तावेज की copy, income tax department में भेजनी होगी। Website पर form भर लेने के बाद आप इसकी एक copy PAN Card Office भी भेज दे। इसके बाद ही आपका PAN Card बनने की वास्तव प्रक्रिया शुरू होगी। 

यदि आवेदन करने के बावजूद भी निर्धारित समय सीमा के अंदर आपको PAN Card नहीं मिला है और आपको लगता है, कि आपका PAN Card कहीं फस गया है तो आप निसंकोच NSDL की Helpline number (18001801961) पर call कर सकते हैं। 

Helpline number द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं वाकई में मददगार हैं। आप PAN Card से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न या doubts helpline number पर call करके पूछ सकते हैं। जब आप online आवेदन पत्र भरेंगे तो इसके लिए आपको आवेदन पत्र के साथ अपने Documents की Copy भी लगानी होगी। 

आपको अपने document scan करके upload करने होंगे। इसके लिए आपको पहचान पत्र, address proof (पते का सबूत), जन्मतिथि प्रमाण पत्र और photo upload करना होगा। 

PAN Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यहाँ नीचे हमने आपको विस्तार से Document की सूची बना कर दी है। आप हर एक Proof के लिए निम्नलिखित सूची में से किसी भी एक document की copy scan करके upload कर सकते हैं।

1. पहचान पत्र

PAN Card बनवाने के लिए आप निम्नलिखित में से किसी भी दस्तावेज को पहचान पत्र या फिर identity proof के रूप में भेज सकते हैं –

  • भारतीय विशिष्ट पहचान आधार कार्ड
  • Voter ID card
  • Driving licence
  • Passport
  • फोटो वाला राशन कार्ड
  • Arms licence
  • तस्वीरों वाला pension card
  •  Central government health service scheme card या एक्स सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूट्री हेल्थ स्कीम फोटो कार्ड
  • पहचान पत्र का सर्टिफिकेट जो सांसद या विधायक द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ हो

Address proof

PAN card आवेदन करने के समय आपसे address proof भी मांगा जाता है। आप निम्नलिखित में से कोई भी एक चीज दे सकते हैं –

  • आधार कार्ड
  • Voter ID card
  • Driving licence
  • Passport
  • पति/पत्नी का पासपोर्ट
  • Post office passbook जिसमें आवेदक का पता दिया हो
  • Latest property tax assessment order
  • सरकार द्वारा जारी किया गया domicile certificate
  •  केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किया allotment letter of accomodation(3 साल से पुराना नहीं)
  • Property registration
  • सांसद या विधायक द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ address certificate
  • कंपनी द्वारा जारी किया गया original certificate

निम्नलिखित दिए गए दस्तावेजों का इस्तेमाल भी आप address proof के तौर पर कर सकते हैं किंतु यह 3 महीने से ज्यादा पुराने नहीं होने चाहिए –

  • बिजली बिल
  • Landline bill या broadband connection bill
  • पानी बिल
  • Gas connection card या book
  • Bank account statement
  • जमा खाता Statement
  • Credit card statement

3. जन्मतिथि प्रमाण पत्र

जन्म तिथि प्रमाण पत्र के रूप में आप निम्न दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं –

  • जन्म प्रमाण पत्र नगर जिसे निगम द्वारा जारी किया जाता है या तो जन्म और मृत्यु के रजिस्टरार द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत किसी दफ्तर द्वारा। या भारतीय कॉन्सलेट द्वारा।
  • Pension payment order
  • शादी प्रमाणपत्र
  • 10वीं क्लास का passing certificate
  • Passport
  • Driving licence
  • सरकार द्वारा जारी किया गया domicile lcertificate
  • मजिस्ट्रेट के 0aa jama एक शपथ-पत्र जिसमें जन्मतिथि का जिक्र हो।

4. Photo 

  • आवेदन का form में भरते समय आपको अपने दो passport size photo की जरूरत भी पड़ेगी। 

PAN Card के लिए online apply कैसे करें?

यदि आप online PAN Card बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी steps को बहुत ही ध्यान पूर्वक follow करें। 

Step 1

Online PAN Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google पर जाकर NSDL PAN Card apply लिख कर search करे। search करने के बाद सबसे 1st option ‘online PAN application’ पर click करें।

Onile pan card apply

Step 2

अब NSDL की Official website open हो जाएगी, जहां आप से कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे। आपको उनके सही जवाब देकर submit button पर click करना है।

Pan card officaial website NSDL

Step 3

Submit करते ही new page open होगा जहां आपको continue with PAN application form पर click करना है।

Pan Card application

Step 4

वहां click करते ही एक form open होगा। आपको उस form में पूछे गए सभी personal details enter करने के बाद next button पर click करना है। 

Online pan card form

Step 5

अब यहां आपको अपना address और contact details Add करके next button पर click करना है।

Add Contact details

Step no 6

Next करने के बाद आपको AO code enter करना है। और फिर वहां दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प को select करना है और फिर next button पर click कर देना। 

 AO code enter

Step no 7

अब सबसे आखिर में काम आता है document details enter करने का। जहां आपको बिल्कुल सही सही पूछी गई details enter करके submit button पर click कर देना है।

Document details enter

Submit करने के बाद आपको online payment करने की भी आवश्यकता होगी। आप debit card, credit card या UPI के through online payment कर सकते हैं। 

वैसे आपको बता दें PAN Card apply करने का शुल्क मात्र ₹105 है। अब शुल्क जमा करने के बाद आपके number पर form submission का notification आ जाएगा। जिसके बाद 15 दिन से 1 महीने के भीतर आपका PAN Card आपके घर तक पहुंच जाएगा।

निष्कर्ष 

तो आज का हमारे यह Article यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस article में हमने आपको भारत के Online pan card kaise banaye के संदर्भ में सम्पूर्ण जानकारी दी। 

आशा हैं, कि आपको आज का यह post अच्छा लागा हो और इसमें बताई गई प्रत्येक बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

1 thought on “Online pan card kaise banaye”

Leave a Comment

error: Content is protected !!!