Zupee App Se Paise Kaise Kamaye – लुडो खेलकर कमाए रोज़ाना ₹100 
Share this

Zupee App Se Paise Kaise Kamaye – लुडो खेलकर कमाए रोज़ाना ₹100 

5/5 - (1 vote)

Zupee App Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप भी अपना ज्यादा समय Mobile पर Games खेलने में बिता देते हैं? यदि हाँ तो यह Platform आपके बहुत कम आने वाला है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं, Zupee Ludo App का, जिनके माध्यम से आप घर बैठे गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। 

Zupee App खास तौर पर Online Ludo खेलने के लिए बहुत Popular है। हालांकि इस पर Ludo के अलावा भी कई प्रकार के Games मौजूद हैं, लेकिन यदि आप Ludo खेलने में Champion है, तो आपको एक बार यह App जरूर Try करना चाहिए। 

आइये फिर इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं जुपी ऐप क्या है, Zupee ludo se paise kaise kamaye online, Zupee Ludo Download kaise kare तथा Zupee Ludo Game kaise khele — 

Zupee Ludo App क्या है ? What is Zupee in Hindi?

Zupee एक Online Gaming Platform है, जिसे साल 2018 में Dilsher Malhi, Siddhant Saurabh, और Akanksha Dhamija ने launch किया था। Zupee App एक बहुत ही Popular और famous Gaming Platform है, जिस पर वर्तमान में लगभग 15 मिलियन से भी अधिक Active Users मौजूद है। 

Zupee Ludo App का Interface इतना Simple और Smoth है, कि इसे कोई भी बहुत आसानी से Use कर सकता है तथा इस पर विभिन्न प्रकार के Games खेलकर पैसे कमा सकता है। Zupee, RNG Certified एक Legal और पूरी तरह से Safe Application है। जिसे Cashgrail Private Ltd. नामक एक Registered Company द्वारा Operate किया जाता है। 

इस Online Platform पर 100 से भी ज़्यादा Games जैसे Carrom, Chess, Rummy, Poker, Snakes & Ladders तथा fantasy sports जिनमें Cricket, Football आदि शामिल हैं। यह सभी Games Skill-Based gaming है और आपको बता दे, की भारत में Skill-Based Games पूरी तरह से Legual होते हैं। 

Zupee Ludo App Overview

App Name Zupee: Online Ludo Game 
Download Size 26 MB
Downloaded1 M+
Ratting 4.1 Star 
CompatibleAndroid 7.1 and up 
Daily Earnings₹400 से ₹500 तक
Means Of Withdrawal MoneyDirect Bank Account और UPI 
DownloadZupee App 

Zupee लूडो डाउनलोड – How to Download Zupee Ludo 

Zupee App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Zupee Ludo App को अपने System में Download करना होगा।

हालाँकि  इस App को आप Google Play Store से Direct Download कर सकते हैं लेकिन  हम यहाँ नीचे Zupee के Official Website से download करने के तरीके बता रहे हैं। तो यदि आपको Zupee Ludo Download करना नही आता है, तो नीचे बताएं गए Steps को जरूर Follow करें  – 

1. सबसे पहले अपने System में कोई भी Browser Open करें।

2. अब Google Search Bar में Zupee Type करके Search करें। 

Zupper search on google - Zupee App Se Paise Kaise Kamaye

3. Search करने के बाद सबसे पहले विकल्प Zupee पर Click करें। 

Click on Zuppe Website

4. जिसके बाद Zupee Ludo का Official Website Open हो जाएगा। जहाँ Homepage पर ही आपको Download App का एक विकल्प दिखेगा जिस पर Click कर के Zupee App को Download कर लें। 

Click on Download app

ध्यान दें 🙄- इंटरनेट पर मोबाइल से गेम खेल कर पैसे कमाने वाले बहुत से ऐप अवेलेबल है। अगर आप भी गेम खेलने के शौकीन है और साथ में पैसे भी कमाना चाहते हैं, तो हमारा यह पोस्ट 👉 Game Khelkar Paise Kaise Kamaye जरूर पढ़े। 

Zupee App पर Account कैसे बनाएं

Zupee Ludo App से Unlimited पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Zupee App पर अपना Account बनाना होगा। यदि आप Zupee App पर Account बनाना सही से नही जानते हैं, तो नीचे बताएं गए चरणो को ध्यान से देखें और फॉलो करें – 

