Phone में पानी चला जाए तो क्या करे? फोन पानी में गिर जाए तो तुरंत आज़माएँ ये तरीके [2024]
Share this

Phone में पानी चला जाए तो क्या करे? फोन पानी में गिर जाए तो तुरंत आज़माएँ ये तरीके [2024]

Rate this post

इस आधुनिक दौर में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग बन गया है, क्योंकि आज के समय में हमारा कोई भी काम मोबाइल फोन के बिना नहीं हो पता है। जी हाँ आज हम फोन पर पूरी तरह से Depend हो चुके हैं। ऐसे में अगर गलती से भी हमारा फोन टूट जाए यह हमारे Phones में पानी चला जाए या हमारा फोन पानी में गिर जाए तो लोग फौरन ही परेशान होने लगते हैं और परेशान होना स्वाभाविक भी है। 

लेकिन अब आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं है, कि Phone में पानी चला जाए तो क्या करे, क्योंकि आज हम इस लेख के जरिए आपको बताने वाले हैं कि Android Phone pani me gir jaye to kya kare और साथ ही साथ हम यहां यह भी बताएंगे कि गीले फोन को कैसे सुखाएं और फोन के अंदर से पानी कैसे निकाले। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं —

Phone में पानी चला जाए तो क्या करे

यदि आपके Phone में अचानक से पानी चला जाए या आपका फोन पानी में गिर जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ऐसे तरीके हैं, जिन्हें Follow करके आप अपने Phone को चंद मिनटों में ही बेहतर कर सकते हैं। जी हां नीचे बताए गए इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने Phone को बचाने की कोशिश कर सकते हैं —

तुरंत करें फोन को स्विच ऑफ

Phone में पानी जाते ही लोग तुरंत Panic करना शुरू कर देते हैं, हालांकि ऐसे Situation में Panic करने के बजाय तुरंत action लेना चाहिए। यह ध्यान रखें कि जब भी कभी Phone पानी में गिरे तो सबसे पहले Phone को पानी से निकलने के बाद उसे तुरंत switch Off कर दें। ऐसा करने से Phone के Internal System ज़्यादा Damage होने से बच सकते हैं। ध्यान रहे यह बहुत ही महत्वपूर्ण Step है। 

फ़ोन की सभी चीज़े Remove करें / वाइप करे Tissue Paper से 

Phone Switch Off करने के बाद सबसे पहले फोन की सभी चीजों को Remove करें जैसे Phone Cover, Sim Card, Memory Card और यदि आपके Phone में Removable battery का Option है तो immediately उसे भी Remove कर दें। Remove करने के बाद अब Tissue Paper लें और जहाँ भी आपको लगे की थोड़ा भी moisture है या पानी है तो उसे धीरे धीरे Wipe कर लें जैसे Battery Compartment, Screen, Connectivity Ports आदि। 

Device को धीरे धीरे Shake करे 

यदि Phone में गलती से पानी चला जाए तो उसे सुखाने के लिए आप ऊपर दिए गए दोनों तरीकों को आजमाने के बाद अपने फोन को धीरे धीरे से हिलाये (Shake). ऐसा करने से आपके Phone के Charging Ports या Headphone Jack में यदि पानी रुक गया है या जम गया है, तो उसे हिलाने से पानी निकल जाएगा। 

Vacuum cleaner या Blower का इस्तेमाल करें 

यदि आपके पास Vacuum Cleaner या Blower है, तो आप एक Safe Distance Maintain करके अपने Phone को सुखा सकते हैं। लेकिन ध्यान दें हम यहां Blower की बात कर रहे हैं ना कि Blow Dryer. की। दरअसल कई लोग ऐसे है, जो Phone सुखाने के लिए Hair Dryer का प्रयोग करते हैं। लेकिन उसकी Heat इतनी ज़्यादा होती है, की वह फोन के कुछ Internal Parts और Circuit को Melt कर सकता है। 

क्या आपको गाना सुनने का शौक है? यदि हाँ तो आपको यह पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए ‘[Free] MP3 Song Download कैसे करे?’

चावल में या किसी Airtight Container में रखे 

Phone में पानी चला जाए तो क्या करे

Phone सुखाने के लिए सबसे Common और सबसे बेहतरीन Technique है फोन को चावल में रखना। जी हां ऐसा करने से चावल Phone में मौजूद Moisture को Absorb कर लेता है। इसके अलावा आप Phone को एक Airtight Container में Silica gel sachets के साथ 48 घंटे के लिए बंद कर सकते है। इनमें moisture absorb करने की Capacity चावल की तुलना में बेहतर होती है। 

यदि फ़ोन में Minimal Damage हुआ होगा तो Phone Start हो जाएग लेकिन यदि Phone Start नहीं होता है, तो आपको किसी नज़दीकी Service Centre में ले जाना होगा। 

