Upstox kya hai, Upstox se paise kaise kamaye 2024 – 6 सबसे आसान तरीके
Share this

Upstox kya hai, Upstox se paise kaise kamaye 2024 – 6 सबसे आसान तरीके

2/5 - (1 vote)

क्या आप Share Market से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है? यदि हाँ तो Upstox आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। दरअसल Upstox भारत का एक ऐसा Platform है, जो Share Market में Investment और Trading के लिए बहुत लोकप्रिय है। 

जी हाँ इस Platform पर कुछ रकम लगा कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते है और जानते है Upstox kya hai, Upstox se paise kaise kamaye तथा Upstox पर खाता कैसे खोलें — 

Upstox App क्या है ? – Upstox kya hai?

Upstox एक Indian Online Trading Platform है, जहां पर आप Share Market में Investment कर सकते हैं। Upstox Platform Shares खरीदने और बेचने में मदद करता है, जिस कारण इसे Discount Broker के रूप में जाना जाता है। 

Upstox के जरिए आप Mutual Fund IPO, SIP जैसे अन्य Financial Products में Investment कर सकते हैं। यहां पर ध्यान रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, Share Market में Investment करना बहुत ही Risky काम है, इसका मतलब है कि आप यहां अपने पैसे Loss भी कर सकते हैं। 

इसलिए Upstox पर पैसे Investment करने के लिए आपको सबसे पहले Share Market को समझना और Trading के बारे में सीखना जरूरी है। Upstox अपने Users को NSE, MCX और BSE पर Trading करने की Facilities Provide करता है। यह Platform Website और Application दोनों ही तरह से Avilable है। 

Upstox App 

App Name Upstox-Stocks & Demat Account 
Download Size 39 MB 
Downloaded1M+ Star
Ratting 4.4
CompatibleAndroid 6.0 and up
Monthly Earning Approx Lakh Rupees 
Customer Support Service Support@upstox.com | 02271309999 
DownloadUpstox App

अपस्टॉक्स ऐप का क्या उपयोग है? (Upstox Use kaise Kare) 

Upstox आपको Trading Account खोलने की Facilities Provide करता है यानी कि इस Application पर अपना Account Create करके Mutual Fund, Shares और अन्य Financial Products में Investment और Trading कर सकते हैं साथ ही साथ Refer & Earn की Facilities भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Upstox का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, इसके लिए आपको या तो Upstox App अपने System में Download करना होगा या फिर आप इसकी Official Website के माध्यम से भी इस Platform का इस्तेमाल कर सकते है और इसके माध्यम से Trading शुरू कर सकते है। ख़ास तौर पर Upstox का उपयोग Trading और Investment करने के लिए ही किया जाता है

Upstox पर खाता खोलने के लिए आवशयक दस्तावेज़ 

  • Pan Card
  • Address Proof (Voter Id, Electricity Bill)
  • Income Proof (Form 16,Salary Slip)
  • Signature
  • Passport Size Photo 
  • Bank Proof (Bank Statement) 
  • Adhar Card 

क्या आप जानते है Emergency के समय यदि आपके पास आधार कार्ड ना हो तो आप Internet के माध्यम से आपने फ़ोन में Immidetly आधार कार्ड Download कर सकते है। यदि आप इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो आपको ‘Internet से Aadhar card कैसे डाउनलोड करते है’ पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए। 

Upstox पर खाता कैसे खोलें (Upstox me account kaise banaye)

Upstox पर अपना account बनाना बहुत आसान है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ Steps Follow करना होगा। हम यहाँ पर कुछ आसान और महत्वपूर्ण Steps बता रहें है, जिसे follow करके आप कुछ ही सेकंड्स के भीतर Upstox पर अपना Demat Account Open कर सकते है, तो चलिए जानते है Upstox पर Account कैसे बनाएं — 

Upstox पर Free में Demat Account Open करने के लिए सबसे पहले आपको Upstox के Official Website पर जाना है। जिसके लिए आप किसी भी Browser के Google पर Upstox लिख कर सर्च करें और फिर सबसे ऊपर वाले Option पर Click करके Website Open कर लें। 

Upstox se paise kaise kamaye

अब यहाँ पर अपने 10 अंको का Mobile Number दर्ज करें और फिर निचे दिए Sign Up पर Click करें। 