1. सबसे पहले अपने System में Download किए गए Zupee App को Open करें। अब Screen पर दिए गए Language Choose करें और Next Page में जाए। 

Choose your languge and continue

2. अब यहाँ आप अपने 10 अंको का Mobile Number दर्ज करें और Get OTP & Continue पर Click करें। 

Enter your number

3. जो Mobile Number आपने यहाँ Enter किया है, उसी Number पर 6 digit का OTP प्राप्त होगा। जिसे यहाँ Screen पर Enter करके Continue पर Click करें। 

fill your OTP

4. अब यहां यदि आपके पास Referral Code है तो उसे Enter करें और Submit Referral Code पर Click करें अन्यथा Skip करके अगले Page में जाएं। ध्यान रहे Referral Code के द्वारा Account बनाने से आपको Extra Bonus मिलता है। 

Submit referral code if you have

इतना करते ही Zupee Ludo App पर आपका Account बनाकर तैयार हो जाएगा। अब आप Dashboard पर या Homepage पर Games के Option देख सकते हैं। 

Zupee Game कैसे खेला जाता है? How do you play Ludo in Zupee?

Zupee Ludo में Game खेलने के लिए सबसे पहले यहां Mode का चुनाव करना होता है। यहां आपको दो तरह के Modes देखने को मिलेंगे, लूडो सुप्रीम और लूडो सुप्रीम लीग। 

लूडो सुप्रीम 

लूडो सुप्रीम Normal पारंपरिक Ludo Game के तरह ही होता है, जो वर्षों से चला रहा है जिसमें 4 Players होते हैं और प्रत्येक Players की 4 गोटिया होती है, जिन्हें Bord के चारों ओर घुमाते हुए और Opponent से बचते हुए अपने Home Box में ले जाना होता है। 

लूडो सुप्रीम लीग

यह Normal Ludo Game की तरह बिल्कुल भी नहीं होता है। जी हाँ यह एक Tournament Mode है, जहां Player के बीच Strongly Competition चलता है। इस Tournament में खेलने के लिए Players को Entry Fees Pay करनी होती है और जीतने वालों को Cash Prize भी मिलता है। 

दोस्तों, लूडो खेलने तो रोमांचक है ही लेकिन अगर आपको लूडो से ज्यादा सांप सीढ़ी 🐍🪜 खेलना पसंद है, तो आपको एक बार यह पोस्ट 👉 सांप सीढ़ी गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए जरूर पढ़नी चाहिए। 

Zupee से पैसे कैसे कमाए 

वैसे तो Zupee App पर Games खेल कर ही पैसे कमाए जाते हैं यानी जितना अधिक आप इस Platform पर Games खेलेंगे और जीतेंगे उतना ही ज्यादा आप इस पर पैसे कमा सकते हैं। हालांकि Games खेलने के अलावा भी कुछ चीजें हैं, जिनके जरिए आप इस Platform से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में हम यहां बात करने वाले हैं जैसे की – 

Zupee App के Referral Program से कमाए पैसे 

Zupee App के Referral Program के जरिए भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए Zupee App पर अपना Account बनाने के बाद आपको नीचे की ओर Refer & Earn का विकल्प दिखाई देगा। जब आप उस विकल्प पर Click करेंगे, तो आपको वहां Refer Link और Referral Code दोनों ही दिखाई देगा। 

इस Link और Code के माध्यम से आप Zupee App को अपने दोस्तों और अन्य लोगों को Share कर सकते हैं। Refer करने पर आपको Sign-up Bonus में ₹5 और फिर First Deposit Bonus में ₹100 मिलेंगे। लेकिन यह Bonus आपको तभी मिलेगा जब आपके Referral Link या Code का प्रयोग करके अन्य लोग Zupee App Download करते हैं या उसमें Sign-up करते हैं। 

Sign-up के जरिए Zupee App से पैसे कमाए 

Sign-up करके Zupee App पर पैसे कमाने का तरीका सबसे बेहतरीन है। जी हाँ यदि आप Zupee के Official website के माध्यम से Zupee App Download करते हैं, तो आपको ₹10 का Bonus Amount प्राप्त होगा। लेकिन यदि आप किसी Referral Link के माध्यम से Zupee App Download करते हैं या Referral Code का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ₹15 Bonus Amount प्राप्त होगा। 

