Refer Karke Paisa Kamane Wala Best App – कमाएं रोज़ाना ₹500 से ₹600 तक
Share this

Refer Karke Paisa Kamane Wala Best App – कमाएं रोज़ाना ₹500 से ₹600 तक

4.7/5 - (3 votes)

Refer Karke Paisa Kamane Wala Best App: Online ऐसे कई Platforms मौजूद है, जिनके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं। जिनमें Gaming Platform और Task पुरा करके पैसे कमाने वाला App अधिक Populer है। लेकिन क्या आप जानते हैं, App या Website Refer करके भी पैसे कमा सकते है। 

इस लेख में हम रेफर करके पैसा कमाने वाला एप के बारे में बात करने वाले हैं और साथ ही साथ हम यहां जानेंगे कि गूगल पे से रेफरल कैसे प्राप्त करें तथा गूगल रेफर प्रोग्राम क्या है? तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं Refer Karke Paisa Kamane Wala Best App कौन कौन सा है– 

Referral प्रोग्राम क्या है (What is Refer & Earn Program) 

Referral Program एक Marketing Strategy है जिसके तहत Users अपने दोस्तों, परिवार या अन्य लोगों को किसी Websites, Applications, या Company के Products और Services को अपनाने के लिए Encouraged करते हैं। जिसके बदले में Refer करने वालों को अलग-अलग तरह के Rewards मिलते हैं जैसे कि Discounts, Free Products, Cashback, Coupan Code आदि। 

Refer Karke Paisa Kamane Wala Best App

यहाँ हम Refer Karke Paisa Kamane Wala Best App के नाम बता रहे हैं, जिन्हें Refer करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। यहां पर बताए गए App अपने Users को बेस्ट रेफरल मनी प्रोवाइड करता है।

Freecharge ke Refer & Earn Program se paise kamaye

Freecharge भारत का Leading Financial Service और Investment App है, जिनके माध्यम से Recharge, Bill Payments, Money Transfer आदि बहुत आसानी से कर सकते हैं। Freecharge को साल 2010 में Launch किया गया था।

लेकिन 2017 में इसे Axis Bank द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया। इस App में Refer Program का Features दिया गया है, ताकि इसे Refer करके पैसे कमाए जा सके। Freecharge को Refer करने तथा उस पर Sign-up करने पर आपको ₹10 से ₹15 Cashback immediately मिल जाते हैं। 

App NameFreecharge UPI & Credit card
Download size 28 MB 
Downloaded 5 M+
Ratting 4.3 Star 
Type Recharge & Payment App 
CompatibleAndroid 5.0 and up 
App Link Click Here

Meesho के रेफरेंस कोड से कमाए पैसे

Meesho logo - Refer Karke Paisa Kamane Wala Best App

Meesho भारत का एक Popular E-Commerce Platform है, जहाँ पर आप Shopping के साथ-साथ Reselling का कार्य भी कर सकते हैं। Meesho Reselling Products को Promote करके आप अच्छा खासा Commission प्राप्त कर सकते हैं। 

लेकिन इसके लिए आपके पास Online Platforms पर एक बड़ा Network होना चाहिए जहां पर आप Meesho के Products Share कर सके। हालांकि इन सब में थोड़ा समय लगता है पर Earning भी इससे काफी अच्छी हो जाती है। इसके अलावा Meesho App को अपने दोस्तों और अन्य लोगो को Refer करके भी पैसा कमा सकते हैं। Meesho App को अपने दोस्तों के साथ Reefer करके आप तकरीबन ₹350 तक Maximum आराम से कमा सकते हैं। 

आपके द्वारा Share की गई Referral Link से जब कोई Meesho App को Download करता है व उस पर Account बनाता है या फिर आपके Referral Code को Apply करके कोई Meesho पर Account बनाता है, तो उसके शुरू के 3 Products खरीदने पर आपको उसका 25% Profit मिलेगा। यानी की प्रत्येक Referral की खरीदारी से आप ₹350 कमा सकते हैं, जो की महीना में ₹5000 हो जाता है। 

