PUBG से पैसे कैसे कमाए – 2 मज़ेदार Tricks
Share this

PUBG से पैसे कैसे कमाए – 2 मज़ेदार Tricks

4.7/5 - (3 votes)

आजकल के युग में PUBG जैसे नाम को किसी Introduction की आवश्यकता नहीं है PUBG Game का नाम इस दुनिया के बच्चे से लेकर बड़े लोगों को भी मालूम है क्योंकि यह एक Video Game है। इस समय का सबसे ज्यादा खेले जाने वाला Game कोई और नहीं PUBG Game ही है।

जो लोग Game खेलने का शौक रखते हैं उनके लिए बेहतरीन Game बन चुका है और इस समय PUBG टॉप पर चल रहा है और आपको पता होगा। आप PUBG Game खेल कर बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं मैं आपको बताऊंगा। PUBG से पैसे कैसे कमाए, तो आप Post को पूरा पढ़ें जिससे आप आसानी से PUBG से पैसा कमाना सीख जाएंगे।

सबसे पहले हम आपको बता दे की PUBG को आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर ख़ेल सकते है अगर आप मोबाइल में PUBG खेलना चाहतें है तो इसे Google Play Store से Free में डाउनलोड कर सकतें है परंतु अगर आप कंप्यूटर में खलेना चाहतें है तो आपको इसे ख़रीदना पड़ता है।

इस समय सभी लोग PUBG Game के दीवाने हो चुके हैं सारा समय मोबाइल या कंप्यूटर से PUBG खेलने में लगा देते हैं जिससे सिर्फ आपका समय बर्बाद होता है लेकिन अब आप PUBG Game खेल कर PUBG से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप PUBG के शौकीन हैं और PUBG Game से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी चाहिए क्योंकि आज हम बताने वाले हैं कि आप PUBG से पैसे कैसे कमाए। पब्जी गेम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

PUBG से पैसे कैसे कमाए – 2 आसान Tricks :-

दोस्तों आपको पता होना चाहिए कि PUBG Game एक Earning Apps नहीं है वह सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है जिसमें आप गेम खेल कर मजे कर सकते हैं लेकिन इसमें लोगों ने डेवलप करके इसमें पैसा कमाने का जरिया भी बना लिया है।

PUBG Game खेलकर आप बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते हैं लेकिन मैं आपको आज ऐसी 2 Tricks बताने वाला हूं जिससे आप बहुत आसान तरीके से बहुत ज्यादा पैसे कमा (Earn) सकते हैं।

यह है वह 2 आसान Tricks :-

  1. PUBG Game Tournament से पैसे कमाये।
  2. YouTube पर PUBG Game से पैसे कमाये।

1. PUBG Game Tournament से पैसे कमाये।

PUBG Game की लोकप्रिय को ध्यान में रखते हुए PUBG टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बहुत सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन बनाया गए जिसमें हो रहे टूर्नामेंट में भाग लेकर आप PUBG से पैसे कमा सकते हैं।

PUBG से पैसे कैसे कमाए - 2 मज़ेदार Tricks

किसी भी प्रकार के PUBG टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपको कुछ Entry Fee देनी होती है, जिससे आपको Room ID और Password दे दिया जाता है। जिसकी सहायता से आप टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। एंट्री फीस 5 Rupees से लेकर 10, 50, 100 Rs तक होती है Entry फीस के अनुसार ही Winner प्राइज तय किया जाता है।

इस टूर्नामेंट के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बंदों को मारना पड़ता है क्योंकि इसमें आपको per kill के हिसाब से पैसे मिलते हैं। यह पैसे 5, 10, 15, 25, 50 कुछ भी हो सकते हैं अगर आप अच्छा खेलकर 1st या 2nd नंबर पर आते हैं तो आपको पब्जी टूर्नामेंट का विनर प्राइज मिल जाता है विनर प्राइज टूर्नामेंट के अनुसार पहले ही बता दिया जाता है इस तरह आप टूर्नामेंट खेलकर PUBG से पैसे कमा सकते हैं।

टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने होंगे नीचे कुछ मुख्य और पॉपुलर एप्लीकेशन की जानकारी दी गई है जिन्हें आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होंगे यह सारे एप्लीकेशन आपको वेबसाइट पर जाकर ही Downlaod कर सकते हैं।

  1. Gaming Monk
  2. Player Zon
  3. Gamerz Area

PUBG से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करें

  • सबसे पहले आपकों कोई भी PUBG Tournament App को डाउनलोड करना है
  • अब इसमें Registration करने के लिए Name, Mobile no. User id, Gmail id, और Password डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपको इसमें कई PUBG Tournament देखने को मिलते है और साथ में Entry fee और Time की जानकारी मिलती है।
  • आप जिस PUBG Tournament में भाग लेना चाहते है Entry fee के साथ भाग ले सकते है और खेल सकते है।
  • अब आप जैसा PUBG Game खेलतें है आपको उसके हिसाब से पैसे मिलते है।
  • आप अपने PUBG Gamer दोस्तों को इस App पर Refferal Code द्वारा join करके भी आप पैसे कमा सकते है। उन पैसों से आप टूर्नामेंट की फीस भी जमा कर सकते हैं।

PUBG Game से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा इसी तरीक़े का इस्तेमाल किया जाता है जो लोग केवल PUBG खेलकर अपना समय ख़राब करते है उनके लिए यह PUBG Game से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

2. YouTube पर PUBG Game से पैसे कमाये।

पैसे कमाने की बात करें तो YouTube की भूमिका बहुत अहम है प्रत्येक क्षेत्र में YouTube के जरिए पैसे कमा सकते हैं। YouTube पर लाखों लोग वीडियो अपलोड करके पैसे कमा रहे हैं वहीं अगर हम गेमिंग की बात करें तो ऑनलाइन गेमिंग के लिए YouTube ने अलग से गेमिंग सेक्शन बना कर रखा है। गेमिंग सेक्शन टॉप सेक्शन में भी शामिल है।

Pubg Live Stream

YouTube के गेमिंग सेक्शन में दुनिया भर के सभी गेमर गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं और गेम की मोबाइल या कंप्यूटर की रिकॉर्डिंग YouTube पर अपलोड करके बहुत सारे पैसे भी कमा रहे हैं।

जैसे जैसे लोग आपकी वीडियोस और स्ट्रीमिंग पर आना शुरू होते हैं वह आपके साथ जुड़ने लगते हैं और आप सब्सक्राइब और व्यूज लाने में सफल हो जाते हैं तो आप YouTube पर लाइव गेमिंग की स्ट्रीमिंग करके YouTube की मदद से PUBG से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप का गेम बहुत ही अच्छा है और काबिले तारीफ है तो जैसे जैसे आपको लोग देखना पसंद करने लग जाते हैं तो वह आपके साथ जुड़ने लगते हैं और फिर आप उस YouTube चैनल के मदद से पैसे तो कमाएंगे ही साथ साथ आप YouTube पर फेमस भी हो सकते हैं।

तो दोस्तों आपने दोनों तरीकों से समझा कि हम कैसे PUBG से पैसे कमा सकते हैं। आपने देखा कितना आसान था PUBG से पैसे कमाना। PUBG खेल कर मनोरंजन के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हैं। अगर आप टूर्नामेंट खेलते हैं तो आपको गेम थोड़ा अच्छा खेलना होगा क्युकी टूर्नामेंट में थोड़ा कम्पटीशन होता है और आप अगर YouTube पर स्ट्रॉमिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सा धैर्य रखना पड़ेगा सब्सक्राइब और व्यूज लाने के लिए।

लेकिन आपको बता दूं लोग पब्जी दिन और रात खेलकर बुरी आदत डाल लेते हैं जो एक तरह से बेहद हानिकारक हो सकती है

इतना कुछ पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कैसे पब्जी से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने PUBG गेमर को जरूर शेयर करें ताकि बह भी पैसा कमा सकें।

और भी पढ़ें

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

26 thoughts on “PUBG से पैसे कैसे कमाए – 2 मज़ेदार Tricks”

Leave a Comment

error: Content is protected !!!