क्या आप अधिकतर Online Shopping ही करते हैं? यदि आपका जवाब हाँ में है! तो यह Post बिल्कुल आपके लिए ही है। दरअसल लोग जब Market जाकर सामान लेते थे, तो लोग दुकानदार से हमेशा Bargaining करते थे। लेकिन Online Shopping में तो यह Possible नहीं है और Fix rate में Product खरीदना Costly पड़ जाता है और ऊपर से Delivery Charges अलग देना होता है।
लेकिन क्या जानते हैं, Coupon, Promo Code या Offers लगाकर आप अच्छा खासा Discount या Cashback प्राप्त कर सकते हैं? परंतु आप सोच रहे होंगे, कि कैशबैक ऑनलाइन कैसे काम करता है
या शॉपिंग से कैशबैक कैसे मिलता है?
तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस पोस्ट में आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं, Online Shopping Cashback Kaise Paye in India या सबसे ज्यादा कैशबैक कौन सा एप्स देता है –
🔗 Contents
कैशबैक क्या है? Cashback kya hai?
Cashback एक तरह के Discount Offer को कहा जाता है, जो की प्रायः Online Shopping करते समय मिलता है। यह Cashback या Discount विशेष तौर पर आपको आपके द्वारा की गई Shopping की Total Amount का एक निश्चित Percentage के रूप में मिलता है।
उदाहरण के लिए, यदि आप कोई Product Online ₹1000 में खरीदते हैं और उस Product पर आपको 10% का Cashback मिलता है, तो इसका मतलब है कि आपको ₹100 Cashback मिलेंगे यानी की ₹100 वापस आपके Account में Return आ जाएंगे।
दरअसल 19वीं सदी की शुरुआत में Retailers यानी खुदरा विक्रेताओं ने रियायती छूट की शुरुआत की थी। जिसमें Consumers यानी उपभोक्ताओं को किसी Product की पूरी Payment के बाद Credit प्राप्त होती थी।
परंतु उस समय Credit प्राप्त करने के लिए हफ्तों या कभी-कभी महीनों तक का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन जब से Online Shopping का चलन हुआ है, तब से उपभोक्ताओं को Credit प्राप्त करने के लिए यानी Discounts के लिए इतना इंतजार करने की जरूरत नहीं होती है।
Online Shopping Cashback Kaise Paye in India – शॉपिंग से कैशबैक कैसे मिलता है
आज के समय में ज्यादातर लोग Online Shopping करना ही पसंद करते हैं। ऐसे में कई Online Platforms है, जहां से Online Shopping किया जा सकता है। यह Online Shopping Platform ही विभिन्न तरह के Cashback और Discount Offers अपने Users को Provide करते हैं।
हालांकि इसके अलावा कुछ ऐसे Popular Apps है जहां से Shopping करने पर अच्छी खासी Cashback या Discount प्राप्त होते हैं, जिनके बारे में हम यहां नीचे बात कर रहे हैं। जैसे की –
Cashback देने वाले Apps
सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले Apps कुछ इस तरह से हैं –
- Cashkaro
- CouponDunia
1. Cashkaro क्या है
Cashkaro एक Popular Online Cashback Website और Application है, जिसके माध्यम से Online Shopping करने पर लोगों को बेहतरीन Discount Offers और Cashback Provide की जाती है।
Cashkaro भारत की सबसे बड़ी और सबसे Famous Cashback Platforms में से एक है, जो की एक Genuine Platform है और इस Platform पर तकरीबन 1000 से भी अधिक E-Commerce Website और Application Available है।
यानी कि आप Cashkaro Platform के माध्यम से अपने मनपसंद किसी भी E-Commerce Website या Apps पर Shopping कर सकते हैं और मनचाहा Discount Offers और Cashback प्राप्त कर सकते हैं।
Cashkaro कैसे काम करता है
Cashkaro App इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Cashkaro App अपने Device में Download करना होगा और फिर उस पर Sign- Up करना होगा, जिसके बाद ही आप Cashkaro पर मौजूद सभी E-Commerce Platforms से Online Shopping शुरू कर सकते हैं।
