WhatsApp Account Delete कैसे करे
Share this

WhatsApp Account Delete कैसे करे

Rate this post

आज के इस लेख में हम आप सभी के लिए एक और interesting information लेकर हाजिर है। जी हाँ आज के इस post में हम जानेंगे कि WhatsApp Account Delete कैसे करे। जैसा कि हर किसी को ज्ञात है, आज के समय में whatsapp हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है।

छोटे बच्चों के school से लेकर office के कार्य भी whatsapp द्वारा ही किए जाते हैं। जरूरी messages और media files जैसे कि images, videos और documents, whatsapp द्वारा आसानी से share किए जा सकते हैं। 

यह एक user friendly App है, इसलिए लोग इसे use करना अधिक पसंद करते हैं। अमेरिकन निवासी जैनकॉम और ब्रेन एक्टन द्वारा साल 2009 में launch किया गया यह application आज पूरा विश्व इस्तेमाल करता है।

हालांकि वर्तमान में इस ऐप के मालिक मार्क जुकरबर्ग है, उन्होंने साल 2011 में इस App को खरीद लिया था। लेकिन कभी-कभी कोई ऐसी घटना घट जाती है जैसे कि mobile का चोरी हो जाना या गुम हो जाना या फिर exam के कारण पढ़ाई पर focus करना। 

तो ऐसे समय में लोग अपना whatsApp account delete करना या बंद करना ही बेहतर समझते हैं।

इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना आज Account Delete (WhatsApp Account Delete कैसे करे) करने के संबंध में आपको जानकारी provide करें, क्योंकि इस App को इस्तेमाल कैसे करना है इसकी जानकारी तो हर किसी को पता है। तो चलिए फिर बिना देर किए इस post को शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 दूसरे का WhatsApp कैसे देखें

Whatsapp Account Delete करने के पहले आवश्यक सूचना

WhatsApp Account Delete kaise karein

Whatsapp account को delete करने के कई सारे कारण हो सकते हैं। आमतौर पर जब लोग whatsapp account hack हो जाए या जब number बदलने की स्थिति आ जाए तब whatsapp account delete करते हैं।

लेकिन WhatsApp account delete करना पूर्णतः ही आप पर निर्भर करता है हालांकि इसके और कई personal कारण भी हो सकते हैं। 

लेकिन यदि आपने अपना whatsapp account delete करने का मन बना ही लिया है, तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि एक बार यदि आपने अपना whatsapp account delete कर दिया तो आप के phone पर आपके whatsapp से संबंधित कोई भी data नहीं रहेगा यानी आपके device से सारी data हमेशा के लिए delete हो जाएगी।

यही कारण है कि account delete करने की प्रक्रिया में whatsapp द्वारा आपको दो option दिए जाते हैं – 

  • पहला option होता है, अपने whatsapp को दूसरे number पर transfer करने का।
  • दूसरा option होता है, whatsapp account delete करने का। 

Whatsapp delete हो जाने के बाद आपके phone से नीचे बताई गई चीजें हमेशा के लिए अपने आप delete कर दी जाती हैं। जैसे – 

  • आपके whatsapp की सभी chats delete कर दी जाती हैं। 
  • जिन whatsapp group में आप add हैं उनसे आप left हो जाते हैं और उन groups की chat भी delete हो जाती है। 
  • आपके Google drive में save whatsapp का backup भी delete हो जाता है। 
  • Whatsapp से आपका whatsapp account delete कर दिया जाता है। यानी कि दूसरों की contact list से आप दिखना बंद हो जाएंगे।

WhatsApp Account Delete कैसे करे

यदि आप अपना whatsapp account पूर्ण रूप से delete करना चाहते हैं, तो नीचे दिखाए गए steps को अच्छे से follow करें –

Step1 

Account delete करने के लिए सबसे पहले अपने smartphone पर whatsapp app, open करें। open करते ही आपको right side corner पर 3 dots दिखाई देगा, उस पर click करें। click करते ही screen पर एक list open होगा।

जहां आपको सबसे last वाले option यानी settings पर click करना है। 

settings per click kre
 

Step 2

Settings पर click करते ही आपके सामने एक दूसरा page open हो जाएगा जहां पर आपको account का option नजर आएगा। आपको account के option पर click करना है।

Account wale option per click krein

Step 3

Account के option पर click करते ही आपके सामने कुछ और option खुल जाएंगे, जिसमें सबसे नीचे आप को ‘Delete my account’ का option नजर आएगा। आपको इस option पर click करना है। 

delete my account per click krein

Step 4

Click करते ही screen पर एक नया page open हो जाएगा। जिसमें आपको 2 option दिखाई देंगे। 

  1. अपना WhatsApp number change करने का। 
  2. अपना WhatsApp account delete करने का। 

तो यदि आप फिलहाल अपना whatsApp account delete नहीं करना चाहते हैं, केवल अपना number change यानी दूसरे number पर अपना whatsapp account transfer करना चाहते हैं तो 1st option यानी ‘Change Number’ पर click करें। 

whatsApp account delete

Step 5

लेकिन यदि आप पूर्ण रूप से अपना account delete करना चाहते हैं, तो दूसरे option को select करें।