Zupee Games Download करके कमाए पैसे

Zupee App पर लगभग 100 अलग-अलग तरह के Games मौजूद हैं। आप इन Games को Download करके तथा इनमें Game खेल कर पैसे कमा सकते हैं। Zupee App में आप Snakes & Ladders, Trump Card Mania तथा Fantasy Sport Games खेल सकते हैं और इनमें जीत हासिल करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इनमें कुछ Game Free है लेकिन कुछ Games को खेलने के लिए आपको Entry Fees Pay करनी होती है। 

Zupee Ludo Game खेल कर कमाए पैसे

इस Platform में आपको अलग-अलग तरह के Ludo Games देखने को मिलेंगे। इन अलग-अलग तरह के Ludo Games के Tournament और Contest में Participate करके तथा अपने Opponent को Defeat करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे अलग-अलग Tournament में Participate करने के लिए आपको सबसे पहले Entry Fee Pay करनी होगी, बिना Entry Fee के आप Tournament में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।

अगर आप Online Ludo 🎲 खेलकर और भी ज़्यादा पैसे कमना चाहते हैं, तो हमारे ख्याल से आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए 👉 Ludo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए 

Zupee Ludo App पैसे कैसे निकाले (Withdraw Money from Zupee) 

Zupee App पर Game खेल कर कमाए हुए पैसों को Withdrawal करना बहुत ही आसान है। आप उन पैसों को Direct अपने Bank Account या UPI के माध्यम से निकाल सकते हैं। यदि आप Step by Step जानना चाहते हैं, कि Zupee App से पैसे कैसे निकले तो इन्हें ध्यान से पढ़ें – 

1. सबसे पहले तो Zupee लूडो ऐप Open करें और नीचे Right Side में दिए Profile के विकल्प पर Click करें।

2. अब यहां आपको Wallet Balance करके एक Option दिखाई देगा, उस पर Click करें। 

3. यहां आपको Withdrawal Mode दिखाई देंगे जिसमें दो Option होगा UPI Id और Bank Account. इनमें से आप जिसके माध्यम से पैसे निकालना चाहते हैं, उसे Select करें और Ok करके Coinfrm कर ले।

इतना करते ही Zupee Wallet से पैसे आपके Account में Credit हो जाएंगे। लेकिन ध्यान रहे पैसे Transfer होने में 24 से 48 घंटे का समय लगता हैं। 

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने जाना कि Zupee App क्या है, Zupee App से पैसे कैसे कमाए (Zupee App Se Paise Kaise Kamaye) तथा Zupee Ludo App से पैसे कैसे निकले। उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दी गयी जानकारी का इस्तेमाल करके अब आप भी जुपी लूडो ऐप पर Game खेल कर पैसे कमा सकते हैं। 

तो यदि आपको यह लेख अच्छी लगी हो या यहाँ दी गयी जानकारी Useful लगी हो तो इसे जितना हो सके उतना अधिक share करें। और यदि इस विषय से संबंधित आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट के जारी पूछ सकते हैं। हमें आपके प्रश्नों के उत्तर देकर खुशी होगी।

FAQ

क्या Zupee Ludo से हम सही में पैसे कमा सकते हैं? 

जी हाँ बिल्कुल हम Zupee Ludo के माध्यम रियल पैसे कमा सकते हैं। 

Zupee लूडो सुप्रीम कस्टमर केयर नंबर क्या है? 

जुपी लूडो सुप्रीम के कस्टमर सपोर्ट सिस्टम से कांटेक्ट करने के लिए support@ludosupreme.com पर Email कर सकते हैं। 

क्या हम जुपी से पैसे निकाल सकते हैं ? 

जी हां बिल्कुल हम जुपी लूडो एप के माध्यम से बहुत ही आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। 

क्या जूपी असली है? (Is Zupee real or Fake) 

जुपी ऐप भारत में पूरी तरह से लीगल और विश्वसनीय ऐप है। 

Zupee App पर कौन सा Game खेल कर ज़्यादा पैसे कमा सकते है? 

Zupee पर Ludo supreme खेल कर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। 

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!