आज के इस Article में हम जानेंगे WordPress Best SEO Plugins के बारे में। जी हां इन Plugins का इस्तेमाल करके आप अपनी website का SEO बेहतर कर सकते है तथा अपने blog को customize कर सकते है और अपने website के speed की समस्या दूर कर सकते है।
To यदि आप भी Top WordPress SEO Plugins (WordPress SEO tools) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते है –
🔗 Contents
WordPress Plugins क्या होता है
यदि आप wordpress पर blogging करते हैं, तो आपको SEO के बारे में तो अवश्य मालूम होगा। किसी website को google ranking में आने के लिए SEO करना अति आवश्यक होता है। यदि आपका SEO अच्छा नहीं है, तो आप google के search engine में top ranking नहीं प्राप्त कर सकते।
अपनी website के SEO को बेहतर करने के लिए plugins की जरूरत पड़ती है। Plugins की सहायता से आप अपनी website कि ना केवल ranking बढ़ा सकते हैं बल्कि website को बेहतर करने के लिए हर महत्वपूर्ण कदम भी उठा सकते हैं।
वर्तमान समय में नए – नए plugins को launch किया जा रहा है, जिससे कि bloggers और website developers को अपनी website handle करने में आसानी हो। आज हम ऐसे ही plugins पर चर्चा करने जा रहे हैं, जिनके features कमाल के है और यह आपकी website की ranking को बढ़ाने में भी मददगार है।
ये भी पढ़ें 👉 Best Web Hosting Providers in India
WordPress Best SEO Plugins 2024
यदि आप wordpress पर अपनी website बनाना चाहते हैं, तो आपको कई सारे plugins इस्तेमाल करने के options मिल जाएंगे। लेकिन आपको अपनी आवश्यकता को ध्यान में रखकर plugins का चयन करना चाहिए।
आप एक ऐसे plugin को चुने जिसका interface काफी सरल हो और जिसमें आपकी उपयोगिता के सारे features मौजूद हों। यहां पर हमने आपका ऐसी plugins के बारे में बताया है, जिनका setup बहुत ही आसान है। नीचे बताए गए तमाम SEO plugins आपके website को ranking करने में आपकी सहायता करेंगे।
1. Yoast SEO
Yoast SEO सबसे ज्यादा popular plugin है, जिसे अब तक सबसे ज्यादा बार download किया जा चुका है। कई सारे लोग Yoast SEO plugin का इस्तेमाल करते हैं। इस plugin को समय-समय पर update किया जाता है और साथ ही साथ आपको नए नए ideas भी मिलते रहते हैं।
इस plugin में सबसे अच्छी बात यह है, कि इसका interface बहुत ही आसान है जिससे कि आप इसे सरलता के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। और तो और इस plugin को आप मुफ्त में download कर सकते हैं। आपको इस plugin में अधिकतर features मुफ्त में मिल जाएंगी।
लेकिन यदि आप special features का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको premium purchase करनी होगी जिसके बाद आप extra features का लुफ्त भी उठा सकते हैं। इन सबके अलावा आप Yoast SEO plugin के माध्यम से XML sitemap भी बना सकते हैं।
2. Rank Math SEO
इस लिस्ट में अगला नाम Rank Math SEO का है। यह एक बेहतरीन SEO tool है। इस plugin में सारी आवश्यक चीजें और features मौजूद होते हैं। आप इस plugin के माध्यम से off page SEO को भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
Rank Math SEO में आपको Redirections, Rich Snippets, Local SEO, XML Sitemaps, Automated Image SEO, Internal Link Building इत्यादि features मिलते हैं।
जो लोग blogging क्षेत्र में नए हैं तथा जिनकी नई website है, उन्हें इस plugin का इस्तेमाल करने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इसका interface काफी आसान है।
3. SEO Press
SEO Press एक बेहतरीन plugin है, जो कि खासतौर पर wordpress के लिए freemium all in one SEO plugin है। इस plugin की सबसे महत्वपूर्ण और अच्छी बात यह है, कि इसमें बिल्कुल भी विज्ञापन नहीं आते।
इस plugin का इस्तेमाल करते वक्त आपको अनावश्यक ads देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके free version में भी किसी भी प्रकार के विज्ञापन नहीं है।
SEO Press काफी fast और powerful plugin है। इस plugin द्वारा आप meta tag, title और descriptions को add कर सकते हैं और edit भी कर सकते हैं। साथ ही साथ आप इसमें XML sitemap भी बना सकते हैं।
4. The SEO Framework
इस list में चौथे नंबर पर आता है, The SEO Framework plugin. यह एक lightweight plugin है। इसे खासतौर पर wordpress के लिए develop किया गया है।
यह एक fast plugin है, जिसमें आपको speed के साथ साथ कई सारे exciting features भी provide किए जाते हैं। इस plugin द्वारा आप अपने website को बहुत आसानी से setup कर सकते हैं। The SEO framework plugin में आप keywords search जैसे tools का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यदि आप ऊपर बताए गए plugins का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप बेझिझक the SEO framework plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको वह सभी features मिल जाएंगे जो आपको बाकी के plugins में मिलते हैं।
5. Google Analytics by Monster Insight
Google Analytics by Monster Insight, Google द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला एक plugin है। Google insights का इस्तेमाल तो अधिकतर लोग करना जानते ही हैं। इसका इस्तमाल Visitors, Keywords आदि को Track करने के लिए किया जाता है।
यदि आप Google Analytics का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको Google Analytics by Monster Insight का इस्तेमाल अवश्य करके देखना चाहिए।
यदि आप इस plugin का इस्तेमाल करते हैं, तो आप Website के Dashboard में ही Google Analytics का सारा data Track कर सकते है। Google Analytics by Monster Insight एक बहुत ही बेहतरीन plugin है, जिसे कई सारे लोगों द्वारा use किया जाता है।
Best SEO Plugins से सम्बंधित FAQs
Best wordpress SEO plugins क्या है?
Best wordpress SEO plugins है – Yoast SEO और The SEO Framework plugin.
क्या wordpress पर दो SEO plugin इस्तेमाल किया जा सकता है?
जी हां बिल्कुल दो अलग-अलग कैटेगरी के SEO Plugins, wordpress पर एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
निष्कर्ष
आज का हमारा यह लेख यही पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने आपको WordPress Best SEO Plugins के बारे में बताया। यदि आपको यह article पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों को परिचितों के साथ share अवश्य करें।
इसके अलावा यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव है, तो आप बेझिझक हमसे comment section के माध्यम से पूछ सकते हैं।