Meesho App से पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं, यदि इसके बारे में और जानकारी चाहते हैं तो 👉 Meesho App से पैसे कैसे कमाए पोस्ट जरूर पढ़े

Carrom King को Refer karke paise kamaye

Carrom King ko Refer karke paise kamaye

Carrom King एक Online Multiplayer Carrom Board Game है या यूँ कहे तो यह एक Classical Board Game है, जिसे आप अपने दोस्तों Family और बच्चों के साथ आराम से खेल सकते हैं। इस Game को User Friendly Controls और Realistic 3D Graphic Design के साथ बनाया गया है। 

Carrom King अपने Users को Refer & Earn जैसी Facility भी Provide करता है, जिसके तहत आप Game खेलने के साथ-साथ इस App को अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ Share करके Rewards प्राप्त कर सकते हैं। 

यदि आप इस Game App के Referral Link को किसी के साथ Share करते हैं और वह उस Link के जरिए इस App को Download कर लेता है तथा उस पर अपना Account बना लेता है, तो आपको Reward के तौर पर ₹50 Cashback मिलेगा। जिसे आप Game खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

ShopClues ke Refer & Earn Program se kamaye paise

ShopClues ke Refer & Earn Program se kamaye paise

ShopClues India का Largest Online Marketplace है, जहाँ पर आपको अच्छी Quality में Different Categories के Product जैसे Clothing, Electronics, Home & Kitchen Appliances, Home Decor items, Beauty & Perfume आदि देखने को मिलेंगे। 

ShopClues अपने Users को Refer & Earn Features Provide करता है, जिसके अंतर्गत इस App को अपने दोस्तों के साथ Share करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए ShopClues App पर Referral Link और Referral Code दोनों मौजूद होते हैं। जिन्हें आपको लोगों के साथ Share करना होता है। 

यदि कोई इस Referral Link या Referral Code के माध्यम से ShopClues App Download करता है और उस पर Account बनाता है, तो उसके बदले में आपको और जिसने आपके Referral Link से ShopClues app को Download किया व उस पर Account बनाया उन्हें ₹700 CluesBucks मिलते हैं यानी की ₹700 मिलते हैं। 

Refer karke Groww se paise kamaye

Refer karke Groww se paise kamaye

Groww भारत का Most Popular और Trusted Financial और Investment Platform है। दरअसल Groww App पर आपको Product की Wide Range देखने को मिलेगी, जिसमें Trading, Loan, Payment और Investment जैसे Mutual Fund, IPOs, FnO आदि शामिल है। 

Groww App पर आप बिल्कुल Free में Demat Account Create कर सकते हैं और इसमें ना ही किसी तरह का कोई Annual Maintenance Charges लगता है और ना ही किसी तरह का कोई Commission. इसके अलावा इस App पर अपने दोस्तों को Invite करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

जी हाँ दरअसल जब कोई आपके Referral Link से Groww App Download करता है और उस पर अपना Demat Account Successfully Create कर लेता है, तो आपको और जिसने आपके Referral Link से Account Create किया है दोनों को ही ₹100 – ₹100 Cashback मिलेंगे। लेकिन ध्यान रहे यह Cashback Instant नहीं मिलते हैं इसे Account में Transfer होने में 24 घंटे का समय लगता है। 

Upstox के रेफर प्रोग्राम से लाभ उठाए

Upstox ke Refer & Earn Program se kamaye paise

Upstox या Upstox Pro एक Indian Discount Stock Brokerage Firm है। इसका मतलब है कि यह एक ऐसा Platform है, जिसका इस्तेमाल आप भारत के Share Market में Trading करने के लिए कर सकते हैं। 

