आइए दोस्तों आज हम जानते हैं, कि YouTube की Video phone में कैसे load करते हैं। YouTube तो 2006 से ही चल रहा है लेकिन आज YouTube सबसे ज्यादा use में लाने वाली वेबसाइट बन गई है, आज के समय में YouTube का इस्तेमाल हर व्यक्ति मनोरंजन या कुछ सीखने के लिए करता है।
YouTube दुनिया की ऐसी Websites है। जहां पर हर प्रकार की वीडियो Available है, YouTube पर आप अपने अनुसार कोई भी video आसानी से देख सकते हैं, और कुछ भी नया सीखने या घर बैठे किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेने के लिए YouTube का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है।
और कई बार आपके साथ ऐसा होता होगा कि जो videos आप देखते हैं। उन्हें आप download करना चाहते होंगे, लेकिन YouTube आपको किसी भी video को direct gallery में Save करने का कोई भी Option नहीं देता है।
लेकिन फिर भी Internet की दुनिया में YouTube या किसी भी social media या website पर आपको video download करने के बहुत से तरीके मिल जाएंगे।
इस पोस्ट के जरिए मैं आपको बताऊंगा YouTube से video download करने के कुछ बेहतरीन तरीके तो आइए जानते हैं –
1. Mobile से Direct YouTube video download करें –
मैं आपकोें Mobile मैं YouTube से Video Download करने की Trick बताने वाला हूँ, इसमे आपको URL Change करने की जरूरत नही है, और ना ही आपको Browser में किसी Website को Open करने की जरूरत है।
इस बार मे आपको एक Android Application के बारे में बताने वाला हूं। जिसकी मदद से आप Direct YouTube से Video Download कर पाएंगे।
1. सबसे पहले आपको Vidmate App Download करके install करना होगा ।
2. Vidmate App Install हो जाने के बाद आप Vidmate open करे और फिर Vidmate App से बाहर आ जाये।
3. अब आपको अपने Mobile में YouTube App को open करे।
4. अब आपको जिस YouTube Video को Download करना है। उसे Open करे।
5. अब आपको Video के Title के नीचे जो Share Button दिख रहा होगा उसपर Click करे।
6. अब आपको बहुत सारे Apps देखेंगे। उसमें से एक आपको Vidmate के App नजर आ रहा होगा, हमें उसी Vidmate App को Select करना है। जिसमे download video लिखा होगा।
7. Download Video पर Click करते ही Vidmate App Open हो जाएगा और यहाँ आपको mp3 और Video दोनों Option मिलेंगे। आपको Video जिस format और जिस quality में चाहिए उस पर Click करे और Download Button पर Click करदे।
8. अब आपकी Video Downloading Start हो चुकी है, इसी तरह आप किसी भी Video को direct YouTube से Download कर सकते है।
2. Website से YouTube Video Download करे
आइए अब जानते हैं की Website के जरिए आप Videos कैसे Download कर सकते हैं।
Internet पर बहुत से एसी website होती है।
जहा से आप किसी भी YouTube Video को Download कर सकते हो, नीचे आपको कुछ सबसे अच्छी Website की लिस्ट दी गई है। जिस पर Click करके आप website पर जा सकते है और कोई भी YouTube Video Download कर सकते है।
इसमें तरीके में सबसे अलग बात ये है की यहा आपको पहले इनमे से किसी एक website को अपने Browser मे Open करना होता है। फिर जिस Video को आप Download करना चाहते है उसका URL YouTube से Copy करके यहा Paste करना होता है। जिसके बाद आपके सामने video Download करने का Option आता है।
आप इन Website का use अपने phone और Computer दोनों मे YouTube Video Download करने के लिए भी कर सकते हो।
सबसे Best YouTube Video Downloaded Websites :-
Step 1. सबसे पहले जो YouTube Video आप Download करना चाहते है। उसका URL Copy करे।
Step 2. अब ऊपर बताई गई Website मे से किसी एक website को अपने Browser के किसी दूसरे Tab मे Open करे।
Step 3. अब उस URL को Paste करके Enter दबाए या Start के बटन पर Click करे।
Step 4. यहा आप Video की Quality Select करके Download के बटन पर Click करे जिसके बाद Video Download होना शुरू हो जाएगी|
तो दोस्तो ये थे YouTube से Videos Download करने 2 आसान तरीके जिनसे आप Direct Youtube से कोई भी Video Download कर सकते है।
यह ऐप्स उपयोगकर्ताओं को 144p, 240p, 360p, 480p, 720p, 1080p आदि विभिन्न Quality में Video कोई डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करते है। उपयोगकर्ता यहां से अपनी आवश्यकतानुसार वीडियो क्वालिटी का चयन करके उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
मुझे उम्मीद है कि आपको YouTube से video download करने में कोई परेशानी नही आएगी और अगर आपको कोई भी Problem आती है आप मुझसे comment करके पूछ सकते है में आपकी पूरी Help करूँगा।
और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तो के साथ share जरूर करे ऐसी ही Android Apps और Internet से जुड़ी हुई जानकारी लेने के लिए हमसे जुड़े रहें।
Mera 1k complicated karva dijiye