Sign up on upstox

दर्ज किए गए Number को Verify करने के लिए आपके Mobile पर 6 अंकों का एक OTP आएगा जिसे आप यहाँ Enter करके अपना Mobile Number Verify कर लें। 

Verify your number

अब यहाँ आपको अपना Email Id Enter करना है ताकि Accounts से Related Updates आपको मिलते रहें। यहाँ दो Option आपको देखने को मिलेंगे, आप चाहे तो अपने Google Account के माध्यम से अपनी Email Id Add कर सकते है। या फिर Continue With Email पर Click करके अपनी नै Email ID भी Enter कर सकते है। हम यहाँ दूसरा Option Select कर रहे है। 

Add Your email address

Email ID Enter करने के बाद आपके Email पर 6 अंको का एक Code प्राप्त होगा जिसे यहाँ Enter करके Continue पर Click करें और अपनी Email Id Verify कर लें। 

Verify with otp

अब यहाँ अपना Pan Card Number Enter करें और फिर Pan Card में दिए गए Date of Birth Enter करें और फिर Continue पर Click करें। 

Add your pancard info

इसके बाद आपको यहाँ अपने बारें में थोड़ी जानकारी देनी है। इसलिए यहाँ पूछे गए सवालों का सही चुनाव करते हुए जवाब दें और फिर Continue पर क्लिक कर दें। 

Share a bit about yourself

अब यहाँ अपना Gender और Marital Status Select करें और फिर निचे दिए गए Share a Bit About Yourself पर क्लिक करें। 

image 5

यहाँ सभी विकल्पों को Select करें और फिर नीचे दिए Continue पर क्लिक करें। 

Declarations for your upstox

यहाँ आपको अपना Signature Upload करना है, जिसके लिए दो Option दिए है। आप चाहे तो Direct Screen पर Signature कर सकते है या फिर किसी White Paper पर Signature करके यह इसकी Image upload कर लें। 

your signature is required

Upstox को Bank Account से Link करने के लिए यहाँ दो Option दिए है। पहला है अपने UPI के माध्यम से अपने Bank Account को Upstox से Link कर लें और दूसरा है Manually जिसमें आपको अपने Bank का Account Number आदि Enter करके link कर लेना। 

Link your bank account

अब यदि आप FO Trading करना चाहते है, तो Uploaded Now पर क्लिक करें, अपने Bank Account का statement Upload करें और फिर Continue पर Click कर दें। 

Option trading

ध्यान रहें आप यहाँ 3 Nominee Select कर सकते है। Add Now पर क्लिक करके Nominee Select करें और फिर Finish पर क्लिक कर दें। इतना करते ही आपका account Upstox पर बनकर तैयार हो जायेगा। 

Add nominee details

Upstox App के फायदे क्या है 

Upstox App इस्तेमाल करने के कई अनगिनत फायदे है जिनके बारें में हम यहाँ नीचे बात करने वाले है जैसे की — 

  • Upstox का ब्रोकरेज शुल्क बहुत काम है, जिस वजह से इसे अन्य Trading App की तुलना में ज़्यादा बेहतरीन माना जाता है। 
  • इस Platform का Interface इतना ज्यादा Simple है, कि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है। 
  • यह Platform App और Website दोनों ही रूप में उपलब्ध है। Users अपने convenient के According इसका इस्तेमाल कर सकते है। 
  • यह Platform विभिन्न तरह के Financial Product में Investment करने की सुविधा Provide करता है। जैसे की IPO, SIP Mutual Fund इत्यादि। 

Upstox App के नुकसान क्या है

जिस तरह Upstox इस्तेमाल करने के फायदे है उसी तरह Upstox इस्तेमाल करने के कुछ नुकसान भी है, जिनके बारें में हम यहाँ नीचे विस्तार से बात कर रहे है — 

  • ऐसे लोग जो Beginners है और पहली बार इस Platform के माध्यम से Trading कर रहे हैं, तो उनके लिए यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है। 
  • Upstox चूँकि एक Trading App है, जिससे Share Market में पैसे Invest करने होते हैं और आपको बता दें कि Share Market Risk से भरपूर होता है, इसलिए जो इस Platform के माध्यम से पैसे Invest करना चाहते हैं, उन्हें पैसे Loss होने के भी खतरे होते है।

