Best Hindi Blogs list – भारत के टॉप हिंदी Blogs और Bloggers 2024
Share this

Best Hindi Blogs list – भारत के टॉप हिंदी Blogs और Bloggers


आज का Article आपको बहुत मोटिवेट करेगा, अगर आप एक Blogger हैं या भविष्य में ब्लॉगर बनने की सोच रहे हैं, तो आपको जरूर जानना चाहिए कि भारत के सबसे प्रसिद्ध हिंदी ब्लॉगर कौन है, यहां पर मैं आपको भारत के प्रसिद्ध Blogs की एक सूची दे रहा हूं तथा उनके बारे में विस्तार से बता रहा हूं, आपको मोटिवेट करने के लिए यहां पर मैं आपको इनकी शुरुआत तथा कमाई के बारे में भी बताऊंगा, यहाँ पर मैं आपको इनकी खाली AdSense की कमाई बता रहा हूं, क्योंकि टोटल कमाई पता करना काफी मुश्किल है।

भारत में ब्लॉगिंग की शुरुआत 2007 से 2008 के बीच में हुई थी तथा इस समय में बहुत से ब्लॉग वेबसाइट सामने आई थी, लेकिन इनमें से ज्यादातर english वेबसाइट थी, हिंदी ब्लॉगिंग भारत में थोड़ी बाद में आई तथा 2014 के करीब बहुत सी हिंदी वेबसाइट सामने आई, आज के आर्टिकल में मैं आपको जो वेबसाइट बताऊंगा, उनमें से ज्यादातर वेबसाइट 2014 से 15 के बीच में ही रजिस्टर हुई है।

इस आर्टिकल में मै जिन वेबसाइटों को शामिल कर रहा हूं, उनकी DA (Domain Rating) और PA (Page Authority) के बेसिस पर ही उनको नंबर दे रहा हूं, सबसे पहले नंबर पर स्थित वेबसाइट सबसे बड़ी मानी जाएगी।

आइये एक बार इनकी सूची देख लेते हैं तथा आगे इनके बारे में विस्तार से भी वर्णन किया गया है, जो आप देख सकते हैं।

Top Hindi Blogs and Bloggers

1. GyaniPandit.com, Mayur Kharapkar


मयूर खरापकर द्वारा ज्ञानी पंडित वेबसाइट 2014 में बनाई गई थी, इस वेबसाइट पर आपको लगभग हर प्रकार के आर्टिकल मिल जाते हैं, मुख्य तौर पर यहां पर आपको टेक्निकल आर्टिकल मिलते हैं, और शुद्ध भाषा हिंदी में आपको जानकारी बताई जाती है, यह वेबसाइट मुख्य तौर पर हिंदी में कोर्स देती है, 2014 में इस वेबसाइट को ब्लॉग के तौर पर शुरू किया गया था, लेकिन धीरे-धीरे इस वेबसाइट में कई प्रकार के कोर्स भी जोड़ दिए गए हैं, अब इस वेबसाइट पर 50 के करीब कोर्स मौजूद है, यहाँ पर आप बेहतरीन जानकारी सीख सकते हैं।

इस वेबसाइट पर मुख्य कमाई कोर्स बेचने से ही होती है, और हिंदी ब्लॉग में यह वेबसाइट सबसे अधिक कमाती है, इसलिए इस वेबसाइट को पहले स्थान पर रखा गया है, यहां पर प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर से रिलेटेड बहुत से कोर्स बेचे जाते हैं, इसके अलावा बहुत से अच्छे-अच्छे हिंदी ब्लॉग भी ज्ञानी पंडित पर आते ही रहते हैं।

GyaniPandit
Mayur Kharapkar
  • Founder/Owner: Mayur Kharapkar
  • Started In Year: 2014
  • Topics Covered: Courses, How to, Tech, Review
  • Income Source: Sale Courses, Adsense, Guest Post
  • DR (Domain Rating): 66/100
  • PA (Page Authority): 47

2. HindiSoch.com, Pawan Kumar


पवन कुमार बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं इनकी वेबसाइट हिंदी सोच 2014 में शुरू की गई थी हिंदी शॉर्ट वेबसाइट शुरू करने के पीछे यह अपने अबाउट क्षेत्र में लिखते हैं कि इस वेबसाइट को शुरू करने के पीछेइनका मकसदहिंदी कंटेंट केलिए जागरूकता पैदा करना है क्योंकि उसे समय में इंटरनेट पर हिंदी कंटेंट अधिक नहीं पाया जाता था और लोग अधिक नहीं पढ़ते थे पवन कुमार एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत के तथा इस वेबसाइट कोपार्ट टाइममें काम करने के लिए बनाए थे।