Cashkaro पर मौजूद विभिन्न E-Commerce Platform से जब आप Shopping करते हैं, तो Shopping की गई Total Amount का कुछ हिस्सा या Percentage Cash Back के रूप में Provide करता है। Cashback Amount , Product की Price और Cashback या Discount Offers की शर्तों पर Depend करता है।
Cashkaro के लाभ क्या है
Cashkaro Platform का इस्तेमाल करके Online Shopping करने से कई लाभ होते हैं, जिनके बारे में हम यहाँ नीचे बता रहे हैं। जैसे कि –
- Cashkaro Platform का इस्तेमाल करके आप Online Shopping पर Cashback के रूप में अतिरिक्त पैसे बचा सकते हैं।
- Cashkaro Platform पर 1000 से भी ज्यादा E-Commerce Website या Application मौजूद है, जिसके कारण आप बिना समय बर्बाद किया अपने मनपसंद किसी भी Shopping Platform के माध्यम से Shopping कर सकते हैं।
- Cashkaro का Interface इतना Simple है, कि उसे कोई भी व्यक्ति आसानी से Use कर सकता है और किसी भी Product की Shopping कर सकता है।
- Cashkaro Platform पर प्रतिदिन कुछ ना कुछ बेहतरीन Discount Offers या Cashback Offers Available रहते हैं।
Cashkaro का उपयोग कैसे करे
यदि आपको Cashkaro जैसे Online Platform का इस्तेमाल करना नही आता है, तो आप नीचे बताए गए Steps को ध्यान पूर्वक Follow कर सकते हैं –
#1 Cashkaro कि Cashback Offers का आनंद उठाने के लिए आप Google Play Store के माध्यम से Cashkaro App Download व Install कर सकते हैं या फिर Cashkaro कि Official Website पर जाकर इस App को Download कर सकते हैं तथा Use कर सकते हैं।
#2 Download करने के बाद इस Platform पर अपना Phone Number या Google Account के माध्यम से Sign- Up करें।
#3 अब यहां पूछी गई सभी Information को सही सही भरे और Cashkaro Platform पर अपना Account Create कर ले।
#4 अब उस E-Commerce Platform को Choose करें जिस Platform के माध्यम से आप Shopping करना चाहते हैं।
#5 अब आप अपनी Shopping पूरी करें।
#6 Shopping करने के बाद आपको एक Email प्राप्त होगा। जिसमें Cashback की पूरी Details दी गई होगी। हालाँकि आप Cashkaro App पर भी Cashback की Details Check कर सकते हैं।
आपको बता दे की, Shopping करने की 30 दिनों के भीतर भीतर Cashback की राशि आपके Account में प्राप्त हो जाएगी।
2. CouponDunia क्या है
CouponDunia एक ऐसा Online Platform है, जो अपने Users को Online Shopping के दौरान Cashback प्राप्त करने में मदद करता है। CouponDunia भारत का एक ऐसा जाना माना और Popular Platform है, जो अपने Users को विभिन्न प्रकार के Offers तथा Discounts Provide करता है, जिनमें आमतौर पर Coupons, Cashback, Promotion Codes और Offers आदि शामिल है।
CouponDunia पर आपको 2000 से भी ज्यादा Online Shopping Stores और Branded Products दिखाई देंगे जहां से आप अपनी मनपसंद वस्तुएं Shopping कर सकते हैं। यह एक Trustworthy Platform है, जिस पर तकरीबन 20 मिलियन से भी अधिक Users है।
CouponDunia कैसे काम करता है
CouponDunia इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले CouponDunia App अपने System में Download करना होगा और फिर उस पर अपना Account Create करना होगा तभी आपको CouponDunia पर मौजूद विभिन्न Shopping Platform से Shopping कर सकते हैं।
CouponDunia एक Affiliate Marketing है। जिसका मतलब यह है, कि जब भी कोई User इस Platform के माध्यम से CouponDunia के Partner Stores से Shopping करता है, तो CouponDunia Platform को Commission प्राप्त होता और इसी Commistion का 70% से 100% हिस्सा CouponDunia अपने Users को Cashback के रूप में Provide करता है।
ध्यान दें, Affiliate Marketing आज के समय में पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है। यदि आप Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में details में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े।
