अगर सड़कों में चलने वाली यातायात साधनों की बात की जाए तो उसमें सबसे ज्यादा two wheeler यानी की bikes and scooters शामिल होते हैं। यही वजह है कि आज तकरीबन हर किसी के घर में एक न एक two wheeler अवश्य होता है।
Two wheeler केवल रखने से नहीं होता है बल्कि उसका insurance भी करवाना अनिवार्य होता है। ताकि भविष्य में किसी भी कारण होने वाले नुकसान से बचा जा सके। वैसे तो लोग offline bike का insurance अधिकतर करवाते हैं।
लेकिन आज हम इसलिए के माध्यम से आपको बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे करें (How to Online Bike Insurance In Hindi) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे साथ ही साथ बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के विभिन्न कारणों पर भी चर्चा करेंगे। तो आइए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं –
🔗 Contents
- बाइक इंश्योरेंस क्या होता है (What is bike insurance meaning)
- बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के कारण
- बाइक इंश्योरेंस प्लान के प्रकार (What are the types of bike insurance)
- बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे करें (How to Online Bike Insurance In Hindi)
- टू व्हीलर इंश्योरेंस में क्या शामिल है
- FAQ | Online Bike Insurance
- अंतिम शब्द
बाइक इंश्योरेंस क्या होता है (What is bike insurance meaning)
चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं, कि आखिर bike insurance क्या होता है। bike insurance किसी insurance company के द्वारा दी जाने वाली वह policy है, जिसमें सभी two wheeler को किसी भी दुर्घटना मे हुए नुकसान पर coverage प्रदान किया जाता है ताकि बीमा धारक को उस नुकसान से बचाया जा सके।
आपको बता दें, कि two wheeler के अंतर्गत वे तमाम गाड़ियां शामिल है, जिनमें 2 चक्के होते हैं जैसे बाइक स्कूटी आदि। इसका मुख्य उद्देश्य two wheeler के किसी भी प्रकार का नुकसान जैसे प्राकृतिक आपदा, डकैती, चोरी या किसी अन्य दुर्घटना के कारण हुए नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करती है।
लेकिन इसके लिए सर्वप्रथम insurance company को कुछ प्रीमियम राशि देनी होती है तभी भविष्य में आपको नुकसान के बदले कवरेज प्रोवाइड किया जाता है।
बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के कारण
ऐसे बहुत से कारण है जिनके वजह से आपको बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन buy या renew करना चाहिए। नीचे हम इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कारण बता रहे हैंजैसे कि –
1: बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने का सबसे पहला कारण है, कि इसमें आपको कहीं जाने की जरुरत नही है। जी हाँ आप घर बैठे ही अपने smartphone या laptop से अपने बाइक के लिए इंश्योरेंस खरीद या renew कर सकते हैं, वह भी बहुत ही कम समय में।
2: ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस खरीदने का दूसरा और सबसे सही कारण है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह की डाक्यूमेंट्स या पेपर वर्क की जरूरत नहीं होती जीना ऑनलाइन आप बिना किसी डाक्यूमेंट्स के बाइक रिन्यू करवा सकते हैं।
3: ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस खरीदने के लिए आपको किसी भी तरह के extra charges का भुगतान नहीं करना पड़ता है। जी हाँ आपको केवल अपने बाइक इंश्योरेंस से संबंधित राशि ही देनी होती है।
4: ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस खरीदने का सबसे अच्छा फायदा यह भी है, कि आपके बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का समय समाप्त होने से पहले ही घर बैठे चंद मिनटों के अंदर ही अपने इंश्योरेंस पॉलिसी को आप दोबारा रिन्यू कर सकते हैं वह भी केवल स्मार्टफोन या लैपटॉप के माध्यम से।
