Probo App से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 500 से 1000 रुपए तक कमाए हर रोज
Share this

Probo App से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 500 से 1000 रुपए तक कमाए हर रोज

4/5 - (1 vote)

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है। क्या आपके पास स्मार्टफोन है? अगर है, तो आप रोजाना 500 से 1 हजार रुपए तक चुटकियों में कमा सकते हैंl आज हम आपको पैसे कमाने के लिए एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे, जो काफी जबरदस्त है।

इस पोस्ट में हम आपको Probo App के बारे में बताएंगे। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसा कमाने के लिए आपका ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है।तो चलिए बिना समय गंवाए Probo App से पैसा कैसे कमाए, इस बारे में पूरी जानकारी विस्तार से लेते हैं‌।

प्रोबो ऐप क्या होता है – What is Probo App in Hindi?

Probo App se pasie kasie kamayen
source – probo.in

आप अपनी समझ और इंटरेस्ट के हिसाब से इस खेल के प्रश्नों को चुन सकते हैं। आप यदि क्रिकेट पसंद करते हैं, तो आप क्रिकेट के प्रश्नों का जवाब देकर पैसा जीत सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आपसे इस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं कि आज भारत और पाकिस्तान का मैच है तो आज के मैच में कौन जीतेगा? भारत या पाकिस्तान? तो इस प्रकार से आप अपना ओपिनियन देकर पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके द्वारा दिया गया उत्तर सही होगा तो आप पैसा जीत जायेंगे।

प्रोबो ऐप एक ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसके बारे में तो आपको पता ही होगा। दरअसल यह पैसा कमाने वाली Application है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप किसी भी प्रश्न का जवाब देकर घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। इसमें प्रश्न का जवाब आपको हां और ना में ही देना होगा।

App NameProbo
App FounderSachin Gupta and Ashish Garg
App Users1 Crore +
App Rating4.2 Star
Daily Earning500 to 1000 Rupees
Minimum WithdrawalRs.100
Payment Withdrawal MethodGPay, PhonePe, UPI
Download Link Probo App

प्रोबो ऐप के फायदे – Advantages of Probo App

Probo App अगर आप इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसके कई सारे फायदे मिलेंगे। चलिए एक-एक करके इसके फायदों पर नजर डालते हैं –

  1. Probo App का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस एप्लीकेशन से पैसा कमाना सबसे ज्यादा आसान है। एप्लीकेशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अगर आप कम पढ़े लिखे हैं, तो भी एप्लीकेशन को आसानी से इस्तेमाल करके पैसा कमा पाएंगे।
  2. Probo Application में आपको पैसा कमाने के लिए ज्यादा सिर दर्द नहीं करना होगा । प्रश्नों का उत्तर देकर या यू कहे तो अपना ओपिनियन देकर आप ऐसा काम सकेंगे।
  3. प्रोबो ऐप से पैसा कमाने के कई तरीके हैं। जब आप इस एप्लीकेशन पर साइन अप करेंगे, तो आपको पैसे मिलेंगे।
  4. Probo App को रेफर करने पर भी आपको पैसा मिलेगा।
  5. इसके अलावा आप प्रश्नों के उत्तर देकर एप्लीकेशन से पैसा कमा सकेंगे। यानी देखा जाए तो यह एप्लीकेशन छोटा पैक बड़ा धमाका है।

प्रोबो ऐप का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Probo App?

