Clorwiz App से पैसे कैसे कमाए? कलर पहचानो और घर बैठे कमाओ हज़ारों रुपये
Share this

Clorwiz App से पैसे कैसे कमाए? कलर पहचानो और घर बैठे कमाओ हज़ारों रुपये

5/5 - (1 vote)

अगर आप बेरोजगार हैं या आप अपने Free time को utilize करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे App बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर बैठे रोजाना 700 से 800 रुपये की कमाई कर सकते हैं यानि अपने समय की अच्छी value निकाल सकते हैं।

आज के internet time में पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, बहुत से apps हैं जिनसे आप daily 500 से 1000 रुपये तक कमा सकते है। ऐसा ही एक app है Clorwiz App, जिसके जरिये आप घर बैठे अच्छी earning कर सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे? 

ColorWiz App क्या है? 

एक ऐसी Mobile application, जिसके जरिये आप अपने free time का अच्छा use कर सकते हैं।  इसकी Website पर जाकर आप Colorwiz app को  install कर सकते हैं। इस app मे बहुत से games हैं, जिसे खेलकर आप earn कर सकते हैं। इस app का सबसे popular और Special games है color predict करना, जिसमे आपको सिर्फ color पहचानना है और कुछ ही समय में आप अच्छा Amount earn कर सकते हैं। 

ColorWiz App पर Registration process

ColorWiz Application को download करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी official website पर जाकर registration process पूरा करना होगा। नीचे दिये steps को follow करके आप Registration करा सकते हैं- 

  • Website पर आने के बाद सबसे पहले आपको अपना Mobile number enter करना है। 
  • अब आपको Password create करना होगा। 
  • इसके बाद आपको Send OTP के option पर click करना है, अब आपके Registered mobile पर एक OTP आयेगा। 
  • अब आपको OTP दिये गए Blank box में enter करना है।  
  • अब आपको Create किया गया Password enter करना होगा। 
  • इसके बाद रेफरल कोड डालने का ऑप्शन भी आएगा। रेफरल कोड 3XMHG7GF डाल दें और सबमिट कर दें।
  • इस तरह से आप अपना Registration Process पूरा कर सकते हैं। 

Process को समझने के लिए नीचे Video को देखें। 

App Download कैसे करें? 

  • जैसे ही आप Website पर Registration Process पूरा कर लेंगे आपको Download का एक option दिखाई देगा, इस पर आपको click करना है। 
  • अब एक नया page open होगा,  जिस पर फिर से Download का Option show करेगा। आपको फिर से इस option पर click करना है। 
  • अब Download process start हो जायेगा,  जैसे ही download process पूरा होगा, आपको Install के option पर click करना होगा। 

ColorWiz App पर Login Process

  • सबसे पहले App open करें। 
  • अब आपसे ही Mobile number मांगा जाएगा, आपको अपना Registered mobile number दिए गए box में enter करना है। 
  • अब आपको अपना Password enter करना है। 
  • फिर login के option पर click करके Login process पूरा करना है। 

ColorWiz App  पर earning process

App में बहुत सी ऐसी fun activities हैं जिनमें आप participate करके earning कर सकते हैं, जैसे कि-

AB Fun Andar Bahar Game से करें earning

ColorWiz App पर आपको cards वाले games मिलेंगे जिसका नाम है andar bahar game, इसमे coins लगाने होते हैं। इस game में 2 पत्ते होते है, एक पत्ता आपका होता है और एक opponent का।  जिसका भी card number बड़ा होगा वो game का winner होगा। नीचे दिये लिंक में कुछ ट्रिक्स दी गयी हैं जिनके जरिये आप इस game को easily जीत सकते हो। 

Color Prediction से करें earning

Colour Prediction, ColorWiz App का सबसे popular game है। आपको App में Win Go का option दिखेगा,  इस पर जब आप click करेंगे तो आपको violet, green और red color के option दिखेंगे। आपको अपने according color select करना है,  इसके बाद आपको amount enter करना होगा। इस game app में आप minimum 10Rs से amt. enter कर सकते हैं।