अपस्टॉक्स पर पैसे कैसे कमाए (Upstox se paise kaise kamaye)

कुछ तरीके हम यहाँ बता रहे है, जिनके माध्यम से आप Upstox से आसानी से पैसे कमा सकते है। 

Gold में Invest करके 

Gold हमेशा से ही Investment करके पैसे कमाने का एक अच्छा source रहा है। दरअसल Upstox पर Gold में Invest करने का भी विकल्प देखने को मिलता है। 

यहाँ पर आप 0% Risk के साथ Gold में Invest कर सकते है और इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। इसका Profit Return देखकर आज कल लोग ज़्यदातर Digital Gold में Investment करके शानदार कमाई कर कर रहें है। 

Trading करके 

Upstox से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है Upstox पर Trading करके यानी Upstox पर Shares Buy और Sell करके पैसे कमाए जा सकते हैं। सरल शब्दों में कहे तो आप Upstox पर कम दामों में Share खरीद कर और फिर उन्हें ऊंचे दामों में बेचकर Profit कमा सकते हैं। 

Refer & Earn Program के इस्तेमाल से 

Refer & Earn Program इस्तेमाल करके भी इस Platform से अच्छी खासी Income कमाई जा सकती है। यदि आप यहां पर अपने पैसे Invest नहीं करना चाहते हैं, तो इस Application को अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ Share करके भी पैसे कमा सकते हैं। बता दें, कि इस Application को Refer करके आप तकरीबन 1200 या उससे अधिक तक की कमाई कर सकते हैं।

Refer & Earn Program से पैसे कमाना सबसे आसान तरीका है। आप इसके अलावा कई अन्य Apps को Refer करके भी पैसे कमा सकते है। अधिक जानकारी के लिए आपको यह पोस्ट ‘Refer Karke Paise Kamane Wala Best App’ ज़रूर पढ़ना चाहिए। 

Mutual Fund में Invest करके 

Mutual Fund में Invest करना ज्यादा Profitable होता है। Upstox के माध्यम से आप विभिन्न Mutual Fund में Invest कर सकते हैं। 

हालांकि Mutual Fund में Invest करना थोड़ा Risky होता है, लेकिन इससे अच्छा Profitable Return प्राप्त होता है। 

IPO में Investment करके 

वर्तमान समय में Investment करके पैसे कमाने के लिए IPO एक अच्छा माध्यम है। जी हाँ Upstox पर हर महीने कई अनगिनत IPO LIsting में लाएं जाते है जिसमे Apply करके और Invest करके आसानी से लगभग 5000 या उससे अधिक पैसे कमा सकते है। 

अंतिम शब्द 

आज का यह लेख यही पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने जाना की Upstox kya hai, Upstox se paise kaise kamaye तथा Upstox पर खाता कैसे खोलें।

उम्मीद करते है, हमारा यह लेख आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। लेकिन इसके बावजूद यदि इस लेख से संबंधित आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट के माध्यम से अपनी बात हम तक पहुंचा सकते है। 

FAQ 

क्या अपस्टॉक्स सेफ है?

जी हाँ बिलकुल अपस्टॉक्स पूरी तरह से सुरक्षित है। यह अपने customers की सभी data को सुरक्षित रखता है। 

क्या भारत में Upstox क़ानूनी है?

जी हाँ बिलकुल भारत में Upstox App पूरी तरह से क़ानूनी है। 

अपस्टॉक्स का मालिक कौन है? 

अपस्टॉक्स का मालिक अमेरिका के रहने वाले रवि कुमार है। 

Mutual Fund के लिए कौन सा ब्रोकर सबसे अच्छा है?

ज़ोरोधा और अपस्टॉक्स म्युचुअल फंड Trading के लिए सबसे अच्छा ब्रोकर है। 

क्या अपस्टॉक्स के वार्षिक शुल्क है?

दरअसल पहले वर्ष के लिए इस पर Account खोलना निशुल्क है लेकिन दूसरे वर्ष customer को ₹300 देने होते है। 

About Author
मेरा नाम Nausheen है। मैं Hind Josh पर Content Writer हूँ इस Blog पर मैं Technology, Education और Gaming से Related articles पोस्ट करने वाली हूँ आशा करती हूं आपको पसंद आएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!