हिंदी सोच पर लगातार आर्टिकल आ रही है तथा यह वेबसाइट गो करती ही जा रही है यहां पर हजारों आर्टिकल अपलोड हो चुके हैं तथा अब यह वेबसाइट लाखों रुपए महीने की कम रही है इस वेबसाइट पर मुख्य तौर पर कहानी कविताएं हेल्थ और टेक जैसे हर विषय पर जानकारी उपलब्ध है ज्यादातर यहां पर कहानी और कविताएं डाली जाती हैयहां पर आपको एक बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।

HindiSoch
Pawan Kumar
  • Founder/Owner: Pawan Kumar
  • Started In Year: 2014
  • Topics Covered: Shayri, Tales, Tech
  • Income Source: Adsense, Guest Post
  • DR (Domain Rating): 44/100
  • PA (Page Authority): 42

3. Hindime.net, Chandan Sahoo


Hindime.net बहुत ही लाजवाब वेबसाइट है तथा सालों से लोगों को जानकारी उपलब्ध करवा रही है, इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कीजिए, हिंदी वेबसाइट में Hindime आपको पहले पेज में दिखाई दे ही जाएगी, इस वेबसाइट के जबरदस्त SEO और बेहतरीन राइटिंग का पूरा श्रेय वेबसाइट के फाउंडर चंदन साहू को जाता है।

चन्दन साहू उड़ीसा के एक छोटे से गाँव से आते है, इन्होने 2011 से ब्लोगिंग सुरु करी थी, इन्होंने शुरू में BlogSpot पर फ्री Blog शुरू किया था, यह भारतीय ब्लॉगर अमित अग्रवाल और हर्ष अग्रवाल से काफी प्रभावित थे, क्योंकि उसे समय में यह दोनों ही ब्लॉगर काफी अधिक प्रचलित थे तथा लाखों रुपए में कमाई कर रहे थे, अखबारों में भी इनका जिक्र हो रहा था, इन्हीं से इंस्पायर होकर चंदन साहू ने भी ब्लॉगिंग शुरू की और जल्दी ही एक जबरदस्त ब्लॉगर के रूप में सामने आए।

HindiMe
Chandan Sahoo
  • Founder/Owner: Chandan Sahoo
  • Started In Year: 2011
  • Topics Covered: Tech news, How to
  • Income Source: Adsense, Guest Post
  • DR (Domain Rating): 38/100
  • PA (Page Authority): 49

4. AchhiKhabar.com, Gopal Mishra


अच्छी खबर नामक वेबसाइट गोपाल मिश्रा द्वारा 2010 में बनाई गई थी, गोपाल मिश्रा भारत के पहले ब्लॉगर बने जिन्होंने 1 लाख व्यू रोजाना का टारगेट पूरा कर लिया था, इसलिए इनको हमारी आज की सूची में शामिल किया गया है, आज के समय में भी उनके वेबसाइट पर हजारों में व्यू आते हैं तथा बहुत लोग इनकी वेबसाइट के दीवाने हैं, यहां पर आपको बहुत सी कहानियां का संग्रह भी मिल जाता है, तथा कई प्रकार की हेल्थ रिलेटेड जानकारी भी उपलब्ध है।

गोपाल मिश्रा की सेल्फ इंप्रूवमेंट वाली कहानी पढ़ने के लिए यहां पर बहुत से लोग आते हैं, यह बहुत ही जबरदस्त हिंदी ब्लॉग है तथा अगर आप सफलता के रास्ते पर हैं तो आपको अच्छी खबर वेबसाइट जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए।

इस वेबसाइट पर गोपाल मिश्रा द्वारा लिखी गई बहुत सी महान हस्तियों की जीवनी भी मिल जाएगी, कई बेहतरीन निबंध भी आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे, जो आप एक्सप्लोरर कर सकते हैं, अगर आप सुविचार और अनमोल वचनों के शौकीन है, तो आपको इस वेबसाइट पर एक अलग से Section मिल जाएगा।

AchhiKhabar
Gopal Mishra
  • Founder/Owner: Gopal Mishra
  • Started In Year: 2010
  • Topics Covered: Stories, Health etc.
  • Income Source: Adsense, Guest Post
  • DR (Domain Rating): 32/100
  • PA (Page Authority): 48

5. Deepawali.co.in, Pawan Agarwal


पवन अग्रवाल मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव से आते हैं, इन्होंने टेक्निकल पढ़ाई करने के बाद टीसीएस में Job प्राप्त की, यहां पर इन्होंने जीवन के कई अनुभव ग्रहण किये तथा उसके बाद Rolta India में भी जॉब की, लेकिन 2014 में ब्लॉगिंग करने के लिए इन्होंने जॉब छोड़ दी, इनकी वेबसाइट दीपावली पर लगभग हर प्रकार की जानकारी आती हैइनकी वेबसाइट पर बहुत से लेखक हैं जो अलग-अलग प्रकार की जानकारी यहां पर अपलोड करते ही रहते हैं, यहां पर सामान्य ज्ञान, त्योहार और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी सबसे अधिक आती है।