अब कुछ समय बाद आपको Winner की Announcement होगी,  जिसमें पता चलेगा कि कौन सा Colour prediction winner है,  इसके बाद entry fees के according आपको winning amount मिल जायेगा। 

Lucky Hit game से earning करें

ये एक Card game है,  जिसमें अगर एक से ज्यादा लोग participate करते हैं, तो इसमें entry fees लगती है। इसमे भी colour select करना पड़ता है, जिस colour पर बड़ा card number आता है, और वही colour आप भी चुनते हैं तो आप winner बन जाओगे। 

Winning tricks जानने के लिए आप नीचे दिया गया video देख सकते हो। 

Aviator Game से करे fast earning 

बहुत कम समय में ज्यादा की earning करनी है तो आपको ColorWiz का Aviator Game खेलना होगा। इसमें आपको सबसे पहले entry fees लगानी होती है। इस game में,1x से लेकर 14-15x तक number होते हैं। आपको किसी एक number को select करना है,  अगर aviator आपके predicted नंबर से आगे उड़ान भरेगा तो आपको फायदा होगा।

ध्यान रहे crash होने से पहले आपको profit निकाल लेना है। अगर आप इस गेम को जीतना चाहते हैं तो आप इसकी Winning tricks को नीचे दिए गए video में देख सकते हैं

App में बहुत से और भी Games हैं, जिसमें आप घर बैठे prediction के जरिए पैसा कमा सकते हैं। हम आपको यही suggetionदेंगे कि जिस गेम में आपका interest हो और जिसमें आप expert हो वही game खेलें, वरना आपके हारने के chances बढ़ जाएंगे। 

ColorWiz App के Refer and Earn Program से करें earning

अगर आपको लगता है की ColorWiz App पर पैसे add करके game खेलने से आपको नुकसान हो सकता है तो आप इसके Refer and Earn program में भी participate कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों को इस app को refer करेंगे और जब वो इस app को join कर लेंगे तो बदले में आपको पैसा मिलेगा। Refer करने के लिए आप नीचे दिए गए steps follow कर सकते हैं:

  • सबसे पहले app में जाकर आप Bonus वाले option पर click करें। 
  • अब Copy invite link के option पर click करें। 
  • अब link को अपने दोस्तो के साथ share करें। 
  • अब इस link के जरिए आपका कोई भी दोस्त app को join करेगा तो उसके बदले में आपकी earning होगी। 

ColorWiz app से पैसा कैसे Withdraw करें? 

  • ColorWiz app मे आपको Withdraw का विकल्प मिलेगा, इस पर click करें। 
  • अब आपको Apply withdraw के side मे दिये गए card के icon पर click करना है। 
  • अब आपको यहाँ दी गयी सभी details भरनी हैं जैसे कि – Name, city का नाम, state, address, bank name, ifsc,  mobile number, upi, और email.
  • सारी details भरकर submit करने के बाद  एक OTP आएगा, आपको उसे enter कर submit पर click करना है। 
  • अब Payout select करके Card select करें। 
  • अब withdraw amount enter करें। 
  • Last मे आपको login करके Confirm पर click करना है, कुछ समय बाद Amount आपके bank account में आ जायेगा। 

इस तरह से घर बैठे आप ColorWiz app से पैसे कमा सकते हैं। Last में हम आपकी सुरक्षा के लिए यही suggest करेंगे कि आजकल चलने वाले fraud को देखते हुए पहले ये confirm कर लें कि कोई भी online earning app कितनी safe और secure है, उसके बाद ही अपनी Personal details enter करें।

FAQs On ColorWiz App se Paise Kaise Kamaye

क्या ColorWiz App से Real Money Earn की जा सकती है? 

हाँ! ColorWiz App पर Predict करके Real Money Earn की जा सकती है।

क्या ColorWiz App Play Store से Download किया जा सकता है

नही! ColorWiz App को उसकी official website पर जाकर ही Download कर सकते हैं। 

ColorWiz App का कौन सा Game सबसे ज्यादा खेला जाता है? 

ColorWiz का Colour prediction game सबसे ज्यादा खेला जाने वाला game है। 

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!