बाइक इंश्योरेंस प्लान के प्रकार (What are the types of bike insurance)
यदि बात करें भारत में बाइक इंश्योरेंस प्लान के विभिन्न प्रकारों की, तो भारत में मुख्य तौर पर दो प्रकार के बाइक इंश्योरेंस किए जाते हैं। जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे।
1. कॉम्प्रिहेन्सिव बाइक इंश्योरेंस (Comprehensive bike insurance)
कॉम्प्रिहेन्सिव बाइक इंश्योरेंस में कंपनी के द्वारा किसी दुर्घटना मे third party को हुए नुकसान में कानूनी देयताओं पर भी कवरेज प्रदान किया जाता है। साथ ही साथ इस बाइक इंश्योरेंस में व्यक्तिगत रूप से भी कवरेज प्रदान किया जाता है।
यानी कि अगर दुर्घटना मे third party के साथ-साथ अगर आपकी गाड़ी को या फिर आपको भी नुकसान होता है, तो इसमें कंपनी के द्वारा उसका भी कवरेज प्रदान किया जाता है।
यानी कि इसमें third party और व्यक्तिगत दोनों पक्ष को कवरेज प्रदान किया जाता है। जैसे कि प्राकृतिक आपदा, चोरी, डकैती, आग या फिर एक्सीडेंट। इसमें सभी प्रकार के नुकसान को कवर किया जाता है।
2. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस (Third party bike insurance)
यह इंश्योरेंस third party के नुकसान को कवर करता है यानी कि अगर आपके वाहन के एक्सीडेंट से third party, यानी कि सामने वाले पक्ष के किसी व्यक्ति को या उसकी वाहन को कोई नुकसान हुआ है, तो उसके नुकसान का कवरेज बीमा कंपनी देगी।
इस इंश्योरेंस को सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है। जी हाँ भारत सरकार ने कहा है, की भारत में जो भी व्यक्ति two wheeler का इस्तेमाल करता है, उसे यह इंश्योरेंस करवाना जरूरी है, ताकि वह third party के हुए नुकसान व उससे उत्पन्न झमेले से बच सकें। इस इंश्योरेंस में केवल थर्ड पार्टी के नुकसान को ही कवरेज प्रदान किया जाता है, व्यक्तिगत नहीं।
बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे करें (How to Online Bike Insurance In Hindi)
यदि आपको bike ka online insurance करवाना नहीं आता, तो नीचे बताए गए steps को follow जरूर करे क्योंकि हम यहां बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे करें के बारे में विस्तार से बताएँगे-
1. बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस करने के लिए सबसे पहले आप जिस भी कंपनी से अपने बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, आपको उस कंपनी की official वेबसाइट पर जाना होगा। हम यहां HDFC ERGO के बारे मे बता रहे है।
2. जैसे ही आप अपने कंपनी के official वेबसाइट पर चले जाते हैं, उसके बाद आपको वेबसाइट पर अपने bike का registration number enter करके Get Quote पर click करना होगा।
3. अब आपको यहां पूछे गए जानकारी को सही सही fill up करना है जैसे बाइक ब्रांड, बाइक वेरिएंट, रजिस्ट्रेशन सिटी, रजिस्ट्रेशन ईयर आदि। और फिर Get Quote पर click करना है।
4. अब आपको यहां प्लान सेलेक्ट करना है, सबसे पहले तो ऊपर side में आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे। Comprehensive से Third party liability और StandAlone OD. आप जिस प्रकार का बाइक इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, उस option पर क्लिक करें और फिर अपना plan select करें।
5 . Plan select करने के बाद आपके screen पर कुछ options दिखाई देंगे जैसे registration Date, policy type expiry Date आदि। इन्हें choose करने के बाद नीचे दिए गए Confirm and proceed पर click करें।
6 . अब आपको यहां अपनी पूरी डिटेल सही-सही भरनी है जैसे पैन कार्ड नंबर मोबाइल नंबर पिन कोड ऐड्रेस आदि और फिर नीचे दिए गए नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें इसी तरह सारी डिटेल्स भरने के बाद कम फॉर्म सबमिट करें।