  • Probo App को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करने के बाद अपने फोन में इंस्टॉल करके, अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाने के बाद आप केटेगिरी सेलेक्ट करेंगे।
  • इसके बाद आप अपने इंटरेस्ट और नॉलेज के आधार पर प्रश्नों का जवाब देकर पैसा कमा सकेंगे।

चलिए अब हम आपको Probo App Download करने से लेकर अकाउंट बनाकर पैसा कमाने का प्रॉसेस समझा देते हैं।

प्रोबो ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया – Probo App Download Process

Step-1: Probo App Download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जाना होगा।

Step-2: जैसे ही आप ब्राउज़र में जाएंगे, तो सर्च बॉक्स में Probo App लिखकर सर्च करना होगा।

Step-3: आपको Probo.in पोर्टल का लिंक दिखाई देगा, जो कि एप्लीकेशन की ऑफिशल वेबसाइट है। इसी पर क्लिक करें।

Probo App Download Process

Step-4: जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे, तो आपके सामने Download & Get Coupon Upto ₹25 का ऑप्शन दिखाई देगा, इसी पर क्लिक करें।

Download probo app & Get Coupon Upto ₹25

Step-5: इसके बाद Cancel & Download Any Way का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको Download Anyway पर क्लिक करना है।

Step-6: Probo App Download होने के पश्चात यह आपकी ब्राउज़र की डाउनलोड हिस्ट्री में दिख जाएगीl इसके बाद आपको Probo App अपने फोन में इंस्टॉल करनी होगी।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Probo App को आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

प्रोबो ऐप डाउनलोड करने के बाद क्या करें – What to Do After Downloading Probo App?

Step-1: Probo App Download करने के बाद अपने फोन में आपको यह एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी है।

Step-2: एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

Step-3: अकाउंट बनाने के बाद आप Probo App Refer, Probo App Signup और एप्लीकेशन पर प्रश्नों के जवाब देकर पैसा कमा सकेंगे।

प्रोबो ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं – How to Create Account on Probo Application?

Step-1: Probo App Install करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें।

Step-2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद Get Started ऑप्शन खुलेगा, उस पर क्लिक करें।

Get Started Probo app

Step-3: इसके बाद आपसे फोन नंबर मांगा जाएगा, आपको अपना फोन नंबर ध्यान से भरना होगा।

register with your number in probo app

Step-4: आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे ओटीपी वेरीफिकेशन बॉक्स में डालकर वेरीफाई करना होगा।

Enter OTP

Step-5: इसके बाद रेफरल कोड डालने का ऑप्शन भी आएगा। अगर आप डालना चाहते हैं, तो RCSZC6 रेफरल कोड डाल दें और सबमिट कर दें।

Eenter referral code of probo app

Step-6: अंत में आपको भाषा का चुनाव करना होगा ।

Select language in probo app

Step-7: अगर आप इंग्लिश अच्छे से समझ लेते हैं, तो इंग्लिश को सेलेक्ट करें। अगर आप कम पढ़े लिखे हैं, तो आप हिंदी को सेलेक्ट करें।

Step-8: इस प्रकार से कंफर्म करके आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा।

प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए – How to Earn Money from Probo App? 

चलिए अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप पैसा कमाने का तरीका बता देते हैं –

1. Probo App Signup करके पैसा कमाए :-

Probo App से सबसे पहले तो आप साइन अप के जरिए पैसा कमाएंगे। जब आप पहली बार साइन अप करेंगे, तो आपको ₹15 मिलेगा।

Congratulation get 15rs from probo app

2. Probo App Referral से पैसा कमाए :-

साइन अप करने के बाद आप Probo Application को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं। यानी आप के द्वारा दिए गए लिंक से लोग एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे, तो आपको ₹200 तक बोनस भी मिल सकता है।

Step-1: इसके लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन ओपन करनी होगी।

Step-2: Probo App ओपन करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा।

Click on profile icon in probo app

Step-3: प्रोफाइल पर जाने के बाद आपको Invite & Earn के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Invite and earn

Step-4: आपके सामने Refer Code नजर आएगा। आप इस रेफर कोड को कॉपी करें और दोस्तों के साथ शेयर कर दें।

Copy refrral code on probo app

Step-5: इस तरह आप रेफर कोड के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