Upstox पर अपना Demat या Trading Account बनाने के बाद आप Stocks, ETFs, Mutual Fund, SGBs, IPOs आदि में Invest कर सकते हैं। इसके साथ ही इस App को अपने दोस्तों व सगे संबंधियों के साथ Share करके भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन Upstox को Refer करके पैसे तभी कमाए जा सकते हैं, जब आपके दोस्त या कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा Share किए गए Referral Link या Referral Code के माध्यम से Upstox App को Download करता है। 

Download करने के बाद यदि वह उस पर Successfully अपना Account Create कर लेता है, तब ₹200 Instant आपके Account में प्राप्त हो जाएंगे और अगर वह Upstox पर Investment करता है, तो आपको Instant ₹300 प्राप्त होंगे। तो कुल मिलाकर आप Refer के माध्यम से ₹500 आसानी से कमा सकते हैं।

क्या आप जानते हैं, की G-Pay से भी आप पैसे कमा सकते हैं? यदि आप गूगल पे से पैसे कमाने के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं, तो 👉 Google Pay से पैसे कैसे कमाए पोस्ट जरूर पढ़ें

Zerodha के Referral Code se kamaye paise

Zerodha ke Referral Code se kamaye paise

Zerodha भारत का एक Online Trading Platform है, जिसे Zerodha Brokerage Firm द्वारा पेश किया जाता है। यह एक ऐसा Online Platform है, जिसका इस्तेमाल Indian Share Market में Stocks, Commodities, Derivative और अन्य Financial Resources में Trading करने के लिए किया जाता है। 

Zerodha अपने Users को Refer & Earn का Feature Provide करता है। जिसके माध्यम से आप बिना Investment या Trading किए पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Zerodha App को Social Media पर या अपने दोस्तों के साथ Share करना होगा।

यदि आपका कोई दोस्त Zerodha App को आपके द्वारा Share किए गए Referral Link से Download करते हैं और उस पर अपना Account बनाते हैं, तो इसके बदले आपको 300 Reward Points मिलते हैं और यदि यह Points 1000 तक हो जाते हैं, तो आप इन्हें अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके दोस्त Zerodha App पर Trading करते हैं, तो प्रत्येक Trading पर आपको भी उसका 10% Brokerage मिलेगा। 

अंतिम शब्द – Refer करके पैसे कैसे कमाए

आज का यह लेख यहीं पर समाप्त होता है आज के इस लेख में हमने जाना की Refer Karke Paisa Kamane Wala Best App कौन कौन से है, रेफरेंस कोड का मतलब क्या होता है तथा रेफरल कमीशन क्या होता है। 

उम्मीद करते हैं, आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा और रेफर करके घर बैठे पैसे कमाने का यह तरीका आपको जरूर पसंद आया होगा। तो इसी के साथ इस लेख को जितना हो सके उतना ज्यादा शेयर करें ताकि औरों को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

Refer Karke Paisa Kamane Wala Best App से संबंधित FAQ

कौन सा ऐप बेस्ट रेफरल मनी देता है? 

Upstox. ShopClues और Meesho जैसे ऐप बेस्ट रेफरल मनी देता है। 

रेफर करके कितने पैसे कमा सकते हैं? 

रेफर करके आप लगभग ₹400 से ₹500 आराम से कमा सकते हैं। 

लोग रेफरल क्यों करते हैं? 

Rewards प्राप्त करने के लिए, Brand Support के लिए, Experience Share करने के लिए अधिकतर लोग रेफरल करते है। 

Refer and earn apps without KYC? 

CashKaro, Winzo, EarnKaro, Poll Pay में KYC करने की जरूरत नही होती। 

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है? 

Carrom King, Pocket Money, Swagbucks जैसे App से फ्री में पैसा कमा सकते हैं। 

About Author
मेरा नाम Nausheen है। मैं Hind Josh पर Content Writer हूँ इस Blog पर मैं Technology, Education और Gaming से Related articles पोस्ट करने वाली हूँ आशा करती हूं आपको पसंद आएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!