7. Details भरने के बाद अंत में पेमेंट का ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा आपने जितनी का प्लान चूस किया है आपको उसके अकॉर्डिंग स्क्रीन पर पेमेंट दिखाई देगा आप यूपीआई आईडी डेबिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
टू व्हीलर इंश्योरेंस में क्या शामिल है
टू व्हीलर इंश्योरेंस के अंतर्गत बहुत सी सुविधाएं शामिल है जो परिस्थिति बिगड़ने पर इंश्योरेंस कंपनी कवरेज के रूप में प्रोवाइड करती हैं। जैसे –
1: Two wheeler इंश्योरेंस में आपको इंजन एवं गियर प्रोटक्शन कवर दिया जाता है। यह तब काम आता है, जब किसी दुर्घटना मे आपके गाड़ी के इंजन को क्षति पहुंचती है, और वह खराब हो जाता है। तो इस ऐड ऑन के जरिए उसके रिपेयर का खर्चा कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है।
2: Two wheeler इंश्योरेंस में आपको काउंटेबल कवर भी प्रदान किया जाता है। इसमें आप के गाड़ी के छोटे-छोटे parts जैसे की नट, scroo, बोल्ट, ग्रीस, आदि के रिप्लेसमेंट का कवर स्टैंडर्ड पैकेज पॉलिसी के अंतर्गत किया जाता है।
3: Two wheeler इंश्योरेंस में आपको जीरो डिप्रेशिएशन कवर भी दिया जाता है। जैसा कि आपको मालूम होगा कि अगर आप अपने two wheeler का इस्तेमाल करते हैं, तो धीरे-धीरे उसकी कीमत घटने लगती है। लेकिन जीरो डिप्रेशिएशन कवर की मदद से आप कवरेज क्लेम करने के समय अपने two wheeler की पूरी राशि बिना डिप्रेशिएशन charge के प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ | Online Bike Insurance
टू व्हीलर इंश्योरेंस क्या अनिवार्य है?
जी हां मोटर वाहन एक्ट 1988 के अंतर्गत थर्ड पार्टी की लायबिलिटी या नुकसान को भरने के लिए बाइक इंश्योरेंस होना जरूरी है। बिना इंश्योरेंस के भारत में बाइक चलाना अवैध।
किसी भी दुर्घटना में थर्ड पार्टी कौन होता है?
यहां थर्ड पार्टी का अर्थ किसी भी संपत्ति, वाहन या व्यक्ति से है। जैसे कि गाड़ी पार्क करते हुए, यदि आप किसी के गेट, दीवार या वाहन को नुकसान पहुंचाते हैं तो गेट, दीवार या वाहन के नुकसान को थर्ड पार्टी कहा जाएगा।
सही टू व्हीलर इंश्योरेंस कैसे चुने?
विभिन्न बाइक इंश्योरेंस कोट्स की तुलना करें अपनी आईडीवी को कस्टमाइज करें और इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दी जाने कवरेज के बारे में सही से जानकारी हासिल करें।
टू व्हीलर इंश्योरेंस कंपनी में क्या शामिल नहीं है?
लापरवाही के कारण हुए नुकसान जैसे बाढ़ में दो पहिया वाहन चलाना, लाइसेंस के बिना या नशे की हालत में बाइक चलाना, लाइसेंस धारक की अनुपस्थिति में ड्राइविंग करना आदि जैसी परिस्थितियों में होने वाले नुकसान का कवर बीमा कंपनी नहीं देती है।
वाहन चोरी होने पर इंश्योरेंस राशि के लिए क्लेम कैसे करें?
निकटतम पुलिस स्टेशन में वाहन चोरी होने का FIR दर्ज करें। फिर इंश्योरेंस कंपनी में FIR की copy जमा करें तथा बाइक की चाबी, नॉन ट्रस्टेबल सर्टिफिकेट और अन्य डाक्यूमेंट्स सबमिट करें।
अंतिम शब्द
आज का यह लेख बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे करें (How to Online Bike Insurance In Hindi) यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने ना केवल ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस खरीदने के बारे में जानकारी दी बल्कि ऑनलाइन इंश्योरेंस लेने के फायदे तथा टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रकार आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है।
उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। इसी के साथ आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमें इस लेख से संबंधित अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं और यदि इससे संबंधित कोई प्रश्न हो, तब भी आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।