Squadstack App kya hai, Squadstack se paise kaise kamaye [2024 का नया तरीका]
Share this

Squadstack App kya hai, Squadstack se paise kaise kamaye [2024 का नया तरीका]

5/5 - (1 vote)

Squadstack App kya hai, Squadstack se paise kaise kamaye: आज हम यहां एक ऐसे Online Platform के बारे में बात करने वाले हैं, जिनके माध्यम से आप घर बैठे Telecalling Job कर सकते हैं। जी हाँ! आपने बिल्कुल सही सुना। आज के समय में यह Platform इतना अधिक Popular हो गया है, कि लोग Part-time, Full-time, National और Multinational Companies में Telecalling का Job कर रहे हैं और इससे अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं।

यदि आप भी घर बैठे Telecalling का Job करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस लेख में अंत तक बने रहे। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं, Squadstack App क्या हैं (Squadstack App kya hai in hindi) SquadStack से पैसे कैसे कमाएं या Squadstack कैसे काम करता है – 

Squadstack App क्या है (What is Squadstack)

Squadstack एक Mobile Application है, जिसकी शुरुआत साल 2014 में अपूर्व अग्रवाल, कनिका जैन, विकास गुलाटी और ऋषभ लाधा ने की थी। Squadstack एक Online Telecom Service है, जो Trained Telecallers और Telecalling Services Provide करता है।

यह Application घर से Telecaller के रूप में कार्य करने का मौका देता है, वह भी Upstox, Delhivery, Razorpay, Classplus, Edelweiss जैसे बड़े बड़े Brands के साथ। यह Businesses को अपने Telecalling Campaigns को Track करने, Leads को Analyze करने, और Quality को Improve करने में Help करता है।

यह Platform विशेष तौर पर Cutting-Edge Technology और AI-Driven Insights का इस्तेमाल करता है। आज वर्तमान समय में इस Application ने लगभग 2000 से भी ज्यादा Active Telecalling Experts को Hire किया है। तथा 25 करोड़ से भी ज्यादा Earnings Distribute किए हैं। 

SquadStack India में Telecalling Industry को Disrupt करने वाली एक Promising Startup है। जिनका मानना है की AI और Technology का Use करके Telecalling को एक और Efficient और Inclusive way से करना Possible है। 

” क्या आपने कभी फोटो बेच कर पैसे कमाने के बारे में सोचा है? यदि नहीं तो ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाए पोस्ट जरूर पढ़िए। ”

Squadstack App Review

App NameSquadstack (formerly SquadRun) 
Download Size 19 MB 
Downloaded 10L+
Ratting 3.9 
CompatibilityAndroid 5.0 and up
Release on 24 June 2014
App Link Squadstack 

Squadstack App Download कैसे करें

Squadstack के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस Application को अपने System में Download करना होगा। यदि आपको Squadstack App Download करना नहीं आता है, तो नीचे बताए गए Steps को जरूर ध्यान से पढ़ें –

1. Squadstack App को Download करने के लिए सबसे पहले अपने Android Phone में Google Play Store Open करें और Search Bar में Squadstack Type करके Search करें।

2. अब Screen पर सबसे ऊपर आपको Squadstack App का Option दिखाई देगा वहां Install पर Click करें और इस App को अपने Device में Download कर लें। 

Download Squadstack App

Squadstack App पर Account कैसे बनाए

जब तक आप Squadstack पर अपना Account नहीं बना लेते तब तक आप Squadstack App के Features का ना तो लाभ उठा सकते हैं और ना ही इसके माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। तो यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है, कि Squadstack पर Account Create कैसे करते हैं, तो नीचे बताए गए प्रत्येक चरण को अच्छे से पढ़ें और फॉलो करें –

1. सबसे पहले Squadstack App को Open करें। Open करते ही Screen पर Get Started का Option दिखाई देगा उस पर Click कर ले। 

Open Account on  Squadstack

2. अब यहां अपने 10 अंकों का Mobile Number Enter करें और Send OTP पर Click कर दें। ध्यान रहे यहां वही Number लिखना है, जिस Number का use आप Call करने के लिए करेंगे। 

Login On Squadstack

3. अब आपके Mobile Number पर 6 अंकों का OTP आएगा, उसे यहां Screen पर Enter करके नीचे Verify Button पर Click करें। 

Enter OTP on Squadstack

4. इतना करते ही आपका Mobile Number Verify हो जाएगा। जिसका मतलब यह है, कि अब आप इस App के माध्यम से Call कर सकते हैं और पैसे Earn कर सकते हैं। 

Squadstack App कैसे काम करता है

SquadStack एक Work- From- Home Call Center Services Provider Company है। यह company अपने Clients के लिए Customer Support, Sales, marketing, तथा Data Entry जैसे Services Provide करती हैं। इस Platform की सबसे अच्छी बात यह है, कि यहाँ के Employees अपने घर से ही काम करते हैं। 

दरअसल जिन Companies का अपना खुद का Call Center या Customer support System नहीं होता है, खास तौर पर वैसी Companies Squadstack के साथ जुड़ते हैं वे Customers से बात करते हैं तथा उनकी समस्याओं को Solve करने की कोशिश करते हैं। 

Squadstack अपने Employees को Customer से बात करने और उनके सवालों के जवाब देने से संबंधित Script Provide करता है, जिसमें तकरीबन वे सभी सवाल और जवाब मौजूद होते हैं, जो Customers पूछ सकते हैं। 

