Quora से पैसे कैसे कमाएं?
Share this

Quora से पैसे कैसे कमाएं?

Rate this post

आज के इस लेख में आप जानेंगे कि Quora app क्या है? Quora से पैसे कैसे कमाएं और यह कैसे काम करता है? Quora के बारे में तो आप जानते ही होंगे। Quora एक ऐसा app है जिसके माध्यम से आप प्रश्न पूछ सकते हैं और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते हैं । 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Quora app के माध्यम से आप पैसा भी कमा सकते हैं? जी हाँ Quora एक ऐसा app है जिसकी मदद से आप सिर्फ प्रश्नों के उत्तर देकर अच्छे ख़ासे पैसे earn सकते हैं। इसलिए इस लेख में ham aap logon ko quora app के बारे में विस्तार से बताने वाले है। 

Quora app क्या है?

Quora एक तरह का online question answer platform है। जिस पर देश-विदेश के कई लोग आपस में जुड़े हुए हैं जिस पर आप किसी भी विषय पर अलग-अलग प्रश्न कर सकते हैं बदले में आपको उन प्रश्नों के बिल्कुल सही और सटीक उत्तर मिलते हैं। 

यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर देना चाहते हैं, तो आप दे सकते हैं । सरल भाषा में बात कि जाएं तो quora एक ऐसा platform है जिसके माध्यम से आप प्रश्न पूछ सकते है और अन्य लोगों के द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर भी दे सकते हैं।

Google Play Store पर इस app की रेटिंग 4.4 है और अब तक इसे 100 million से ज्यादा बार download किया जा चुका है। हाल ही में Quora पर एक quora partner program launch किया गया है जिसकी मदद से आप पैसा earn सकते हैं।

Quora partner program के माध्यम से आप सवाल पूछ सकते हैं तथा प्रश्नों के उत्तर भी देते हैं । सबसे अच्छी बात यह है कि आप के उत्तर पर 1 लाख से ज़्यादा views आने लगे तो quora उस पर अपने ads run करके आपकों कुछ पैसे भी देता है।

जब quora में आपके द्वारा दिए गए सवालों के जवाब पर अधिक views आने लगते हैं, तो इसका मतलब आप quora के नजर में एक अच्छे writer हो जाएंगे। 

एक अच्छा writer बनने के बाद आपको quora partner program के तरफ से एक invitation भी दी जाएगी। आइए अब हम Quora से पैसे कैसे कमाएं के बारे मे पूरी जानकारी जाने है।

Website link share

यदि आप एक blogger है, तो आप अपने blog पर quora के माध्यम से अच्छा खासा traffic ला सकते हैं जिसकी मदद से आप Google adsese के माध्यम से अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। 

बस आपको अपने दिए हुए उत्तर में अपनी website का link add करना है। इससे आपकी website पर अच्छा traffic भी आएगा और आप Google adsense के माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा भी कमा पाएंगे. 

Ebook Selling

Quora app क्या है?

Quora जैसे Platform पर ऐसे बहुत सारे users हैं, जो सवाल पूछने और जवाब देने में रुचि रखते हैं। यदि आप किसी के सवालों के जवाब दे कर उसे अपनी Ebooks उचित मूल्य पर provide करते हैं तो यह आपके लिए profitable तरीका साबित होगा क्योंकि इसके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा earn सकते हैं। 

साथ ही आप अपनी Ebooks को share करके उसे famous भी कर सकते हैं। यदि आप एक लेखक है, तो quora के माध्यम से पैसा कमाने का यह आपके लिए सबसे उत्तम तरीका है।

Affiliate Marketing

Affiliate marketing

Affiliate Marketing के माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा earn सकते हैं। Quora app पर आपने जरूर notice किया होगा कि उस पर कई प्रकार के product के review लिखे होते हैं । जिसमें उस product का link भी share क्या हुआ होता है। 

तो यदि आप भी अपना कोई product बेचना चाहते हैं, तो आप भी quora पर अपने product के review में उस product का link share कर सकते हैं । इससे आपको अच्छा traffic भी मिलेगा और आपको अपना product बेचने का अच्छा platform भी मिलेगा।

Quora Space

Quora Space

Quora Space के माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको quora space के लिए eligible होना आवश्यक है। यह मौका सिर्फ quora space admin को ही मिलता है।

इसके लिए आपको खुद quora पर ही check करना होगा कि आप इसके लिए eligible है या नहीं। इसके लिए आप सबसे पहले अपने main page पर जाएं वंहा आपको ‘Earning Tab’ का विकल्प दिखाई देगा।

यदि आपके quora में आप इस record को देख पा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप इसके लिए eligible हैं । फिर आपको यह check करना है कि space admin eligible country में है या नहीं।

यदि आप eligible नहीं है तो सबसे पहले आपको इसके लिए eligible होना आवश्यक है। इसके लिए आपको quora space का member होना भी आवश्यक है।

Quora खुद ही Space admin को अपने program के लिए invite करता है। यदि आप चाहें तो खुद भी space member बनने के लिए quora से पूछ भी सकते हैं ।

Quora में एक resource centre भी उपलब्ध है जँहा आप quora space program के बारे में सवाल जवाब पूछ सकते हैं।

अब आप बेहतर तरीके से समझ गए होंगे कि Quora से पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं । और quora app का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं । 

निष्कर्ष:-

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इस लेख में quora से पैसे कमाने के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दी गई है। और इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप quora के माध्यम से अच्छा खासा पैसा earn सकते हैं। 

वैसे तो पैसा कमाने के और भी बहुत से तरीके हैं, लेकिन quora के माध्यम से आप अपनी अच्छी पहचान बना सकते हैं और साथ ही साथ पैसा भी कमा सकते हैं। यदि आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूलें।

यदि आप इस लेख से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं या फिर किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!