अधिक जानकारी होने के कारण इनकी वेबसाइट पर यूजर भी अधिक आते रहते हैं, इससे निरंतर इनकी वेबसाइट गूगल में रैंक करती ही रहती है, इनकी वेबसाइट पर आने वाले हजारों की संख्या में लोगों ने ही इनको टॉप 10 की सूची में शामिल करवा दिया।

Deepawali
Pawan Agarwal
  • Founder/Owner: Pawan Agarwal
  • Started In Year: 2014
  • Topics Covered: Govt. Schemes, Gen. Knowledge
  • Income Source: Adsense, Guest Post
  • DR (Domain Rating): 31/100
  • PA (Page Authority): 42

6. SupportMeIndia.com, Jumedeen Khan


जुमेदीन खान जोकि अलवर राजस्थान के रहने वाले हैं, इन्होंने इस वेबसाइट को 2015 में शुरू किया था, जुमेदीन खान बताते हैं कि उन्हें स्कूल टाइम से ही लोगों की मदद करना अच्छा लगता था, यह बताते हैं कि किस प्रकार से वह स्कूल में अपने सहपाठियों के सवाल हल कर दिया करते थे तथा इसमें उन्हें बहुत खुशी मिलती थी, इन्होंने इसी को जारी रखा तथा आगे चलकर लोगों की मदद के लिए ऑनलाइन आर्टिकल लिखने लगे, अब इनकी वेबसाइट भारत की टॉप 10 हिंदी वेबसाइटों में शामिल हो चुकी है तथा अब यह महीने के हजारों रुपए अपनी वेबसाइट से कमा लेते हैं।

यहां पर हिंदी में लगभग हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध है, मुख्य तौर पर यह मेक मनी ऑनलाइन ब्लॉगिंग और बिजनेस से जुड़ी जानकारी अपनी वेबसाइट पर साझा करते हैं, इसके अलावा यह अपनी वेबसाइट पर सेल्फ इंप्रूवमेंट से जुड़े आर्टिकल भी डालते हैं।

SupportMeIndia
Jumedeen Khan
  • Founder/Owner: Jumedeen Khan
  • Started In Year: 2015
  • Topics Covered: Make Money Online, Blogging, Business
  • Income Source: Adsense, Guest Post
  • DR (Domain Rating): 31/100
  • PA (Page Authority): 45

7. ShoutMeHindi.com, Harsh Agarwa


हर्ष अग्रवाल के बारे में शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा, इन्होंने शुरू में ShoutMeLoud वेबसाइट शुरू की थी जो काफी अधिक प्रसिद्ध हुई थी, इस वेबसाइट की अधिक प्रसिद्ध के बाद इन्होंने हिंदी में भी वेबसाइट शुरू करने का सोच और अंततः 2015 में ShoutMeHindi वेबसाइट शुरू की, इस वेबसाइट पर ये ब्लॉगिंग, SEO और एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में लोगों को सिखाते हैं।

हर्ष अग्रवाल और अमित अग्रवाल भारत के दो सबसे अधिक कमाई करने वाले ब्लॉगर हैं, हर्ष अग्रवाल सालों से पहले दो में अपना नंबर बनाए रखते हैं, उनकी हिंदी वेबसाइट पर अधिक कमाई नहीं होती, लेकिन फिर भी इस वेबसाइट पर यह बहुत अच्छी जानकारी अपलोड करते हैं।

ShoutMeHindi
Harsh Agarwal
  • Founder/Owner: Harsh Agarwal
  • Started In Year: 2015
  • Topics Covered: Blogging, SEO, Google
  • Income Source: Google Adsense, Affiliate
  • DR (Domain Rating): 25/100
  • PA (Page Authority): 40

8. TechYukti.com, Satish Kushwaha


सतीश कुशवाहा अब तक हजारों लोगों को ब्लॉगिंग सीखा चुके हैं, अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार ब्लॉगिंग से रिलेटेड वीडियो डालते रहते हैं, तथा अपनी अर्निंग रिवील करते रहते हैं, दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको लोगों की जो कमाई बता रहा हूं, वह केवल इसी वेबसाइट की कमाई बता रहा हूं, जैसे कि सतीश कुशवाहा टेक युक्ति के अलावा 15 से 20 वेबसाइट और भी चलाते हैं तथा इतनी ही कमाई लगभग हर वेबसाइट से करते हैं, उनकी ज्यादातर वेबसाइट इंग्लिश में है और टेक युक्ति वेबसाइट हिंदी में है।

