WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं – 7 बेहद आसान तरीके
Share this

WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं – 7 बेहद आसान तरीके

1/5 - (1 vote)

WhatsApp हर Smartphone Use करने वाले लोगों की सबसे पहली पसंद होती है। आप भी WhatsApp का Use जरूर करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि WhatsApp से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं, तो दोस्तों आज हम आपको WhatsApp से पैसे कमाने के सबसे आसान और अच्छे तरीके बताने वाले हैं।

जैसा की आप जानते है कि WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला App है इसलिए WhatsApp से पैसे कमाना संभव हो पाया है।

जैसा कि आप सब जानते हैं। की WhatsApp सबसे ज्यादा use होने वाला App है, इसीलिए WhatsApp से पैसे कमाना संभव हो पाया है। अगर हम सीधे शब्दों में बात करें तो WhatsApp में ऐसा कोई भी Features नहीं है, जिससे कि हम पैसे कमा सकें लेकिन आप WhatsApp की मदद से पैसे जरुर कमा सकते हैं।

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें:-

सबसे पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपको WhatsApp से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है जिससे कि आप WhatsApp से पैसे कमाना शुरू कर सकते है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

  • Smartphone होना चाहिए क्योंकि बिना Smartphone के WhatsApp use नहीं कर सकते हैं।
  • Gmail account होना चाहिए।
  • Internet connection होना चाहिए।
  • WhatsApp group ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए।
  • ज्यादा से ज्यादा WhatsApp Number होने चाहिए।

आप यह बात अच्छे से समझ ले कि जितने ज्यादा आपके पास WhatsApp group और WhatsApp number होंगे उतना ही ज्यादा पैसे कमाने में आप को मदद मिलेगी। इसीलिए आपको कई सारे WhatsApp group join कर लेना है।

आपके पास बहुत सारे WhatsApp number है, तो आप WhatsApp group या Broadcast बना सकते हैं, और याद रहे आप एक broadcast मे 256 members को ही एक साथ massage कर सकते हैं। इसीलिए अलग-अलग Broadcast से WhatsApp मैसेज करें।

WhatsApp से पैसे कमाने के 7 सबसे अच्छे तरीके:-

Question- क्या आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं?
Answer- Yes!!! 100%…. आप WhatsApp से एक अच्छी Earning कर सकते हैं।

1. Affiliated Marketing करके WhatsApp से पैसे कमाए:-

Affiliated marketing आज पैसा कमाने का बहुत अच्छा ज़रिया बन चुका है। अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि ये Affiliated marketing है क्या ?

Affiliated Marketing क्या है :-

Affiliated Marketing एक कमिशन based marketing है, जिसमें हम किसी Company के Products को promote करके Sale करते हैं। और वो company हमें Products Sale होने पर कुछ कमिशन देती है.. इस process को ही Affiliated Marketing कहते हैं।

Affiliated Marketing की Websites के नाम????

  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. Snapdeal
  4. Clickbank
  5. eBay
  6. Jabong
  7. MakeMyTrip

Step 1. सबसे पहले आपको इनमें से कोई भी Company के Affiliated Program को Join करना है।
Step 2. अब आपको WhatsApp Groups में इन company के Products के link Share करने है।
Step 3. जब भी कोई व्यक्ति इन Links पर click करके products खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।

2. Link Shortening से पैसे कैसे कमा :-

WhatsApp से पैसे कमाने का दूसरा सबसे बढ़िया तरीका है “Link Shortening”, इंटरनेट पर काफ़ी सारी Link Shortening करने की Website Available हैं। जिसमें अकाउंट बनाकर आपको Link Short करने हैं और अपने WhatsApp पर share करना है।

सबसे बेस्ट Link Shorting Website :–

  1. http://short.am/
  2. https://fas.li/
  3. https://linkshrink.net/
  4. https://ay.gy/
  5. https://www.linkbucks.com/
  6. https://petty.link/
  7. https://shorte.st/
  8. https://dwindly.io/
  9. https://miniurl.io/
  10. http://ouo.io/