यहां आपको सबसे पहले अपना country select करना होगा फिर आपको अपना phone number type करना है, जिस नंबर से आप का whatsApp account बना हुआ है। और फिर नीचे दिए गए ‘Delete My Account’ के विकल्प पर click करना है। 

country select

Step 6

अब इसके बाद आपके सामने whatsapp के feedback के लिए option आएंगे यानी कि आप किस कारण से अपना whatsapp account delete कर रहे है, यह स्पष्ट करना होगा। इसके लिए आप reason खुद यहां select कर सकते है और फिर नीचे दिए गए ‘Delete My Account’ के button पर click कर दें। 

Delete My Account

Step 7

इसके बाद आपके सामने एक और नया page खुल कर तैयार हो जाएगा जिसमें confirm किया जाएगा कि आपको अपना whatsapp account delete करना है। जिसके लिए एक बार फिर से आपको ‘Delete My Account’ के button पर click करना है। 

कुछ देर process होने के बाद आपका whatsapp account permanently delete हो जाएगा। तो इस प्रकार से ऊपर बताए गए steps को follow करके आप अपना whatsapp account delete कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे, कि whatsapp account delete करने के बाद आप अपने phone पर whatsapp से संबंधित सभी data खो देंगे।

WhatsApp Account Delete कैसे करे बिना Phone और Sim card के

ऊपर बताएं गए तरीके से अपना whatsApp account delete करना तो बहुत आसान है, लेकिन जब आपके पास आपका mobile phone ना हो या आपका phone number आपके पास ना हो तो ऐसी स्थिति में आप अपना WhatsApp Account Delete कैसे करे? 

दरअसल ऐसी स्थिति खास तौर पर तब पैदा होती है, जब आपका mobile phone चोरी हो गया हो या गुम हो गया हो। बता दें, कि ऐसी स्थिति में आपके पास दो options होते है जिसके माध्यम से आप अपना whatsApp account delete कर सकते हैं – 

  1. Whatsapp के customer care service पर mail send करके। 
  2. अपना Sim card block करके।

Whatsapp के customer care service का mail send करके 

यदि कभी आपका mobile phone चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो आप फौरन ही Whatsapp के customer care service पर mail send करके अपना whatsApp account delete कर सकते हैं। 

  • इसके लिए आपको अपना gmail open करना है। वहाँ आपको Whatsapp के customer care service का Email Id डालना है।
  • Email enter करने के बाद subject में आपको Lost या stolen जैसे शब्द का इस्तेमाल करना है। 
  • फिर आखिर में mail type करना है। जिसमें आप लिख सकते हैं कि आपका mobile फोन चोरी हो गया है या गुम हो गया है इसलिए आप चाहते हैं, कि आपका whatsapp account deactivate हो जाए। 
  • Type करने के बाद आपको mail send कर देना है। इतना करते ही आपका whatsapp account deactivate हो जाएगा । 

अपना Sim card block करके

यदि आप mail send करके अपना whatsApp account delete या deactivate नहीं करना चाहते हैं, तो आप दूसरे option का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको अपना Sim card block करना होगा। 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Sim card के service provider customer care को call करना है। जैसे कि यदि आपको jio, Airtel या Vi का sim इस्तेमाल करते हैं, तो आप उसके customer care service को call करें। 
  • Call करने पर आपको कई विकल्प मिलेंगे, आप उन विकल्पों को choose करें और अपने sim card को block कर दे।
  • Telecom company आपके sim को temporary block कर देगी। और sim block होने की वजह से whatsApp account आपका number verify नहीं कर पाएगा, जिस वजह से आपका whatsapp account automatic deactivate हो जाएगा। 
  • अब आप उसी number की दूसरी sim अपने service provider company जैसे jio, Airtel या Vi से जाकर से निकलवा सकते हैं। 
  • जब आपका mobile number दोबारा activate हो जाए तब आप उसी number से दोबारा whatsApp account बना सकते हैं। 

नोट – दोबारा नया account बनाने पर खोया हुआ या चोरी किया गया phone में पहले से बना आपका whatsApp account activate नहीं हो पाएगा, क्योंकि whatsApp केवल एक समय में एक ही mobile phone में use हो सकता है।

अंतिम शब्द 

आज के इस post ‘WhatsApp Account Delete कैसे करे’ में केवल इतना ही। हम आशा करते हैं कि अब आप यह सीख गए होंगे कि अपना whatsapp account कैसे delete किया जाता है या अपना whatsapp number कैसे change किया जाता है। 

यदि आपको हमारा आज का यह post पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ share करना बिल्कुल ना भूलें। और यदि इससे सम्बन्धित प्रश्न या कोई सुझाव हो तो हमें comments section के माध्यम से बता सकते हैं।

और भी पढ़ें 👇

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!