‌‌इसके अलावा आप Invite Friends Now पर क्लिक करके भी रेफर कोड के माध्यम से 200 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन यह पैसा आपको तभी मिलेगा, जब आपके द्वारा भेजे गए लिंक से आपके दोस्त एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाएंगे।

3. Probo App पर उत्तर देकर पैसा कैसे कमाए :-

Step-1: Probo App को जब आप ओपन करेंगे, तो आपको सामने कई Category दिखाई देगी।

Step-2: जिस भी कैटेगरी में आपका इंटरेस्ट है, उस केटेगिरी को चुने।

Choose category on probo app for tradding

Step-3: केटेगिरी को सेलेक्ट करने के बाद आपको पैसा लगाना होगा और उसके बाद प्रश्न के उत्तर देने होंगे।

Step-4: इस एप्लीकेशन में पैसा लगाने के लिए आपको Wallet ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Click on wallet for add money in probo app

Step-5: वॉलेट ऑप्शन में जाने के बाद आपको ऐड मनी या Recahrge का ऑप्शन दिखाई देगा।

Click on recharge for add money in probo app

Step-6: जितने भी पैसे आप खेल में लगाना चाहते हैं, उतना अमाउंट भरकर आपको Google Pay या अन्य पेमेंट ऐप के जरिए पेमेंट करनी होगी।

Add money on probo app

Step-7: यदि आपका जवाब सही होगा, तो आपको आपके द्वारा लगाए गए पैसे से दो गुना ज्यादा भी प्रॉफिट हो सकता है।

Step-8: यदि आप हार जाएंगे, तो आपका लगाया हुआ पैसा आपको वापस नहीं मिलेगा।

प्रोबो ऐप इस्तेमाल करने से पहले ध्यान – Attention Before Using Probo App

हमनें आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी दी है कि Probo App पर अकाउंट बनाकर आप किस तरह से पैसा कमा सकते हैं।

देखिए पैसा कमाना काफी आसान है। लेकिन अगर आप ज्यादा लालच के चक्कर में आएंगे, तो आपका नुकसान भी हो सकता है। Probo App में पैसा लगाने से पहले यह जरूर सोच ले कि अगर आप कोई गलत जवाब देंगे, तो आपके द्वारा लगाया गया पैसा वापस नहीं मिलेगा। 

इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे कि शुरुआत में आप बहुत कम पैसे लगाए। जब आपको यह गेम खेलना आ जाएगा और आपको अंदाजा हो जाएगा कि आप कितने सवालों के जवाब सही दे रहे हैं, तो फिर आप ज्यादा पैसा लगाएं।

हमने आपको इस पोस्ट के द्वारा Probo App से पैसा कमाने के तरीके के बारे में बताया है। बाकी आप इस एप्लीकेशन पर पैसा लगाकर हारते हैं या जीतते हैं, यह आप पर निर्भर करता है।

FAQs

Probo App से पैसा कैसे कमाए?

प्रोबो ऐप से पैसा कमाने के लिए पहले इसे अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। उसके बाद अपनी मनपसंद केटेगिरी चुनकर प्रश्न का उत्तर देकर पैसा जीतें।

क्या प्रोबो एप भारत में लीगल है?

हां, यह एप्लीकेशन भारत में लीगल है। अगर  आप 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं, तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।

Probo App से कितना पैसा कमा सकते हैं?

प्रोबो ऐप से आप कितने पैसे कमा सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है। आप जितने ज्यादा सही उत्तर देंगें, उतने ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। आप आराम से 400 से ₹500 तक दिन का भी कमा सकते हैं।

Disclaimer

हमारी टीम का मकसद आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके के बारे में जानकारी देना है। अगर आप को किसी भी प्रकार से मुनाफा या नुकसान होता है, तो उसके जिम्मेदार हम नहीं हैं। हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी देना है।

उम्मीद करते हैं, आपको सभी जानकारी समझ में आ गई होगी। ऐसे ही पैसा कमाने के एप्लीकेशन के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें, Thanks!

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!