Step 1. इन Website को Open करके इसमें आपको अपना Registration करना है।
Step 2. अब आप कोई वीडियो, फोटो या मूवी के लिंक्स लेकर Short करना है।
Step 3. अब उन Short Links को WhatsApp Group में शेयर करें।
Step 4. जब कोई व्यक्ति इस link पर click करेगा तो आपको Earning मिलनी शुरू हो जाएगी।

3. App Link और Promo Code से पैसे कमाए :-

Play Store में ऐसे बहुत से Apps हैं, जो कि Members के लिए अपना Promotion करवाना चाहते हैं। जिससे कि वह लोग अपने Apps को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके इसके साथ आप किसी app या वेबसाइट के promo code को अपने group में share कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

4. Recharge App में Refer कर के पैसे कमाए :-

Recharge Apps में refer करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन यहां आपको Directly पैसे तो नहीं मिलते पर आपको free recharge PaytmCash और भी बहुत कुछ मिल सकता है।

इसे अमल में लाने के लिए आपको ऐसे Apps के Referral links को विभिन्न WhatsApp group में Share करना पड़ता है, और जैसे जैसे लोग आपके referral links से join करते हैं, वैसे वैसे आपको इस बात के लिए credit मिलता है। जिसका इस्तेमाल आप Recharge या Shopping के लिए कर सकते हैं।

5. Paid Promotion करके पैसे कमाए :-

आप विभिन्न प्रकार के कई WhatsApp Group बनाइये जिसमें आप Entertainment, Technology, Movies etc. और भी कई प्रकार के Group बना सकते हैं। अब आप इन Group में किसी company का Promotion कर सकते हैं या फिर आपके किसी दोस्त ने अपना नया काम शुरू किया है तो आप उसका Promotion कर सकते हैं।

बहुत सारे लोग जब नया काम शुरू करते हैं तो उनको Promotion की जरूरत होती है। ऐसे लोगों से जुड़कर आप पैसे कमा सकते हैं।

5. PPD (Pay Per Download) Website से पैसे कमाए –

Internet पर कई PPD Website हैं। जहाँ पर आपको कोई Files अपलोड करनी होती है। इसके बाद इस file को जितना अधिक download किया जायेगा उतने ही अधिक आपको पैसे मिलेंगे।

यहां मैंने कई PPD Website Share की हैं: –

  1. ShareCash
  2. Indishare.me
  3. AdscendMedia
  4. Daily Uploads
  5. DollarUpload
  6. UsersCloud

Step 1. आपको इन website पर Registration करना होगा।
Step 2. अब आप इसमें कोई video , file या कोई भी चीज़ अपलोड करनी है।
Step 3. अब इसके link को अपने सभी WhatsApp group में share करें।
Step 4. जितनी अधिक बार ये File Download होगी, आपको उतनी ही ज्यादा Earning मिलेगी।

7. आप अपना सामान पैक कर बेचकर WhatsApp से पैसा कमा सकते हैं :-

अगर आपका खुद का Business है। तो आप WhatsApp का इस्तेमाल करके उससे बड़ा कर सकते हैं। इसके लिए WhatsApp ने अपना ही एक नया products launch किया है। जिसका नाम WhatsApp Business App है।

इससे आप लोगों को Group में Add कर सकते हैं जहां पहले आप केवल 256 Members add कर पा रहे थे वही अब इस App की मदद से वह संख्या कई गुना बढ़ाई जा सकती है। बस आपको सही लोगों को Group में Add करने की देरी है, और आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा।

तो दोस्तों इन तरीकों से आप WhatsApp का use करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इस काम को आप एक Part-time Business के रुप में भी कर सकते हैं। काफी लोग WhatsApp की मदद से अच्छे पैसे कमा रहे हैं, आप भी इसका लाभ उठायें।

और भी पड़े :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!