इन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की हुई है, इन्होंने भी 2015 के आसपास की ब्लॉगिंग शुरू की थी तथा अब यह ब्लॉग पर हर प्रकार की जानकारी साझा करते हैं, उनके ब्लॉग पर मुख्य तौर पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, ब्लॉगिंग और टेक्निकल आर्टिकल ही आते हैं, सामान्य ज्ञान से जुड़े भी कई आर्टिकल यह अपलोड करते हैं, उनकी वेबसाइट के ऑथर शैलेश चौधरी है जो काफी समय से उनकी वेबसाइट मैनेज कर रहे हैं।

TechYukti
Satish Kushwaha
  • Founder/Owner: Satish Kushwaha
  • Started In Year: 2015
  • Topics Covered: Blogging, YouTube Tips, How to
  • Income Source: Google Adsense, Guest Post
  • DR (Domain Rating): 24/100
  • PA (Page Authority): 42

9. NewsMeto.com, HP Jinjholiya


हरियाणा में पानीपतके HP Jinjholiya ने 2017 में NewsMeto नामक वेबसाइट शुरू की थी, यह भी अपने ब्लॉग पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यूट्यूब और मेक मनी ऑनलाइन से जुड़ी जानकारी देते हैं, इसके अलावा उनकी वेबसाइट पर एंड्रॉयड एप्लीकेशन से जुड़े कई प्रकार के आर्टिकल देखे जा सकते हैं, सॉफ्टवेयर रिव्यू के भी बहुत से आर्टिकल इन्होंने डाले हैं, यह अपनी वेबसाइट पर काफी एक्टिव रहते हैं तथा लगातार आर्टिकल आते रहते हैं। 

HP Jinjholiya
HP Jinjholiya
  • Founder/Owner: HP Jinjholiya
  • Started In Year: 2017
  • Topics Covered: How to, Software Reviews
  • Income Source: Google Adsense, Guest Post
  • DR (Domain Rating): 23/100
  • PA (Page Authority): 41

FAQs About Best Hindi Blogs And Bloggers To Follow

भारत का सबसे प्रसिद्ध हिंदी ब्लॉगर कौन है?

भारत का सबसे प्रसिद्ध हिंदी ब्लॉगर सतीश कुशवाहा, हर्ष अग्रवाल है, सतीश कुशवाहा के यूट्यूब चैनल पर काफी अधिक फॉलोअर हैं, जिनसे की इनको बहुत लोग जानते हैं, इसके अलावा हर्ष अग्रवाल ShoutMeLoud वेबसाइट के फाउंडर हैं तथा यह भी भारत की बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाइट है।

भारत का कौन सा ब्लॉगर सबसे अधिक कमाई करता है?

भारत में अमित अग्रवाल नामक ब्लॉगर ने सबसे अधिक पैसे कमाए हैं जो की एक इंग्लिश ब्लॉगर है, इनके महीने की कमाई 60,000 डॉलर रही है, हिंदी में ज्ञानी पंडित नामक वेबसाइट सबसे अधिक पैसे कमाने वाली वेबसाइट मानी जाती है।

कौन सी हिंदी वेबसाइट सबसे अधिक रैंक करती है?

वैसे तो इस लिस्ट में शामिल की गई हर एक वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी है, लेकिन रैंकिंग के मामले में Hindime.net को सभी अच्छा बताते हैं, यहां पर बहुत से आर्टिकल उपलब्ध है और पहले पेज में इस वेबसाइट की रैंकिंग सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं।

सबसे पुराना हिंदी ब्लॉगर कौन है?

Alok kumar भारत के सबसे पुराने हिंदी ब्लॉगर माने जाते हैं तथा इन्होंने ही इंटरनेट पर पहले हिंदी ब्लॉग अपलोड किया था, जिसका टाइटल Nine Two Eleven था।

Conclusion On Top Hindi Blog list


दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल और जानकारी कैसी लगी?, आशा करूंगा कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा और दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने टॉप हिंदी ब्लॉग्स के बारे में जानकारी ली है, यहां पर मैंने आपको भारत में सबसे प्रसिद्ध हिंदी ब्लॉगर्स के बारे में बताया है, दोस्तों वैसे तो भारत में लाखों लोग ब्लॉगिंग करते हैं और इनमें से टॉप के लोगों को छांटना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन आज के आर्टिकल में मैंने आपको वेबसाइट की पेज अथॉरिटी और डोमेन अथॉरिटी का मूल्यांकन करके टॉप वेबसाइट दी है।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए, आप हमारी वेबसाइट के दूसरे अच्छे आर्टिकल भी जरूर पढ़िए, मिलते हैं किसी शानदार जानकारी के साथ।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

2 thoughts on “Best Hindi Blogs list – भारत के टॉप हिंदी Blogs और Bloggers 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!!