दोस्तों, क्या आपने कभी Clorwiz App के बारे में सुना है? इस एप्लीकेशन से भी घर बैठे आसानी से पैसे कमाए जाते हैं। यदि आप इस App के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं, तो 👉 Clorwiz App से पैसे कैसे कमाए पोस्ट ज़रूर पढ़े

स्क्वाडस्टैक पर पैसे कैसे कमाते हैं (Squadstack App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi) 

SquadStack से पैसे कमाने के लिए आपको Telecaller के रूप में ही काम करना होगा, जिसमें आपको Customers से बात करके उनके Problem को Solve करना होगा या उन्हें नए Products और Services के बारे में Information Provide करनी होगी। 

हालांकि इसके अलावा भी दो तरीके हैं, जिनके जरिए इस Platform पर पैसे कमाए जा सकते हैं। जैसे की – 

SquadStack Referral करके

यदि आप अपने Client या दोस्तों को SquadStack App के बारे में बताते हैं और इस Application के साथ उन्हें जोड़ते हैं, तो आपको Referral Bonus प्राप्त होगा। अपने Client या अन्य लोगों को Refer करने के लिए Social Media या Email का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Contest और Promotions में भाग लेकर

SquadStack App पर अक्सर Contest या Promotion आयोजित होते रहता है, जिसमें Participate करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

Squadstack App से Job पाने के लिए क्या करें

Squadstack पर Job पाने के लिए Squadstack के App या Website पर जाकर सबसे पहले तो Apply करना होगा। 

  1. Apply करने के लिए सबसे पहले Squadstack App को Open करें।
  2. Open करते ही सबसे पहले एक Introduction Video दिखाई देगा, उस Video को पूरा देखने के बाद अगले Step पर जाए। ध्यान रहे यह Video देखना जरूरी है, क्योंकि बिना Video देखें आप आगे के Step में नहीं जा सकते हैं।
  3. अब इस Step में आपको अपना Profile Create करना है जिसके लिए Create Your Profile पर Click करें। 
  4. अब आपके सामने एक Form Open हो जाएगा, जिसमें आपको पूछी गई सभी Basic Details Fill करके Submit Button पर Click कर दें। 
  5. अब आपको एक Online Assessment Test देना होगा। जिसके लिए 8 सेकंड का एक Voice Record करके Submit करना है। आप Final Submit करने से पहले Voice को एक बार सुन ले और अगर Voice अच्छी ना लगे तो आप Edit भी कर सकते हैं। 
  6. अब Voice Verify होने के बाद एक Interview होता है, जिसमें आपकी Experience और Skil से संबंधित सवाल होते हैं। interview Clear करने के बाद आपको Offer Letter मिल जाएगा। 
  7. Latter Accept करने के बाद Squadstack की ओर से Training दी जाएगी। जिसमें आपको Call Center में काम करने के लिए आवश्यक Skill सिखाए जाएंगे। 

Training पूरी करने के बाद अब आप Squadstack में काम कर सकते हैं। 

Squadstack App से कितना कमा सकते है

Squadstack App पर कोई Fix Monthly Salary नहीं मिलती हैं। यह आपकी Skills, Experience, और Performance पर depend करता है। वैसे तो आमतौर पर, Squadstack App के Employees को प्रति call ₹20 से ₹30 तक मिलते हैं। 

अगर आप Daily 10-15 calls करते हैं, तो आप लगभग ₹200 से ₹450 per day कमा सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि महीने में आपको लगभग ₹6,000 से ₹13,500 रुपए तक मिल सकते हैं। 

हालांकि, अगर आपके पास अच्छी Skills और Experience हैं, तो आप इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप Marketing या Sales में अच्छे हैं, तो आप ₹50 से ₹100 तक प्रति Call कमा सकते हैं। यानी की अगर आप महीने में Daily 20 से 30 calls करते हैं, तो इसका मतलब है आप ₹10,000 से ₹30,000 तक प्रति माह कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द

आज का यह लेख यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने जाना की Squadstack App kya hai, Squadstack se paise kaise kamaye तथा स्क्वाडस्टैक कैसे काम करता है। उम्मीद करते हैं, यहां दि गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी। 

लेकिन इसके बावजूद यदि इस विषय से संबंधित आपको और अधिक जानकारी चाहिए या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट के माध्यम से आप अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं और यदि यह लेख आपको पसंद आया हो और जानकारी Useful लगी हो तो कृपया इस लेख को जितना हो सके उतना अधिक शेयर अवश्य करें।

FAQ On Squadstack App kya hai?

स्क्वाडस्टैक की स्थापना कब हुई थी? 

Squadstack की स्थापना साल 2014 में हुई थी। 

Squadstack असली है या नकली? 

स्क्वाडस्टैक बिल्कुल असली और विश्वशनीय App तथा Website है। 

स्क्वाडस्टैक में फ्रेशर्स की सैलरी कितनी है? 

फ्रेशर्स जितना ज्यादा Call  करेंगे उतना ही ज्यादा उन्हें सैलरी मिलेगी। 

Squadstack से हम कितना कमा सकते हैं?

स्क्वाडस्टैक से हम प्रति माह लगभग 20,000 से 25,000 तक कमा सकते है

स्क्वाडस्टैक के संस्थापक कौन है? 

स्क्वाडस्टैक के संस्थापक अपूर्व अग्रवाल, कनिका जैन, विकास गुलाटी और ऋषभ लाधा है

About Author
मेरा नाम Nausheen है। मैं Hind Josh पर Content Writer हूँ इस Blog पर मैं Technology, Education और Gaming से Related articles पोस्ट करने वाली हूँ आशा करती हूं आपको पसंद आएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!