CouponDunia के लाभ क्या है
CouponDunia से Shopping करने के विभिन्न लाभ मिलते हैं, जिनके बारे में हम नीचे बात कर रहे हैं जैसे की –
- CouponDunia पर 2000 से भी ज्यादा Shopping Stores मौजूद है, जिसके कारण लोगों को Shopping करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है और बिना समय लोग एक ही Platform से अनगिनत Variety के Products Shopping कर सकते हैं।
- CouponDunia एक User Friendly Platform है, जिन्हें इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है। इसी वजह से इस पर बहुत आसानी से Shopping किया जा सकता है।
- CouponDunia अपने Users को विभिन्न प्रकार के Offers Provide करते हैं, जिसके कारण Users अपने Shopping Budget और जरूरत के According अलग-अलग Offers का चुनाव कर सकते हैं।
CouponDunia का उपयोग कैसे करे
यदि आप भी उनमें से हैं, जिन्हें CouponDunia App या Website का इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक अवश्य फॉलो करें –
#1 CouponDunia का उपयोग करने के लिए आप Google Play Store के माध्यम से इस Application को Download व Install कर सकते हैं या फिर CouponDunia की Official Website के माध्यम से भी इस App को Download कर सकते हैं।
#2 अब अपना Name, Email Address, 6 digit का Password और अपने Phone Number के माध्यम से CouponDunia App या Website पर Sign- Up करें।
#3 अब कुछ जरूरी Information Enter करके Platform पर अपना Account Create कर ले।
#4 अब यहां Search Baar में Online Shopping Store का नाम Search करें जिस Store से आप Shopping करना चाहते हैं।
#5अब उन Offers को Search करें, जिस तरह के Offers का आप लाभ उठाना चाहते हैं।
#6 अब जो Offer आप Use करना चाहते है, उस Offer Code को वहाँ से Coppy कर ले और फिर जो Product आप Buy कर रहे हैं वहां पर Code Paste करके Offer Apply कर ले।
इतना करते ही आपके Product पर Cashback या Discount Offers फौरन प्राप्त हो जाएंगे।
अंतिम शब्द – Online Shopping से Cashback कैसे पाएं
आज का यह लेख यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने जाना की ऑनलाइन शॉपिंग से कैशबैक कैसे पाएं (Online Shopping Cashback Kaise Paye in India) और साथ ही साथ सबसे ज्यादा कैशबैक कौन सा एप्स देता है इसके बारे में भी हमने यहां पूरी जानकारी दी है।
उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी और इस लेख की मदद से ज्यादा से ज्यादा Cashback प्राप्त करने में आपको सुविधा हुई होगी। लेकिन इसके बावजूद यदि इस विषय से संबंधित आपको और अधिक जानकारी चाहिए, तो नीचे कमेंट के माध्यम से आप अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं।
Online Shopping Cashback Kaise Paye से संबंधित FAQ
कौन सा ऐप ज्यादा कैशबैक देता है?
सबसे ज्यादा Cashback Cashkaro App देता है।
क्या भारत में कोई कैशबैक ऐप है?
जी हाँ बिल्कुल भारत में बहुत से Cashback App Available है, जिनमें Cashkaro, Paytm Cashback, Amazon Pay Cashback अधिक Populer है।
मुझे कैशबैक कैसे मिल सकता है?
किसी भी Cashback देने वाले Apps या Website के माध्यम से Shopping करने पर आपको Cashback प्राप्त हो सकता है।
कौन से ऐप से रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है?
गूगल पे, फ्रीचार्ज या पेटीएम जैसे ऐप से रिचार्ज करने पर Cashback मिलता है।
कैशबैक का क्या मतलब है?
जब हम Online कोई Product खरीदते हैं, तो उस Product के Price का एक निश्चित Percentage Amount वापस रिटर्न हमारे Account में प्राप्त हो जाते हैं, तो उस Amount को Cashback कहा जाता है।