फ़ोन सुखाते समय ना करे कभी भी ये ग़लती 

अक्सर जब फोन पानी में गिर जाता है तो लोग पैनिक होकर कुछ भी करना शुरू कर देते हैं, लेकिन फोन को पानी से तुरंत निकालने के बाद कुछ बातों को ध्यान में रखना में बहुत जरूरी है। जी हां इसलिए हम यहां आपको नीचे फोन सुखाते समय क्या गलती नहीं करनी चाहिए इसके बारे में कुछ चीज़े बता रहे है। जैसे की — 

ग़लती से भी Phone पानी से निकालते ही On ना करें 

यदि Phone पानी में गिर गया है, तो कभी गलती से भी फोन को पानी से निकलते ही तुरंत Start नहीं करना चाहिए 

क्योंकि यदि फोन में पानी रहेगा या moisture रहेगा तो Phone के Internal System Damage हो जाएंगे और Phone पूरी तरह से खराब हो जाएगा। इसलिए ध्यान रहे जब फोन पूरी तरह से सूख जाए तभी उसमें SIM डालें और Phone को On करें। 

यदि Phone On करने के बाद उसमें कोई समस्या आ रही है तो आप Service Center में जाकर उसे Check करा ले, क्योंकि कई बार Phone के Motherboard में moisture रह जाने की वजह से Screen ठीक से काम नहीं करता।

क्या आप अपने पुराने और खराब फ़ोन को बेचना चाहते है? तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन तरीका है ‘OLX से पुराना सामान बेच कर पैसे कैसे कमाएं’ इस पोस्ट को पढ़ कर आप अपने पुराने सामन को बेच कर पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके जान सकते है। 

Hair Dryer का इस्तेमाल ना करें 

Hair Dryer से बहुत गर्म हवा निकलती है, जो किसी भी फोन के लिए नुकसानदेह होता है। दरअसल Hair Dryer की Heat बहुत अधिक होती है जिसका इस्तेमाल फोन पर करने से Phone के Internal Parts और Circuit को Melt होने के Chances बहुत अधिक होते हैं। इसलिए कहा जाता है कि जब भी कभी फोन को सुखाना हो तो Hair Dryer का इस्तेमाल ना करे। 

Heater की मदद से कभी Phone ना सुखाएं 

कुछ लोग अपने Phone को Heater के सामने रख देते हैं ताकि Phone जल्दी सूख जाए। हालांकि ऐसा करना सही नहीं है, क्योंकि Phone को Heater के सामने रखने से कभी भी Phone पूरी तरह से सूखता नहीं है बल्कि ऐसा करने से फोन सूखने के बजाय और अधिक खराब हो जाएगा। इसलिए कभी भी फोन पानी में गिर गया है, तो उसे Heater के सामने रखकर सुखाने की कोशिश बिल्कुल ना करें। 

अंतिम शब्द 

तो जैसा की आपने देखा आज के इस लेख में हमने जाना कि Phone में पानी चला जाए तो क्या करें और साथ ही साथ हमने यह भी जाना की फोन के अंदर से पानी कैसे निकाले और गीले फोन को कैसे सुखाएं उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अब यदि आपके फ़ोन में पानी चला जाएँ या फ़ोन पानी में गिर जाएँ तो चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। यहाँ बताई गयी तरीकों को आज़मा कर देखे आपका फ़ोन तुरंत सुख भी जायेगा और ख़राब भी नहीं होगा। हालांकि इसके बावजूद यदि इस विषय से सम्बंधित आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएं। और साथ ही कमेंट में हमें यह भी बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा।

FAQ 

फोन को पानी से साफ करने से क्या होता है?

फोन को पानी से साफ करने से फोन की Screen Damage होने का खतरा अधिक होता है। 

फोन को धूप में रखने से क्या होता है?

ज़्यादा समय तक यदि फ़ोन को धुप में रखा जाएँ तो Phone overheat करने लगता है। इसका सबसे बुरा प्रभाव फ़ोन की बैटरी पर पड़ता है जिससे Phone की Battery Blast होने का खतरा भी अधिक होता है। 

फोन को सूखने में कितना समय लगता है? 

निर्भर करता है की फ़ोन कितना गिला हुआ है और फ़ोन को सुखाने की प्रक्रिया क्या है। 

मेरा फोन पानी में गिरने के बाद चालू क्यों नहीं होगा? 

पानी में फोन गिरने से फोन के अंदर पानी चला जाता है, जिसके कारण Phone का Internal System खराब हो जाता हैं या फिर उसमें Short Circuit हो जाता है जिस वजह से Phone On नहीं हो पता है। 

मोबाइल ज्यादा गर्म होने पर क्या होता है?

मोबाइल ज्यादा गर्म होने पर उसकी Battery खराब हो सकती है, कई बार Device के कई Internal Components भी खराब हो सकते हैं, सलिए ध्यान रखना चाहिए की Phone Overheat ना करें। 

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!